Accenture Recruitment 2024 in Hindi: Accenture एक प्रमुख आईटी कंपनी है जो कंसल्टिंग का कार्य करती है यह कंपनी हर साल योग्य उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान करती है इस साल भी कंपनी ने कई पदो पर भर्तियाँ लाई है यदि आप अपने करियर मे एक नया आयाम जोड़ना चाहते है तो यह अवसर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है,
आज इस लेख मे हम आपको Accenture भर्ती 2024 से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे की Accenture के लिए क्या योग्यता चाहिए, सैलरी कितनी मिलेगी, आयु सीमा क्या होनी चाहिए, जॉब लोकैशन क्या है आदि।
Particular | Details |
---|---|
Recruiter Name | Accenture |
Post Name | Customer Service Associates |
Salary P.M | ₹33,333- ₹41,666/- |
Age Limit | Min-18 Years |
Job Location | Gurugram, Hariyana |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |

Accenture Recruitment 2024 in Hindi
Accenture एक तकनीकी कंपनी है जो कंसल्टिंग, आउट्सोसिंग का कार्य करती है यह कंपनी दुनियाभर मे अपनी सेवाओ के लिए मशहूर है अब बात करे जॉब की तो Accenture ने “कस्टमर सर्विस एसोसिएट” के पद पर वैकेन्सी निकाली है जिसमे महिला और पुरुष दोनों ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है
Accenture Application Fees
Accenture Customer Service Associates के पद पर भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी, वर्ग, ईडब्ल्यूस वर्ग, अनुसूचित वाग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, महिला और पीडब्ल्यूडी वर्ग के सभी अभ्यार्थी को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा क्युकी यह पूरी तरह से निशुल्क है।
Accenture Job Age Limit
इस भर्ती मे आवेदन की आयु निम्न प्रकार से होनी चाहिए-
- इस भर्ती मे छात्र की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष या इससे अधिक हो सकती है।
ALSO READ: D Phram क्या है इसे कैसे करे | फीस | सैलरी | योग्यता | मेडिकल कैसे खोले आदि की जानकारी
Accenture Customer Service Associates Eligibility Criteria
Accenture Customer Service Associates पद के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए-
- अभ्यार्थी ने किसी भी स्ट्रीम से ग्रैजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए
- आवेदक के पास 1 से 3 साल का अनुभव होना चाहिए
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक को टीम के साथ मिलकर अच्छा काम करने की क्षमता होना चाहिए
- जल्दी सीखने वाला होना चाहिए
- आवेदक के पास प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल्स होना चाहिए
Accenture Customer Service Associates Post Salary Per Month
Accenture Customer Service Associates के पद पर सैलरी, सैलरी बताने वाली (AmbitiousBox) के अनुसार 4,00,000 से 5,00,000 लाख रुपए प्रतिवर्ष प्रदान कीया जाता है यानि प्रतिमाह 33,333 से 41,666 रुपए होता है।
Accenture Customer Service Associates Selection Process
इस भरी मे चयन प्रक्रिया निम्न चरणों मे कीया जाता है जिसमे लगभग 2 से 3 राउन्ड होते है-
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा
- ग्रुप डिस्कशन
- इंटरव्यू
How to Apply for the Accenture Customer Service Associates Job
इस भर्ती मे अप्लाइ करने के लिए निनलिखित स्टेप्स है-
- सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाईट https://www.accenture.com/in पर जाए
- अब आपको सारी वैकेन्सी दिख जाएगा आपको जिस भी रोल पर आवेदन करना है उस पर क्लिक करे
- अब उपर आपको “Apply Now” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
- आप अपने ईमेल आइडी से साइन इन करे और पासवर्ड जेनरेट करे
- अब आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
- आपको आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरना है
- आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना है
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार जांच कर ले
- यदि सबकुछ ठीक है तो सबमिट कर दे।
Accenture Customer Service Associates के पद पर कितनी सैलरी मिलती है?
इस पद पर प्रतिमाह 33,333 से 41,666 रुपए अभ्यार्थी को प्रदान कीया जाता है।
Accenture Customer Service Associates भर्ती मे आवेदन के लिए क्या उम्र होनी चाहिए?
आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
Accenture मे Customer Service Associates के पद पर कैसे आवेदन करे?
Accenture मे कैसे आवेदन करे इसकी पूरी प्रक्रिया हमने उपर बताई है।