Peon Civil Court Recruitment 2024 in Hindi: सिविल कोर्ट ने निकाली चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर की भर्ती अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 है

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

Peon Civil Court Recruitment 2024: सिविल कोर्ट ने चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफरके पदो पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे कक्षा 10वीं के छात्र और स्नातक के छात्र आवेदन कर सकते है आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2024 है, इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आपको नीचे दि गई जानकारी को पढ़ना होगा।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL
Organisation NameCivil Court Calcutta (English Department)
Post NamePeon & English Stenographer
Application Last Date18 July 2024
SalaryPeon – 17,000-43,600/
English Stenographer – 32,100 – 82,900/
Application Begin18 June 2024
Application Fees₹200 to ₹400
Eligibility10th & Graduation
Application modeOnline
Official Websitehttps://districts.ecourts.gov.in/kolkata-presidency-small-causes-court/departments
Peon Civil Court Recruitment 2024 in Hindi
Peon Civil Court Recruitment 2024 in Hindi

Peon Civil Court Recruitment 2024 in HINDI

सिविल कोर्ट ने चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पदो के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमे कक्षा 8वीं के छात्र इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते है यह आवेदन मोड ऑनलाइन होगा जिसे आपको समय से पहले आवेदन कर लेना है इस भर्ती के लिए आवेदन 18 जून से शुरू हो चुके है आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2024 है

Peon Civil Court Recruitment 2024 Age limit in HINDI

सिविल कोर्ट मे चपरासी भर्ती के लिए आवेदक की न्यूटम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए जबकि इंग्लिश स्टेनोग्राफर पद पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बीच मे होना चाहिए यदि आप इनके बीच नहीं आते है

तो आप इस भर्ती मे आवेदन नहीं कर सकते है इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी आवेदन की आयु की गणना 18 जून 2024 को आधार मान कर की जाएगी।

पदआयु सीमा
चपरासी 18 से 40 वर्ष
इंग्लिश स्टेनोग्राफर18 से 32 वर्ष

Peon Civil Court Recruitment 2024 Application Fees in HINDI

सिविल कोर्ट ने चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पदो के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा है जैसे की चपरासी के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी, वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹250 निरदारित कीया गया है वही अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क ₹200 निर्धारित कीया गया है।

अब बात करे इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पद पर आवेदन शुल्क की तो, ओबीसी और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹400 निर्धारित कीया गया है जबकि अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क ₹350 है इन राशि का भुगतान आपको ऑनलाइन करना पड़ेगा।

B pharma कोर्स क्या है इसे कहाँ से करे फीस, सैलरी, योग्यता की पूरी जानकारी
इंडियन नेवी मे निकली बम्पर भर्ती कक्षा 12वीं के छात्र जल्दी करे आवेदन

Peon Civil Court Recruitment 2024 Salary in HINDI

चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर दोनों पर सैलरी अलग-अलग मिलेगी जिसे हम नीचे बता रहे है-

पदसैलरी
चपरासी 17,000 से 43,600 रुपए
इंग्लिश स्टेनोग्राफर32,100 से 82,900 रुपए

Peon Civil Court Recruitment 2024 qualification in HINDI

सिविल कोर्ट ने चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर दोनों पदो के लिए योग्यता अलग-अलग राखी है चपरासी पद के लिए उम्मीदवार कक्षा 8वीं पास होना चाहिए जबकि इंग्लिश स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार ने स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए

इसके अलावा आवेदक को कंप्युटर नालेज और शॉर्ट्हैन्ड टायपिंग आनी चाहिए आवेदक के पास कंप्युटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए तथा आपको परीक्षा भी देनी होगी दोनों पदो के लिए, इसलिए इस भर्ती मे आवेदन करने से पहले खुद को तैयार कर ले।

  • चपरासी के लिए योग्यता:
  • उम्मीदवार कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
  • उम्मीदवार के पास कुछ अनुभव होना चाहिए
  • इंग्लिश स्टेनोग्राफर के लिए योग्यता:
  • आवेदक कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
  • आवेदक को कंप्युटर की जानकारी होनी चाहिए
  • उम्मीदवार को शॉर्ट्हैन्ड टायपिंग आनी चाहिए
  • आवेदक के पास कंप्युटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए

Selection Process for Peon Civil Court Recruitment 2024 in HINDI

सिविल कोर्ट ने चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर दोनों पदो के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया अलग-अलग है जिसे हम नीचे आपको बता रहे है-

  • इंग्लिश स्टेनोग्राफर के लिए सिलेक्शन प्रोसेस:
  • आवेदक को इंग्लिश 1 परीक्षा को देना होगा
  • द्वितीय परीक्षा डिक्टैशन एण्ड ट्रैन्स्क्रिप्शन की है
  • और तीसरा टायपिंग की परीक्षा होगी
  • टायपिंग की परीक्षा मे आवेदक को पान खुद का टाइपराइटर लाना होगा
  • इन सभी परीक्षाओ मे अच्छा नंबर लाने वाले छात्र को सिलेक्ट कीया जाएगा
  • चपरासी के लिए सिलेक्शन प्रोसेस:
  • उम्मीदवार को एक लिखित परीक्षा देनी होगी
  • इसके बाद एक पर्सनल टेस्ट लिया जाएगा
  • इन सब के आधार पर आपका सिलेक्शन होगा

How to Apply for Peon Civil Court Recruitment 2024 in HINDI

सिविल कोर्ट मे चपरासी और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के पदो पर आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
  • अब आपको “Recruitment” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • अब आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलकर ओपन हो जाएगा
  • आपके आवेदन फॉर्म मे अपनी व्यक्तिगत सभी जानकारी को भरना होगा
  • आवेदन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा
  • अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  • अब एक बार फॉर्म को फिर से चेक कर ले
  • यदि सबकुछ ठीक है तो सबमिट पर क्लिक करे
  • इस प्रकार से आपका फॉर्म कम्प्लीट हो जाएगा।
Official Notification downloadClick here
Apply Online Click here
Official WebsiteClick here
Whatsapp linkClick here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *