Aadhar Kaushal Scholarship Program 2024-25: आधार कौशल छात्रवृत्ति से पाए 10,000 हज़ार से 50,000 हज़ार रुपए

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

Aadhar Kaushal Scholarship Program 2024: आधार कौशल छात्रवृत्ति का लाभ उनको मिलेगा जो छात्र विकालांग या जिनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है और जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे असमर्थ है आज इस पूरे लेख मे हम स्कालर्शिप से संबंधित पूरी जानकारी देंगे जैसे की स्कालर्शिप के लिए पात्रता, डॉक्युमेंट्स, स्कालर्शिप की राशि आदि।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL
स्कालर्शिप का नामAadhar Kaushal Scholarship Program 2024
आवेदन की अंतिम तिथि23 जुलाई 2024
आवेदन का मोडऑनलाइन मोड
छात्रवृत्ति की राशि10,000 हज़ार से 50,000 हज़ार रुपए
हेल्पलाइन नंबर 011-430-92248
लाभार्थीशारीरिक रूप से कमजोर छात्र
उम्मीदवार ने पिछले वर्ष 60% से अधिक प्राप्त किए हो
Official Website यहाँ क्लिक करे
Aadhar Kaushal Scholarship Program 2024-25: विकलांग छात्रों को 50,000 हज़ार रुपए की स्कालर्शिप सुनहरा मौका जल्दी आवेदन करे!
up scholarship
up scholarship 2024
up scholarship portal
up scholarship 2025
bihar scholarship 
bihar scolarship 2024
bihar scholarship 2025
bihar scholarship portal 
bihar scholarship 2025
mp scholarship 
mp scholarship 2025
mp scholarship 2024
mp scholarship 2.0
up scholarship kab aayegi 2025
Aadhar Kaushal Scholarship Program 2024-25

Aadhar Kaushal Scholarship Program

आधार कौशल छात्रवृत्ति विकलांग युवाओ के लिए है जिसे आधार हाउज़िंग फाइनैन्स लिमिटेड (AHFL) के द्वारा प्रदान कीया जा रहा है इस स्कालर्शिप का लाभ शारीरिक रूप से कमजोर विकलांग छात्रों को दिया जाएगा इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य विभिन्न वर्गों और समुदायों के छात्रों की आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वो अपनी शिक्षा को आगे जारी रख सके चयनित छात्रों को 10,000 हज़ार से लेकर 50,000 हज़ार रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी।

Purpose of Aadhar Kaushal Scholarship Program

आधार कौशल छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है-

  • विकलांग छात्रों की शिक्षा मे सहायता करना है
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करना है
  • छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए सहायता देना है
  • सभी वर्गों के छात्रों को एक समान समर्थन देना है
  • छात्रों की आर्थिक, लिंग, स्थान, सामाजिक स्तिथि को परवाह किए बिना समान अवसर प्रदान करना है।

About Aadhar Housing Finance Limited Program

आधार हाउज़िंग फाइनैन्स लिमिटेड Aadhar Housing Finance Limited (AHFL) भारत की एक बड़ी हाउज़िंग कंपनी है जो समाज के निम्न वर्गों के लोगों की जरूरत को पूरा करने मे मदद करता है (AHFL) की स्थापना 2010 मे की गई थी अबतक इसने लगभग 2,40,000 लाख से अधिक लोगों की सहायता की है आज इनकी पूरे भारत मे 450 से अधिक शाखाये है।

इसे भी जरूर पढ़े:

Eligibility Criteria for Aadhar Kaushal Scholarship Program

आधार कौशल छात्रवृत्ति के लिए योग्यता निम्न प्रकार से है-

  • शारीरिक रूप से कमजोर छात्र जो स्नातक की पढ़ाई कर रहे है
  • पूरे भारत के किसी भी क्षेत्र के लोग अप्लाइ कर सकते है
  • उम्मीदवार ने पिछले वर्ष 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हो
  • आवेदक की पारिवारिक आय 2.5-3 लाख के बीच मे होनी चाहिए
  • यदि आपने वर्तमान मे कोई स्कालर्शिप के लिए आवेदन कीया है तो आप इस योजना मे आवेदन नहीं कर सकते है।

Aadhar Kaushal Scholarship Program Benefits

  • छात्रा की आर्थिक सहायता की जाएगी
  • छात्रा को 10,000 से 50,000 हज़ार की सहयात प्रदान की जाएगी

Aadhar Kaushal Scholarship Program Application Process

आधार कौशल छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • “Apply Now” बटन पर क्लिक करे
  • “Buddy4Study” मे लॉगिन करे यदि आप पहले से इसमे रजिस्टर नहीं है तो रजिस्टर करे
  • रजिस्टर करने के लिए आपको अपना ईमेल, मोबाईल नंबर भरना होगा
  • रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करे और “Application Form Page” पर क्लिक करे
  • अब आप आधार कौशल छात्रवृत्ति के आवेदन वाले फॉर्म पेज पर रेडारेक्ट कर दिए जाएंगे
  • अब आप “Application Start” बटन पर क्लिक करे
  • फॉर्म मे अपना पूरा विवरण भरे
  • स्कालर्शिप से संबंधित डॉक्युमेंट्स अपलोड करे
  • अब आपसे कहेगा “Terms and Condition” को एक्सेप्ट करे, तो आपको एक्सेप्ट कर लेना है
  • “Preview” पर क्लिक करे
  • अब आपको आपके द्वारा भरे गया पूरा विवरण दिख जाएगा
  • यदि पूरी डिटेल्स सही से भरा गया है तो “Submit” पर क्लिक करे

Documents Requirements for Aadhar Kaushal Scholarship Program

आधार कौशल छात्रवृत्ति के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए-

  • आपका का आधार कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • वर्तमान फीस रशीद
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • कक्षा 10 और 12वीं की मार्कशीट
  • वैध सरकारी विकलांग प्रमाणपत्र

Contact Details for Aadhar Kaushal Scholarship Program

यदि आपको छात्रवृत्ति से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो हम कान्टैक्ट नंबर नीचे बता रहे है उसपर फोन करके या ईमेल करके आप पूछ सकते है

फोन नंबर011-430-92248
ईमेल आइडीaadharkaushal@buddy4study.com
Legrand Empowering Scholarship Scheme पूरे 60,000 हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति पाए जल्दी करे आवेदन
BA कोर्स क्या होता है इसे कहाँ से करे जहां से आपका करियर बन सके
BSc NUrsing क्या है इसकी फीस, योग्यता, सैलरी, नौकरी की पूरी जानकारी

आधार कौशल छात्रवृत्ति की लास्ट डेट क्या है?

आधार कौशल छात्रवृत्ति की लास्ट डेट 23 जुलाई 2024 है।

आधार कौशल छात्रवृत्ति के लिए क्या योग्यता चाहिए?

आधार कौशल छात्रवृत्ति के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए-
छात्र ने पिछली कक्षा मे 60% अंक प्राप्त किए हो
छात्र की पारिवारिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए

आधार कौशल छात्रवृत्ति क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

आधार कौशल छात्रवृत्ति के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए-
आपका का आधार कार्ड
आय प्रमाणपत्र
जाती प्रमाणपत्र
वर्तमान फीस रशीद
तथा अन्य

आधार कौशल छात्रवृत्ति क्या है?

आधार कौशल छात्रवृत्ति एक योजना है जिसमे गरीब और विकलांग छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान कीया जाएगा इस स्कीम मे छात्रों को 10,000-50,000 हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति दि जाएगी।

निष्कर्ष:

आधार कौशल छात्रवृत्ति छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे विकलांग छात्रों का विकास और उनके कौशल मे बड़ोतरी होगी यह कार्यक्रम न केवल आर्थिक सहायता बल्कि छात्रों को शिक्षा मे सशक्त बनाता है और उनके अपने सपकों को पूरा करने मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *