Bijli meter Reader Vacancy 2024 in hindi: कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्र करे आवेदन, बिजली मीटर रीडर के 850 पदो होगी भर्ती

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

Bijli meter Reader Vacancy 2024 in hindi: बिजली मीटर रीडर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसमे कई भर्तीया है आवेदन निशुल्क है इन सभी पदो पर कक्षा 5वीं और कक्ष 8वीं के छात्र आवेदन कर सकते है आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है उम्मीदवारों का सिलेक्शन आपके अंकों के आधार पर होगा। चलिए इस पद के बारे मे और जानते है।

आने वाली वैकेन्सी के बारे मे जानने के लिए हमे जॉइन करे
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL
Recruitment OrganisationTDS Management Consultant Private Limited
Post NameElectricity Meter Reader and Billing & Cash Collector
Application Last Date15 July 2024
Application fees ₹00/
Selection ProcessBased on Your class 8th mark sheet Mark
No. of post850
Job LocationPunjab
eligibility Criteria8th Pass
official Websitehttps://www.apprenticeshipindia.gov.in/
Bijli meter Reader Vacancy 2024 in hindi: बिजली मीटर रीडर भर्ती 2024 कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्र करे आवेदन, कुल भर्ती 850 पदो पर की जाएगी
Bijli meter Reader Vacancy 2024 in hindi

Bijli meter Reader Vacancy 2024 in hindi

बिजली बिभाग ने मीटर रीडर और बिलिंग और कैश कलेक्टर के पदो पर सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती मे पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते है इसके साथ ही इसमे वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है यह भर्ती पंजाब विभाग ने निकाली है जिसमे कुल 850 पद है इच्छुक छात्र 15 जुलाई 2024 से पहले आवेदन कर ले, आपको आवेदन ऑनलाइन मोड से करना होगा इसके अलावा किसी और तरह के उपाय पर विचार नहीं कीया जाएगा, इस पद के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी सीधे आपकी भर्ती की जाएगी।

Bijli meter Reader Vacancy Application fees

बिजली मीटर रीडर भर्ती 2024 मे आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग, आरक्षित वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग सभी के लिए आवेदन निशुल्क है किसी भी जाती के लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते है चाहे वो अनुसूचित जाती के हो, अनुसूचित जनजाति के हो, जनरल वर्ग के हो सभी के लिए आवेदन बिल्कुल फ्री है।

Bijli meter Reader Vacancy Last Date

बिजली मीटर रीडर भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 21 अप्रैल 2024 को अप्रेंटिशिप इंडिया की वेबसाईट पर जारी कीया गया था बिजली विभाग मे काफी समय से इंतज़ार कर रहे इच्छुक छात्र 15 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते है।

रेलवे मे निकली बम्पर भर्ती 1104 पदो की निकली वैकेन्सी कक्षा 10वीं पास छात्र करे आवेदन
इंडियन बैंक मे निकली 1,500 पदो पर भर्ती जल्दी आवेदन करे ये है आवेदन की लास्ट डेट

Bijli meter Reader Vacancy 2024 Qualification

बिजली मीटर रीडर भर्ती 2024 मे आवेदन के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके साथ ही उम्मीदवार के पास 2 साल का NTC और एक साल का NAC या फिर उम्मीदवार कक्षा 8वीं पास होने के साथ ही 1 साल का अनुभाव किसी फील्ड मे होना चाहिए इसके अलावा (अथवा) उम्मीदवार कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होने के साथ 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Bijli meter Reader Vacancy 2024 Age limit

बिजली मीटर रीडर भर्ती 2024 मे आवेदन के लिए आवेदक की न्यूटम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्ग के छात्रों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

न्यूटम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा40 वर्ष

Bijli meter Reader Salary 2024

बिजली बिल रीडर मे आपका सिलेक्शन हो जाने के बाद आपके अनुभव के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी पर इस नोटिफिकेशन के अनुसार आपको 5,000 हज़ार से 6,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह सैलरी दि जाएगी आगे आपके अनुभव के अनुसार ये बढ़ती जाएगी।

बिजली विभाग सैलरी5,000 से 6,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह

Bijli meter Reader Vacancy 2024 Documents

बिजली बिल रीडर भर्ती 2024 आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए जॉ इस प्रकार से है-

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • कक्षा 5वीं और 8वीं की मार्जशीत
  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (यदि हो तो)
  • 2 वर्ष का NTC सर्टिफिकेट
  • मोबाईल नंबर
  • 1 वर्ष का NAC सर्टिफिकेट
  • सिग्नेचर
  • ईमेल आइडी

Bijli meter Reader Vacancy 2024 Selection Process

बिजली बिल रीडर भर्ती 2024 मे सिलेक्शन प्रक्रिया आपके अनुभव और कक्षा 8वीं प्राप्त अंक के आधार आपको शॉर्टलिस्ट कीया जाएगा इससे पहले होने वाले और चरणों की जानकारी अभ्यार्थी के रेजिस्टर्ड मोबाईल पर दि जाएगी।

Bijli meter Reader Vacancy 2024 Application Process

बिजली बिल रीडर भर्ती 2024 मे आवेदन करने के लिए आपको अप्रेंटिसशिप इंडिय की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा वहाँ आपको फॉर्म दिखाई देगा उसे भरना होगा, नीचे हम Bijli Meter reader Online apply के सारे चरण बता रहे है।

  • सबसे पहले आप अप्रेंटिसशिप इंडिय की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • अब आपको होम पेज पर “Recruitment’ का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • अब आपको “Bijli Meter reader Recruitment” का ऑप्शन दिखेगा “Apply Online” पर क्लिक करे
  • अब फॉर्म खुलकर आपके सामने अ जाएगा
  • इसमे आप अपनी सारी आवश्यक जानकारी को भरेगे
  • फॉर्म मे मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करेंगे
  • जैसे की फोटो, सिग्नेचर, आधार कार्ड आदि
  • अब आपको फॉर्म को एक बार चेक कर लेना है
  • यदि सबकुछ ठीक है तो “सबमिट” बटन पर क्लिक करे
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद एक प्रिन्ट कॉपी अपने पास रख ले ताकि भविष्य मे काम आए
  • इस प्रकार से आपका आवेदन कम्प्लीट हो जाएगा।
Bijli Meter Official Notification downloadClick here
Bijli Meter Reader Online Apply Click here
official websitehttps://www.apprenticeshipindia.gov.in/Click here
join WhatsApp Grouphere

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *