
घना साया एक भयानक भूतिया कहानी जिसे आपने कभी सुनी या सोची नहीं होगी यूं तो अक्सर ये होता है की यह इंसान को सबसे बड़ा भूत कहा जाता है
लेकिन कभी-कभी वह अपने साए से भी डर जाता है जी हां यह कहना तो आसान है लेकिन इंसान से बड़ा डरपोक भी कोई नहीं होता है,
एक बार की बात है एक आदमी देर रात को अपनी कार के जरिए किसी शहर के लिए रवाना हो रहा था और रात का समय था
जैसा कि हम सब जानते हैं कुछ गलियां और कुछ रास्ते बड़ी ही रौनक भरे होते हैं तो वही कुछ और सुनसान सन्नाटे और अपने अंदर बहुत सारी खामोशियों के साथ बहुत सारी कहानियों को समेट कर रखे हुए होते हैं
भूतों का दिखना :
आज उनमें से ही एक कहानी का जिक्र यहां पर है घना साया यह कहानी है एक ऐसे साए की जो अंधेरों में अंधेरों के साथ मिलकर गुम हो जाता है और या फिर हमें ही डराता है
एक शख्स सफर के लिए रहा था सफर लंबा था रास्ते में रुक कर उसने खाना खाया और अपने साथ पानी की बोतले और कुछ पेट्रोल या डीजल जो भी उसकी गाड़ी में लगता उसे खरीद कर रख लिया ताकि बीच सफर में कभी उसकी पेट्रोल कम पड़ जाए तो उसे भर सके
उस भूत के सामनेआचनक गाड़ी का खराब होना

जब वह जगमगाती हुई शहरों से आगे बढ़ा और जंगल जैसे घने वीरानो में पहुंचा तो अचानक उसकी गाड़ी के सामने चमगादड़ उड़ता हुआ
आकर टकरा गया वह फौरन ही घबरा गया उसे लगा कि कहीं उसकी कार का एक्सीडेंट तो नहीं हो गया है घबराकर वह जैसे ही कार से बाहर निकला तो उसकी कार बिल्कुल ठीक थी
फिर वह अंदर आया और उसने सोचा यह तो मेरा वहम है चलो फिर से गाड़ी को स्टार्ट किया जाए और जैसे ही वह गाड़ी को स्टार्ट किया
उसकी गाड़ी गड़ गड़ की आवाज करके बंद हो जाती और एक बार में जब वह स्टार्ट हो जाती तो ऐसा लगता जैसे कि मानो किसी ने उसे थाम लिया हो कि आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही थी
उसे यह बात समझ नहीं आ रही थी कि उसके साथ ऐसा क्यों हो रहा है वह सोच में पड़ गया कहीं ऐसा तो नहीं कोई चीज उसके टायर के नीचे आ गई हो या उसके इंजन में कोई परेशानी हो गई हो इतना सोच कर ही वह अपनी कार से बाहर निकलता है
और आकर कार के ढक्कन को ओपन करके टॉर्च जला के उसे देखता है जैसे ही वो कार के ढक्कन को ओपन करता है उसमें से चमगादड़ के पर नजर आते हैं वह सोच में पड़ जाता है
आखिर चमगादड़ तो मेरी गाड़ी के ऊपर टकराए थे यह मेरे इंजन में कैसे चला आया वह इतना सोच ही रहा था
कि अचानक उसे अपने पीछे किसी घना साया के होने की आहट महसूस हुई उसने सोचा क्या घना जंगल है हो सकता है कि कोई शेर हो कोई जंगली जानवर हो उसने
पीछे ना देखते हुए फौरन अपनी कार के अंदर आकर बैठ गया
मुँह से खून बेहता भूत देखना
जैसे ही उसने अपनी कार की लाइट्स को ओपन किया तो क्या देखता है एक अजीब सी शक्ल वाला इंसान जिसका बड़ा-बड़ा बाल था हाथों से खून मुंह से खून यहां तक कि आंखों से खून बह रहे थे
वह आदमी ऐसा घना साया मंजर देख कर डर गया और और उसे अपनी जान बचाने का या वहां से बच निकलने का कोई भी सुझाव नजर नहीं आ रहा था इतने मे वह क्या देखता है
कि जो उसके सामने आदमी था वो अचानक कहीं गायब हो गया और इसकी गाड़ी स्टार्ट भी हो गई यह जल्दी में अपनी कार को आगे बढ़ाता है और चलने लगता है
लेकिन इस बार गाड़ी इसकी मर्जी के मुताबिक नहीं चलती है यह गाड़ी उसे वहीं ले जाती है जहां उसे वह आदमी ले जाना चाहता था
यह देखते ही वह हैरत में पड़ जाता है कि मेरे हाथ में मेरी गाड़ी है फिर भी मेरा इस पर कंट्रोल क्यों नहीं है इस बात की घबराहट से उसकी बदन पसीने में सराबोर हो जाती है
और जैसे ही वह गाड़ी के शीशे में देखता है पाता है कि जो आदमी खून से लथपथ मेरे सामने था वह मेरी गाड़ी में पीछे बैठा हुआ है
और अपने बड़े बड़े दांतो को निकालकर मुझ पर हंस रहा है इतना होते ही मानो उस आदमी की जैसे जान ही निकल गई हो और वह वहीं पर बेहोश हो जाता है
और जैसे ही वह फिर होश मे आता है फिर से गाड़ी चलाने की कोशिश करता है पर अचानक ही उसकी गाड़ी का चक्का एक घना साया के जंगल के गड्ढे में जाकर फस जाता है
उस भूतिय पूरानी हवेली के सामने गाड़ी का खराब होना

वो जल्दी से गाड़ी से बाहर निकलता है और देखता की है उसकी गाड़ी एक अनजान हवेली के सामने रुकी हुई है वह समझ तो जाता है
कि वह घना साया के जंगल मे फस गया है पूरा पूरा लेकिन फिर भी मनुष्य के अंदर हर एक चीज को जानने की उत्सुकता रहती है इसिकिए वो भी अपनी उत्सुकता को रोक नहीं पाया,
और उस हवेली के अंदर जाने का फैसला करता है, जैसे ही हवेली के अंदर जाता है तो क्या देखता है की चारों तरफ खून ही खून फैला है
और लोगों के कटे हुए सर रखे है और वह कह रहे है कि आओ हम भी तुम्हारी ही तरह आए थे तुम भी हमारे में शामिल हो जाओ इतना सुनते ही उस आदमी की चीज निकल पड़ी और डर के मारे वह भागने लग जाता है जैसे ही वह दरवाजे की तरफ भागने के लिए जाता है
दरवाजा अपने आप बंद हो जाता है और खिड़कियां जो इससे पहले तेज हवा के जरिए लड़खड़ा रही थी वह भी बंद हो जाती हैं
हवाएं चलना बंद हो जाती है और इंसान का दम घुटना हो जाए ऐसी नौबत आ जाती है लेकिन उस शख्स ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और वह वहां से निकलने की राह देखने लग जाता है
अचानक वह देखता है कि वही इंसान जो खून में लथपथ था उसके सामने चाकू लेकर खड़ा हुआ है और उससे कह रहा है कि अब तुम्हारा भी वक्त आ गया है
कि तुम इन लोगों के साथ शामिल हो जाओ और इतना कहते ही वह उस आदमी पर हमलावर हो जाता है आदमी कैसे तैसे करके बचता है
और फिर भागने लग जाता है इतने में वह देखता है वो घना साया जहां पर कटे हुए सर रखे थे उसी के ठीक पीछे एक दरवाजा है वह आदमी बचते बचाते उस दरवाजे के अंदर चला जाता है
और जैसे ही वह अंदर जाता है वह देखता है की कुछ लोग ऐसे हैं वहां पर जो जिंदा इंसानों को तेल के कड़ावे में पका रहे हैं और वो जो इंसान लेटे हुए हैं
उनके हाथों को काट काट कर उनकी उंगलियों को काट काट कर तेल में चला रहे हैं और उनसे कह रहे हैं तुम अब तक का सबसे बेहतरीन खाना हो इतना देखना था कि उस शख्स को अब यकीन हो गया था कि अब मेरा बचना यहां पर बहुत मुश्किल हो गया है
उसका सपने से जागना

तो उसने हार मान ली और यह सोचने लग गया अब तो मेरी मृत्यु तय है अब मैं यहां से नहीं निकल पाऊंगा ना ही मैं अपने काम को जा पाऊंगा ना ही मैं अपने घर वालों को आखिरी बार अलविदा कह पाऊंगा ना ही मैं अपने बच्चों को आखरी बार गले लगा पाऊंगा ना ही उनको यह बता पाऊंगा की मैं उनसे कितना प्यार करता हूं आदमी इतना सोच ही रहा था
कि उसकी आंख खुल गई यह सिर्फ कुछ और नहीं बल्कि चमगादड़ों के टकराने के बाद उसे महसूस होने वाले एहसास थे
जो बेहोश होने के बाद उसे जो ख्वाब आया यह उससे होने वाले प्रभाव थे आखिरकार जब उसे होश आ गया तो वह जैसा कि उसने पहले किया था
पीछे देखना तो उसने पीछे देखा अपने सामने देखा और उसने कुछ भी नहीं पाया इतना जब उसने देखा तो वह सुकून की सांस भरी और अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार के साथ भगाने लगा यहां तक की वह किसी सुनसान इलाके से दूर शहर को ना पहुंच गया
सुकून की सास लेना
जब उस घना साया से दूर शहर पहुंचा तो उसने चैन की सांस ली और इत्मीनान से पानी पिया और घर जाकर उसने आराम किया उस रात के
बाद से उस इंसान ने कभी भी रात को सफर नहीं किया अगर सफर किया तो काफी लोगों के साथ सफर में गया और उस रात जो उसे वह ख्वाब आया था उसे आज तक भी भूल ना सका
कि उसे यह ऐसा क्यों हुआ महसूस जब उसने या सारी कथा किसे बाबा या तांत्रिक को बतायी तो उन्होंने बताया की यह सिर्फ तुम्हारे दिमाग का
वहम था और उस से बढ़कर कुछ भी नहीं था लेकिन वह जानता था कि यह सिर्फ मेरा वहम नहीं बल्कि उस से बढ़कर भी है
उस रात के बाद से उसने बहुत सारे बाबाओं को दिखाया उस घना साया के बारे बताया और बहुत सारी तावीज़ो को बनवाया जिससे उसे डर ना लगे लेकिन फिर भी उस रात का ख्वाब उसके दिमाग पर ऐसा छा गया था
जैसे मानो आसमान में बादल छा गए हो, वह उस काले अंधेरे रास्ते से घबरा गया था और दोबारा कभी भी उस रास्ते से ना जाने की उसने कसम खाई और यह बात वह औरों को बताता तो लोग उसे पागल कहते और उसका मजाक बनाते लेकिन यह जो उसके साथ हुआ था
उसका कोई वहम नहीं बल्कि उसकी खुली आंखों का सपना था जो उसने जीते जी जिया और वहां से बचकर जिंदा आ गया
कुछ सालों बाद यह घटना दोबारा फिर से होना

यह घटना कुछ सालों के बाद एक और शख्स के साथ यही घटना घटित हुई और वह भी उस इंसान की तरह पागल हो गया था जैसे इससे पहले वाला का हाल हुआ था वह जब भी लोगों को बताता है लोग उसका मजाक उड़ाते हैं
आखिरकार जब यह चीज सबके साथ पेश होने लगी तो लोगों को समझ में आ गया की अब यह कोई उसका वहम नहीं था बल्कि वह इलाका वो रास्ता ही शापित था वह सिर्फ एक लोग को ही दिखता था ताकि दूसरे लोग उससे नसीहत हासिल करें।
उस शापित रास्ते का राज पता चलना
हर इंसान को वहम उसके बुरे व्यवहार और उसके दूसरों के प्रति हिंसा घृणा और दूसरों के प्रति बुरे कर्मों के मुताबिक सामने आता जब यह घना साया की अफवाह फैल गई कि वह रास्ता शापित है तो लोगों ने उस जगह के बारे में पता किया अपने बड़ों से पूछा वहां की
इतिहासकारों से जाना तब उन्हें उस वक्त में हुई एक घटना पता चली जिसमें एक आदमी अपनी बीवी- बच्चे के साथ जा रहे थे
अचानक उनके सामने एक गाड़ी आ गई और उनका एक्सीडेंट हो गया सामने वाले तो ठीक थे लेकिन इन्हें काफी ज्यादा नुकसान हो गया था
वह जो उनके सामने जिनकी गाड़ी से इनका एक्सीडेंट हुआ था उन लोगों ने इनकी मदद भी नहीं की और इन्हें मरने के लिए वही छोड़कर आगे बढ़ गए हैं
तब से लेकर आज तक उनका साया हर उस इंसान को उसके बुरे कर्मों के व्यवहार की होने वाली या मिलने वाली या पहुंचने वाली तकलीफो या सजा को ऐसे ही अचंभित रूप के जरिए से दिखाती है
ताकि वे लोग निर्दई ना बने लोगों की मदद करने वाले बने और किसी को मुश्किल में छोड़कर भागने वाले ना बने जब यह बात लोगों को मालूम पड़ेगी तो लोगों ने अपने सारे बुरे व्यहवार को त्याग दिया और एक दूसरे की मदद करने लगे
और जो लोग इस हादसे में सहम गए थे वह आज तक इस से उभर नहीं पाए और जब भी वाह अपने घर में अकेले होते उन्हें वही सारी चीजें नजर आती जो उन्होंने उस वक्त देखी थी
मानो ऐसा हो कि कोई उन्हें कह रहा हो कि तुम इसी के लायक हो यह तुम्हारे कर्मों की यही सजा है उनका भी यह हाल हो गया है कि वह अपने हि साया को देखकर डर जाते हैं
जिन लोगों का यह हाल था वह बहुत ही जल्द मृत्यु पा गए और लोगों के लिए या एक निशानी छोड़ गए की हर बुरे काम के सजा इंसान को इसी संसार में मिलती है
बस उसके मिलने का तरीका हर इंसान के एतबार से अलग अलग होता है तो हमें भी निर्दई ना बनकर दयालु स्वभाव रखना चाहिए और लोगों की मदद करनी चाहिए धन्यवाद|
सारांश:
इस भूतिय कहानी मे ये बताया गया है की ज्यादा रात को घूमने से बचे और जितना हो सके अफ़वाओ को न फैलाए उन्हे जागरूक करने की कोशिश करे और हो सके तो ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करे उनके बूरे हालात मे धन्यवाद|