ANM Course Details in Hindi 2024-25, योग्यता, फीस, सैलरी, नौकरी, सिलेबस, फायदे, बेस्ट कॉलेज

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

ANM कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी(anm course details in hindi) बहोत ऐसे छात्र है जिन्हे मेडिकल लाइन मे काफी रूचि होती है पर उन्हे इस फील्ड के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं होती है

आज इस लेख मे हम आपको ANM कोर्स से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे की ANM कोर्स क्या होता है, ANM कोर्स मे प्रवेश कैसे ले, ANM कोर्स की फीस कितनी होती है,

ANM कोर्स के बाद कौन सी जॉब मिलती है, एएनएम कोर्स के फायदे क्या है, ANM कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है।

कोर्स का नामANM (एएनएम)
कोर्स की अवधि2 वर्ष
ANM का फुल फॉर्म(आग्ज़िलरी नर्सिंग मैनेजमेंट)
ANM के लिए ऐज लिमिट 17 से 35 वर्ष
ANM कोर्स के लिए योग्यता12वीं कक्षा साइंस से उत्तीर्ण होना चाहिए
ANM की फीस10,000 से 20,000 हज़ार रुपए
ANM के लिए बेस्ट सरकारी कॉलेजकॉलेज ऑफ नर्सिंग, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
सेट जोन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग
सेट स्टेफेन्स हॉस्पिटल
Join Our WhatsApp Group
Join Our Telegram Channel
एएनएम कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी-anm course details in hindi 2024-25
ANM कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी-anm course details in hindi 2024-25

ANM कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी (anm course details in hindi)

यदि आप भी जानना चाहते है की एएनएम कोर्स क्या होता है या ANM कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी (anm course details in hindi) तो चलिए हम इसके बारे मे विस्तार से बताते है

दरअसल ANM कोर्स एक प्रकार का नर्सिंग कोर्स होता है जिसमे छात्रों को नर्सिंग की अड्वान्स जानकारी प्रदान की जाती है इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्राओ को विभिन्न स्वास्थ सेवाओ मे समर्थ बनाना है यह कोर्स प्रशिक्षुओ को आने वाली कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों के लिए उन्हे तैयार करता है।

इस कोर्स मे प्रशिक्षुओ को प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान कीया जाता है ताकि छात्रए नर्सिंग मे माहिर हो जाए इस कोर्स मे कई प्रकार के चिकित्सा विषयों को शामिल कीया जाता है और उन्हे एक प्रोफेशनल तरीके से काम करने का तरीका सीखाया जाता है

ANM कोर्स को चुनने से आपको एक नई दिशा मे काम करने का मौका मिलता है और इसके साथ ही आपको एक अच्छा रोजगार भी मिलता है वो भी अच्छी सैलरी के साथ इस कोर्स के बाद आप किसी भी अस्पताल या स्वास्थ सेवा संस्थान मे काम कर सकते है और अपने गुण को आगे बड़ा सकते है।

ANM कोर्स करने के बाद छात्रए सरकारी नौकरी भी पा सकती है पर इसके लिए उन्हे परीक्षा की तैयारी करनी होगी ताकि आपको एक सरकारी नौकरी मिल सके, सरकारी नौकरी मे आपको पेंशन, और कई प्रकार की बचत योजनाओ का लाभ प्राप्त होता है।

ANM कोर्स क्या है(anm course kya hai)

ANM कोर्स एक नर्सिंग अड्वान्स मैनेजमेंट कोर्स होता है जिसमे आपको नर्सिंग की उच्च जानकारी प्रदान की जाती है आपको इस कोर्स मे कौशल और ज्ञान प्रैक्टिकल तौर पर सीखाया जाता है यह कोर्स आपको कई स्वास्थ संस्थानों मे प्रबंध के क्षेत्र मे अच्छी विशेषता और ज्ञान प्राप्त करने के अवसर प्रदान कराता है।

चलिए हम आपको ANM कोर्स की विशेषता बताते है जो निम्न प्रकार से है:-

  • प्रबंध कौशल का विकास: एएनएम कोर्स आपके प्रबंध कौशल का विकास करता है और आने वाली भविष्य की चुनौतियों से लड़ने मे आपको सामर्थ बनाता है।
  • प्रैक्टिकल अनुभव: इस कोर्स मे आपको स्वास्थ सेवाओ से संबंधित हर तरह से प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है ताकि आप इस फील्ड मे खुद का विकास कर सके और एक अच्छी नौकरी पा सके।
  • विषयों का विकल्प: एएनएम कोर्स मे आपको अलग-अलग विषय चुनने का अवसर मिलता है आपकी जिस भी विषय मे रूचि हो आप उसे चुन सकते है यह आपके करियर बनाने मे मदद करता है।

ANM कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज मे कितनी होती है (anm course fees in private college)

ANM कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज मे भी भिन्न होती है और इस फीस पर शहरी और ग्रामीण इलाके भी प्रभाव डालते है साथ मे उस संस्थान की सुविधा, फैसिलिटी, कॉलेज की प्रतिष्टा आदि भी फीस के जिम्मेदार होते है

नीचे हम कुछ नर्सिंग कॉलेज के नाम बता रहे है और साथ मे उसकी फीस भी बता रहे है-

कॉलेज का नामफीस
शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस2,63,000 से 7,30,000 हजार रुपए तक
रमा यूनिवर्सिटी1,50,000 हजार रुपए
एरा यूनिवर्सिटी1,40,000 हजार रुपए
अवध इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजीस एण्ड हॉस्पिटल2,10,000 हजार रुपए
गुरु श्रीनाथ गोरखनाथकॉलेज ऑफ नर्सिंग66,000 हजार रुपए
निशांत हॉस्पिटल एण्ड इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस75,000 हजार रुपए
स्वामी विवेकानंद सुभार्ती यूनिवर्सिटी 1,40,000 हजार
श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग1,32,000 हजार
सेट मैरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग1,40,000 हजार
गलोकल यूनिवर्सिटी1,20,000 हजार
गवर्नमेंट कॉलेज का नामफीस (प्रतिवर्ष)सीट्सस्टेट
रुरल हेल्थ ट्रैनिंग सेंटर, न्यू देल्ही30,000 हजार40न्यू देल्ही
गवर्नमेंट नर्सिंग स्कूल अपोज़िट मिलिट्री हॉस्पिटल40गोवा
फमल हेल्थ वर्कर तालिम सलाहा हरिया20गुजरात
एएनएम (एफ एच डब्लू) ट्रैनिंग स्कूल शेठ एन एल जनरल हॉस्पिटल100 रुपए (ट्यूशन फीस)40गुजरात
एएनएम (एफ एच डब्लू) ट्रैनिंग स्कूल ऑफ नर्सिंग, जिडी जनरल हॉस्पिटल100 रुपए (ट्यूशन फीस)40गुजरात
हेल्थ ट्रैनिंग एण्ड रिसर्च सेंटर स्कूल ऑफ नर्सिंग20अरुणाचल प्रदेश
एएनएम स्कूल ऑफ नर्सिंग सदर हॉस्पिटल80.300 रुपए20बिहार
एएनएम गवर्नमेंट ट्रैनिंग स्कूल नागरिक हॉस्पिटल30हरियाणा
एएनएम ट्रैनिंग स्कूल गांधी नगर30हिमांचल प्रदेश
एएनएम स्कूल एण्ड सदर हॉस्पिटल25,000 रुपए30झारखंड
गवर्नमेंट जूनियर पब्लिक हेल्थ नर्स25केरला
एएनएम ट्रैनिंग सेंटर17,300 रुपए40मध्य प्रदेश
छत्रपति प्रमिले राजे जनरल हॉस्पिटल, ट्रैनिंग कॉलेज ऑफ नर्सिंग33,500 हजार रुपए20महाराष्ट्र
गवर्नमेंट एएनएम स्कूल ऑफ नर्सिंग20मिजोरम
एएनएम स्कूल ऑफ नर्सिंग30नागालैंड
एएनएम एचडब्लू (एफ) ट्रैनिंग सेंटर23,000 हजार रुपए50उड़ीसा
मदर टेरेसा इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस स्कूल ऑफ नर्सिंग30पांडेचरी
सिविल हॉस्पिटल भटिंडा5,200 रुपए40पंजाब
नर्सिंग ट्रैनिंग सेंटर20सिक्किम
एएनएम ट्रैनिंग स्कूल तिरुनेल्वेलि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल7,000 रुपए60तमिलनाडु
एएनएम ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट60त्रिपुरा
उत्तर प्रदेश रुरल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च24,00050उत्तर प्रदेश
गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग हेल्थ वर्कर फीमेल ट्रैनिंग सेंटर21,000 रुपए20उत्तराखंड
एएनएम ट्रैनिंग स्कूल विद्यासागर एसजी हॉस्पिटल60वेस्ट बंगाल
नर्सिंग ट्रैनिंग स्कूल बीजी हॉस्पिटल100वेस्ट बंगाल

ANM कोर्स करने के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज (top colleges for anm

course)

यदि आप भी ये जानना चाहती है की (anm course details in hindi) और ANM कोर्स करने के लिए भारत मे बेस्ट कॉलेज कौन-कौन से है तो चलिए हम आपको (आईआईआरएफ) रैंकिंग 2023 के अनुसार भारत के बेस्ट कॉलेज:

टॉप एएनएम कॉलेजशहरस्टेटIIRF Rank 2023
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेजवेल्लोरतमिलनाडु1
सेट जोन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग वेल्लोरतमिलनाडु5
सेट स्टेफेन्स हॉस्पिटलदिल्लीदिल्ली2
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटललुधियानापंजाब4
नर्सिंग कॉलेज, टाटा मैन हॉस्पिटलजमशेदपुरझारखंड3
होली फॅमिली हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंगदिल्लीन्यू दिल्ली6
पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंगदुर्गछत्तीसगढ़7
बिशोप्स कॉलेज ऑफ नर्सिंगइरोडतमिलनाडु11
सीमबोसिस कॉलेज ऑफ नर्सिंगबैंगलोरकर्नाटक23
सेट मैरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग,लखनऊलखनऊउत्तर प्रदेश16

ANM कोर्स का फूल फॉर्म (anm course full form in hindi)

ANM कोर्स का फूल फॉर्म (आग्ज़िलरी नर्सिंग मैनेजमेंट) (Auxiliary Nursing Management) होता है जिसे नर्सिंग कोर्सों मे उच्च शिक्षा के नाम से भी जाना जाता है यह आपको उन्नत स्तर की शिक्षा और साथ मे प्रशिक्षण प्रदान करता है।

ANM कोर्स कैसे करे (anm course kaise kare)

ANM कोर्स को आप 12 वीं के बाद कर सकते है एएनएम कोर्स करने के लिए आपके साइंस मे कम से कम 45% अंक होना अनिवार्य है इस कोर्स को आप भारत के किसी भी प्राइवेट या सरकारी कॉलेज से कर सकते है

पर कुछ कॉलेज और उनीवर्सिटीज मे प्रवेश एन्ट्रेंन्स एग्जाम के द्वारा दिया जाता है इसलिए यदि आप किसी अच्छे कॉलेज मे प्रवेश लेना चाहते है तो पहले एन्ट्रेंन्स एग्जाम को क्लेयर करना पड़ेगा।

ANM कोर्स करने के फायदे (anm course ke fayde | anm course karne ke fayde)

ANM कोर्स करने के फायदे निम्नलिखित फायदे होते है जो इस प्रकार से है:-

  • चिकित्सा पेशेवर का विकास: एएनएम कोर्स करने के के बाद आपका चिकित्सा पेशेवर का विकास और कौशल होता है।
  • बुनियादी चिकित्सा समझना: एएनएम कोर्स को पूरा करने के बाद छात्राएं बुनियादी चिकित्सा और उससे जुड़ी योजनाओ को समझने और उसका समर्थन करती है जिससे स्वास्थ से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो पाती है।
  • रोजगार मिलना: एएनएम कोर्स करने के बाद आपको अच्छा रोजगार का अवसर मिलता है और यदि आपके पास थोड़ा अनुभव है तो आपको और भी अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है।
  • आपातकालीन सेवा देना: एएनएम कोर्स के बाद आपको आपातकालीन सेवा देना का पूरा समर्थन होता है जिससे आप मरीजों के दिल मे अपने लिए जगह बना लेती है और समुदाय की देखभाल भी हो जाती है।
  • समाज मे जागरूकता फैलाना: एएनएम कोर्स के बाद आप समाज मे स्वास्थ से संबंधित जागरूकता फैला सकती है जिससे सामाजिक संबंधों और स्वास्थ मे सुधार होता है।

ANM कोर्स का सिलेबस (anm course syllabus in hindi)

ANM कोर्स आमतौर पर 2 साल का होता है पर कुछ कॉलेज और उनीवर्सिटीज मे यह कोर्स 3 साल का भी हो सकता है इन 2 सालों मे आपको पहले 1 साल पूरे एएनएम कोर्स के बारे मे पड़ाया जाता है उसके बाद दूसरे साल आपको सिर्फ 6 महीने इसकी पढ़ाई करनी होती है

और 6 महीने आपको इंटर्नशिप करनी होती है इस प्रकार से यह कोर्स पूरे 2 साल का हो जाता है आज इस लेख मे (anm course details in hindi) मे क्या-क्या सिलेबस होते है चलिए जानते है-

ANM प्रथम वर्ष सिलेबस (anm 1st year syllabus)

सामुदायिक स्वास्थ नर्सिंग (Community Health Nursing)मानव शरीर और स्वच्छता (Human Body and Hygiene)
स्वास्थ प्रोत्साहन (Health Promotion)पर्यावरण सफाई (Environmental Sanitation)
मानसिक स्वास्थ (Mental Health)पोषण (Nutrition)
संक्रमण और टीकाकरण (Infection and immunization)प्राथमिक स्वास्थ देखभाल 1 (Primary Health Care Nursing 1)
संचारजन्य रोग (Communicable Diseases)बाल स्वास्थ नर्सिंग (Child Health Nursing)
समुदाय स्वास्थ समस्याए (Community Health Problems)प्राथमिक चिकित्सा परम (Primary Medical Care)
पहली सहायता और रेफ़रेल (First aid referral)प्रसवोत्तर देखभाल (Postnatal Care)

इसे भी जरूर पढ़े:

ANM द्वितीय वर्ष सिलेबस (anm 2nd year syllabus)

  • दायित्व (Midwifery)
  • स्वास्थ केंद्र प्रबंधन (Health Centre Management)

Second year (6 Months internship period)

गर्भावस्था वार्ड (Antenatal Ward)जन्मान्तर/प्रसव (Intranatal/Labour Room)
पोस्ट-नेटल वार्ड (Post Natal Ward)न्यूनातक देखभलाई (Neonatal Care Unit)
बाल स्वास्थ (Child Health)समुदाय स्वास्थ और स्वास्थ केंद्र प्रबंधन (Community Health and Health Centre Management)

ANM कोर्स सब्जेक्ट (anm course subject)

ANM कोर्स मे निम्नलिखित विषय होते है चलिए हम आपको एक-एक करके सारे विषय को बताते है-

  • नर्सिंग का सिद्धांत
  • रोग और उसका प्रबंधन करना
  • नर्सिंग प्रबंधन करना
  • नर्सिंग लीडर्शिप
  • चिकित्सा अनुसंधान
  • संगठनात्मक व्यवस्था करना
  • स्वास्थ और समाज की देखभाल
  • उच्चतम शिक्षा योजना
  • चिकित्सा प्रशिक्षण
  • अनुसंधान और प्रस्तुतीकरण
  • नर्सिंग एथिक्स
  • प्रबंध कौशल
  • उपचार योजना
  • चिकित्सा उपकरणों का उपयोग कैसे करे
  • स्वास्थ के सामाजिक पहलुओ का अध्ययन करना
  • सिमुलेटेड प्रैक्टिस
  • नर्सिंग रिसर्च
  • प्रैक्टिस का अनुभव
  • चिकित्सा विज्ञान

ANM कोर्स कितने साल का होता है (anm course duration– anm course kitne saal ka hai)

जैसा की हमने पहले बताया है की ANM (Auxiliary Nursing Midwifery) कोर्स आमतौर पर 2 साल का ही होता है

ANM कोर्स के लिए योग्यता (anm course qualification)

  • ANM कोर्स के लिए योग्यता निम्न प्रकार से है-
  • उम्मीदवार 10वीं कक्षा पास होना चाहिए वो भी किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से।
  • उम्मीदवार 10+2 साइंस या हेल्थ से संबंधित विषय से उत्तीर्ण कीया होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी की उम्र 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए।

ANM कोर्स ऐज लिमिट क्या है (anm course age limit)

जैसा की हमने ऊपर बताया है की ANM कोर्स मे प्रवेश के लिए अभ्यार्थी की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी आवश्यक है और अधिक से अधिक 35 वर्ष होती है

ANM कोर्स मे अड्मिशन के लिए एन्ट्रेंन्स एग्जाम (anm course entrance exam 2024)

ANM कोर्स मे अड्मिशन के लिए कुछ कॉलेज या उनीवर्सिटीज मे एन्ट्रेंन्स एग्जाम के द्वारा प्रवेश दिया जाता है यह एग्जाम ANM कोर्स के पाठ्यक्रम से संबंधित होते है

इस एन्ट्रेंन्स की अधिक जानकारी के लिए आप उस संस्थान की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर देख सकते है वहाँ से आपको प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रम पैटर्न और अन्य सूचनाए आसानी से मिल जाएगी हम ANM कोर्स से संबंधित कुछ एन्ट्रेंन्स के नाम नीचे ग्राफ मे बता रहे है।

एम्स नर्सिंग एन्ट्रेंन्स टेस्ट (AIIMS Nursing Entrance Test)जेआईपीएमईआर नर्सिंग एन्ट्रेंन्स टेस्ट (JIPMER)
जेके सेट (JKCET)एसवीयूसेट (SVUCET)
एनसैट (NSAT)आईयूईटी (IUET)

ANM कोर्स की फीस कितनी है (anm course fees)

यदि आप ये भी जानना चाहते है की (anm course details in hindi) और इसकी फीस कितनी होती है तो चलिए हम बताते है ANM कोर्स की फीस विभिन्न संस्थानों मे अलग-अलग होती है

यह फीस उस संस्थान की प्रतिष्ठा, कोर्स की अवधि, और सरकारी या निजी होने पर भी निर्भर करती है मगर यह फीस आमतौर पर 10,000 हजार से 20,000 हजार रुपए प्रति वर्ष होती है।

ANM कोर्स की फीस उत्तर प्रदेश मे कितनी है (anm course fees in up)

सबसे पहले तो हम आपको ये बता दे की उत्तर प्रदेश मे ANM कोर्स के लिए गवर्नमेंट कॉलेज बहोत कम है इसलिए हम आपको सटीक फीस की जानकारी नहीं दे सकते है पर यहाँ की आमतौर पर एएनएम की फीस 24,000 हजार से 30,000 हजार रुपए प्रतिवर्ष होती है और अगर हम निजी कॉलेजों की बात करे तो यहाँ की फीस लगभग 80,000 हजार रुपए से लेकर 8,00,000 लाख रुपए पूरे साल की होती है।

ANM कोर्स की फीस गवर्नमेंट कॉलेज मे कितनी होती है (anm course course fees in government college)

ANM कोर्स की फीस गवर्नमेंट कॉलेज मे प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम होती है और यह फीस उस कॉलेज के स्थान और नीतियों पर निर्भर करते है

गवर्नमेंट कॉलेज मे विघार्थीओ को सब्सिडाइज्ड और अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है नीचे हम कुछ गवर्नमेंट कॉलेज की फीस के बारे मे बता रहे है।

एएनएम कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी-anm course details in hindi 2024-25
ANM कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी-anm course details in hindi 2024-25

ANM कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है (anm course salary-anm course salary per month)

एएनएम (Auxiliary Nurse Midwifery) कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी कई प्रकार के कारकों पर निर्भर कर सकती है जैसे की काम करने का स्थान, स्थानीय विभाग की नीतिया, और साथ मे अनुभव आदि।

एएनएम कोर्स इस पर भी निर्भर करती है की आप सरकारी स्वास्थ संस्थान मे काम करती है या कोई निजी स्वास्थ संस्थान मे काम करती है या फिर जन स्वास्थ केंद्र मे।

चलिए जानते है की एएनएम कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है:-

सरकारी स्वास्थ केंद्र मे:
सरकारी स्वास्थ के केंद्र मे काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी 2 लाख से 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष होती है।
गैर-सरकारी स्वास्थ केंद्र मेगैर-सरकारी स्वास्थ केंद्र मे काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी 1.5 लाख से 3 लाख रुपए सालाना होता है।
जन स्वास्थ केंद्र मे:जन स्वास्थ केंद्र मे काम करने वाली कर्मचारियों का वेतन 1 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक प्रतिवर्ष होती है।

ANM कोर्स के बाद क्या करे (anm course ke baad kya kare)

ANM कोर्स के बाद आप निम्नलिखित चीजे कर सकती है:-

  • सरकारी नौकरी करना: ANM कोर्स के बाद आप एक सरकारी संस्थान और जन स्वास्थ केंद्र जैसे संस्थानों मे नौकरी कर सकती है यहाँ पर आपको शिशुओ की देखभाल स्वास्थ से संबंधित जानकारी आदि काम कर सकती है।
  • गैर-सरकारी स्वास्थ संस्थान मे नौकरी: ANM कोर्स के बाद आप चाहे तो किसी स्वास्थ संगठन या प्राइवेट अस्पताल मे काम कर सकती है और समुदायों को स्वास्थ सेवाये प्रदान कर सकती है।
  • व्यवसाय शुरू करना: ANM कोर्स करने के बाद आप खुद का व्यवसाय शुरू कर सकती है जिससे आप अपनी आत्मनिर्भरता बनाए रख सकती है।
  • उच्च शिक्षा: यदि आप और गुण प्राप्त करना चाहती है तो आप ANM कोर्स के बाद नर्सिंग से संबंधित और भी कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध है जिससे आप अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती है।

ANM कोर्स करने के बाद आगे कौन-सा कोर्स कर सकते है

ANM कोर्स करने के बाद आप आगे विभिन्न प्रकार के कोर्स कर सकती है जिसे हम नीचे बता रहे है:-

1. बीएससी या बीएससी पैरामेडिकल कोर्स: ANM कोर्स करने के बाद आप आगे बीएससी या बीएससी पैरामेडिकल कोर्स कर सकती है और अपनी चिकित्सा से संबंधित अलग-अलग पहलुओ मे काम कर सकती है।

2. बीएससी नर्सिंग कोर्स: ANM कोर्स के बाद आप बीएससी नर्सिंग कोर्स भी कर सकती है और अपनी शिक्षा को निरंतर आगे बड़ा सकती है इसके बाद आप स्वास्थ से संबंधित पदो के लिए आवेदन कर सकती है।

3. मास्टर ऑफ नर्सिंग इन बीएससी: ANM कोर्स के बाद आप मास्टर ऑफ नर्सिंग इन बीएससी (MSc Narsing) का कोर्स भी कर सकती है जिससे आपको विभिन्न क्षेत्रों मे विशेषज्ञता प्राप्त होगी।

4. पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स: यह कोर्स बीएससी नर्सिंग का ही एक पार्ट है इस कोर्स से आप अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकती है।

ANM कोर्स लड़के कर सकते है (anm course boy kar sakte hain-anm ladke kar sakte hain)

हाँ, ANM कोर्स लड़के भी कर सकते है ANM कोर्स स्वास्थ के क्षेत्र मे काम करने के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स माना जाता है

जिसमे आपको सामाजिक स्वास्थ, शिशु स्वास्थ और मातृत्व के क्षेत्र मे काम करने की विशेषज्ञता प्राप्त होती है इस कोर्स के जरिए लड़के स्वास्थ सेवा के क्षेत्र मे नौकरी प्राप्त कर सकते है और लोगों को स्वास्थ सेवाये प्रदान कर सकते है।

एमबीबीएस की फीस कितनी होती है
एमबीबीएस करने का खर्चा
बीकॉम के बाद क्या करे
एमबीए की कितनी सैलरी होती है

ANM कोर्स के लिए ऐज लिमिट क्या है?

एएनएम कोर्स की ऐज लिमिट कम से कम 17 वर्ष अधिक से अधिक 35 वर्ष जॉनी चाहिए।

ANM कोर्स की फीस कितनी होती है?

एएनएम कोर्स की फीस आमतौर पर 20,000 हजार रुपए से 30,000 हजार रुपए होती है।

ANM कोर्स कितने साल का होता है?

एएनएम कोर्स 2 साल का होता है पर कुछ कॉलेज मे यह कोर्स 3 साल का भी होता है।

ANM कोर्स के बाद क्या करना चाहिए?

एएनएम कोर्स के बाद आप निम्न कार्य कर सकते है
सरकारी नौकरी की तैयारी
खुद का व्यापार शुरू करना
उच्च शिक्षा लेना।

ANM कोर्स मे कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?

ANM कोर्स मे निम्नलिखित सब्जेक्ट होते है-
चिकित्सा अनुसंधान
स्वास्थ और समाज की देखभाल
नर्सिंग एथिक्स
प्रबंध कौशल
स्वास्थ के सामाजिक पहलुओ का अध्ययन
नर्सिंग रिसर्च
उपचार योजना
चिकित्सा उपकरणों का उपयोग कैसे करे
सिमुलेटेड प्रैक्टिस

निष्कर्ष: (anm course details in hindi)

आज के इस ब्लॉग मे हमने (anm course details in hindi) की विस्तार से जानकारी आपको दी है यह कोर्स आपको स्वास्थ से संबंधित सारी जानकारी प्रदान करता है

और साथ मे एक अच्छी नौकरी प्रदान करता है अगर आपको मेडिकल फील्ड मे रूचि है तो आप इस कोर्स को कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *