ignou se b.Ed kaise kare 2024-25: इग्नू से बीएड कैसे करे, फीस, योग्यता, नौकरी, सैलरी, प्रवेश परीक्षा अभी जाने

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

इग्नू से बीएड करना बहोत से छात्रों की इच्छा होती है पर उन्हे इस यूनिवर्सिटी और बीएड के बारे ज़्यादा नालेज नहीं होता है आज इस लेख मे हम आपको इग्नू के बीएड मे प्रवेश कैसे ले इसकी पूरी जानकारी देंगे।

ignou se b.Ed kaise kare 2024
ignou se b.Ed kaise kare 2024

इग्नू से बीएड कैसे करे (ignou se b.Ed kaise kare)

इग्नू से बीएड करने के कई चरण है जिन्हे आपको पालन करना होगा चलिए हम बताते है-

  • सबसे पहले आप इग्नू की आधिकारिक वेबसाईट पर बीएड के लिए आवेदन फॉर्म को भरे
  • आवेदन फॉर्म मे अपनी जानकारी और दस्तावेज को भरे
  • इग्नू अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम कराता है जिसे आपको पास करना होता है
  • यह परीक्षा ऑफलाइन मोड होती है
  • बीएड मे कुल 50 सीट्स ही है
  • आपका किसी भी विषय से स्नातक और मास्टर डिग्री मे कम से कम 50% प्रतिशत अंक होना चाहिए
  • यदि आपने स्नातक इंजिनीरींग या टेक्नॉलजी से कीया है तो आपका साइंस और गणित मे कम से कम 55% अंक होने चाहिए
  • ओबीसी (गैर क्रीमी लेयर)/ SC/ST/ PWd के छात्रों को यूनिवर्सिटी की तरफ से 5% प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
  • युद्ध विधवा और कश्मीरी प्रवासीयो को यूनिवर्सिटी के नियम के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा।

IGNOU का फुल फॉर्म क्या है? (ignou ka full form kya hai)

IGNOU का फुल फॉर्म इंदिरा गांधी नैशन ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) है।

इग्नू मे बीएड के लिए अड्मिशन 2024

कोर्स का पूरा नामबैचलर ऑफ एजुकेशन (B.ED)
कॉलेज का नामइंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी
कोर्स की अवधि2 से 5 साल
ऐज लिमिटकोई ऐज लिमिट नहीं है
मिनीमम ऐज लिमिट कोई प्रतिबंध नहीं
योग्यतास्नातक या मास्टर डिग्री
प्रवेश प्रक्रियाएंट्रेंस एग्जाम
आवेदन का मोडऑनलाइन मोड
सीटों की सख्याकुल 50 सीट्स
Official website IGNOU

इग्नू मे बीएड की फीस कितनी है (ignou me B.ED ki fees kitni hai)

अब अगर आप ये सोच रहे है की इग्नू मे बीएड (B.ED) की फीस कितनी है तो हम आपको बता दे की इग्नू की पूरे कोर्स की फीस 55,000 हज़ार रुपए है और यह फीस आपको यूनिवर्सिटी मे जाकर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करनी होती है छात्र को डिमांड ड्राफ्ट के ऊपरी हिस्से मे अपना नाम और कोर्स का नाम लिखना होता है।

अब बात करे आवेदन शुल्क की तो आपके द्वारा भरे गए प्रवेश परीक्षा फॉर्म की शुल्क 600 रुपए होते है जिसे आपको ऑनलाइन भुगतान करना होता है इसका भुगतान आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से कर सकते है।

इग्नू प्रवेश परीक्षा का पैटर्न क्या है 2024 (B.ED Entrance Exam Pattern)

इग्नू मे बीएड मे प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा को समझना बहुत ही महत्वपूर्ण है नीचे हम इग्नू की प्रवेश परीक्षा का पूरा पैटर्न बता रहे है जो आपकी तैयारी मे काम आएगा।

परीक्षा का नाम इग्नू बीएड एंट्रेंस एग्जाम
परीक्षा की अवधि120 मिनट
कुल प्रश्नों की सख्या100
अंक100 अंक
मार्किंगहर एक सही उत्तर पर 1 अंक दिए जाएंगे
कंडकटेड बाएइंदिरा गांधी नैशन ओपन यूनिवर्सिटी

इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश क्या है?

इग्नू का के इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है-

  • भारतीय शिक्षा का विकास हो
  • सामाजिक असमानताओ को पहचाना और उसे दूर करना है
  • शिक्षा का मुख्य उद्देश संगठित और असंगठित क्षेत्रो तक पहुचाना है
  • शिक्षकों की कुशलता का विकास करना है
  • नई-नई रणनीतियों का उपयोग करके शिक्षकों को संबोधित करना है
  • छात्र और शिक्षकों के बीच आपसी लगाव और शिक्षा का विस्तार करना है।

इग्नू का डिस्टन्स बीएड कोर्स फुल डिटेल्स इन हिन्दी(ignou distance full details in hindi)

इग्नू अपना डिस्टेन्स बीएड कोर्स भी कराता है जिसे आप घर बैठे कर सकते है

कोर्स का नामडिस्टेन्स बीएड कोर्स
इस कोर्स का डुरैशन2 से 4 वर्ष
न्यूनतम आयुकोई लिमिट नहीं
अधिकतम आयुकोई लिमिट नहीं

डिस्टेन्स बीएड कोर्स के लिए पात्रता मानदंड क्या है (eligibility criteria for b ed in ignou)

डिस्टेन्स बीएड कोर्स के लिए पात्रता मानदंड निम्न प्रकार से है-

  • किसी भी प्रमाणित संस्थान से आपके पास बैचलर या उच्चतर डिग्री होनी चाहिए
  • किसी भी ग्रैजूएट या पोस्टग्रैजूएट कॉलेज मे शिक्षक के रूप मे कार्य किए हो
  • आपके पास शिक्षक के रूप मे कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • यदि आपके पास ये सब योग्यता है तो आप इस कोर्स को कर सकते है।

इग्नू से बीएड कोर्स की फीस कितनी है?

इग्नू से बीएड कोर्स की फीस 55,000 हज़ार रुपए है।

B.ED करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

B.ED करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-
आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
आपकी स्नातक डिग्री मे कम से कम 50% प्रतिशत अंक होने चाहिते
आपने किसी बैचलर किसी प्रमाणित संस्थान से पास की हो
आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

B.ED कितने साल का कोर्स है?

B.ED 2 से 5 साल का कोर्स होता है।

इग्नू मे B.ED की आवेदन शुल्क कितनी है?

इग्नू मे B.ED का आवेदन शुल्क 600 रुपए है।

निष्कर्ष:

इस पूरे ब्लॉग मे हमने “इग्नू से बीएड कैसे करे” की पूरी जानकारी विस्तार से आपको बता दि है यहाँ तक की इसकी फीस कितनी है डिस्टेन्स बीएड कैसे करे इसकी भी जानकारी प्रदान कर दि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *