Peon Civil Court Recruitment 2024: सिविल कोर्ट ने चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफरके पदो पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे कक्षा 10वीं के छात्र और स्नातक के छात्र आवेदन कर सकते है आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2024 है, इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आपको नीचे दि गई जानकारी को पढ़ना होगा।
Organisation Name | Civil Court Calcutta (English Department) |
Post Name | Peon & English Stenographer |
Application Last Date | 18 July 2024 |
Salary | Peon – 17,000-43,600/ English Stenographer – 32,100 – 82,900/ |
Application Begin | 18 June 2024 |
Application Fees | ₹200 to ₹400 |
Eligibility | 10th & Graduation |
Application mode | Online |
Official Website | https://districts.ecourts.gov.in/kolkata-presidency-small-causes-court/departments |

Peon Civil Court Recruitment 2024 in HINDI
सिविल कोर्ट ने चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पदो के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमे कक्षा 8वीं के छात्र इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते है यह आवेदन मोड ऑनलाइन होगा जिसे आपको समय से पहले आवेदन कर लेना है इस भर्ती के लिए आवेदन 18 जून से शुरू हो चुके है आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2024 है
Peon Civil Court Recruitment 2024 Age limit in HINDI
सिविल कोर्ट मे चपरासी भर्ती के लिए आवेदक की न्यूटम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए जबकि इंग्लिश स्टेनोग्राफर पद पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बीच मे होना चाहिए यदि आप इनके बीच नहीं आते है
तो आप इस भर्ती मे आवेदन नहीं कर सकते है इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी आवेदन की आयु की गणना 18 जून 2024 को आधार मान कर की जाएगी।
पद | आयु सीमा |
---|---|
चपरासी | 18 से 40 वर्ष |
इंग्लिश स्टेनोग्राफर | 18 से 32 वर्ष |
Peon Civil Court Recruitment 2024 Application Fees in HINDI
सिविल कोर्ट ने चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पदो के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा है जैसे की चपरासी के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी, वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹250 निरदारित कीया गया है वही अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क ₹200 निर्धारित कीया गया है।
अब बात करे इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन शुल्क की तो, ओबीसी और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹400 निर्धारित कीया गया है जबकि अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क ₹350 है इन राशि का भुगतान आपको ऑनलाइन करना पड़ेगा।
B pharma कोर्स क्या है इसे कहाँ से करे फीस, सैलरी, योग्यता की पूरी जानकारी |
इंडियन नेवी मे निकली बम्पर भर्ती कक्षा 12वीं के छात्र जल्दी करे आवेदन |
Peon Civil Court Recruitment 2024 Salary in HINDI
चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर दोनों पर सैलरी अलग-अलग मिलेगी जिसे हम नीचे बता रहे है-
पद | सैलरी |
---|---|
चपरासी | 17,000 से 43,600 रुपए |
इंग्लिश स्टेनोग्राफर | 32,100 से 82,900 रुपए |
Peon Civil Court Recruitment 2024 qualification in HINDI
सिविल कोर्ट ने चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर दोनों पदो के लिए योग्यता अलग-अलग राखी है चपरासी पद के लिए उम्मीदवार कक्षा 8वीं पास होना चाहिए जबकि इंग्लिश स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार ने स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए
इसके अलावा आवेदक को कंप्युटर नालेज और शॉर्ट्हैन्ड टायपिंग आनी चाहिए आवेदक के पास कंप्युटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए तथा आपको परीक्षा भी देनी होगी दोनों पदो के लिए, इसलिए इस भर्ती मे आवेदन करने से पहले खुद को तैयार कर ले।
- चपरासी के लिए योग्यता:
- उम्मीदवार कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
- उम्मीदवार के पास कुछ अनुभव होना चाहिए
- इंग्लिश स्टेनोग्राफर के लिए योग्यता:
- आवेदक कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
- आवेदक को कंप्युटर की जानकारी होनी चाहिए
- उम्मीदवार को शॉर्ट्हैन्ड टायपिंग आनी चाहिए
- आवेदक के पास कंप्युटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए
Selection Process for Peon Civil Court Recruitment 2024 in HINDI
सिविल कोर्ट ने चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर दोनों पदो के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया अलग-अलग है जिसे हम नीचे आपको बता रहे है-
- इंग्लिश स्टेनोग्राफर के लिए सिलेक्शन प्रोसेस:
- आवेदक को इंग्लिश 1 परीक्षा को देना होगा
- द्वितीय परीक्षा डिक्टैशन एण्ड ट्रैन्स्क्रिप्शन की है
- और तीसरा टायपिंग की परीक्षा होगी
- टायपिंग की परीक्षा मे आवेदक को पान खुद का टाइपराइटर लाना होगा
- इन सभी परीक्षाओ मे अच्छा नंबर लाने वाले छात्र को सिलेक्ट कीया जाएगा
- चपरासी के लिए सिलेक्शन प्रोसेस:
- उम्मीदवार को एक लिखित परीक्षा देनी होगी
- इसके बाद एक पर्सनल टेस्ट लिया जाएगा
- इन सब के आधार पर आपका सिलेक्शन होगा
How to Apply for Peon Civil Court Recruitment 2024 in HINDI
सिविल कोर्ट मे चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पदो पर आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-
- सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- अब आपको “Recruitment” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
- अब आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलकर ओपन हो जाएगा
- आपके आवेदन फॉर्म मे अपनी व्यक्तिगत सभी जानकारी को भरना होगा
- आवेदन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा
- अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करे
- अब एक बार फॉर्म को फिर से चेक कर ले
- यदि सबकुछ ठीक है तो सबमिट पर क्लिक करे
- इस प्रकार से आपका फॉर्म कम्प्लीट हो जाएगा।
Official Notification download | Click here |
Apply Online | Click here |
Official Website | Click here |
Whatsapp link | Click here |