12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने |12th ke baad doctor kaise bane 2025-26

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

12th ke baad doctor kaise bane: 12वीं के बाद डॉक्टर बनने विभिन्न चरण होते है पर कुछ प्रश्न है जिन्हे आपको जानना होगा जैसे की, डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है ?(doctor banne ke liye kya karna padta hai?) डॉक्टर की पढ़ाई मे कितना खर्च लगता है?

(doctor ki padhaai mein Kitna kharcha lagta hai?) ये सारे सवाल आपके दिमाग मे तब आते है जब आपको इसके बारे कम जानकारी होती है, हर छात्र के जीवन मे एक महत्वपूर्ण सपना होता है और वह सपना होता है “डॉक्टर बनना” यह सपना ऊंचे लक्ष्यों को प्राप्त करना दर्शाता है जिसमे लोगों की सेवा, देखभाल, उनका इलाज करना मानवता को दर्शाता है डॉक्टर बनना एक उपलब्धि होती है जिसे हर छात्र पाना चाहता है।

कोर्स का नाम MBBS
एग्जाम नीट (NEET)
कोर्स की अवधि 4.5+1 साल इंटर्नशिप
एमबीबीएस की फीस सरकारी कॉलेज मे 20,000 से 2,00,000 लाख तक
भारत मे एमबीबीएस की सीट कितनी है?1,01,188
शुरुवाती सैलरी 50,000
नीट प्रवेश परीक्षा 20245 मई 2024
12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने?-12th ke baad doctor kaise bane
12th ke baad doctor kaise bane

डॉक्टर बनाने के लिए हर साल लाखों मे छात्र कोटा और दूसरे शहरों मे जाते तैयारी के लिए ताकि वो एक अच्छे डॉक्टर बन सके और देश की सेवा कर सके, यह एक रोजगार के साथ शिक्षा का मुख्य स्त्रोत होता है जब आप एक डॉक्टर बन जाते है तो आप टॉप मेडिकल कॉलेजों मे जाकर लेक्चर देते है जिससे आपकी वैल्यू काफी बड़ जाती है।

पर ऐसे बहोत से छात्र है जिन्हे इसके बारे मे नहीं पता होता है की 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने?  या फिर डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है? पर इस लेख मे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी की कैसे डॉक्टर बने आपको 12वीं के बाद क्या करना होगा? ये सारी जानकारी हम आपको बताएंगे।

सबसे पहले हम आपको बता दे की आपको डॉक्टर बनने के लिए MBBS का कोर्स करना पड़ता है जिसे आप भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज से कर सकते है चाहे वह प्राइवेट कॉलेज हो या सरकारी मेडिकल कॉलेज हो, पर एमबीबीएस करने से पहले आपको NEET (National Eligibility cum Entrance Test) एग्जाम को क्लेयर करना होता है जिसे NTA (The National Testing Agency) 13 लैंग्वेज मे आयोजित कराता है

इस एग्जाम को भारत का काफी कठिन एग्जाम कहाँ जाता है इस एग्जाम को क्लेयर करने के लिए आपको धैर्य के साथ-साथ कड़ी मेहनत और रोज अभ्यास करना पड़ेगा तभी आप इस एग्जाम को पास कर सकते हो, NEET (National Eligibility cum Entrance Test)एग्जाम की तैयारी के लिए हर साल काफी बच्चे बाहर जाते है और कुछ बच्चे घर से ही तैयारी करके इसे क्लेयर कर लेते है और उन्हे एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज मे दाखिला मिल जाता है।

आज की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए काफी छात्र अपने 10वीं से ही इस परीक्षा का तैयारी मे लग जाते हैऔर एक बात इस इग्ज़ैम मे बैठने के लिए आपने 10वीं और 12वीं मे साइंस सब्जेक्ट लिया हो और इसे आपने 50% से अधिक अंक से पास किया हो तभी इस टेस्ट के लिए आप एलिजबल होंगे।

MBBS kya hai | MBBS Course Details in HINDI

MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) यह एक कोर्स होता है जिसे भारत के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज मे कराए जाते है आमतौर पर भारत मे अगर आपके पास एमबीबीएस की डिग्री है तो आप एक डॉक्टर कहलाएंगे, पर यह डिग्री सबको आसानी से नहीं मिलती है इसके लिए आपको भारत के सबसे कठिन एग्जामो मे से एक नीट एग्जाम को क्लेयर करना होता है तभी आपको किसी मेडिकल कॉलेज मे अड्मिशन मिल पाता है।

Neet ke liye age limit kya hai

अगर आपको ये नहीं पता है की नीट के लिए ऐज लिमिट क्या है या नीट के लिए ऐज लिमिट क्या होनी चाहिए तो हम आपको बता दे की आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए, तभी आप ये टेस्ट दे सकते है यदि हम बात करे अधिकतम आयु की तो नीट एग्जाम मे भाग लेने के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

NEET Entrance Exam Pattern in HINDI 2024

नीट एग्जाम हर साल एनटीए के द्वारा कराया जाता है जिसमे लाखों बच्चे पार्टिसिपेट करते है यह एग्जाम ऑफलाइन कराया जाता है जो 720 अंक का होता है जिसमे आपको 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाता है।

NEET ExamPattern 2024
एग्जाम का नाम National Eligibility cum Entrance Test (NEET)
नीट एग्जाम कौन
कन्डक्ट करता है
National Testing Agency (NTA)
परीक्षा का माध्यमऑफलाइन
परीक्षा की अवधि3 घंटे 20 मिनट
कुल प्रश्न की सख्या 200 जिसमे से आपको 180 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे
कुल अंक 720 अंक
प्रश्न के प्रकार MCQs (वैकल्पिक)
कुल भाषा/ माध्यमकुल 13 भाषाओ मे कराया जाता है।
(इंग्लिश, हिन्दी, तमिल, आसमीज, बंगाली, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, ओरिया, उर्दू, पंजाबी, कन्नड़)
Official websiteneet.nta.nic.in

इसे भी जरूर पढ़े:

NEET Exam me kitne Subject hote hai

अगर आप भी जानना चाहते है की नीट एग्जाम मे कितने सब्जेक्ट होते है तो हम आपको बता दे की नीट एग्जाम मे कुल तीन सब्जेक्ट होते है Physics-भौतिकी, Chemistry-रसायन विज्ञान, Biology (Botany and Zoology) जीवविज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र) ये तीनों सब्जेक्ट को इस एग्जाम मे शामिल किया जाता है।

इस नीट एग्जाम मे हर प्रश्न 4 नंबर का होगा कुल 200 प्रश्न होंगे जिसमे से आपको केवल 180 प्रश्न करना होगा हर एक सही उत्तर के लिए आपको 4 नंबर दिए जाएंगे और हर एक गलत प्रश्न पर आपका एक नंबर काट लिया जाएगा और यदि आप कोई प्रश्न को छोड़ देते है तो न ही उस प्रश्न पर आपको नंबर मिलेगा और न ही कोई नंबर काटा जाएगा।

Neet exam kitne number ka hota | neet exam full marks

नीट एग्जाम कुल 720 नंबर का होता है जिसमे आपको 200 प्रश्ननो का सामना करना होता है इस नीट के पेपर मे आपको तीन सब्जेक्ट का गहरा ज्ञान होना अवशयक है हर एक सब्जेक्ट मे 2 सेक्शन होंगे पहले सेक्शन मे 35 प्रश्न होंगे और दूसरे सेक्शन मे 15 प्रश्न दिए जाएंगे। इसमे कुल तीन सब्जेक्ट होते है पर इन्हे 4 भागों मे बाँट दिया जाता है।

Sl. No.Subject SectionNo. of QuestionsEach Question (4) MarksTotal MarksTime
1Physics सेक्शन A35×41401803.20 Hours
सेक्शन B1540
2Chemistryसेक्शन A35×4140180
सेक्शन B1540
3BOTANYसेक्शन A35×4140180
सेक्शन B1540
4ZOOLOGYसेक्शन A35×4140180
सेक्शन B1540
Total Marks720

NEET Mein Kitne Chance Milte Hai

बहोत से छात्रों का सवाल होता है की नीट में कितने चांस मिलते है या नीट एग्जाम कितनी बार दे सकते है (Neet exam kitni baar de sakte hai) नीट में कितने अटेम्ट दे सकते है , नीट एग्जाम मे अभी तक कोई सीमित चांस नहीं है आप जितनी बार चाहे नीट एग्जाम दे सकते है।

MBBS ke liye kya Qualification Chahiye

एमबीबीएस मे दाखिले के लिए आपको नीट एग्जाम क्लेयर करना होगा और 12वीं मे आपका 50% से अधिक अंक होना अनिवार्य है, अगर आप ये मापदंड पूरा नहीं करते है तो आप नीट एग्जाम के लिए एलिजबल नहीं होंगे। दूसरी शर्त ये है की आपकी न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए या इससे अधिक होनी चाहिए यदि आप 17 वर्ष से कम है तो आप ये एन्ट्रन्स एग्जाम नहीं दे सकते।

Doctor kitne prakar ke hote hai | Type of Doctors in HINDI

अकसर छात्र जब नीट की तैयारी करते है वो सोचते है की हमे कीस बीमारी का डॉक्टर बनना है या डॉक्टर कितने प्रकार के होते है (doctor kitne prakar ke hote hai) पर उन्हे इसके बारे मे सही से जानकारी नहीं होती है।

वैसे हम आपको बता दे की डॉक्टर विभिन्न प्रकार के होते है अलग-अलग बीमारियों के अलग-अलग डॉक्टर होते है जैसे की हड्डियों के अलग डॉक्टर, दिल के मरीज के अलग डॉक्टर, ऑपरेशन के अलग डॉक्टर, दांत के दर्द, हृदय से संबंधित बीमारियां, पेट का दर्द, त्वचा से संबंधित बीमारियां आदि के अलग-अलग डॉक्टर होते है।

Sl. No.Types of Doctor
1Audiologist (ऑडिओलॉजिस्ट)
2Dentist (दंतचिकित्सक)
3Neurologist (न्यूरोलॉजिस्ट)
4Cardiologist (कार्डियोलॉजिस्ट)
5Orthopedic Surgeon (ऑर्थोपेडिक सर्जन)
6Gynecologist (गाइनेकोलॉजिस्ट)
7Endocrinologist (एंडोक्राइनोलॉजिस्ट)
8Pediatrician (बच्चों का चिकित्सक)
9Cardiothoracic Surgeon (कार्डियोथोरेसिक सर्जन)
10ENT Specialist (ईएनटी स्पेशलिस्ट)
11Veterinarian (पशुचिकित्सक)
12Psychiatrist (मानसिक रोग विशेषज्ञ)
13Radiologist (रेडिओलॉजिस्ट)
14Urologist (यूरोलॉजिस्ट)
15Obstetrician (प्रसूतिविज्ञानी (प्रसूति विशेषज्ञ)
16Nephrologist (नेफ्रोलॉजिस्ट)
17General Physician (सामान्य चिकित्सक)

MBBS Doctor ki Salary kitni hoti hai | Government Doctor Salary

MBBS डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है ये इस बात पर निर्भर करती है की उनकी पोस्ट क्या है, डॉक्टर का अनुभन का स्तर कितना है इस हिसाब से उन्हे सैलरी दी जाती है वैसे सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों मे डॉक्टर की सैलरी अलग-अलग होती है आमतौर पर भारत मे एक डॉक्टर की सैलरी 60 से 70 हजार रुपए महिना होती है जबकि विशेषज्ञ डॉक्टर की सैलरी लाखों रुपए मे होती है।

पोस्टप्रतिमाह सैलरी
Audiologist (ऑडिओलॉजिस्ट)₹1.33 लाख रुपए
General Physician (सामान्य चिकित्सक)₹ 66,400 हजार रुपए
Cardiothoracic Surgeon (कार्डियोथोरेसिक सर्जन)₹ 3.48 लाख रुपए
Neurologist (न्यूरोलॉजिस्ट)₹ 3.28 लाख रुपए
Pediatrician (बच्चों का चिकित्सक)₹ 1.18 लाख रुपए
Obstetrician (प्रसूतिविज्ञानी, प्रसूति विशेषज्ञ)₹ 1.5 लाख रुपए
Veterinarian (पशुचिकित्सक)₹ 45,797 हजार रुपए
12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने |12th ke baad doctor kaise bane 2024-25

MBBS me Internship Kya hoti hai

जब आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस का कोर्स करते है तो यह कोर्स 5.5 साल का होता है जिसमे 1 साल की इंटर्नशिप भी शामिल होती है इस कोर्स को पूरा करने के लिए इंटर्नशिप करना ज़रूरी होता है

इसके बेगैर आपको एमबीबीएस की डिग्री नहीं दी जाती है। बेसिकली इंटर्नशिप मे आपको मरीजों की देख-रेख करना होता है जिससे आपको अनुभव मिलता है और साथ मे आपके सीनियर डॉक्टर आपको गाइड करते रहते है।

MBBS internship salary in HINDI

यदि हम एमबीबीएस इंटर्नशिप की सैलरी की बात करे तो इसमे औसतन 15,000 से 20,000 हजार रुपए प्रतिमाह मिलती है और ये सैलरी कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर भी निर्भर करती है जैसे निजी कॉलेजों की सैलरी अलग होती है सरकारी कॉलेजों की सैलरी अलग होती है।

MBBS Internship Salary in AIIMS in HINDI

एम्स मे इंटर्नशिप की सैलरी 1.2 लाख से लेकर 4 लाख प्रतिवर्ष होती है एम्स से इंटर्नशिप करने के बाद आपमे अलग ही अनुभव आ जाता है जो दूसरे किसी कॉलेज से इतना अनुभव नहीं मिलता, एम्स भारत के टॉप कॉलेजों मे आते है इसलिए यहाँ की पढ़ाई का स्तर ही अलग होता है।

MBBS Internship Kitne din ki hoti hai | MBBS Internship Duration

एमबीबीएस इंटर्नशिप 3 महीने की होती है जिसे आपको किसी भी हाल मे पूरा करना होता है इस 90 दिन मे आपको ट्रैनिंग मिलती है की कैसे मरीजों के साथ व्यवहार करना है। उनकी देख-भाल कैसे करना है टाइम पर उनको दवा की जानकारी देनी होती है अपने सीनियर डॉक्टर से नई-नई चीजे सीखने को मिलती है वो आपको हर वक गाइड करते है आगे क्या करना है ये सब सीनियर डॉक्टर ही बताते है।

Top MBBS Government Colleges in India

  • एम्स दिल्ली
  • एम्स गोरखपुर
  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एएमयू
  • किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज,लखनऊ
  • इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी
  • एम्स राय बरेली
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, देल्ही देल्ही
  • वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, न्यू देल्ही
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, देल्ही
  • पोस्ट ग्रैजूऐट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च
  • जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजूऐट मेडिकल एजुकेशन रिसर्च, पोंडुचेरी
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज,चेन्नई
  • एम्स जोधपुर
  • एम्स भुवनेश्वर
  • एम्स ऋषिकेश

Top MBBS Private Colleges in India

  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • श्रीराम चरण इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एण्ड रिसर्च, तमिलनाडु
  • सेट जोन्स मेडिकल कॉलेज, बंगलोर
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, देल्ही
  • दयानंद मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
  • पारुल यूनिवर्सिटी
  • अमृता विश्वा विद्यापीठम

MBBS ke liye neet me kitne marks chahiye

एमबीबीएस करने के लिए आपको नीट एग्जाम मे अगर सरकारी कॉलेज चाहिए तो 625 से अधिक मार्क्स सामान्य वर्ग का होना चाहिए और पिछड़े वर्ग के लिए 590 मार्क्स होने ज़रूरी है, तभी आपको एक अच्छा सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी मिल पाएगी और यदि आपको एक निजी मेडिकल कॉलेज चाहिए तो 300 मार्क्स मे कई प्राइवेट कॉलेज आराम से मिल जाएगा।

Doctor banne ke baad kya kare

यदि आपने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लि है और सोच रहे है की डॉक्टर बनने के बाद क्या करना चाहिए,तो पहले तो आप ये जान ले की पढ़ाई कभी खत्म नहीं होती और अगर आपका मन है आगे पढ़ने की तो डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री M.D (Doctor of Medicine) की पढ़ाई कर सकते है

इस कोर्स की अवधि की बात करे तो यह 3 साल का कोर्स होता है जिसमे आप किसी एक फील्ड मे स्पेशलिस्ट बन जाते है, डॉक्टर बनने के लिए कितना पैसा लगता है (doctor banne ke liye kitna paisa lagta hai) एक डॉक्टर बनने के लिए सबसे छोटी पढ़ाई MBBS की डिग्री है अगर आप इसे किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो 10,000 से 50,000 हजार रुपए लग सकते है

और यदि आप इस डिग्री को किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से करते है तो 20 से 30 लाख रुपए लग सकते है। सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की काफी मान्यता होती है जो आपको कम फीस मे कराते है अगर आप डॉक्टर बनने के बारे मे सोच रहे है तो मै आपको सलाह दूंगा की आप एकसरकारी कॉलेज से ही अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करे ताकि आपके डिग्री की वैल्यू बनी रहे, यहाँ से पढ़ने के बाद देश कई टॉप कॉलेज आपको जॉब देने के लिए तैयार हो जाते है।

MBBS ki fees kitni hai

यदि आप ये भी जानना चाहते है की MBBS की फीस कितनी है-(mbbs ki fees kitni hai) तो हम आपको बात दे की यदि आप भारत के किसी सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करते है तो 36,000 से 80,000 हजार रुपए मे पूरे एमबीबीएस की पढ़ाई कर लेंगे, और यदि आप भारत के किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करते है तो 23,00,000 लाख से 60,00,000 लाख रुपए तक लग सकता है।

BAMS डॉक्टर क्या होता है इन्हे कितनी सैलरी मिलती है
BSc Nursing क्या होता है इसकी फीस, योग्यता, सैलरी की पूरी जानकारी
एमबीबीएस करने मे कितना खर्चा आता है एक क्लिक मे जाने
BSc क्या है इसे कैसे करते है कितनी सैलरी मिलती है फुल जानकारी ?

डॉक्टर बनने के लिए 12वीं में कितने परसेंट चाहिए?

यदि आपको एक अच्छा कॉलेज या यूनिवर्सिटी चाहिए तो आपका 12वीं कम से कम 60% से अधिक अंक होने चाहिए।


12वीं के बाद डॉक्टर बनने में कितने साल लगते हैं?

12वीं के बाद डॉक्टर बनने मे 5 से 6 साल लगते है


डॉक्टर बनने में कितना खर्च आता है?

एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई का खर्च 6 हजार से 2 लाख रुपए तक होता है जबकि एक निजी कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई का खर्च 20 से 30 लाख रुपए लगता है।


नीट में कितने नंबर आने पर सरकारी कॉलेज मिलता है?

सरकारी कॉलेज मे सामान्य श्रेणी के लिए नीट मे कम से कम 620 से अधिक नंबर होने चाहिए और ओबीसी के लिए कम से कम 590 से अधिक अंक होने चाहिए।

निष्कर्ष: 12th ke baad doctor kaise bane

इस लेख मे हमने 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने (12th ke baad doctor kaise bane), डॉक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है, नीट के लिए ऐज लिमिट क्या है, नीट एग्जाम मे कितने सब्जेक्ट होते है

MBBS डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है ये सारे टॉपिक कवर किए है ताकि आपको इसके बारे अधिक जानकारी मिल जाए अगर ये लेख आपको अच्छा लगा हो तो नीचे कमेन्ट करके हमे बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *