BCA Kya hai 2024-25: BCA की फीस | सैलरी | नौकरी |सेलेबस | फायदे | योग्यता क्या चाहिए फुल डिटेल्स मे अभी जाने!

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

BCA Kya hai 2024: BCA एक प्रकार का टेक्निकल पाठ्यक्रम होता है जिसमे छात्रों को कंप्युटर से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है जैसे की वेब डिज़ाइनिंग, डेटाबेस, एनालिटिक्स, प्रोग्रामिंग, कोडिंग आदि मे गहरा ज्ञान दिया जाता है पर बहुत से ऐसे छात्र है जिन्हे BCA को लेकर कई तरह के प्रश्न होते है जैसे की BCA क्या होता है (BCA kya hota hai) BCA कैसे करते है, BCA की फीस कितनी होती है (BCA ki fees kitni hoti hai), BCA के बाद क्या करे (BCA ke baad kya kare) BCA के लिए क्या योग्यता चाहिए आदि, पर इस लेख मे हम सभी प्रश्नों के उत्तर आसान भाषा मे बताएंगे।

Join Our WhatsApp Group
Join Our Telegram Channel
ParticularDetails
कोर्स का नाम बीसीए (BCA)
कोर्स की अवधि2वर्ष
BCA फुल फॉर्म Bachelor of Computer Application
कोर्स का स्तरस्नातक
BCA के लिए योग्यताकक्षा 12वीं पास
BCA की फीस1 से 2 लाख रुपए
BCA के बाद नौकरीडेटा ऐनालिस्ट
टेक्निकल ऐनालिस्ट
सॉफ्टवेयर डेवलपर ट्रेनी
BCA के लिए बेस्ट कॉलेजा जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
लखनऊ यूनिवर्सिटी
ओसमानीया यूनिवर्सिटी
Christ University, Bangalore
Symbiosis Institute of Computer Studies and Research
ST. Joseph’s University
Loyola College
BCA Kya hai 2024-25: BCA की फीस | सैलरी | नौकरी | फायदे | योग्यता क्या चाहिए फुल डिटेल्स मे अभी जाने!
BCA Kya hai 2024

BCA Kya hai | BCA Course Details in HINDI

BCA एक ग्रैजुएशन लेवेल का प्रग्राम है जिसमे छात्रों को कंप्युटर और तकनीकी जानकारी प्रदान की जाती है जैसे की वेब डेवलपमेंट, वेब डिज़ाइनिंग, नेटवर्किंग, डेटाबेस, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, कंप्युटर टेक्नॉलजी, कंप्युटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजिनीरींग आदि क्षेत्रों मे विशेषज्ञता प्रदान की जाती है BCA का कोर्स पूरा करने के बाद आप कंप्युटर के विभिन्न क्षेत्रो मे कार्य कर सकते है।

BCA Full Form kya hai

BCA का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ कंप्युटर एप्लिकेशन्स (Bachelorof Computer Application)” होता है जिसमे आपको कंप्युटर के क्षेत्र मे गहरी जानकारी दी जाती है ताकि आपको एक अच्छी नौकरी मिल सके और आप अपना भविष्य बन सके।

BCA kitne saal ka hota hai

BCA प्रोग्राम आमतौर पर 3 साल का प्रोग्राम होता है जिसमे 6 सेमेसटर होते है इंस्टिट्यूट के द्वारा हर 6 महीने मे सेमेटर एग्जाम कराए जाते है पर कई और संस्थानों मे यह कोर्स 4 साल का भी होता है।

BCA karne ke fayde

BCA करने के कुछ प्रमुख फायदे होते है जो इस प्रकार से है-

  • करियर के विकल्प: BCA के बाद आप कंप्युटर से संबंधित विभिन्न क्षेत्र मे तैयार हो जाते है
  • तकनीकी ज्ञान: BCA के बाद आपका तकनीकी ज्ञान काफी बढ़ जाता है जैसे की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा अनैलिसिस, वेब डिज़ाइनिंग आदि।
  • वित्तीय स्थिरता: BAC पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद, आपके अनुभव और क्षमता के आधार पर आपकी आय बढ़ सकती है और आपकी वित्तीय स्थिरता पहले से बेहतर हो सकती है।
  • रोजगार की संभावना: BAC पाठ्यक्रम को पूरा हो जाने के बाद कई बड़ी कंपनिया डेटाबेस ऐड्मिनिस्ट्रैशन, वेब डेवलपमेंट, टेक्निकल सपोर्ट, इंटरनेट सिक्युरिटी स्पेशलिस्ट के क्षेत्र मे जॉब प्रदान करती है।

BCA kaise kare

BCA करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आप एक संस्थान को चुने जिससे आप BCA प्रग्राम करना चाहते है
  • पात्रता मापदंड की जांच करे
  • आपने 12वीं मे कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हो
  • कुछ संस्थानों मे BCA के लिए 12वीं मे (PCM), या विज्ञान, कंप्युटर की मांग होती है।
  • किसी एक BCA पाठ्यक्रम को चुने
  • संस्थान की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन करे
  • एन्ट्रन्स एग्जाम (प्रवेश परीक्षा) की तैयारी करे
  • BCA के एंट्रेंस एग्जाम के लिए खूब प्रैक्टिस करे लैब वर्क करे, प्रजेक्ट्स आदि का अभ्यास करे
  • समय पर जाकर परीक्षा दे
  • एंट्रेंस एग्जाम क्लेयर होने के बाद आप BCA प्रोग्राम कर सकते है।

BCA ki fees kitni hai

BCA की फीस सभी संस्थानों मे भिन्न होती है जैसे की वहाँ की सुविधा, शहर, क्षेत्र आदि भी फीस को प्रभावित करते है पर BCA की अनुमानित प्रतिवर्ष फीस 50,000 हजार से लेकर 2,00,000 लाख रुपए तक हो सकती है।

कॉलेज का नामकुल फीस
Ewing Christain College, Allahabad1,23,000 लाख रुपए
Jamia Millia Islamia University (JMI), New Delhi
University of Lucknow, Lucknow2,10,480 लाख रुपए
Aligarh Muslim University (AMU), Aligarhलगभग 8,000 लाख रुपए
Osmania University, Hyderabad लगभग 2,11,200 लाख रुपए
Allahabad University1.9 लाख रुपए
Christ University, Bangalore3,75,000 लाख रुपए

इसे भी जरूर पढ़े:

BCA kitne prakar ka hota hai | Types of BCA in HINDI

BCA पाठ्यक्रम कई प्रकार का होता है जिसमे से मुख्य इस प्रकार से है:

  • General BCA
  • Research specialist BCA
  • Specialized BCA
  • Dual Degree PrograProgram
  • Software Developer
  • Web Design
  • Database Management
  • Information technology
  • Management Information System
  • Accounting Application
  • System Analysis
  • App Developer
  • Database Administrator
  • Computer Network
  • Computer Architecture
  • Computer Graphics

BCA course syllabus in HINDI

BCA के सेलेबस निम्न प्रकार से है-

1st Semester

  • प्रोफेशनल इंग्लिश
  • स्टेटिस्टिक्स
  • डिजिटल कंप्युटर फन्डमेनल
  • इन्ट्रोडक्शन प्रोग्रामिंग युजिंग C
  • पाईथन प्रोग्रामिंग
  • फन्डमेनल ऑफ इन्वाइरन्मेनल साइंस
  • आदि है

2nd Semester

  • Operating system
  • Mathematics 2
  • Data StrucStructure
  • Communicative English
  • Statistics 2
  • Digital Electronics and Computer Organization
  • operating System Lab
  • and More

3rd Semester

  • Introduction of Algebra and Number Theory
  • Management Information System
  • Financial Accounting
  • JAVA Programming Lab
  • Computer Architecture
  • Database Management System
  • and More

4th Semester

  • Business Economics
  • Graph Theory
  • Web Technology
  • Financial Management
  • Software EngEngineering
  • Computer Graphics and Multimedia System
  • Design and Analysis of Algorithm
  • and More

5th semester

  • Data Communication and Computer Network
  • Python Programming
  • Mobile Application
  • Graphics and Animation
  • Business intelligence
  • Web Design Concept
  • UNIX and Shell Programming
  • Multimedia Application
  • system software
  • OOAD Using ALP
  • UNIX Lab
  • Cyber Security
  • Python Programming Lab
  • Microprocessor and ALP Lab
  • Projects
  • ViVa-Voce on Summer Training
  • and More

6 Semester

  • Machine Learning
  • E-Commerce
  • Linux Administration
  • Mobile Computing
  • Cloud Computing
  • Cyber Law and Internet Security
  • Software Testing
  • Advance Technology
  • UI/UX Design
  • Mejor Projects

BCA ke liye kya Qualification Chahiye | Eligibility Criteria for BCA

BCA करने के लिए निम्नलिखित योग्यता की आवश्यकता पड़ती है-

  1. BCA करने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है
  2. आपके 12वीं मे 50% प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए
  3. आपके 12वीं मे फिज़िक्स, केमिस्ट्री, गणित विषय होना अनिवार्य है
  4. यह योग्यता कई संस्थानों मे भिन्न हो सकती है।

Top Government University for BCA in HINDI

BCA करने के लिए भारत निम्न टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी है-

  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • ओसमानीया यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी
  • निज़ाम कॉलेज, हैदराबाद

Top Private College for BCA in HINDI

  • Christ University, Bangalore
  • Symbiosis Institute of Computer Studies and Research
  • ST. Joseph’s University
  • Loyola College
  • Kristu College
  • Stella Maris College
  • Womens Christian college
  • Maharaja Surajmal Institute
  • Gaya College
  • Ewing Christian College
  • Madras Christian College
  • Presidency College
  • Woxsen University
  • M.S Ramaiah College of Arts, Science and Commerce
  • Annamalai university
  • Mount Carmel College
  • ST. Xavier College, Ahmedabad
  • DAV College
  • The Oxford College of Science

World Top University for BCA

  • Stanford University
  • McGill University
  • York University
  • The University of Melbourne
  • The Australian National University
  • Auckland University of Technology
  • University of Calgary
  • Mcmaster University

BCA ke baad konsi job milti hai | Jobs After BCA Course in HINDI

BCA करने के बाद आपको कई क्षेत्रों मे जॉब्स मिलती है जैसे की

  • डेटा ऐनालिस्ट
  • टेक्निकल ऐनालिस्ट
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर ट्रेनी
  • ब्लॉकचैन डेवलपर
  • डिजिटल मार्केटर
  • साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट
  • डेटा साइनटिस्ट
  • बैंकिंग सेक्टर
  • असिस्टेन्ट सेल्स मैनेजर
  • टीचर/प्रोफेसर
  • सिस्टम ऐनालिस्ट
  • वेब डिजाइनर
  • पाईथन डेवलपर
BCA Kya hai 2024-25: BCA की फीस | सैलरी | नौकरी | फायदे | योग्यता क्या चाहिए फुल डिटेल्स मे अभी जाने!

BCA ke baad kitni salary milti hai | Salary After BCA course in HINDI

पोस्ट का नामप्रतिवर्ष सैलरी
डेटा ऐनालिस्ट3-7 लाख रुपए
ब्लॉकचैन डेवलपर5-10 लाख रुपए
असिस्टेन्ट सेल्स मैनेजर 3-6 लाख रुपए
वेब डिजाइनर 2.5-6 लाख रुपए
डेटा साइनटिस्ट4-8 लाख रुपए
सिस्टम ऐनालिस्ट4-7 लाख रुपए
सॉफ्टवेयर डेवलपर ट्रेनी3-10 लाख रुपए

BCA ke baad Kya Kare | What will I do After BCA

BCA करने के बाद आप नौकरी या उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते है

  • नौकरी कर सकते है
  • सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है
  • उघमि बन सकते है
  • या फिर उच्च शिक्षा कर सकते है जैसे की
  • MCA
  • M.Sc in Computer Science
  • M.Tech in Computer Science
  • MBA in Information Technology
  • M.Sc in Information Technology
  • M.Tech in Software Engineering
  • M.Sc in Computer Networking
  • M.Sc in Mobile Application and Developer
  • PG Diploma in Data Science
  • M.Tech in Software Engineering
  • M.Sc in Data Analytics
  • M.Tech in Information Security
  • PG Diploma in Cyber Security
  • PG Diploma in Cloud Computing
  • M.Sc in E-Commerce
  • M.Tech in Artificial Intelligence
  • MBA in Technology Management
  • PG Diploma in Internet of Things
  • PG Diploma in Big Data AnalyAnalyst

Top Recruiters After BCA Course

BCA के बाद निम्नलिखित कम्पनीय जॉब्स प्रदान करती है जो इस प्रकार से है-

  • TCS
  • IBM
  • Cognizant
  • Capgemini
  • Wipro
  • Google
  • HCLTech
  • MicrofMicrosoft
  • Deloitte
  • Infosys
  • Mindtree
  • Tech Mahindra
  • Adani Group
  • Amazone

BCA करने मे कितना खर्च आता है?

BCA करने मे कम से कम 2 से 5 लाख लाख रुपए खर्च आते है

BCA कितने साल का होता है?

BCA 3 साल का कोर्स होता है।

BCA की फीस कितनी है ?

BCA की फीस 1.8 लाख से लेकर 4 लाख रुपए तक हो सकती है।

BCA करने के बाद कौन-सी नौकरी मिलती है?

BCA करने के बाद निम्न नौकरीया मिलती है-
डेटा ऐनलिस्ट
डेटा मैनेजमेंट
ब्लॉकचैन मैनेजमेंट
डेटा एनालिटिक्स

BCA की सैलरी कितनी होती है ?

BCA की सैलरी आपके अनुभव पर निर्भर करती है पर आमतौर पर 3 से 5 लाख रुपए तक होती है।

BCA से रिलेटेड हमने सारी जानकारी बताने की कोशिश की है जैसे की BCA क्या होता है, BCA कैसे करते है, इसमे कितना खर्च आता है इसके लिए क्या करना पड़ता है आदि को हमने डिटेल्स मे बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *