BA ke baad kya kare 2025-26: बीए के बाद क्या करे | बेस्ट कॉलेज | बेस्ट कोर्स | सैलरी | नौकरी | फीस | फायदे की पूरी जानकारी

BA ke baad kya kare: भारत मे BA बहुत ही लोकप्रिय पाठ्यक्रम है जिसका पूरा नाम Bachelor of Arts होता है बहोत से ऐसे छात्र है जो बीए कर चुके है पर उन्हे समझ नहीं अ रहा है की आगे क्या करे, आगे कौन-सी पढ़ाई करे जिससे उनका भविष्य बन सके, पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है,

क्युकी आज इस लेख मे हम आपको BA से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे जैसे की BA के बाद करियर विकल्प, BA के बाद सरकारी नौकरी, BA के बाद बेस्ट कोर्स, BA करने के फायदे आदि।

कोर्स का नामB.A (बीए)
BA का फुल फॉर्म Bachelor of Arts
कोर्स की अवधि 3 वर्ष
B.A के लिए पात्रताकक्षा 12 पास
Ba ke baad kya kareएमबीए (MBA)
बीएड (B.Ed)
एमए (MA)
B.A के बाद सैलरी3 से 6 लाख रुपए प्रतिवर्ष
B.A के बाद सरकारी नौकरी (UPSC)
(IBPS, SBI PO)
रेलवे (RRB)
B.A के लिए बेस्ट कॉलेजद हिन्दू कॉलेज
मिरिंडा हाउस
सेट स्टेफेन कॉलेज
BA ke baad kya kare 2024-25: बीए के बाद क्या करे | बेस्ट कॉलेज | बेस्ट कोर्स | सैलरी | नौकरी | फीस | फायदे की पूरी जानकारी
BA ke baad kya kare 2024-25: बीए के बाद क्या करे | बेस्ट कॉलेज | बेस्ट कोर्स

Table of Contents

बीए क्या है (BA kya hai)

बहोत से ऐसे छात्र है जिन्हे BA क्या है पता नहीं होता है दरअसल हम आपको बता दे की BA एक स्नातक स्तर का कोर्स होता है जिसमे कई स्पेशलाइजेशन होते है आप जिस भी स्पेशलाइजेशन मे रूचि रखते है उसे कर सकते है, इसके अलावा BA LLB कोर्स भी उपलब्ध है जो आज के समय मे काफी लोकप्रिय है आप चाहे तो इस कोर्स को कर सकते है BA की फीस सभी संस्थानों मे स्पेशलाइजेशन अलग-अलग होती है।

बीए के बाद क्या करे (BA ke baad best Course | BA ke baad kya kare)

BA के बाद निम्नलिखित बेस्ट कोर्स कर सकते है-

  • एमबीए (MBA)
  • बीएड (B.Ed)
  • एलएलबी (LLB)
  • एमए (MA)
  • एमएससी (MSc)
  • एमएड (M.Ed)
  • एमएसडब्ल्यू (MSW)
  • होटल मैनेजमेंट (Hotel Management)
  • बेसिक ट्रैनिंग सर्टिफिकेट-Basic Training Certificate (BTC)
  • मास्टर इन जर्नलिज़म एण्ड मास कम्यूनिकेशन (Master in Journalism and Mass Communication)

बीए के बाद प्रोफेशनल कोर्स (BA ke baad Professional Course)

BA के बाद आप निम्नलिखित प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है-

  • मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स
  • जर्नलिज़म एण्ड मास कम्यूनिकेशन
  • मास्टर ऑफ बिजनेस ऐड्मिनिस्ट्रैशन
  • मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए)
  • बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड)
  • बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी)
  • मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू)
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
  • चार्टर्ड अकाउन्टेन्सी (सीए)
  • ईवेंट मैनेजमेंट
  • फाँरन लैंग्वेज कोर्सेज
  • पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा इन कंप्युटर ऐप्लीकेशन)

बीए के बाद डिप्लोमा कोर्स (BA ke baad Diploma Courses)

  • डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइनिंग
  • डिप्लोमा इन कंप्युटर साइंस
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन फाँरन लैंग्वेज
  • डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइनिंग
  • डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइन
  • डिप्लोमा इन ईवेंट मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन ट्रैवल एण्ड टूर मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन एण्ड मल्टीमीडिया
  • डिप्लोमा इन जर्नलिज़म एण्ड मास कम्यूनिकेशन

