BBA kya hai 2024-25: सैलरी | फीस | फायदे | जॉब्स |योग्यता | लेसेबस की पूरी जानकारी!

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

BBA kya hai 2024: BBA एक 3 वर्ष का स्नातक पाठ्यक्रम होता है जिसमे आपको मार्केटिंग, फाइनैन्स और इंटरनेशनल बिजनेस के क्षेत्र मे ज्ञान प्रदान कीया जाता है

पर इस पाठ्यक्रम की जानकारी बहोत कम लोगों को होती है आज इस पूरे लेख मे हम जानेगे की बीबीए क्या है BBA कैसे करते है, BBA की फीस कितनी है, BBA के फायदे क्या होते है इस कोर्स के बाद कौन-सी जॉब्स मिलती है, इस पाठ्यक्रम के बाद सैलरी कितनी मिलती है आदि प्रश्नो के उत्तर जानेगे।

कोर्स का नामबीबीए (BBA)
कोर्स की अवधि3 वर्ष
बीबीए का फूल फॉर्म(बैचलर ऑफ बिजनेस ऐड्मिनिस्ट्रैशन)
बीबीए के लिए बेस्ट कॉलेज Indian Institute of Management, Indore (IIM Indore)
Indian Institute of Management, Rohtak (IIM Rohtak)
Indian Institute of Management, Ranchi (IIM Ranchi)
बीबीए के बाद नौकरीऑपरेशन मैनेजर
प्रोडक्ट मैनेजर
वित्तीय नियोजक
पब्लिक रीलैशन्शिप मैनेजर
BBA kya hai 2024-25: सैलरी | फीस | फायदे | जॉब्स |योग्यता | लेसेबस की पूरी जानकारी!
BBA kya hai 2024-25
Join Our WhatsApp Group
Join Our Telegram Channel

BBA kya hai | BBA Course Details in HINDI

BBA एक ग्रैजुएशन स्तर का पाठ्यक्रम होता है जिसमे छात्रों को बिजनेस से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है यह कोर्स उनके लिए बहुत अच्छा माना जाता है जिन्हे व्यापार शुरू करना है

यह जो लोग उघमि बनना चाहते है इस कोर्स को भारत के टॉप कॉलेजों और यूनिवर्सिटी मे पढ़ाया जाता है BBA कोर्स मे कई विषयों को शामिल कीया जाता है जैसे की मार्केटिंग, फाइनैन्स, अकाउंट, वित्तीय प्रबंधन, कानून, कस्टमर बिहेवियर, ईकनामिक्स आदि होते है।

BBA kitne saal ka hota hai

BBA आमतौर पर कोर्स 3 साल का होता है जिसमे कुल 6 सेमेस्टर होते है इसके साथ आपको Mid Term Exam को देना पड़ता है जो लगभग 20 या 30 नंबर के होते है इसके बाद आपको हर 6 महीने पर सेमेस्टर एग्जाम देना होता है जो लगभग 70 से 60 नंबर का होता है इन सब को जोड़ा जाए तो मिलाकर 100 नंबर के पेपर होते है

BBA ka full form kya hai

BBA का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ बिजनेस ऐड्मिनिस्ट्रैशन (Bachelor of Business Administration)” होता है।

BBA karne ke fayde

BBA करने के निम्नलिखित फायदे होते है इनमे से मुख्य इस प्रकार से है:

  • व्यवसाहिक विकास: BBA करने से आपका व्यवसाहिक विकास होता है जो आपके करियर के लिए आपको तैयार करता है
  • आपका नेटवर्क बनना: BBA कोर्स मे आपको कुछ फील्ड वर्क करने होते है जिसमे आप लोगों से मिलते है जिसकी वजह से आपका नेटवर्क आगे बढ़ता जाता है
  • विशेषज्ञता: BBA पाठ्यक्रम मे आपको कई क्षेत्रों मे विशेषज्ञता प्राप्त होती है जैसे की मार्केटिंग, लोजिस्टिक और वित्त मे।
  • संगठनात्मक कौशल: BBA पाठ्यक्रम मे आपको कई, कार्य संगठन बनाकर और प्रबंध के साथ करने पड़ते है जिससे आपकी सोचने की क्षमता का विकास होता है
  • नौकरी का अवसर: BBA पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद छात्रों के पास कई प्रकार की नौकरी के अवसर मिलते है
  • वित्तीय स्तिथि मे सुधार: BBA करते वक्त कई छात्र इंटर्नशिप करते है जिससे उनकी वित्तीय स्तिथि मे सुधार आता है
  • उच्च शिक्षा लेना: BBA पाठ्यक्रम के बाद आप उच्च शिक्षा की तरफ़ अपना रुख कर सकते है जिसमे सबसे बढ़िया पाठ्यक्रम MBA है जो आपको एक नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

BBA kaise kare

BBA करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले अपनी योग्यता की जांच करे
  • किसी एक विश्वविद्यालय या कॉलेज का चुनाव करे
  • फीर उस कॉलेज या विश्वविद्यालय की पात्रता मानदंड की जांच करे
  • चुने गए संस्थान की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन करे
  • एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करे
  • प्रवेश परीक्षा दे
  • जिस फील्ड से BBA करना चाहते है उस विषय को चुने
  • इंटरव्यू को दे
  • सिलेक्शन के बाद आप BBA पाठ्यक्रम कर सकते है।

BBA ki fees kitni hai

BBA पाठ्यक्रम की फीस हर क्षेत्र, हर राज्य मे अलग-अलग होती है यह फीस और अन्य कारकों पर निर्भर करती है जैसे की कॉलेज या विश्वविद्यालय की प्रतिसठित, शहर, स्तिथि, सुविधाए आदि होते है, बड़े शहरों मे BBA की फीस अधिक होती है जबकि छोटे शहरों और कम प्रतिष्ठा संस्थानों BBA की फीस कम होती है पर एक सरकारी कॉलेज मे BBA की फीस 30,000 हजार से लेकर 10,00,000 लाख रुपए होती है नीचे हम कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय के नाम और फीस बता रहे है:

कॉलेज और विश्वविद्यालय का नामकुल फीस
University of Delhiलगभग Rs. 6,000
Jamia Millia Islamia University Rs.13,000
Delhi Technology University Rs. 3,31,000
Ramanujan CollegeRs. 22,000 (For 1 Year)
Aligarh Muslim University Rs. 20,000 SEM For Development fees
Madras Christian CollegeRs. 1,27,344

इसे भी ज़रूर पढ़े:

BBA me kitne subjects hote hai | BBA course Subjects

BBA कोर्स मे कई विषय होते है चलिए जानते है:

  • Human Resource
  • Economics
  • Financial Accounting
  • Business Ethics
  • Organizational Behaviour
  • Research Method
  • Corporate Law
  • Computer Application
  • Operation Management
  • Industry Analysis
  • Retail Management
  • Production Management
  • Business Analytics
  • Strategic Management
  • Marketing Management
  • Consumer Behavior
  • Entrepreneurship
  • Management Information System
  • Business Communication
  • International Business
  • Sales

BBA kitne prakaar ka hota hai

BBA विभिन्न प्रकार का होता है:

BBA in Marketing BBA in Finance
BBA in Human Resource ManagementBBA in Supply Chain Management
BBA in Business Analytics BBA International Business
BBA in Hospitality BBA in Travel and Tourism
BBA in Entrepreneurship BBA in Foreign Trade
BBA AccountingBBA Management Information System
BBA Business Communication BBA in Corporate Law
BBA in Business Statistics BBA in Computer Application

BBA karne ke liye kya yogyata chahiye | Eligibility Criteria for BBA in HINDI

BBA करने के लिए निम्नलिखित योग्यताए चाहिए-

  • उम्मीदवार ने 10+2 पास कीया हुआ होना चाहिए
  • उम्मीदवार का 12वीं मे कम से कम 50% अंक होना चाहिए
  • कुच्छ कॉलेज BBA गणित और अंक गणित से मांगते है
  • कुछ कॉलेज अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा कराते है
  • कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी अनुभव की मांग करते है
  • बहोत से विश्वविद्यालय और कॉलेज इंटरव्यू के आधार पर अड्मिशन देते है।

BBA karne ke liye Top Government University in HINDI

BBA करने के लिए भारत मे बहोत-सी टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज है उनमे से कुछ मुख्य के नाम बताते है:

  • Indian Institute of Management, Indore (IIM Indore)
  • Indian Institute of Management, Rohtak (IIM Rohtak)
  • Indian Institute of Management, Ranchi (IIM Ranchi)
  • Indian Institute of Management, Bodhgaya (IIM Bodhgaya)
  • Indian Institute of Management, Jammu (IIM Jammu)
  • University of Delhi
  • Aligarh Muslim University
  • Jamia Millia Islamia University
  • Ramanujan College, University of Delhi
  • Shaheed Sukhdev College of Business Studies
  • Indira Gandhi National Open University
  • Deen Dayal Upadhyay College
  • Delhi Technological University
  • Shaheed Rajguru College of Applied Sciences For Women
  • Gargi College, University of Delhi
  • UPES, Dehradun, University of Delhi
  • Indian Institute of Technology, Patna

BBA karne ke liye Top Private University and Colleges in HINDI

  • Mount Carmel College
  • NMIMS, Mumbai
  • Christ University
  • Loyola College
  • Delhi Skill and Entrepreneurship University
  • Fairfield Institute of Management and TechnoloTechnology
  • Tritya Institute of Event Management
  • Jamia Hamdard University
  • Lovely Professional University
  • Amity University
  • Maharaja Surajmal Institute of Technology
  • Guru Gobind Singh Indraprastha Univerity
BBA kya hai 2024-25: सैलरी | फीस | फायदे | जॉब्स |योग्यता | लेसेबस की पूरी जानकारी!
BBA kya hai 2024

Entrance Exam for BBA in HINDI

CUETSET BBA
JIPMATSET BBA
NPAT BBAIIM IPM Aptitude Test
DU JAT IPMAT
GGSIPU CET BBAAIMA UGAT
SET Symbiosis Entrance Exam IIM Rohtak IPMAT

BBA ke baad Job | Jobs After BBA Course in HINDI

BBA के बाद निम्नलिखित जॉब्स मिलती है:

  • ब्रांड मैनेजर
  • मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव
  • लेखा प्रबंधक
  • डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
  • बैंकिंग अधिकारी
  • ऑपरेशन मैनेजर
  • प्रोडक्ट मैनेजर
  • वित्तीय नियोजक
  • पब्लिक रीलैशन्शिप मैनेजर
  • सप्लाइ चैन एक्जीक्यूटिव
  • डिजिटल संचार्य
  • हुमन रिसोर्स मैनेजर
  • प्रशासनिक अधिकारी
  • निर्यात-आयात प्रबंधक
  • व्यापार उघोग सलहकार

BBA ke baad kitni salary milti hai | Salary After BBA Course in HINDI

BBA के बाद सभी पद पद पर अलग-अलग सैलरी मिलती है जैसे की-

पदप्रतिवर्ष सैलरी
ब्रांड मैनेजर3 से 20 लाख रुपए
बैंकिंग अधिकारी2.5 लाख से 5 लाख तक
ऑपरेशन मैनेजर5 लाख से 22 लाख तक
प्रोडक्ट मैनेजर7 लाख से 25 लाख

BBA ke baad kya kare

BBA के बाद कई क्षेत्र मे आप कार्य कर सकते है या आप आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है:

  • गवर्नमेंट जॉब की तैयारी
  • किसी कंपनी मे कार्य करना
  • खुद का व्यापार शुरू करना
  • MBA
  • PGDM
  • Chartered Accountant
  • Master of Management studies
  • Company Secretary
  • Master of Education (B.Ed)
  • PG Diploma in Banking
  • Master in Digital Marketing
  • Bachelor of Law
  • Master in Marketing Management
  • Master in Finance Management
  • Master in Hotel Management
  • Entrepreneurship and Development Program
  • PG in Data Science

BBA कितने साल का होता है?

BBA पाठ्यक्रम 3 साल का होता है।

BBA की फीस कितनी है?

BBA की फीस एक सरकारी कॉलेज मे 25,000 से लेकर 8 लाख रुपए तक हो सकती है

BBA क्या होता है?

BBA एक स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम होता है जिसमे मार्केटिंग, फाइनैन्स के क्षेत्र मे ज्ञान प्रदान कीया जाता है।

BBA के बाद क्या करे?

BBA के बाद आप निम्न कोर्स कर सकते है-
Master of Management studies
Company Secretary
Master of Education (B.Ed)
PG Diploma in Banking

BBA के फायदे बताए?

BBA के निम्नलिखित फायदे होते है-
अच्छी सैलरी मिलती है
कई बड़ी कॉम्पनियों मे काम करने का अवसर मिलता है।

निष्कर्ष:

हमने इस लेख मे BBA पाठ्यक्रम से संबंधित सारी जानकारी आपको दे दी है जैसे की BBA क्या होता है, BBA कैसे करे, BBA की फीस कितनी होती है, BBA के लिए कौन-सा एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है, BBA मे कितने विषय होते है आदि यदि अभी आपका कोई इस पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न है तो पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *