JM Sethia Merit Scholarship Scheme2024: बहोत से ऐसे छात्र है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते है जिसकी वजह से और स्टूडेंट्स के मुकाबले काफी पीछे रह जाते है इसके लिए हर साल कुछ संस्थाओ और संगठनों के द्वारा स्कालर्शिप की स्कीम लाइ जाती है इसी प्रकार से “जेएम सेठिया ट्रस्ट एनजीओ स्कालर्शिप” का आवेदन शुरू हो गया है आप इस स्कालर्शिप के लिए आवेदन कर सकते है।
स्कीम का नाम | जेएम सेठिया ट्रस्ट एनजीओ स्कालर्शिप |
आवेदन शुरू | जून 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 जुलाई 2024 |
योग्यता | 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकत्तर पास छात्र |
लाभार्थी | आर्थिक रूप से कमजोर छात्र |
आवेदन मोड | ऑनलाइन मोड |
स्कालर्शिप की राशि | 400,500,600,700,1000, रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा |
हेल्पलाइन नंबर | 9339793153 |
E-mail ID | jmstrust@yahoo.in |
आधिकारिक वेबसाईट | https://jmstrust.com/enrolment/ |
JM Sethia Merit Scholarship Scheme
JM Sethia Merit Scholarship Scheme:जेएम सेठिया ट्रस्ट एनजीओ स्कालर्शिप गरीब छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जो छात्रों को उनकी शिक्षा को बढ़ावा और आर्थिक सहायता प्रदान करती है यह स्कालर्शिप उन छात्रों का समर्थन करती है जो आर्थिक रूप से कमजोर और अपनी शिक्षा प्राप्त करने मे असमर्थ है इस लेख मे हम जेएम सेठिया ट्रस्ट एनजीओ स्कालर्शिप के बारे मे विस्तार से जानेंगे।
जेएम सेठिया स्कालर्शिप की मुख्य विशेषताए
जेएम स्कालर्शिप की मुख्य विशेषताए निम्नलिखित है-
- आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की सहायता करती है
- यह सहायता छात्रों की ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, पुस्तक के खर्चे आदि को कवर करती है
- इस स्कालर्शिप के सहायता से छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने मे मदद मिलती है।
जेएम सेठिया स्कालर्शिप किसके लिए है ?
इस स्कालर्शिप में विभिन्न क्षेत्र के छात्र आवेदन कर सकते है –
- कक्षा 8वीं, कक्षा 9वीं
- कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं
- ग्रैवुएशन
- पोस्ट-ग्रैवुएशन
- इस स्कालर्शिप मे कोई भी आवेदन कर सकता है चाहे वो लड़का हो या लड़की हो।
जेएम सेठिया स्कालर्शिप के लिए योग्यता मापदंड
जेएम स्कालर्शिप के लिए योग्यता मापदंड निम्नलिखित है:
- छात्र ने कक्षा 8वीं मे कम से कम 75% अंक लाए हो
- उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं मे कम से कम 75% अंक हासिल किए हो
- उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा मे कॉमर्स और साइंस मे 75% अंक हासिल किए हो
- ग्रैवुएशन के कॉमर्स और साइंस के स्टूडेंट्स ने 60% प्रतिशत अंक, आर्ट्स के स्टूडेंट्स ने 50% अंक पाए हो
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हो
जेएम सेठिया स्कालर्शिप के लाभ
जेएम स्कालर्शिप के लाभ निम्न प्रकार से है-
- 9वीं और 10वीं के चयन छात्रों को 400 रुपए प्रतिमाह मिलेगा
- कक्षा 11वीं और 12वीं के चयन छात्रों को 500 रुपए प्रतिमाह मिलेगा
- स्नातक के चयन छात्रों को 600 रुपए प्रतिमाह मिलेगा
- स्नातकोत्तर के चयन छात्रों को 700 रुपए महिना
- प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों को 1,000 हज़ार रुपए महिना दिया जाएगा।
इसे भी ज़रूर पढ़े:
- बीकॉम कोर्स क्या होता है इसकी फीस, सैलरी, योग्यता की पूरी जानकारी
- NEET Exam क्या है इसकी तैयारी घर बैठे कैसे करे यहाँ आसान भाषा मे जाने
- BA LLB क्या होता है इसके बाद कौन-सी नौकरी मिलती है अभी जाने
जेएम सेठिया स्कालर्शिप के लिए चयन प्रक्रिया
जेएम स्कालर्शिप के लिए चयन प्रक्रिया छात्रों की मेरिट बेस्ड पर होगा जिस छात्र का नंबर अच्छा होगा उसे पहले प्रिफरेन्स दिया जाएगा, चयन समिति आवेदनों की समीक्षा करती है उनका शैक्षिण प्रदर्शन, आर्थिक स्तिथि तथा अन्य मापदंडों के आधार पर योग्य छात्रों को स्कालर्शिप का लाभ प्रदान कीया जाता है चयनित छात्रों को स्कालर्शिप का पैसा सीधे उनके बैंक अकाउंट मे भेज दिया जाता है।
जेएम सेठिया स्कालर्शिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
जेएम स्कालर्शिप के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता है-
- आय प्रमाणपत्र
- जाती प्रमाणपत्र
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
जेएम सेठिया ट्रस्ट एनजीओ स्कालर्शिप के लिए आवेदन प्रक्रिया
जेएम सेठिया ट्रस्ट एनजीओ स्कालर्शिप के लिए आवेदन प्रक्रिया के निम्न चरण है-
- सबसे पहले आप जेएम सेठिया ट्रस्ट एनजीओ स्कालर्शिप की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
- Apply Now पर क्लिक करे
- Register पर क्लिक करे, अपनी सारी जानकारी को भरे
- फिर से लॉगिन करे
- “Scholarship Application Form” पर क्लिक करके अपनी पूरी डिटेल्स भरे
- पूरी डिटेल्स को भरने के बाद अपने फॉर्म को डाउनलोड कर ले
- फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसे नीचे दिए गए अड्रेस भेज दे
JM Sethia स्कालर्शिप की लास्ट डेट?
JM Sethia स्कालर्शिप की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है।
जेएम सेठिया स्कालर्शिप मे कौन-कौन छात्र आवेदन कर सकता है?
जेएम सेठिया स्कालर्शिप मे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र आवेदन कर सकते है
जेएम सेठिया स्कालर्शिप मे कितनी स्कालर्शिप मिलेगी?
जेएम सेठिया स्कालर्शिप हर कक्षा मे अलग-अलग स्कालर्शिप मिलेगी
जैसे की 8वीं और 9वीं के छात्रों को 400 रुपए महिना दिया जाएगा
11वीं और 12वीं के छात्रों को 500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
जेएम सेठिया स्कालर्शिप के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
जेएम सेठिया स्कालर्शिप मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
निष्कर्ष: JM Sethia Merit Scholarship Scheme
जेएम सेठिया ट्रस्ट एनजीओ स्कालर्शिप छात्रों के लिए एक अवसर के रूप मे है जो उनकी शिक्षा और विकास मे महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकती है यह स्कालर्शिप का पैसा उन छात्रों के लिए एक वरदान के रूप मे है जो अपनी आर्थिक तंगी के करना शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते है आप जितनी जल्दी हो सके आवेदन करे इसकी अंतिम डेट 31 जुलाई 2024 है।