PhD kaise kare: यदि आप भी PhD करने के बारे मे सोच रहे है और साथ मे ये भी जानना चाहते है की PhD कितने साल का होता है,
PhD करने मे कितना पैसा लगेगा, PhD के फायदे क्या है, PhD क्यू करे, PhD के बाद कितनी सैलरी मिलती है इन सभी सवालों के जवाब हम इस लेख मे आपको बताएंगे।

पीएचडी(PhD)कैसे करे-PhD kaise kare (How to do PhD)
बहोत से ऐसे छात्र है जो अभी स्नातक की पढ़ाई कर रहे है और वो आगे (PhD) करना चाहते है पर उन्हे इसके बारे मे अधिक जानकारी नहीं होती है इसलिए वो काफी कन्फ्यूज़ होते है की (PhD) कैसे करे पर इस लेख मे हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे की (PhD kaise kare) चलिए हम बताते है।
Step No 1: | उम्मीदवार का 12वीं किसी भी विषय से पास होना अनिवार्य है |
Step No 2: | (PhD) करने के लिए आप स्नातक मे किसी भी विषय से उत्तीर्ण होने चाहिए |
Step No 3: | आप अपने मास्टर कोर्स मे कम से कम 50% प्रतिशत अंकों के साथ पास होने चाहिए |
Step No 4: | आपको एक अच्छी यूनिवर्सिटी से PhD करने के लिए कुछ एन्ट्रेंस एग्जाम को क्लेयर करना होगा जैसे की UGC-NET, JRF, GATE आदि। |
Step No 5: | एन्ट्रेंस एग्जाम क्लेयर करने के बाद कई उनीवर्सिटीज और कॉलेजों मे इंटरव्यू लिया जाता है |
Step No 6: | एन्ट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू को क्लेयर करने के बाद आप PhD अपनी चॉइस के विषय के अनुसार कर सकते है। |
Step No 7: | PhD कोर्स आप किसी भी विषय से कर सकते है |
PhD कोर्स का फूल फॉर्म क्या है (What is the full form og PhD)
PhD का फूल फॉर्म | डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) |
PhD कोर्स डुरैशन | 3 से 6 साल |
PhD एलिजबिलिटी | किसी भी विषय से स्नातक और मास्टर डिग्री 50% प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो। |
एन्ट्रेंस एग्जाम | UGC NET, ICAR, JRF आदि |
PhD कोर्स की फीस | 1,00,000 से 1,50,000 रुपए |
सैलरी… | 4,20,000 से 22,00,000 लाख प्रति वर्ष |
PhD क्या है (What is the PhD)
PhD का मतलब (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) होता है जो एक उच्च स्तर की डिग्री होती है यह डिग्री अनुसंधान मे विशेषज्ञता और ज्ञान प्राप्त करने के लिए की जाती है
पीएचडी डिग्री मे आपको किसी एक विषय मे अनुसंधान का मौका मिलता है जिसमे आपको उस विषय के बारे मे शोध करना पड़ता है और उसके बाद एक थीसिस तैयार करना होता है जिसे आपको अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे सबमिट करना होता है।
PhD का महत्व क्या है?
PhD का महत्व निम्नलिखित है जो इस प्रकार से है:-
शोध क्षमता का विकास: PhD करने से आपकी शोध क्षमता का विकास होता है आपको नई-नई चीजे सीखने को मिलती है आपको किसी एक विषय मे महारत हासिल हो जाती है और आप नए-नए सिद्धनतों, तकनीकों की खोज करते है।
समाज मे आपका योगदान: PhD करने के बाद आपका समाज मे काफी बड़ा योगदान हो सकता है क्युकी आपके द्वारा की गई खोज दूसरों की मदद करेगा।
- आपका इंतजार खत्म! इस दिन आएगा आपका छात्रवृत्ति का पैसा
- नर्स की सैलरी कितनी होती है
- एमबीबीएस करने का खर्चा
PhD की पात्रता क्या है/ PhD करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए (PhD Eligibility Criteria)
यदि आपको ये नहीं पता की PhD kaise kare, PhD की पात्रता मानदंड क्या है तो चलिए हम बताते है दरअसल PhD पात्रता मानदंड सभी विश्वविघालयों मे अलग-अलग होती है पर आमतौर पर निम्नलिखित मानदंड होते है
- आपको PhD मे प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले आपके पास उच्च शिक्षा होनी चाहिए जैसे की (बीए, बीएससी, बिटेक, बीकॉम, बीबीए आदि) और मास्टर के लिए आपके पास (एमकॉम, एमए, एमएससी, एमटेक, एमबीए आदि) डिग्री होनी चाहिए।
- ग्रैजुवेशन और पोस्ट ग्रैजुवेशन दोनों मे आपके कम से कम 50% प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- बहोत से कॉलेज और विश्वविघालयों मे प्रवेश के लिए एक विशेष प्रवेश परीक्षा कराई जाती है जिसमे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और आपके पिछले अनुभव को देखा जाता है।
- आप जिस भी फील्ड से पीएचडी करना चाहते है उसमे आपकी अच्छी रूचि होनी चाहिए।
PhD करने के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam for PhD)
PhD मे प्रवेश लेने के लिए निम्न प्रवेश परीक्षा होती है।
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार नेट की तैयारी करते है और अगर इस परीक्षा मे वे अच्छे अंक लाते है तो उन सब को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त होती है।
- आईसीएआर-जेआरएफ (ICAR-JRF) यह परीक्षा कृषि क्षेत्र मे अनुसंधान के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित की जाती है इस परीक्षा से भी आप PhD मे प्रवेश ले सकते है।
- आईआइएससी (IISC) प्रवेश परीक्षा: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस जिसे हम (IISC) बैंगलोर कहते है यह अपना खुद का एन्ट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है इस एन्ट्रेंस एग्जाम के द्वारा आप तकनीकी क्षेत्र मे PhD कर सकते है।
- गेट (GATE) यह थोड़ी कठिन प्रवेश परीक्षा होती है इस प्रवेश परीक्षा के द्वारा भी आप (PhD) मे प्रवेश ले सकते है।
- सीएसआईआर-यूजीसी (CSIR-UGC) कोउंसिल ऑफ साइंटिफिक एण्ड इंडस्ट्रियल रिसर्च जिसे हम (CSIR) कहते है ये यूजीसी के साथ मिलकर एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है जिससे आप तकनीकी क्षेत्र मे जांच शोध से (PhD) कर सकते है।
PhD के लिए क्षेत्र का चयन करना
PhD के लिए क्षेत्र का चयन करने के लिए आपको हम कुछ दम बता रहे जो आपको समझने मे मददगार हो सकते है।
रूचि की पहचान: | PhD करने से पहले आपको अपनी खुद की रूचि की पहचान करना होगा जैसे की आपकी दिलचस्पी सबसे ज्यादा किसमे है, किस क्षेत्र मे आपका दिल लगता है ये सारे सवाल खुद से पूछ ले। |
अपने लक्ष्य को क्लेयर रखे: | PhD करने से पहले आप अपने लक्ष्य और उद्देश्य को पूरी तरह से साफ और क्लेयर रखे ताकि आपको भविष्य मे कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। |
रिसर्च करे: | आप जिस भी क्षेत्र से PhD करना चाहते है उस क्षेत्र को और अच्छे से समझने के लिए उसका अनुसंधान यानि रिसर्च करे और जानकारी इकठ्ठा करे ताकि आपकी उस क्षेत्र मे पकड़ बन सके। |
संभावना को देखे: | आप PhD करने से पहले उस क्षेत्र मे क्या संभावना है उसकी जानकारी जुटाए और पता करे की इस क्षेत्र मे भविष्य मे कौन-कौन से और रिसर्च के मौके मिल सकते है। |
PhD के प्रकार (Types of PhD)
PhD कोर्स विभिन्न प्रकार होते है जो अलग-अलग क्षेत्रों मे और विषयों मे विभाजित होते है चलिए उनमे से कुछ के नाम बताते है।
Doctor of Business Administration | Doctor of Arts |
Doctor Of Medicine | Doctor of Education |
PhD in Media Studies | Doctor of Law |
Doctor of Science | Doctor of Design |
Integrated PhD | Doctor of Engineering |
PhD कौन-कौन विषयों से कर सकते है (PhD me kaun kaun se subject hote hai)
PhD आप निम्नलिखित विषयों से कर सकते है:-
अगर आप स्वास्थ और चिकित्सा विज्ञान (Health and Medical Science) से PhD करना चाहते है तो सबसे अच्छे कोर्स है
- फॉर्मेसी से PhD
- रेडियोलोजी मे डॉक्टरेट
- मेडिकल फिज़िक्स मे डॉक्टरेट
- नर्सींग से PhD
- न्यूरो साइंस मे डॉक्टरेट
- होम्योपैथी मे डॉक्टरेट
सामाजिक विज्ञान मे सबसे अच्छे कोर्स से PhD
- राजनीतिक विज्ञान से PhD
- भूगोल से PhD
- आर्थिक विज्ञान से PhD
- सामाजिक सागड़ से PhD
- सामाजिक अन्तराष्ट्रिय अध्ययन से PhD
- कला और मानविकी से PhD
वित्त और मार्केटिंग से PhD
- PhD in Marketing
- PhD in Finance
- PhD in Human Resource
- PhD in International Business
- PhD in Analytics
- PhD in Accounting
इंजीनीयरींग से PhD
- गणित से PhD विज्ञान
- रसायन से PhD विज्ञान
- मैटेरियल साइंस से PhD
- इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनीरींग से PhD
- सिविल इंजीनीरींग से PhD
- कंप्युटर साइंस से PhD
- केमिकल इंजीनीरींग से PhD
भाषा और साहित्य से PhD
- दर्सन और कला से PhD
- इतिहास से PhD
- संस्कृत से PhD
PhD मे कितने विषय होते है (PhD me kitne subject hote hai)
PhD मे अनेक विषय होते है इस कोर्स मे प्रत्येक विषय मे अलग-अलग शोध होते है इसमे आप अपनी रूचि के हिसाब से किसी एक विषय का चुनाव करते है।
जिसमे आप अपना भविष्य बनाना चाहते है और यह क्षेत्र विभिन्न प्रकार के हो सकते है जैसे की विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शिक्षा, चिकित्सा, कला, व्यवसाय, इंजीनीरींग आदि।

PhD की फीस कितनी है (PhD ki fees kitni hai) (Phd course fees)
PhD कोर्स की फीस विभिन्न प्रकार के आधारों पर निर्भर करती है जैसे की विषय, देश, यूनिवर्सिटी आदि क्षेत्रों मे इसकी फीस अलग-अलग हो सकती है।
भारत मे PhD की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेज मे अलग-अलग होती है यदि हम सरकारी यूनिवर्सिटी मे PhD की फीस की बात करे तो यह आमतौर पर 20,000 हजार से लेकर 80,000 हजार रुपए तक होती है
वही यदि हम एक प्राइवेट कॉलेज मे PhD की फीस की बात करे तो यह लगभग 40,000 हजार से लेकर 200,000 लाख रुपए तक होती है यह फीस अनुसूचित जातीयो के लिए कुछ कम हो सकती है।
College Name | Fees |
---|---|
Indian Institute of Science Bangalore (IISC) | 10,5600 |
Indian Institute of Technology Bombay (IIT-B) | 80,900 |
Jamia Millia Islamia University (JMI) | 23,100 |
Indian Institute of Technology Delhi (IIT-D) | 40,000-45,000 |
Indian Institute of Technology Kanpur (IIT-K) | 70,000-75,000 |
PhD के लिए यूनिवर्सिटी का चुनाव करना (How to choose University for PhD course)
PhD के लिए यूनिवर्सिटी का चुनाव एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है क्युकी यह आपके भविष्य की बात होती है आज इस लेख मे हम कुछ मुख्य बाते बताते है जो आपको यूनिवर्सिटी को चुनने मे मदद कारेंगा।
- यूनिवर्सिटी की रैंकिंग और मान्यता: किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को चुनने से पहले उसकी रैंकिंग और मान्यता की जांच कर ले क्युकी एक अच्छी रैंकिंग वाली यूनिवर्सिटी आपके शोध के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है और आपके करियर को आगे बड़ाने का विकल्प दे सकती है।
- फैकल्टी: उस यूनिवर्सिटी के शोध और फैकल्टी का क्या स्तर है इसका मूल्यांकन करे इसके बारे मे आधिक जानकारी इकठ्ठा करे।
- उस यूनिवर्सिटी की फीस और छात्रवृत्ति: यदि आप एक मिडिल फॅमिली से आते है तो आप उस यूनिवर्सिटी की फीस कितनी है ये जान ले, और साथ ये भी पता करे की क्या इसमे छात्रवृत्ति मिलती है या नहीं।
- इंफ्रास्ट्राक्चर की सुविधा: उस यूनिवर्सिटी का इंफ्रास्ट्राक्चर वहाँ की लाइब्रेरी, लैब, रिसर्च मशीनों आदि सुविधा की जांच कर ले ताकि आपको भविष्य मे किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
PhD के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटी (Top University for PhD in india)
भारत मे कई शीर्ष यूनिवर्सिटी है जहां से आप PhD कर सकते है जिसमे से हम आपको कुछ टॉप यूनिवर्सिटी के नाम बताएंगे जो अलग-अलग फील्ड के हिसाब से लोकप्रिय है।
(AIIMS), Delhi (एम्स दिल्ली) | IIT Bombay (आईआईटी बॉम्बे) |
(JIPMER) Pondicherry (जेआईपीएमईआर) पांडेचरी | JNU (Jawaharlal Nehru University) |
AMU (Aligarh Muslim University) | BHU (Banaras Hindu University) |
JM (Jamia MilliMillia Islamia University) | University of Calcutta, Kolkata (यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता) |
Osmania University, Hyderabad (ओसमानीया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद) | IIT Delhi (आईआईटी दिल्ली) |
(IISc), Bangalore (आईआईएससी बैंगलोर) | IIT Kharagpur (आईआईटी खड़गपुर) |
IIM Ahmedabad (आईआईएम अहमदाबाद) | IIM Bangalore (आईआईएम बैंगलोर) |
DU Delhi University (दिल्ली यूनिवर्सिटी) | Annamalai University (अन्नामलाई यूनिवर्सिटी) |
Jadavpur University (जादवपुर यूनिवर्सिटी) | Anna University (अन्ना यूनिवर्सिटी) |
IIT Kanpur (आईआईटी कानपुर) | University of Hyderabad (यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद) |
PhD के लिए वर्ल्ड टॉप यूनिवर्सिटी (world top university for PhD)
PhD करने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी निम्नलिखित है चलिए जानते है
हावर्ड यूनिवर्सिटी | स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी |
मसाचुसेट्स टेक्नलाजिकल इंस्टिट्यूट | यैल यूनिवर्सिटी |
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी | ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी |
कैलीफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी | इम्पीरियल कॉलेज लंदन |
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी | कॉलम्बिया यूनिवर्सिटी |
नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर | ईथ जॉन जीएएच स्विट्ज़रलैंड |
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी | ऊरिच यूनिवर्सिटी |
PhD करने के फायदे (PhD karne ke fayde)
PhD करने के फायदे कई प्रकार के फायदे होते है।
- विशेषज्ञता का विकास: PhD करने से आपके विशेषज्ञता का विस्तार से विकास होता है जिससे आपके ज्ञान समय-समय पर बड़ता रहता है।
- अनुसंधान का विकास: PhD करने से आपके अनुसंधान का विकास भी होता है साथ मे आपके नए विचारों की खोज और कुछ नया सीखने का असवार मिलता है।
- खुद की अन्तराष्ट्रिय पहचान: PhD करने के बाद आप अपने गुण और रिसर्च के साथ खुद की पहचान अन्तराष्ट्रिय स्तर पर बना सकते है
- करियर मे बढ़ावा: PhD एक उच्च स्तर की डिग्री होती है अच्छे से पढ़ाई करने के बाद आप नौकरी के साथ अपने करियर को आगे बड़ा सकते है।
PhD के बाद नौकरी की संभावनाए (PhD ke baad job)
PhD के बाद नौकरी की संभावनाए कई होती है जो अलग-अलग क्षेत्रों और अनुसंधान मे हो सकती है
- अनुसंधान संस्थानों मे पदों के लिए आवेदन: PhD करने के बाद यदि आपकी रूचि अनुसंधान मे है तो अनुसंधान संस्थान मे वैज्ञानिक के तौर पर आवेदन कर सकते है
- गवर्नमेंट सेक्टर मे आवेदन: PhD की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप गवर्नमेंट सेक्टर, अनुसंधान संस्थान या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
- उघमिता: PhD के बाद आप अपना खुद का बिजनस शुरू कर सकते है और अपने अनुसंधान का उपयोग करके नए प्रोडक्ट या सेवाओ को नए तरीके से स्टार्ट कर सकते है।
- कंपनी मे नौकरी: यदि आप चाहे तो किसी कंपनी मे नौकरी कर सकते है आप अपनी क्षमता विशेषज्ञता का उपयोग करके टेक्नॉलजी, फार्मास्यूटीकल्स, या किसी और सेक्टर मे काम कर सकते है।
PhD के बाद कितनी सैलरी मिलती है (PhD ke baad kitni salary milti hai)
बहोत से ऐसे छात्र है जो सोचते है की PhD kaise kare (PhD) के बाद सैलरी कितनी मिलती है पर हम आपको बता दे की (PhD) के बाद सैलर कई प्रकार के कारकों पर निर्भर करती है जैसे की अनुसंधान क्षेत्र, आपका अनुभव, विशेषज्ञता, इंडस्ट्री, उघोग का प्रकार, नौकरी का स्थान आदि सैलरी के बड़े कारक होते है
आमतौर पर PhD होल्डर की सैलरी 50,000 हजार से लेकर 70,000 हजार रुपए तक प्रतिमाह होती है इसके अलावा अनुसंधान कर्ता की सैलरी थोड़ी ज्यादा होती है पर यदि आप भारत के किसी टॉप कॉलेज से PhD किए है जैसे की S.PJain या Narsee Monjee तो आपकी सैलरी लगभग 12,000,00 लाख रुपए प्रति वर्ष हो सकती है।
पोस्ट | सैलरी |
---|---|
Research Scientist (रिसर्च साइन्टिस्ट) | 7,00,000 से 10,00,000 |
Research Assistant (रिसर्च असिस्टेंट) | 3,00,000 से 5,00,000 |
Consultant (कन्सल्टन्ट) | 7,20,000 से 11,50,000 |
Professor (प्रोफेसर) | 7,00,000 से 20,00,000 |
Economist (ईकनामिस्ट) | 6,00,000 से 8,00,000 |
Legal Assistant (लीगल असिस्टेंट) | 5,00,000 से 7,00,000 |
PhD के बाद क्या करे (PhD ke baad kya kare)
PhD करने के बाद आपके पास कई प्रकार के विकल्प होते है जिसे आप अपने करियर के रूप मे चुन सकते है चलिए हम बताते है
यूनिवर्सिटी प्रोफेसर: | PhD के बाद आप किसी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बन सकते है जो आपके के करियर को और आगे ले जाएगा। |
शोधकर्ता बनना: | PhD करने के बाद आप एक अच्छे शोधकर्ता बन सकते है जो आपके गुण और कुशल को और भी आगे बड़ाता जाएगा। |
सरकारी नौकरी: | PhD के बाद आप चाहे तो सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है आप अपनी अनुसंधान और गुण का उपयोग करके किसी सरकारी संस्थान मे नौकरी प्राप्त कर सकते है। |
उघमिता: | आप चाहे तो खुद का बिजनस शुरू कर सकते है जो आपको एक नई दिशा प्रदान कर सकता है। |
अपने काम और जीवन का संतुलन (balancing work and life)
PhD kaise kare या Phd मे कैसे संतुलन बनाए चलिए जानते है, PhD करते वक्त अपने काम और जीवन का संतुलन बनाए रखना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जैसे की अपने स्वस्थ का ध्यान रखना सही वक्त पर भोजन करना नियमित व्यायाम करना और पर्याप्त मात्रा मे आराम लेना आदि आपके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते है।
टाइम मैनेजमेंट करना (time management)
Phd करते वक्त समय का सही से इस्तेमाल करना बहुत महावपूर्ण होता है इसे काम और छुट्टियों के बीच मैनेज करना होता है ताकि आप अपने पीएचडी की पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान दे सके।
अपने तनाव का प्रबंध करना (stress management)
Phd मे अकसर कई प्रकार के उतार-चड़ाव और तनाव आते रहते है इसलिए इसका प्रबंध करना जरूरी होता है तनाव के वक्त अपना कुछ समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ व्यतीत करे, समय-समय पर अपने पसंदीदा मनोरंजन खेल खेले इससे आपका तनाव कम होगा और आपका संतुलन बनाए रखेगा।
PhD के बाद चुनौतियाँ और अवसर
PhD kaise kare या इसे करते वक्त किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है हमने नीचे बताए है
- अनुसंधान प्रस्तुतीकरण (Presentation) तैयार करना एक बड़ी चुनौती होती है सही सबूत और कई प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज, नया डाटा आदि के साथ तैयार करना थोड़ा मुश्किल होता है।
- समय का प्रबंध करना: PhD मे काफी मुश्किल होता है क्युकी एक अच्छा अनुसंधान तैयार करने मे काफी समय लगता है।
- अनुसंधान का क्षेत्र: कुछ अनुसंधान क्षेत्र ऐसे होते है जो काफी चुनौतीपूर्ण होते है जैसे की तकनीकी mathmetically ऐसे विषय के अनुसंधान मे आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
- सही सुपरवाइज़र का चुनाव: PhD करते वक्त एक सही मेंटोर का चुनाव आपके लिए काफी फायदें मंद हो सकता है।
- सही नेटवर्क बनाना: PhD करते वक्त आपका एक अच्छा नेटवर्क आपकी काफी सहायता कर सकता है जिससे आप और आगे बड़ सकते है।
- शोध से नए क्षेत्र मे पहुचना: PhD करने से आप शोध के एक नए क्षेत्र मे पहुच जाते है जिससे आप विशेषज्ञता मे महारत हासिल कर लेते है।
- शिक्षा प्रदान करना: PhD करने के बाद आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे एक प्रोफेसर बन सकते है।
सफलता के लिए सुझाव
- PhD करने के लिए लक्ष्य का होना: यदि आप भी सफल होना चाहते है तो PhD करने के लिए एक स्पष्ट लक्ष्य होना चाहिए जो आपकी रूचि से मेल खाते हो।
- सही मेंटोर का चयन: PhD करते वक्त आपको एक अच्छे मेंटोर का चयन करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।
- नियमित पढ़ाई करना: PhD करते वक्त आपको नियमित पढ़ाई का ख्याल रखना होगा जो आपके शोध मे मददगार हो।
- सब्र रखना: PhD मे आपको सफलता प्राप्त करने के लिए सब्र रखना आपके लिए फायदे मंद होता है क्युकी यह एक लंबा और मेहनत भरा प्रोसेस होता है।
इसे भी जरूर पढ़े:
- बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी
- एमबीए करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है
- एमबीए की कितनी सैलरी होती है
- डॉक्टर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?
PhD की फीस कितनी होती है?
PhD की फीस आमतौर पर 50,000 हजार से 80,000 हजार रुपए होती है जबकि भारत की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी मे यह फीस थोड़ा कम होती है।
PhD का फूल फॉर्म क्या है?
PhD का पूरा नाम (Doctor of Philosophy) होता है।
PhD कितने साल का होता है?
PhD कोर्स 3 साल का होता है पर यह कोर्स कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे 4-5 साल का भी होता हो।
MA के बाद PhD कैसे करे?
MA की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप PhD के लिए आवेदन कर सकते है बशर्ते आपने अपनी मास्टर डिग्री 50% प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
PhD के बाद क्या करे?
PhD के बाद आप प्रोफेसर बन सकते है या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
Conclusion (निष्कर्ष): PhD kaise kare 2024-25
इस लेख मे हमने आपको बताया की PhD kaise kare इसके साथ PhD की फीस कितनी है, PhD के बाद सैलरी कितनी मिलती है, PhD के बाद जॉब कौन सी मिलती है, PhD कितने प्रकार की होती है, PhD मे कितने विषय होते है आदि की जानकारी विस्तार बताई गई है यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो हमे कमेन्ट मे जरूर बताए।