Amazon jobs work from home for freshers 2024-25: ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazone ने “वर्चुअल कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट्स” के पद पर भर्ती निकाली है जिसमे कक्षा 12वीं पास स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते है यह भर्ती पूरी तरह से work from home है यदि इस भर्ती मे आप अपना करियर बनाना चाहते है
तो यह समय आपके लिए सुनहरे अवसर की तरह हो सकता है आज इस पूरे लेख मे हम वर्चुअल कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट्स की वैकेन्सी के बारे मे विस्तार से चर्चा करेंगे,इसके साथ इस नौकरी के लिए क्या पात्रता मापदंड चाहिए, कितनी सैलरी मिलेगी, क्या आयु सीमा होनी चाहिए विस्तार से जानेंगे।
Particular | Details |
---|---|
Recruiter Name | Amazone |
Post Name | Amazon Virtual Customer Support Associate |
Eligibility Criteria | Class 12th Pass Students |
Age Limit | Mini-18, Maxi-No Limit |
Salary Per Month | ₹25,000-₹29166/- |
Job Type | Work From Home |
Apply Link | Click here |
Official Website | https://www.amazon.jobs/en-gb |

Amazon jobs work from home for freshers 2024-25
Amazone Virtual Customer Support Associate के पद पर आपको मुख्य रूप से ग्राहकों की समस्याओ को समाधान करना होता है इस पद पर आपको फोन, ईमेल और चैट से, ग्राहक सेवा बिक्री, तकनीकी सहायता के लिए संवाद करना होता है आम भाषा मे कहे तो आपको ग्राहक के प्रश्नो के उत्तर देने होते है उनकी सभी शिकायतों का समाधान करना होता है और प्रोडक्ट से संबंधित सही जानकारी प्रदान करनी होती है।
Eligibility for Amazon Virtual Customer Support Associate
इस वैकेन्सी के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता चाहिए-
- आवेदक कक्षा 12वीं पास होना चाहिए
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- स्नातक उत्तीर्ण छात्र भी आवेदन कर सकते है
- आवेदक के पास भारत मे काम करने का अधिकार होना चाहिए।
- आवेदक के पास ब्रॉडबन्द कनेक्शन होना चाहिए
- ब्रॉडबन्द कनेक्शन कम से कम 20 MBPS का होना चाहिए
- डाउनलोड स्पीड कम से कम 8 MBPS का होना चाहिए
- आवेदक को थोड़ा बहुत तकनीकी ज्ञान होना चाहिए जैसे की इंटरनेट
- आवेदक को इंग्लिश आनी चाहिए
- आवेदक को हिन्दी भी आनी चाहिए।
Age Limit for Amazon Virtual Customer Support Associate
Amazon मे काम करने के लिए आवेदन की आयु निम्न प्रकार से होनी चाहिए-
- न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु सीमा: कोई लिमिट नहीं है
Amazon Virtual Customer Support Associate Required Skills
Amazon Virtual Customer Support Associate पद के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित स्किल्स होनी चाहिए-
- अभ्यार्थी हार्ड्वर्कींग होना चाहिए
- आवेदक का कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छा होना चाहिए
- किसी भी परिस्थिति मे कस्टमर को हैन्डल करना और फोकस्ड होना चाहिए
- चैलेंजेस को एक्सेप्ट करने वाला होना चाहिए
- अभ्यार्थी मल्टीटासकिंग के लिए तैयार होना चाहिए
- अभ्यार्थी को सोमवार से रविवार तक अलग-अलग शिफ्ट मे कार्य करने के लिए तैयार होना चाहिए
- स्ट्रॉंग इंग्लिश (रिटन और वर्बल) दोनों मे मे स्किल्स होना चाहिए
- रोटेशनल शिफ्ट के लिए छात्र तैयार होना चाहिए।
Amazon Virtual Customer Support Associate Salary
इस पद पर शुरुवाती सैलरी 25,000 हजार से लेकर 30,000 हजार रुपए तक प्रतिमाह होती है हालांकि यदि आपके पास अनुभव है तो यह बढ़कर 30,000 हजार से 50,000 हजार रुपए प्रतिमाह हो जाती है।
पोस्ट का नाम | प्रतिमाह सैलरी |
---|---|
Amazon Virtual Customer Support Associate | ₹25,000-29,166/- |
Amazon Virtual Customer Support Associate (Experience) | ₹29,116-50,000/- |
Benefits: | Medical Insurance |
– | Internet Allowance |
– | Pension Plan |
– | Expert Training |
– | Discount Through the Amazone Extra Program |
ALSO READ: Forest Guard के 452 पदो पर निकली बम्पर भर्ती जल्दी करे आवेदन ये है लास्ट डेट
Selection Process for Amazon Virtual Customer Support Associate
इस वैकेन्सी मे सिलेक्शन निम्न प्रकार से होगा-
- इस वैकेन्सी मे कोई लिखित परीक्षा नहीं है
- इस भर्ती मे मुख्य रूप से साक्षात्कार के आधार पर चयन कीया जाता है
- साक्षात्कार आपका तकनीकी, कौशल और समस्या समाधान क्षमता का मूल्यांकन कीया जाता है
Interview Questions
साक्षात्कार मे निम्न प्रकार के प्रश्न किए जाते है-
- आप किसी गुस्से मे ग्राहक को कैसे संभालेंगें ?
- एक समस्या मे कई ग्राहकों की समस्याओ को आप कैसे प्राथमिकता देंगे?
- यदि आपको किसी समस्या का समाधान नहीं पता हो, तो आप क्या करेंगे?
How To Apply for Amazon Virtual Customer Support Associate
Amazon jobs work from home for freshers 2024 मे ऑनलाइन आवेदन करने मे विभिन्न चरण होते है जो इस प्रकार से है-
- सबसे पहले आप Amazon ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए
- अब आप “Amazon Virtual Customer Support Associate” ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब इस पोस्ट से संबंधित सारी जानकारी आपके सामने अ जाएगी
- उपर की राइट साइट मे “Apply Now” का ऑप्शन दिखेगा
- उस पर आप क्लिक करे
- जैसे ही क्लिक करेंगे नीचे की ओर टर्म्स एण्ड कन्डिशन को एक्सेप्ट करने के ऑप्शन दिखेगा
- जिसे आपको एक्सेप्ट करके आगे बढ़ना होगा
- अब आपका ईमेल या मोबाईल नंबर मागेगा
- इसके लिए आपको पहले खुद को रजिस्टर्ड करना होगा
- यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो लॉगिन करे
- लॉगिन करने के लिए आप अपने ईमेल या मोबाईल नंबर दर्ज करे
- अब आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरे
- जैसे की आपकी शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी आदि
- अब आपको आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा जैसे की
- आपका रेज़ूमे, पासपोर्ट साइज़ फोटो, सिग्नेचर आदि
- सभी जानकारी को भरने के बाद एक बार चेक कर ले
- यदि सब कुछ ठीक है तो “Submit” पर क्लिक कर दे
- कुछ ही सेकंड या मिनट के बाद आपके ईमेल मे एक लिंक Amazone के द्वारा भेजा जाएगा
- यह लिंक आपके टेस्ट के लिए होगा
- टेस्ट की पूरी जानकारी ईमेल पर भेजी गई लिंक पर होगी
- आप उस पर क्लिक करके देख सकते है।
Amazon Virtual Customer Support Associate Education Qualification?
अभ्यार्थी कक्षा 12वीं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए।
Amazon Virtual Customer Support Associate Salary?
इस पोस्ट पर आमतौर पर अभ्यर्थियों को 25,000 हजार से 30,000 हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान कीया जाता है।
Amazon jobs work from home for freshers Location?
यह नौकरी भारत के सभी हिस्सों के लिए होती है जिसमे से कुछ महानगर इस प्रकार से है नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर आदि है।