बीए के बाद गवर्नमेंट जॉब (BA ke baad Government Job)

BA के बाद सरकारी नौकरी छात्रों की सबसे पहली पसंद होती है भारत के ज्यादातर छात्र अपना करियर गवर्नमेंट जॉब मे बनाना चाहते है आप बीए के बाद निम्नलिखित सरकारी नौकरी मे आवेदन कर सकते है-

  • सिविल सेवा परीक्षा (UPSC)
  • बैंकिंग (IBPS, SBI PO)
  • रेलवे (RRB)
  • SSC (CGL, CHSL)
  • RAS
  • Police
  • Army

बीए करने के बाद करियर ऑप्शन (BA karne ke baad career option)

BA करने के बाद आपके पास विभिन्न करियर विकल्प होते है जो आपकी लाइफ बना सकते है नीचे हम कुछ कोर्सों के नाम बता रहे है जिसे आप थोड़ा रिसर्च के बाद कर सकते है-

  • MBA मास्टर ऑफ बिजनेस ऐड्मिनिस्ट्रैशन: BA के बाद एमबीए सबसे ज्यादा पसंद कीया जाने वाला कोर्स है जिसमे आपको बिजनेस से संबंधित ज्ञान प्रदान कीया जाता है जैसे की व्यापार मे उत्पन्न समस्याओ को सुलझाना, बिजनेस मे नई-नई चीजों काे शामिल कर आदि है यह कोर्स 2 साल का होता है इस कोर्स की फीस एक सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे 30,000 हजार से लेकर 2,00,000 रुपए तक हो सकती है एमबीए के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी मे कार्य कर सकते है और अच्छी सैलरी कमा सकते है।
  • B.Ed बैचलर ऑफ एजुकेशन: यदि आप टीचिंग मे रूचि रखते है तो यह कोर्स आपके लिए सबसे बेस्ट है इस कोर्स मे आपको टीचिंग से संबंधित ज्ञान प्रदान कीया जाता है यह कोर्स भी 2 वर्ष का होता है यदि आप चाहे तो इसे भारत के किसी भी संस्थान से कर सकते है।
  • पत्रकारिता (जर्नलिज़म): BA के बाद पत्रकारिता कोर्स का काफी चलन बढ़ गया है इस कोर्स मे आपको सामाजिक तत्वों, इतिहास, भूगोल, न्यूज आदि क्षेत्रों मे ज्ञान दिया जाता है इस कोर्स के बाद आप एक संपादक या राइटर बन सकते है।
  • L.L.B बैचलर ऑफ लॉ: यदि आपकी रूचि वकालत मे है तो यह कोर्स उसी फील्ड का है जिसमे आपको कानून से संबंधित क्षेत्रों मे गहरा ज्ञान दिया जाता है यह कोर्स 3 से 5 वर्ष का होता है इसे आप दिल्ली यूनिवर्सिटी या लखनऊ यूनिवर्सिटी से कर सकते है और बाद मे एक वकील बन सकते है।
  • पब्लिक रीलेशन (PR): BA के बाद आप पब्लिक रीलेशन कोर्स को कर सकते है इस कोर्स मे आप सीखेंगे की एक कंपनी या संगठन को कैसे चलाए, उसके लिए क्या स्ट्रैटिजी बनाए, पब्लिक क्लाइंट और कस्टमर से कैसे बात करे आदि शामिल होता है इस कोर्स के बाद आप अपना बिजनेस या किसी निजी कंपनी मे अच्छी सैलरी के साथ कार्य कर सकते है।

बीए कितने साल का होता है (BA Kitne saal ka hai)

BA एक 3 वर्ष का स्नातक स्तर का कोर्स होता है जिसमे विभिन स्पेशलाइजेशन होते है, पहले यह कोर्स वर्ष वाइज़ होता था जैसे की प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष होता था पर सरकार ने अब इसे सेमेस्टर वाइज़ कर दिया है जिसमे कुल 6 सेमेस्टर है यानि प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर होते है यह सेमेस्टर परीक्षा हर 6 माह मे संस्थान के द्वारा कराई जाती है।

ALSO READ: B.Ed कितने साल का होता है बीएड क्या है फीस | सैलरी | नौकरी | फायदे | बेस्ट कॉलेज की पूरी जानकारी

बीए करने के फायदे (BA karne ke fayde)

BA करने के निम्नलिखित फायदे होते है-

  • B.A के बाद आप सरकारी या निजी क्षेत्र मे नौकरी की तैयारी आसानी से कर सकते है इसे यूपीएससी की तैयारी के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
  • B.A के बाद आप किसी भी सरकारी या निजी स्कूल या कॉलेज मे पढ़ा सकते है एक अच्छे टीचर बन सकते है।
  • B.A के बाद आप कई सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकते है
  • B.A करने के बाद आपके पास कई अवसर होते है
  • B.A के बाद आप यूपीएससी की तैयारी कर सकते है।
  • B.A कोर्स को पूरा करने के बाद आप जर्नलिस्ट बन सकते है
  • B.A के बाद आप चाहे तो सामाजिक सेवा कर सकते है।

बीए बीएके लिए बेस्ट कॉलेज (Ba Karne ke liye Best College)

भारत मे B.A करने के बाद निम्नलिखित बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जहां से आप अपने करियर को और ऊंचाइयों तक ले जा सकते है-

  • द हिन्दू कॉलेज, न्यू देल्ही
  • मिरिंडा हाउस, न्यू देल्ही
  • सेट स्टेफेन कॉलेज, न्यू देल्ही
  • श्रीराम कॉलेज ओग कॉमर्स, न्यू देल्ही
  • लेडी श्रीराम कॉलेज, न्यू देल्ही
  • सेट ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई
  • हंसराज कॉलेज, न्यू देल्ही
  • किरोरीमल कॉलेज, न्यू देल्ही
  • रामजस कॉलेज, न्यू देल्ही
  • गर्गी कॉलेग, न्यू देल्ही
  • दौलत राम कॉलेज, न्यू देल्ही
  • वेंकटेश्वर कॉलेज, न्यू देल्ही
  • देल्ही कॉलेज ऑफ आर्ट्स एण्ड कॉमर्स, न्यू देल्ही
  • श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज, न्यू देल्ही
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी

बीए बकरने के लिए बेस्ट गवर्नमेंट विश्वविद्यालय (Ba Karne ke liye Best Government University)

BA करने के लिए विभिन्न सरकारी टॉप कॉलेज है-

  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • द हिन्दू कॉलेज
  • मिरिंडा हाउस

बीए करने के लिए पात्रता (Ba Karne ke liye Yogyata)

  • Ba करने के लिए आप कक्षा 12वीं पास होने चाहिए
  • Ba किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए
  • 12वीं आपने किसी भी विषय से कीया हो आप Ba कर सकते है।

बीए के साथ कोनसा कोर्स करे (Ba ke sath konsa Course kare)

Ba के साथ आप निम्नलिखित कोर्स अपनी रूचि, योग्यता और भविष्य के करियर को देखते हुए कर सकते है-

  • कंप्युटर कोर्स
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • विदेशी भाषा का कोर्स
  • ग्राफिक्स कोर्स
  • कोडिंग
  • एनालिटिक्स
  • ऑनलाइन मैनेजमेंट कोर्स
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स

बीए के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट (Ba ke baad government job list)

Indian RailwayCivil Service
Indian Foreign ServiceCombined Defence Service (CDS)
Indian Economic Service (IES)Indian Informative Service (IIS)
Indian Statistical Service (ISS)Indian Police Service (IPS)
Combined Graduate Level Exam (CGL)IntelliIntelligence Bureau
Combined Higher Secondary Level (SSC CHSL)Central Police Organisation (CPO)
Musti-Tasking Staff (SSC MTS)State Civil Service (Like, MPPSC, UPPCS)
Assistant ProfessorTax Officer
IBPSSBI Clerk
IBPS ClerkRBI Assistant
SBI POSBI PO (Probationary Officer)
RRB NTPCRRB JE
RRB Group DIndian Army
Indian Air ForceIndian Navy
TET (Teacher Eligibility Test)Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS)
Central Teacher Eligibility Test (CTET)Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
Assistance Administrative Officer (LIC AAO)(NIACL AO) Administrative Officer
BA ke baad kya kare 2024-25: बीए के बाद क्या करे | बेस्ट कॉलेज | बेस्ट कोर्स | सैलरी | नौकरी | फीस | फायदे की पूरी जानकारी

बीए के बाद आईएस कैसे बने?(Ba ke baad ias kaise bane)

IAS बनने के लिए आपको UPSC यानि (Union Public Service Commission) के द्वारा आयोजित सिविल सेवा (Civil Service Examination) परीक्षा को पास करना होता है जिसमे तीन स्टेज होते है-

  • प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam): इसमे कुल दो पेपर होते है (General Studies) और (Civil Service Aptitude Test) जिसे आपको क्लेयर करना होता है।
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam): इसमे कुल 9 पेपर होते है जिसमे से 7 पेपर मेरिट के आधार पर होते है और 2 पेपर भाषा के होते है मैंस परीक्षा मे आपके द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषय पर भी एक परीक्षा होती है।
  • साक्षात्कर (Interview): मुख्य परीक्षा को क्लेयर करने के बाद आपको इंटरव्यू को देना पढ़ता है।

बीए के बाद बीसीए कर सकते है (Ba Ke baad BCA kar sakte hai?)

हाँ, आप Ba के बाद MCA कोर्स कर सकते है इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है जिसमे कुल 6 सेमेस्टर होते है प्रत्येक 6 महीने मे आपको सेमेस्टर का पेपर देने होते है इस कोर्स का पूरा नाम (Master of Computer Application) है इस कोर्स मे आपको इंजीनिरिंग क्षेत्र से संबंधित ज्ञान प्रदान कीया जाता है यदि आप इस कोर्स को करना चाहते है तो भारत मे ऐसे कई टॉप संस्थान है जहां से इस कोर्स को कीया जा सकता है।

बीए करने के बाद कोनसा कंप्युटर कोर्स करे (ba karne ke baad konsa Course kare)

BA के बाद आप विभिन्न कंप्युटर कोर्स कर सकते है जो इस प्रकार से है-

  • ग्राफिक डिज़ाइनिंग
  • वेब डिज़ाइनिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • Tally ERP 9
  • अड्वान्स कंप्युटर अप्लिकेशन
ALSO READ: B.Com कोर्स क्या है इसे कहाँ से करे, फीस | सैलरी | योग्यता | बेस्ट कॉलेज | फायदे डिटेल्स मे जाने

टीचर बनने के लिए बीए के बाद क्या करे (Teacher Banane ke liye BA ke baad kya kare)

टीचर बनने के लिए आप B.A के बाद B.Ed कोर्स कर सकते है जिसे टीचिंग का सबसे बढ़िया कोर्स कहाँ जाता है इस कोर्स मे आपको टीचिंग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाती है जो एक टीचर के लिए महत्वपूर्ण है उसके बाद आप CTET, TET जैसी परीक्षाओ मे बैठ सकते है।

b.a. पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी 2024

महिलाओ के लिए BA के बाद सरकारी नौकरी:

  • शिक्षिका (Teacher)
  • रेलवे मे नौकरी (RRB)
  • पुलिस भर्ती
  • SSC CGL
  • बैंकिंग सेक्टर (Cleark, PO)

बीए पास प्राइवेट जॉब (b.a pass private job)

B.A के बाद विभिन्न प्राइवेट जॉब्स है जिसमे आप काम कर सकते है-

  1. बीपीओ
  2. कस्टमर केयर
  3. सेल्स एण्ड मार्केटिंग
  4. कंटेन्ट राइटर
  5. डेटा एंट्री
  6. प्रेस रिपोर्टर
  7. ऑफिस असिस्टेंट
  8. पोलिटिकल कंसल्टेंट
  9. फैसिलिटी मैनेजर
  10. जर्नलिज़म एण्ड मीडिया

गवर्नमेंट जॉब आफ्टर बीए फॉर फ़ीमेल (government job after b.a for female)

  • UPSC/CSC
  • IBPS/SO
  • Railway (RRB)
  • NDA
  • CDSC
  • AFCAT
  • Teaching
  • Legal Assistant
  • Administration Officer

टॉप 10 कोर्स आफ्टर बीए (top 10 courses after b.a)

MBA B.Ed
MADiploma in Marketing and Research
Diploma in Marketing and ResearchCertification in Foreign Language
Master of Fine ArtsMaster of Journalism
LLBM.Ed

हाई पेइंग जॉब्स आफ्टर बीए (high paying jobs after b.a)

  • सिविल सेवाओ मे नौकरी
  • कॉर्पोरेट सेक्टर मे एचआर
  • बैंक पीओ
  • डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर
  • ऐड्मिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट
  • डिफेन्स सर्विस जॉब्स
  • कॉन्टेट क्रीऐशन
  • बिजनेस ऐनालिस्ट
  • कंप्युटर प्रोग्रामर
  • साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट
  • ऑथर
  • बीपीओ सर्विस

बीए मे प्रवेश बीएक्रिया (Ba me Admission Process)

Ba मे अड्मिशन के निम्नलिखित प्रोसेस है-

  • Steps:1 Ba मे प्रवेश दो प्रकार से होते है 1 डायरेक्ट और दूसरा एंट्रेंस के आधार पर
  • Steps:2 यदि आप भारत के टॉप कॉलेज या विश्वविद्यालय से Ba करना चाहते है
  • Steps:3 तो आपको एंट्रेंस की तैयारी करनी होगी
  • Steps:4 एंट्रेंस के नाम इस प्रकार से है-
  • Steps:5 CUET, BHUVET, JMIEE, AMUEE, DUJAT, NPAT, IPU CET
  • Steps:6 एंट्रेंस क्लेयर करने के बाद आप जिस भी कॉलेज मे प्रवेश लेना चाहते है
  • Steps:7 उस संस्थान मे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करे
  • Steps:8 यदि आपका चयन उस कॉलेज मे हो जाता है तो
  • Steps:9 आप अपना डॉक्युमेंट्स के साथ ऑनलाइन फीस का भुगतान कर दे
  • Steps:10 इस प्रकार से आपका प्रवेश हो जाएगा।

बीए के लिए आवश्यक दस्तावेज (Ba ke Liye Required Documents)

B.a मे प्रवेश के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए-

  • आपका आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाती प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • सिग्नेचर
  • विकलांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)

बीए के बाद जॉब ऑफर करने वाली कंपनी (Recruitment Company After Ba)

B.a के बाद भारत मे कई कंपनियां और संगठन है जो नौकरी प्रदान करते है-

  • Times Of India
  • Hindustan Times
  • SBI
  • HDFC
  • ICICI
  • Deloitt
  • Infosys
  • Wipro
  • Genpact
  • TCS
  • CRY
  • Cognizant
  • Accenture
  • HCL Technologies
  • Smile Foundation

BA मे सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन-सा है?

अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र को अच्छा माना जाता है।

क्या Ba के बाद टीचर बन सकते है?

हाँ, Ba के बाद आप एक अच्छे टीचर बन सकते है।

Ba 1st Year मे कितने विषय होते है?

Ba प्रथम वर्ष मे चार-चार विषय होते है

Ba कितने साल का होता है?

Ba 3 साल का कोर्स होता है जिसमे 6 सेमेस्टर होते है।

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करे?

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए आपको बीएड कोर्स करना पड़ेगा।

निष्कर्ष:

BA एक प्रमुख कोर्स है जिसे करने के बाद आपको करियर के कई विकल्प मिलते है हालांकि इस कोर्स को आपको भारत के टॉप कॉलेज से ही करना चाहिए जैसे की आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के द हिन्दू कॉलेज, मिरांदा हाउस या फिर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी कॉलेज से इस कोर्स करे क्युकी इस यूनिवर्सिटी के सारे कॉलेज को सबसे अच्छा माना जाता है हर साल CUET एंट्रेंस के बाद भारत के अधिकतम छात्र BA कोर्स के लिए इसी कॉलेज का चुनाव करते है।

2 thoughts on “BA ke baad kya kare 2025-26: बीए के बाद क्या करे | बेस्ट कॉलेज | बेस्ट कोर्स | सैलरी | नौकरी | फीस | फायदे की पूरी जानकारी

    1. इस लेख मे हमने बीए से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की है आप बीए की फीस नीचे स्क्रॉल करके देख सकते है, आपका मेरी वेबसाईट पर आने के लिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *