Punjab National Bank Watchman Vacancy 2024-25: 7वीं पास उम्मीदवार वाँचमैन गार्डनर भर्ती के लिए जल्दी आवेदन करे, कोई एग्जाम नहीं होगा सीधे भर्ती!

Punjab National Bank Watchman Vacancy 2024: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने 2024 के लिए “चौकीदार भर्ती” यानि “वाँचमैन” का विज्ञापन जारी कर दिया है यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने 7वीं कक्षा उत्तीर्ण की है आज इस पूरे लेख मे हम आपको बताएंगे की चौकीदार भर्ती” के लिए क्या योग्यता चाहिए, आवेदन की प्रक्रिया क्या है, ऐज लिमिट क्या है आदि।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL
हमारे ये दोनों ग्रुप को जॉइन करे ताकि आपको आने वाली नई वैकेन्सी जॉब के बारे मे पता चल सके
वैकेन्सी का नामचौकीदार (वाँचमैन)
नौकरी का टाइपसरकारी
आवेदन की अंतिम तिथि4 जुलाई 2024
योग्यताकक्षा 7वीं पास उम्मीदवार
सैलरी12,000 से 16,000 हज़ार रुपए
ऐज लिमिट18 से 40 वर्ष
आवेदन शुल्कनिशुल्क
आधिकारिक वेबसाईटhttps://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx
Punjab National Bank Watchman Vacancy 2024-25: 7वीं पास उम्मीदवार वाँचमैन गार्डनर भर्ती के लिए जल्दी आवेदन करे, कोई एग्जाम नहीं होगा सीधे भर्ती!
Punjab National Bank Watchman Vacancy 2024-25

Punjab National Bank Watchman Vacancy 2024

पंजाब नैशनल बैंक ने कक्षा 7वीं पास उम्मीदवारों के लिए चौकीदार भर्ती की घोषणा कर दि है यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक अवसर के रूप मे है जो काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे थे और जिनके पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है इस भर्ती के लिए जिनके पास 7वीं की शिक्षा है वो आवेदन कर सकते है हालांकि इस पोस्ट के लिए आवेदन ऑफलाइन लिए जा रहे है इस भर्ती की आखिर तारीख 4 जुलाई 2024 है।

PNB Watchman Vacancy 2024 Qualification

PNB Watchman Vacancy के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए-

  • उम्मीदवार ने 7वीं कक्षा पास होना चाहिए
  • 7वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान उत्तीर्ण होना चाहिए
  • उममिवार के पास थोड़ा बहुत अनुभव होना चाहिए

PNB Watchman Vacancy Age Limit 2024

PNB Watchman Vacancy के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से आधिक 40 वर्ष होनी चाहिए हालांकि आपको पोस्ट आपके अनुभव के आधार पर प्रदान की जाएगी इसके अलावा कुछ आरक्षित वर्गों को नोटिफिकेशन के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष

इसे भी जरूर पढे:

पंजाब नैशनल बैंक मे पाए बिना किसी परीक्षा के सरकारी नौकरी जल्दी करे आवेदन लास्ट डेट ये है
आधार कौशल स्कालर्शिप से पाए 50,000 हज़ार रुपए योग्यता मेरिट के आधार पर जल्दी आवेदन करे
जल्दी कराए अपने राशन कार्ड की EKYC नहीं बंद हो जाएगा आपका राशन कार्ड
TATA PANKHS SCHOLARSHIP स्कीम मे मिल रहा है 10,000 से 12,000 हज़ार रुपए सिर्फ गरीब छात्र आवेदन करे

PNB Watchman Vacancy 2024 Application Fees

PNB Watchman Vacancy मे आवेदन के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा यह पूरी तरह से फ्री है इसमे कोई भी वर्ग को एक भी पैसा नहीं देना होगा, इसलिए आप इसमे जल्द से जल्द आवेदन कर दे।

PNB Watchman Vacancy 2024 Salary Per Month

PNB Watchman Vacancy मे आपको कम से कम 12,000 हज़ार रुपए दिए जायेगे और अधिक से अधिक 18,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह आपकी सैलरी हो सकती है।

वेतन कम से कम 12,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह
वेतन अधिक से अधिक18,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह

PNB Watchman Bharti 2024 Last date

EventsDate
Notification Release15 June 2024
Watchman Form start15 June 2024
PNB Watchman Last Date 4 July 2024
PNB Watchman InterviewSoon

PNB Watchman Vacancy 2024 Required Documents

PNB Watchman Vacancy मे आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए जो इस प्रकार से है-

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 7वीं की मार्कशीट
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमापत्र
  • कंप्युटर से संबंधित प्रमापत्र (यदि लागू हो)
  • पोसपोर्ट साइज़ फोटो

PNB Watchman Vacancy 2024 Selection Process

PNB Watchman Vacancy के लिए सिलेक्शन प्रोसेस निम्न प्रकार से होगा-

  • वाँचमैन भर्ती के लिए आपका इंटरव्यू लिया जाएगा
  • आपका डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन कीया जाएगा
  • आपके अनुभव को देखा जाएगा
  • यह भर्ती 3 वर्ष की संविदा पर होगी
  • चयनित उम्मीदवारों को 12,000 हज़ार रुपए दिए जाएग

How to Apply PNB Watchman Bharti 2024

वाँचमैन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मे निम्न चरण होते है-

  • सबसे पहले आप पंजाब नैशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • वाँचमैन वाला नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना है
  • अब नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक आपको पढ़ना है
  • आप इस नोटिफिकेशन का एक प्रिन्ट निकलवा ले
  • अब इस फॉर्म मे आप अपनी पूरी जानकारी भरे
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो को फॉर्म मे चिपका दे
  • फॉर्म पर अपनी सिग्नेचर करे
  • अब फॉर्म को एक लिफ़ाफ़े मे डालकर नोटिफिकेशन मे दिए गए पते पर भेज दे
  • इस प्रकार से आपका वाँचमैन वाला फॉर्म कम्प्लीट हो जाएगा।
आवेदन फॉर्म यहाँ देखे यहाँ पर क्लिक करे
नोटिफिकेशन (PDF) डाउनलोड करे यहाँ पर क्लिक करे
लास्ट डेट 20244 जुलाई 2024 है
Official Websitehttps://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx

इसे भी पढ़ सकते है:

17,348 सरकारी नौकरियों की बम्पर भर्ती विभिन्न पदो पर होगी भर्ती यहाँ देखे सभी की लास्ट डेट 2024
MBA COURSE क्या होता है इसकी फीस टॉप कॉलेज मे कितनी है 30,000 हज़ार मे करे पूरा MBA कोर्स
MBBS Government कॉलेज की फीस, सबसे सस्ता और टॉप मेडिकल कॉलेज की फीस अभी जाने

PNB चौकीदार भर्ती की लास्ट डेट क्या है ?

पिएनबी की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2024 है।

चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे?

चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे इसकी पूरी जानकारी हमने उपर लिखा हुआ है आप जाकर देख सकते है।

पिएनबी चौकीदार के लिए क्या योग्यता चाहिए ?

पिएनबी चौकीदार के लिए योग्यता आप 7वीं कक्षा पास होने चाहिए।

क्या पिएनबी चौकीदार भर्ती के लिए कोई शुल्क देना होगा ?

नहीं, यह आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है।

निष्कर्ष:

पिएनबी चौकीदार भर्ती 2024 कक्षा 7वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही उत्कृष्ट अवसर है यदि आप काफी समय से किसी सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे थे तो इसमे जल्दी से आवेदन कर दे और समय के साथ अपनी तैयारी मे जुट जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *