Air Force Group C Recruitment 2024-25: भारतीय वायु सेना मे कक्षा 10वीं पास क्लर्क, टाइपिस्ट, ड्राइवर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Air Force Group C Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना ने हिन्दी टाइपिस्ट, क्लर्क और सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर के पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती मे कक्षा 10वीं के छात्र आवेदन कर सकते है आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितमबर 2024 है, आज इस लेख मे हम आपको Air Force Group C भर्ती से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे की पात्रता, आयु सीमा, सैलरी, सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन कैसे करे आदि।

ParticularDetails
Recruitment Organisation NameIndian Air Force (IAF)
Application Last Date1 September 2024
Post NameLDC, Driver, Hindi Typist
Total Vacancy 182
Advertisement No.01/2024
Application ModeOff-line
Age Limit18 to 27
CategoryAir Force Group C Recruitment 2024
Application FeesFree
Salary per Month₹18000/- to ₹19,000/-
Selection ProcessWritten Exam,
Official Websitehttps://indianairforce.nic.in/
Air Force Group C Recruitment 2024-25: भारतीय वायु सेना मे कक्षा 10वीं पास क्लर्क, टाइपिस्ट, ड्राइवर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी 
india Air force group c vacancy 2024
Air Force Group C Recruitment 2024-25

Air Force Group C Recruitment 2024-25

भारतीय सेना के द्वारा Airforce Group C की भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे कक्षा 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है इसमे Air Force Group C सिविलियन भर्ती के कुल 182 पद है जिसमे से LCD के 157 पद है हिन्दी टायपिंग के 18 पद है और ड्राइवर के कुल 7 पद शामिल है इस भर्ती मे महिला और पुरुष दोनों हो आवेदन कर सकते है हालांकि की इस भर्ती मे आवेदन 03 अगस्त 2024 से शुरू होंगे इसलिए आप पहले से तैयारी कर ले ताकि भविष्य मे कोई बाधा न आए।

Airforce Group C Notification 2024

(IAF) ने Airforce Group C के पदो पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक सूचना जारी कर दि है यह सूचना विज्ञापन की सख्या (01/ 2024) है जिसमे कई पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है इस भर्ती की और विस्तार से जानकारी आप आधिकारिक सूचना मे देख सकते है।

Airforce Group C Notification PDF

IAF Group C Post Details 2024

HQ Western Air Command, New Delhi

  • लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC): इस भर्ती मे कुल 22 पद है
  • हिन्दी टाइपिस्ट: इस भर्ती मे कुल 6 पद है (जो विभिन्न लोकेशन पर है)
  • सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर: इस भर्ती मे 2 पद है ( आदमपुर और पठानकोट)

HQ Traing Command, Bengaluru

  • लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC): इस भर्ती मे कुल 33 पद है (जो अलग-अलग लोकेशन पर है)
  • हिन्दी टाइपिस्ट: इस भर्ती मे कुल 4 पद है (जो विभिन्न लोकेशन पर है)
  • सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर: इस भर्ती मे 2 पद है ( जलाहली, बेंगलुरू और तंबारम, चेन्नई)

HQ Central Air Command

  • लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC): इस भर्ती मे कुल 6 पद है (जो लखनऊ, आगरा, प्रयागराज लोकेशन पर है)
  • हिन्दी टाइपिस्ट: इस भर्ती मे कुल 2 पद है (जो मेमौरा, लखनऊ और बमरौली प्रयागराज लोकेशन पर है)

HQ Maintenance Command

  • लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC): इस भर्ती मे कुल 38 पद है (जो अलग-अलग लोकेशन पर है)
  • हिन्दी टाइपिस्ट: इस भर्ती मे कुल 1 पद है (जो चकेरी, कानपुर लोकेशन पर है)
  • सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर: इस भर्ती मे 3 पद है ( चेन्नई,और तंबारम, चेन्नई)

HQ Estern Air Command

  • लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC): इस भर्ती मे कुल 19 पद है (जो झारखंड, वेस्ट बंगाल, और असाम लोकेशन पर है)
  • हिन्दी टाइपिस्ट: इस भर्ती मे कुल 2 पद है (जो असाम और वेस्ट बंगाल लोकेशन पर है)

Station Race Course, New Delhi

  • लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC): इस भर्ती मे कुल 7 पद शामिल है
  • हिन्दी टाइपिस्ट: इस भर्ती मे कुल 1 पद शामिल है

Force Central Accounts Office, New Delhi

  1. लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC): इस भर्ती मे कुल 24 पद शामिल है

Air Force Record Office, Subroto Park

  1. लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC): इस भर्ती मे कुल 8 पद है
  2. हिन्दी टाइपिस्ट: इस भर्ती मे कुल 1 पद है

Airforce Group C Eligibility Criteria 2024

Airforce Group C Bharti 2024 मे आवेदन के लिए आवेदक ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण की हो, आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेन्स होना चाहिए, इसके लिए योग्यता कक्षा 10 चाहिए इसके अलावा और जानकारी हमने नीचे बताई है।

Post NameTotal VacancyEducation Qualification
लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC)157उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए, इसके अलावा छात्र को इंग्लिश टायपिंग मे 35 शब्द 1 मिनट मे लिखना आना चाहिए तथा हिन्दी के 30 शब्द 1 मिनट मे लिखना आना चाहिए।
हिन्दी टाइपिस्ट (Hindi Typist)18उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए, इसके अलावा छात्र को इंग्लिश टायपिंग मे 35 शब्द 1 मिनट मे लिखना आना चाहिए तथा हिन्दी के 30 शब्द 1 मिनट मे लिखना आना चाहिए।
सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर7उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए इसके अलावा उम्मीदवार के पास एक वैध ड्राइविंग लाइसेन्स होना चाहिए और साथ मे 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
Grand Total Vacancy 182

Air Force Group C Salary Per Month

  • हिन्दी टाइपिस्ट (Hindi Typist): 19,900 हज़ार रुपए प्रतिमाह
  • लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC): 19,900 हज़ार रुपए प्रतिमाह
  • सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर: 18,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह

Age Limit for Airforce Group C vacancy 2024

इस भर्ती मे आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 और 27 वर्ष रखी गई है इसमे आवेदक की आयु की गणना 1 सितमबर को आधार मान कर कीया जाएगा इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु मे छूट दि जाएगी जिसे हम नीचे विस्तार से बता रहे है।

  • लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC): 18 से 25 वर्ष
  • हिन्दी टाइपिस्ट (Hindi Typist): 18 से 25 वर्ष
  • सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर: 18 से 27 वर्ष

Age Relaxation (आयु सीमा मे छूट)

केटेगरीआयु मे छूट (Relaxation)
OBC3 वर्ष
ST/SC5 वर्ष
Physical Handicapped (OBC)10 वर्ष
Physical Handicapped (ST/SC)15 वर्ष
Department Employees:
GEN40 वर्ष
OBC43 वर्ष
ST/SC45 वर्ष

Application Fees for Airforce Group C Recruitment 2024

Airforce Group C Recruitment 2024 (LDC, Hindi Typing, Driver) के पदो पर आवेदन के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा यह भर्ती सभी वर्गों के लिए पूरी तरह से फ्री है यानि निशुल्क है आप नीचे प्रदान की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन को मुफ़्त मे डाउनलोड कर सकते है।

Airforce Group C Recruitment 2024 Selection Process 2024

इस भर्ती मे उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल्स टेस्ट हिन्दी टायपिंग टेस्ट, इंग्लिश टायपिंग टेस्ट, डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन, फिज़िकल टेस्ट आदि के आधार पर कीया जाएगा जिसमे आपको हिन्दी टायपिंग के टेस्ट मे 1 मिनट मे 30 शब्द लिखने होंगे जिसमे कोई शब्द गलत नहीं होना चाहिए, और इंग्लिश टेस्ट मे आपको 1 मिनट मे कुल 35 शब्द टाइप करने होंगे, लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

  • लिखित परीक्षा के आधार पर
  • स्किल्स टेस्ट/ प्रैक्टिकल/फिज़िकल टेस्ट के आधार पर
  • डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के आधार पर
  • मेडिकल एग्जाम के आधार पर

How to Apply for Airforce Group C Vacancy 2024

Indian Airforce Group C Vacancy 2024 मे आपको आवेदन ऑफलाइन करना पड़ेगा जो छात्र इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है उन्हे सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेना है उसके बाद अप्लाइ करना है नीचे हम इस भर्ती मे कैसे अप्लाइ करना है उसकी पूरी जानकारी को प्रदान कर रहे है।

भारतीय सेना मे आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरण है जो इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप “Airforce Group C Application form” का PDF को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे या आप आधिकारिक वेबसाईट Indianairforce.nic.in से डाउनलोड कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारों को अच्छे से भरे
  • आवेदन पत्र मे आवश्यक डॉक्युमेंट्स को संलग्न करे
  • आवेदन फॉर्म को एक लिफ़ाफ़े मे डालकर “Application For th Post of ………….and Category………….लिखे
  • फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद संबंधित आयु सेना स्टेशन/यूनिट के पते पर भेज दे
  • सभी रिक्तियों की जानकारी स्टेशन वाइज़ “Air Force Group C Notification” आधिकारिक नोटफकैशन मे दिया गया है।

Air Force Group C Recruitment 2024 Apply Online

  • Download Official Notification: Click here
  • Application Last Date: 1 September 2024
  • Application Begin: 03 August 2024
  • See Application form: Click here

What is the Date to Apply Air force Group C Vacancy 2024?

1 September 2024

What is the Height of AIF Group C Vacancy 2024 ?

The Height is Mini 165 cm and Weight is 50Kg

What is the Age Limit of AIF Group C Vacancy 2024 ?

18 to 25 years

What is the Qualification of AIF Group C Vacancy 2024 ?

Class 10th and 12th Pass

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *