B.com kya hai 2024-25: बीकॉम कैसे करे | फीस | सैलरी | योग्यता | टॉप कॉलेज | सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

B.com kya hai 2024: B.com एक स्नातक डिग्री है जिसमे वित्त, बैंकिंग, अकाउंट, प्रबंधन, ईकनामिक्स, आदि का ज्ञान दिया जाता है यह कोर्स उन छात्रों के लिए सबसे अच्छा है जो अकाउंट या वित्त के क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है आज इस लेख मे हम, B.com के बारे मे विस्तार से जानेगे जिसमे बीकॉम का पाठ्यक्रम, संरचना, विषय, करियर अवसर, सरकारी नौकरी, B.com की फीस, B.com के बाद क्या करे, B.com के लिए योग्यता, B.com के बाद सैलरी आदि शामिल है।

कोर्स का नामB.com (बीकॉम)
कोर्स की अवधि3 वर्ष
कोर्स का स्तरस्नातक स्तर
B.com का फुल फॉर्मबैचलर ऑफ कॉमर्स
B.com के लिए योग्यता12वीं सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण हो
B.com के बाद जॉब्सअकाउंटेंट
ऑडिटर
फाइनेंशियल ऐनालिस्ट
B.com के बाद सैलरी2.5-8 लाख रुपए
B.com के लिए बेस्ट कॉलेजश्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स , न्यू दिल्ली
द हिन्दू कॉलेज, न्यू दिल्ली
लेडी श्री राम कॉलेज, न्यू दिल्ली
B.com kya hai 2024-25: बीकॉम कैसे करे | फीस | सैलरी | योग्यता | टॉप कॉलेज | सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी
B.com kya hai 2024
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM GROUP
image 2

B.com kya hai | B.com Course Details in HINDI

B.com एक स्नातक (ग्रैजुएशन) स्तर का पाठ्यक्रम है जिसे बैचलर ऑफ कॉमर्स के नाम से भी जाना जाता है इस पाठ्यक्रम को व्यवसाय और वाणिज्य के लिए सबसे अच्छा माना जाता है इस पूरे कोर्स मे आपको वाणिज्य और बिजनेस के विभिन्न क्षेत्रों मे ज्ञान प्रदान कीया जाता है जैसे की बैंकिंग, अकांउटिंग, ईकनामिक्स, अर्थशास्त्र, व्यवसाय प्रबंध, वित्त तथा और क्षेत्र है यह कोर्स मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए है जो अकांउटिंग, ईकनामिक्स, अर्थशास्त्र, व्यवसाय प्रबंध के क्षेत्रों मे अपना करियर बनाना चाहते है।

B.com ka full form kya hai

B.com का फुल बैचलर ऑफ कॉमर्स (Bachelor of Commerce) होता है जिसमे आपको लेखशस्त्र, वित्त और व्यापार के क्षेत्र मे गहरा ज्ञान दिया जाता है।

B.com kitne saal ka hota hai

B.com आमतौर पर 3 साल का कोर्स होता है पर सरकार इसे बढ़ा कर 4 साल करने पर विचार कर रही है इस 3 साल के कोर्स मे 6 सेमेस्टर होते है जिसकी परीक्षा आपको हर 6 महीने पर देनाी होता है कुछ कॉलेज मे यूनिवर्सिटी मे मिड टर्म परीक्षा भी होती है जिसे आपको हर 3 महीने मे देनी होती है मिड टर्म परीक्षा 15 से 30 नंबर की होती है जिसे आपके रिजल्ट मे जोड़ा जाता है इसके साथ ही आपको इंटर्नशिप भी करनी होती है।

B.com karne ke fayde

B.com करने के निम्नलिखित फायदे और लाभ होते है जो निम्न प्रकार से है:

  • व्यावसायिक ज्ञान का विकास: B.com करने के बाद आपको अकाउंट, वित्त, टैक्सैशन, ईकनामिक्स आदि क्षेत्रों मे गहरा ज्ञान हो जाता है।
  • करियर विकल्प: B.com करने के बाद आपके पास विभिन्न प्रकार के करियर विकल्प होते है जैसे की अकांउन्टेन्ट, टैक्स कान्सल्टैशन, फाइनेंशियल ऐनालिस्ट, बिजनेस ऐनालिस्ट आदि।
  • उघमिता के अवसर: B.com की पढ़ाई के दौरान आपको बिजनेस और उघमिता की जानकारी दि जाती है जिससे आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
  • मल्टीनैशनल कंपनी मे नौकरी के अवसर: B.com करने के बाद आपको विभिन्न बड़ी-बड़ी कंपनियों मे नौकरी के अवसर मिलते है जहां से आपने करियर की शुरुवात कर सकते है।

B.com ki fees kitni hai

B.com यानि बैचलर ऑफ कॉमर्स की फीस सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों मे अलग-अलग होती है यए फीस कई प्रकार के निर्धारणों पर निर्भर करती है जैसे की कॉलेज की मान्यता, प्रतिष्ठा, फसिलिटी, रैंक, आदि होती है।

कॉलेज का नामकुल फीसNIRF Rank
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स , न्यू दिल्ली 87,58511
लेडी श्री राम कॉलेज, न्यू दिल्ली 67,14010
द हिन्दू कॉलेज, न्यू दिल्ली 48,4202
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली 7,1003
वेंकटेश्वर कॉलेज, न्यू दिल्ली 44,17513
हंसराज कॉलेज,न्यू दिल्ली 67,39512
किरोरीमल कॉलेज, न्यू दिल्ली 42,2259
रामजस कॉलेज, न्यू दिल्ली 47,71867
image 3

इसे भी ज़रूर पढ़े:

B.com kaise kare

B.com करने के लिए निम्न चरण है:

  • सबसे पहले आप अपनी योग्यता की जांच करे
  • आपने 12वीं किसी मन्यात प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण किए हो
  • यदि आपने 12वीं कॉमर्स से पास कीया है तो आपको प्राथमिकता दि जाती है लेकिन आप किसी भी विषय से इसमे आवेदन कर सकते है
  • आपने 12वीं मे कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाए हो
  • एससी और एसटी 12वीं मे कम से कम 45% अंक लाए हो
  • एंट्रेंस एग्जाम करनी होती
  • जिस कॉलेज से B.com करना चाहते है वहाँ पर आवेदन करे
  • एंट्रेंस को पास करने के बाद आप अड्मिशन ले सकते है।

B.com kitne prakar ka hota hai | Types of B.com

B.com विभिन्न प्रकार का होता है जिसे हम नीचे बता रहे है:

  • B.com General
  • B.com Honours
  • B.com Computer Application
  • B.com Financial Market
  • B.com International Business
  • B.com Tourism and Travel Management
  • B.com Accounting
  • B.com in Finance
  • B.com in Human Resource
  • B.com in Sales and Marketing
  • B.com in Supply Chain Management
  • B.com in Auditing and Control
  • B.com Transport and Logistics

B.com Course Syllabus in HINDI

B.com का सिलेबस सभी संस्थानों मे थोड़ा भिन्न होते है चलिए B.com का सिलेबस जानते है:

B.com 1st Year Syllabus

1st Semester Syllabus

वित्तीय लेखांकनFinnancial Accounting
बिजनेस स्टेटिस्टिक्सBusiness Statistics
बिजनेस ईकनामिक्स 1Business Economics 1
बिजनस संगठन और प्रबंधनBusiness Organization and Management
पर्यावरण अध्ययनEnvironment Study

2nd Semester Syllabus

कोस्ट अकांउनिंग Cost Accounting
प्रिन्सिपल ऑफ मैनेजमेंट Principle of Management
कम्यूनिकेशन स्किल्स Communication Skills
माइक्रो ईकनामिक्स Micro Economics
कमर्शियल मैथमेटिक्स Commercial Mathematica

3rd Semester Syllabus

कॉर्पोरेट अकांउनिंगCorporate Accounting
वित्तीय प्रबंधनFinancial Management
कॉर्पोरेट बैंकिंगCorporate Banking
कॉर्पोरेट लॉCorporate Law
बिजनेस ईकनामिक्स 2 Business Economics 2

4th Semester Syllabus

डायरेक्ट टैक्सDirect Tax
ई-कॉमर्सE-Commerce
इंडियन ईकनामिक डेवलपमेंटIndian Economic development Development
औडिटिंगAuditing
उघमिता विकासEntrepreneurship Development

5th Semester Syllabus

प्रबंधन सूचना प्रणालीManagement Information System
बिजनेस एनवायरनमेंटBusiness Environment
मानव संसाधन प्रबंधनHuman Resource Management
पर्यावरणीय लेखांकनEnvironmental Accounting
विपणन प्रबंधनMarketing Management

6th Semester Syllabus

समेकित लेखांकनConsolidated Accounting
इन्डरेक्ट टैक्सIndirect Tax
अन्तराष्ट्रिय व्यापारInternational Business
फाइनेंशियल मार्केट एण्ड सर्विसFinancial Market and Service
प्रोजेक्ट वर्कProject Work
image 4

B.com ke liye kya Qualification Chahiye | Eligibility for B.com

B.com करने के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए जो इस प्रकार से है:

  • उम्मीदवार 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • उम्मीदवार ने प्रवेश परीक्षा पास कर ली हो
  • कुछ संस्थान इंटरव्यू का भी आयोजन कराते है
  • उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा मे न्यूनतम 50% प्रतिशत अंक लाए हो
  • B.com के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है
  • यदि शिक्षण संस्थान इंग्लिश मीडीअम का हो तो आपको इंग्लिश आना जरूरी है

B.com ke liye kya Documents Chaiye

B.com के लिए कुछ डॉक्युमेंट्स इस प्रकार से है:

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आवेदन फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाती प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र (कुछ मामले मे)
  • टीसी

B.com ke liye Entrance Exam

B.com मे अड्मिशन लेने के लिए निम्नलिखित एंट्रेस एग्जाम होते है:

CUETDU JAT
BHU VETJMIEE
AMUEESET
NMIM SNPATIPU CET
PU CETLUMET
MDU CETRUCET
UPCETST. Xavier’s College Entrance Exam

B.com ke liye Best Government College

B.com के लिए बेस्ट सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी निम्नलिखित है:

  • श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स , न्यू दिल्ली
  • द हिन्दू कॉलेज, न्यू दिल्ली
  • लेडी श्री राम कॉलेज, न्यू दिल्ली
  • मिरांदा हाउस, न्यू दिल्ली
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  • हंसराज कॉलेज,न्यू दिल्ली
  • रामजस कॉलेज, न्यू दिल्ली
  • किरोरीमल कॉलेज, न्यू दिल्ली
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • वेंकटेश्वर कॉलेज, न्यू दिल्ली
  • दौलत राम कॉलेज, न्यू दिल्ली
  • गर्गी कॉलेज, न्यू दिल्ली
  • शहीद भगत सिंह कॉलेज, न्यू दिल्ली
  • आत्मा राम सनातम धर्म कॉलेज, न्यू दिल्ली
  • मोतीलाल नेहरू कॉलेज, न्यू दिल्ली

B.com ke liye Best Private College

  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • सेट ज़ेवियर कॉलेज, कोलकाता
  • क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर
  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऑफ कॉमर्स, मुंबई
  • स्टेला मैरिस कॉलेज, चेन्नई
  • सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट एण्ड कॉमर्स, पुणे
  • मीथिबाई कॉलेज, मुंबई
  • नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड ईकनामिक्स, मुंबई
  • जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल
  • बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नॉलजी
  • जवाहरलाल नेहरू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड कॉमर्स, मुंबई
  • एस पी जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट, मुंबई

B.com ke baad Job

B.com के बाद विभिन्न क्षेत्रों मे कई प्रकार की नौकरीया मिलती है यहाँ हम कुछ प्रमुख नौकरियों के नाम बता रहे है:

  • अकाउंटेंट
  • ऑडिटर
  • फाइनेंशियल ऐनालिस्ट
  • क्लर्क
  • पीओ
  • प्रोबेशनरी ऑफिसर
  • टैक्स कंंनल्टेंट
  • कंपनी सेक्रेटरी
  • स्टॉक ब्रोकर
  • इन्श्योरेन्स ऐड्वाइज़र
  • मार्केटिंग इग्ज़ेक्यटिव
  • बिजनेस कंंनल्टेंट
  • हुमन रिसोर्स मैनेजर
  • फाइनेंशियल प्लानर

B.com ke Baad Salary

B.com के बाद सभी पदो पर अलग-अलग सैलरी मिलती है चलिए जानते है:

पोस्ट का नामप्रतिवर्ष सैलरी
अकाउंटेंट3.2-8 लाख रुपए
ऑडिटर3.5-10 लाख रुपए
क्लर्क2.5-4 लाख रुपए
टैक्स कंंनल्टेंट3-8 लाख रुपए
मार्केटिंग इग्ज़ेक्यटिव3.6-9 लाख रुपए
कंपनी सेक्रेटरी4-12 लाख रुपए
स्टॉक ब्रोकर3-8 लाख रुपए
बिजनेस कंंनल्टेंट5-13 लाख रुपए

B.com ke baad kya kare

B.com के बाद आपके पास कई करियर विकल्प होते है जिससे आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकते है:

  • उच्च शिक्षा जैसे की
  • एमकॉम
  • एमबीए
  • सीए
  • सीएस
  • सी एम ए
  • डी एस एम
  • सी पी ए
  • सी एफ ए
  • एफ आर एम

Top Recruitment Company for B.com

B.com के बाद भारत और विदेश की कंपनियां अच्छे पैकेज के साथ नौकरी प्रदान करती है उन कंपनियों के नाम इस प्रकार से है:

  • Infosys
  • JP Morgan
  • TCS
  • KPMG
  • Hindustan Unilever
  • Tata
  • Reliance
  • Amazone
  • Wipro
  • Deloitte
  • ICICI Bank
  • PwC
BA LLB क्या है इसकी फीस कितनी होती है कौन सी नौकरी मिलती है यहाँ जाने
IIM मे MBA की फीस कितनी होती है एक नज़र मे जाने
एमबीए की कितनी सैलरी होती है ग्राफ मे जाने
एमबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है वो भी कितनी सैलरी वाली

B.Com कितने साल का होता है ?

बीकॉम 3 साल का कोर्स है।

B.Com करने से क्या बनते है?

अकाउन्टेन्ट, कन्सल्टन्ट, वित्त अधिकारी, ईकानमिस्ट, फाइनैन्स ऑफिसर आदि बनते है।

B.Com की फीस कितनी होती है?

एक सरकारी कॉलेज मे बीकॉम की फीस 5,000 हजार से लेकर 50,000 हजार टक हो सकता है।

12वीं के बाद B.Com कितने साल का होता है?

12वीं के बाद भी बीकॉम 3 साल का ही होता है।

B.Com करने के बाद कौन सी जॉब मिलेगी ?

बैंकर, कंपनी सचिव, स्टॉक ब्रोकर, मार्केटिंग इग्ज़ेक्यटिव
बिजनेस कंंनल्टेंट

निष्कर्ष:

B.com व्यापार, प्रबंधन, अकाउंट, वित्त के लिए सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है इस कोर्स को करने के बाद आपके अंदर व्यापार करने की समझ आ जाती है इस कोर्स के बाद आपको हर साल जो बजट सरकार के द्वारा पेश कीया जाता है वो अच्छे से समझ मे आने लगता है टैक्सैशन की अच्छी जानकारी हो जाती है यदि आपको वित्त के क्षेत्र मे जाना हो तो यए कोर्स कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *