Free O Level and CCC Course 2025-26: फ्री ओ लेवल और CCC कोर्स साथ मे सर्टिफिकेट भी, जल्दी करे आवेदन

Free O Level and CCC Course 2025: यदि आप भी फ्री मे कंप्युटर कोर्स करना चाहते है तो आपके के लिए एक खुशखबरी है सरकार ने छात्रों को फ्री मे कोर्स करने का अवसर दिया है जिसमे छात्रों को 1 साल 6 का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इस फ्री कोर्स के बारे मे और जानने के लिए आप नीचे दिए गए पूरे आर्टिकल को पढे।

Free O Level and CCC Course 2024-25: फ्री ओ लेवल और CCC कोर्स साथ सर्टिफिकेट भी, जल्दी करे आवेदन
Free O Level and CCC Course 2025-26

Free O Level and CCC Course 2025

दरअसल फीरोजाबाद के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारी केएम सिंह ने बताया है की सरकार की तरफ से छात्रों को कुशल बनने के लिए और जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए एक फ्री कोर्स लाया गया है जिसमे “O” Level और CCC कोर्स शामिल है इसमे युवक और युवतिया आवेदन कर सकती है इस योजना मे अभ्यर्थियों को 6 महिने से लेकर 1.6 साल तक का पशिक्षण प्रदान कीया जाएगा, इस योजना की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2025 है इच्छुक छात्र समय से पहले आवेदन कर सकते है।

ओ लेवल कोर्स क्या है? (O Level Course Kya hai)

ओ लेवल कोर्स जिसे हम (Foundation Course in Computer Application) भी कहते है यह एक मान्यता प्राप्त कोर्स है जो अभ्यर्थियों को कंप्युटर की बुनियादी ज्ञान प्रदान करता है इस कोर्स को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रोद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के द्वारा आयोजित कीया जाता है जिसे पास करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट प्रदान कीया जाता है।

ओ लेवल कोर्स के फायदे (O Level Course Karne ke Fayde)

इस कोर्स के विभिन्न फायदे होते है जैसे की-

  • इस कोर्स मे आपको कंप्युटर की बुनियादी का अच्छा ज्ञान हो जाता है
  • जैसे की Oprating system Microsoft Office, Internet और Programming
  • इस कोर्स को करने के बाद आईटी इंडस्ट्री मे काम मिल जाता है
  • यह विभिन्न सरकारी नौकरियों मे सहायता प्रदान करता है।

CCC कोर्स क्या है? (CCC Course Kya hai)

CCC कोर्स जिसे (Course on Computer Concepts) भी कहा जाता है यह एक शोर्ट टर्म कोर्स होता है इस कोर्स मे छात्रों को कंप्युटर से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान की जाती है इस कोर्स से आपके अंदर कौशल विकसित होता है।

CCC कोर्स के फायदे (CCC Course karne ke Fayde 2025)

इस कोर्स के निम्नलिखित फायदे है-

  • यह कोर्स आसान और सुलभ है जिसे कोई व्यक्ति भी कर सकता है
  • इस कोर्स से आपको व्यवसाहिक कौशल को सिखाया जाता है जैसे की वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट आदि
  • CCC कोर्स को करने के बाद छात्र फ्रीलानसींग का कार्य कर सकते है।

फ्री ओ लेवल कोर्स के लिए योग्यता (Free O Level Course ke Liye Eligibility)

इस योजना का लाभ जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं पास कर लि है उनके लिए है इसके अलावा छात्र की सभी स्त्रोतों से आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए इस कोर्स मे CCC के अलावा और कई कोर्स है जिसे आप चाहे उसका चुनाव करके जॉइन कर सकते है यह कोर्स ऑफलाइन मोड मे कराया जाएगा।

  • उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए
  • उम्मीदवार फीरोजाबाद का निवासी होना चाहिए
  • उम्मीदवार की सभी स्त्रोतों से आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • यह कोर्स ऑफलाइन मोड मे होगा
  • इस कोर्स मे केवल इन्टर पास ही आवेदन कर सकते है
  • इसके अलावा आपको आवेदन की एक कोपी
  • फीरोजाबाद के विकास भवन के पास स्तिथि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • मे जमा करनी होगी।

फ्री ओ लेवल कोर्स के लिए आयु सीमा (Free O Level Course Age Limit 2025)

इस फ्री कोर्स मे आवेदन के लिए आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए यदि आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक है तो वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है

  • न्यूनतम आयु 18 साल
  • अधिकतम आयु 35 साल

फ्री ओ लेवल कोर्स आवेदन शुल्क Free O Level Course Fees)

अभी तक इसकी कोई अधिकारीक नोटिफिकेशन नहीं आय है हालांकि यह सरकारी योजना है इसलिए आवेदन निशुल्क है कोई भी वर्ग का उम्मीदवार इस योजना मे आवेदन कर सकता है।

फ्री ओ लेवल कोर्स मे चयन प्रक्रिया (How to Apply Free O Level Course 2025)

फ्री ओ लेवल कोर्स मे चयन प्रक्रिया छात्र की एजुकेशन कुआलिफ़िकेशन, डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के आधार पर कीया जाएगा हालांकि आमतौर पर इस योजना का लाभ सभी को देने की कोशिश की जाती है इस योजना की और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर जान सकते है।

फीरोजाबाद के ये तीन स्थानों पर सरकारी कंप्युटर कोर्स कराए जा रहे है आप यहाँ से अप्लाइ कर सकते है-

  • Indian Career Computer Education Firojabad
  • Sai Nath Education Society
  • Infotech Computer Solution
  • Jadon Computer Technlogy Institute

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *