बीकॉम के बाद क्या करे? b.com ke baad best course 2025-26

अक्सर छात्र जब बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर लेते है तो उनके मन मे सवाल उठता है की बीकॉम के बाद क्या करे? (bcom ke baad kya kare) या बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन सा है

(b.com ke baad best course) बीकॉम के बाद बेस्ट जॉब्स ऑप्शन (bcom ke baad best job option) आदि तरह के प्रश्न छात्रों के दिमाग मे चलते रहते है।

ज्यादातर छात्र सोचते है की “बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन सा है” (b.com ke baad best course) बीकॉम के बाद कौन सी जॉब मिलेगी ऐसे विभिन्न प्रकार के प्रश्न होते है अगर आप इन सब प्रश्नों की जानकारी चाहते है

तो आप बिल्कुल सही जगह आए है आज इस ब्लॉग लेख मे हम आपको विस्तार से बताएंगे की 2023-24 मे बीकॉम के बाद क्या करे? (bcom ke baad kya kare)।

Table of Contents

बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन सा है (b.com ke baad best course)

बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स विभिन्न प्रकार के है जिसमे से हम आपको कुछ सबसे अच्छे कोर्स के नाम बताएंगे जो आपके फ्यूचर के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

  • मास्टर ऑफ बिजनस ऐड्मिनिस्ट्रैशन (एमबीए-MBA)
  • कोस्ट एण्ड मैनेजमेंट अकाउन्टेन्सी (सीएमए-CMA)
  • मास्टर ऑफ कॉमर्स (एमकॉम-M.com)
  • सांविदानिक सेवा (Civil Services)
  • सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए-CMA)
  • बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड-B.Ed)
  • कंपनी सेक्रेटरी (सीएस-CS)
  • एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट (एसीसीए-ACCA)
  • आईटी एण्ड मैनेजमेंट (IT and Management)
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए-CA)
  • मास्टर ऑफ फाइनैन्शीयल मैनेजमेंट (एमएफएम-MFM)
  • मास्टर ऑफ बिजनस एनालिटिक्स (Master of Business Analytics)
  • फाइनैन्शीयल रिस्क मैनेजमेंट (एफआरएम-FRM)
  • मास्टर ऑफ मार्केटिंग मैनेजमेंट (एमएमएम-MMM)
  • पोस्ट ग्रैजूएट डिप्लोमा इन पब्लिक रीलेशन (पीजीडीपीआर-PGDPR)
  • सर्टिफिकेट इन बैंकिंग (Certificate in Banking)
  • बिजनस अकाउंट एण्ड टैक्सैशन (बीएटी-BAT)
  • चार्टर्ड फाइनैन्शीयल एनालिस्ट (सीएफए-CFA)
  • सर्टिफिकेट इन इनवेस्टमेंट बैंकिंग (सीआईबी-CIB)
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स (Diploma in Banking and Finance)
  • सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंट (सीपीए-CPA)
  • डिप्लोमा इन इंटरनेशनल बिजनस (Diploma in International Business)
बीकॉम के बाद क्या करे? b.com ke baad best course 2023-24
बीकॉम के बाद क्या करे? b.com ke baad best course 2023-24

बीकॉम के बाद क्या करे? (b.com ke baad kya kare)

बहोत से छात्र परेशान होते है की बीकॉम के बाद क्या करे (bcom ke baad kya kare) पर हम आपको बता दे की बीकॉम के बाद आपके पास कई प्रकार के विकल्प होते है जो आपके करियर को ऊंचाइयों पर ले जा सकते है आप अपनी रूचि और लक्ष्यों के आधार पर चुन सकते है।

नीचे हम आपको ग्राफ मे बता रहे है की बीकॉम के बाद आपके पास क्या विकल्प है:

बीकॉम के बाद कोर्स विकल्पकोर्स के बारे मे कोर्स की अवधिपात्रताप्रतिवर्ष वेतन
मास्टर ऑफ बिजनस ऐड्मिनिस्ट्रैशन (MBA)बीकॉम के बाद इस कोर्स को सबसे अच्छा माना जाता है जिसमे आपको मार्केटिंग, फाइनैन्स, इंटरनेशनल बिजनस, हुमन रिसोर्स, एनालिटिक्स आदि तरह के कोर्स सिखाए जाते है। 2 साल स्नातक मे 50% से अधिक अंक होने चाहिए। 3 लाख से 50 लाख रुपए तक
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)बीकॉम के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स को करियर का सबसे बेस्ट कोर्स कहाँ जाता है इस कोर्स को आप 12वीं के तुरंत बाद चुन सकते है इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी या बड़ी-बड़ी प्राइवेट कंपनियों मे लाखों करोड़ों की जॉब मिलती है। 3 सालकोई भी स्टूडेंट्स 12वीं 50% प्रतिशत मार्क्स के साथ पास हो साथ मे बैचलर डिग्री भी किया होना चाहिए। 96,0000, हजार से 25 लाख सैलरी
मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.com)आमतौर पर छात्र बीकॉम के बाद एमकॉम को चुनते है जिसमे आपको अकाउंट, बैंकिंग, टैक्सैशन, मार्केट रिसर्च आदि तरह के सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है। 2 साल45-50 प्रतिशत अंक स्नातक मे होना अवशयक है। 1 लाख से 5 लाख तक
सांविदानिक सेवा (Civil Services)आज के समय मे सरकारी नौकरी की बहुत डेमाण्ड है इसलिए अधिकतर छात्र बीकॉम करने के बाद सांविदानिक सेवा (Civil Services) की तैयारी करने लग जाते है पर यह भारत के सबसे कठिन परीक्षा होती है जिसे हर साल लाखों छात्र देते है। 57,000 से 80,000 महिना
कोस्ट एण्ड मैनेजमेंट अकाउन्टेन्सी (CMA)यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो छात्र वित्तीय के क्षेत्र मे रुचि रखते है इस कोर्स मे आपको लागत प्रबंध, वित्तीय प्रबंध, वित्तीय लेन-देन आदि विषयों को सीखाया जाता है। 3 साल12वीं पास स्नातक कोर्स मे 50% की डिग्री होनी चाहिए। 3 लाख से 40 लाख रुपए
मास्टर ऑफ बिजनस एनालिटिक्स (Master of Business Analytics)मास्टर ऑफ बिजनस एनालिटिक्स एक पोस्टग्रेजूएट कोर्स है जिसमे आपको डेटा विश्लेषण, सूचना प्रोघोगिकी, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, स्टैटिस्टिक्स के क्षेत्र मे ज्ञान प्रदान किया जाता है। 10 से 16 महीने का कोर्स है भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हो। 4 लाख से 25 लाख तक
कंपनी सेक्रेटरी (CS)इस कोर्स मे आपको कॉर्पोरेट गवर्नेंस और कंपनी कानून के क्षेत्र मे ज्ञान दिया जाता है अगर हम आसान भाषा मे समझे तो एक (CS) का काम होता है की कंपनी कानून दिशानिर्देशो का पालन करवाना, बोर्ड मीटिंग की योजना बनाना, शेयर होल्डरों के साथ संवाद करना आदि 3 साल12वीं किसी भी सब्जेक्ट से पास हो , कॉमर्स को अधिक प्रीफरेन्स दिया जाता है। 6 लाख
बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed)यदि आपकी रूचि एक शिक्षक बनने मे है तो आप बीएड कर सकते है इस कोर्स मे आपको शिक्षक से संबंधित सारी चीजे सीखाई जाएंगी। 2 सालबिटेक और बीई को छोड़कर बाकी विषय मे स्नातक मे 50 प्रतिशत या इससे अधिक होना चाहिए। यूपी टेट (9300 से 34800)
मास्टर ऑफ फाइनैन्शीयल मैनेजमेंट (MFM) एमएफएम भी एक पोस्ट ग्रैजूएट कोर्स होता है जिसमे आपको वित्त प्रबंध के क्षेत्र मे बहुत ही गहराई से कौशल प्रदान किया जाता है जैसे की बैंकिंग, निवेश, वित्त आदि के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। 2 साल10+2 पास हो और ग्रेजुएशन मे ओबीसी के लिए 50% से अधिक अंक हो। 3 लाख से 8 लाख रुपए
बिजनस अकाउंट एण्ड टैक्सैशन (BAT)बीएटी एक प्रोफेशनल कोर्स होता है जिसमे कैनडिडेट को व्यापारिक लेखा, कर, बजटिंग और वित्तीय नियोजन, धन संचय के प्रकार आदि से संबंधित मुद्दों की समझ प्रदान किया जाता है। 6 महिना विघार्थी 12वीं अच्छे मार्क्स से पास हो। 3.9 लाख से 22.5 लाख तक
एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट (ACCA) एसीसीए-अन्तराष्ट्रिय स्तर की एक पेशेवर अकाउंटेंट्स संगठन है जो ग्लोबल स्तर के निर्णयों और विकास के क्षेत्र मे कार्य करना सीखाता है यह विश्वभर मे मान्यता प्राप्त है। 2-2.5 सालछात्र का 12वीं मे गणित,इंग्लिश और अकाउंट मे 65% प्रतिशत से अधिक अंक हो बाकी विषयों मे 50% अंक होने चाहिए। 6.4 लाख से 39.5 लाख रुपए
चार्टर्ड फाइनैन्शीयल एनालिस्ट (CFA)यह भी एक पेशेवर कोर्स होता है जिसमे आपको निवेश के क्षेत्र मे, वित्तीय विश्लेषण, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, इनवेस्टमेंट स्ट्रैटिजी, इन सब मे गहराई से जानकाई और कौशल प्रदान किया जाता है। 1.5-4 सालछात्र के पास 4 से 5 साल का वर्क इक्स्पीरीअन्स हो और स्नातक की डिग्री 50 प्रतिशत से ज्यादा होनी अवशयक है। 6 लाख से 10 लाख तक

बीकॉम के बाद बेस्ट जॉब्स ऑप्शन (bcom ke baad best job option)

बीकॉम की डिग्री मिलने के बाद आपके पास कई प्रकार के जॉब ऑप्शन होते है जिसे हम नीचे बता रहे है

अकाउंटेंटवित्त सलाहकार
फाइनैन्शल रिस्क मैनेजरपब्लिक सेक्टर बैंकिंग जॉब्स
ऑडिटर बिजनस एनालिस्ट
डिजिटल मार्केटरडाटा एंट्री ऑपरेटर
बैंकरफ्रीलानसिंग

इसे भी जरूर पढे:

बीकॉम के साथ कौन-सा कोर्स करे (b.com ke sath konsa course kare)

बीकॉम के साथ आप विभिन्न प्रकार के कोर्स कर सकते है जो आपके करियर को एक नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है आज इस लेख मे बीकॉम के साथ कौन-सा कोर्स करे (b.com ke sath konsa course kare), इस पर चर्चा करेंगे ताकि आप अपने भविष्य को और भी अच्छा बना सके।

  • बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर: यदि आपकी रूचि बैंकिंग या वित्त क्षेत्र मे है तो बीकॉम के साथ वित्तीय सेक्टर मे कोर्स करना आपके लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है जिसमे आपको वित्तीय से संबंधित जैसे की निवेश, बैंकिंग, इन्श्योरेन्स, व्यावासाहिक आदि क्षेत्र मे ज्ञान प्रदान प्राप्त होता है।
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA): बीकॉम के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स को सबसे अच्छा माना जाता है इस कोर्स के बाद आपकी लाइफ पूरी तरह से चेंज हो जाती है आपको बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट कंपनिया नौकारी देने के लिए तैयार रहती है इस कोर्स को करने के बाद आप अपना बिजनस भी शुरू कर सकते है और घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है।
  • व्यापार प्रबंधन और उघमिता: बीकॉम के साथ व्यापार प्रबंधन और उघमिता का कोर्स करना आपके लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प हो सकता है इस कोर्स मे आपको नए विचार विकसित करने की क्षमता, व्यवसाहिक संचालन, नए बिजनस चलाने का उपाय आदि चीजे सीखने का अवसर प्राप्त होता है।
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और टेक्नॉलजी: बीकॉम के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और टेक्नॉलजी कोर्स आपको आधुनिक दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर बढ़ने का मौका देता है जिसमे आपको प्रोग्रामिंग से संबंधित सारी जानकारी मिलती है जैसे की वेब डेवलपमेंट, वेब डिजाइन, कोडिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइन, एचटीएमअल आदि चीजे सीखने को मिलती है।
  • बीकॉम के साथ एमबीए (MBA) का कॉमबीनेशन काफी अच्छा होता है इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी सैलरी वाली जॉब पा सकते है या अपना खुद का बिजनस स्टार्ट कर सकते है यह कोर्स बिजनस के लिए ही होता है यदि आपकी रुचि व्यापार करने मे है तो ये कोर्स कर सकते है।

आपको इनसब कोर्सों को करने से पहले ये ध्यान देना चाहिए की जो कोर्स का आप चयन कर रहे है उस कोर्स का कार्य क्षेत्र क्या है, रोजगार के क्या अवसर है आदि की जांच कर ले।

बीकॉम के बाद सीए कैसे बने (b.com ke baad c.a kaise bane)

बीकॉम के बाद सीए का कोर्स करना आपके लिए एक बहुत बड़ा कदम हो सकता है जिसमे हम कई नए क्षेत्रों को बहुत ही गहराई से समझते है इस कोर्स से हम अपने करियर को एक नई दिशा प्रदान करते है, फिलहाल इस लेख मे हम बताएंगे की बीकॉम के बाद सीए कैसे बने और इसमे सफलता प्राप्त करने के लिए हमे कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए।

  • सीए का चयन करे: सीए का हिन्दी मतलब होता है (सीधा सहायक) इस कोर्स को करने के लिए आपको सीए के पाठ्यक्रम मे प्रवेश प्राप्त करना होगा जो भारत के कई कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे ये पाठ्यक्रम कराए जाते है।
  • अपने पाठ्यक्रम को पूरा करे: आप भारत के जिस भी कॉलेज से सीए की पढ़ाई कर रहे है उसे पहले पूरा करे, यह कोर्स आमतौर पर 3 वर्षों का होता है और कुछ कॉलेज मे इससे अधिक समय लग सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन: सीए का कोर्स खत्म करने के बाद आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A) की मैन ब्रांच यानि चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएमआई) मे खुद को पंजीकरण करना होगा।
  • सीए की प्रवेश परीक्षा: चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएमआई) एक परीक्षा कन्डक्ट कराता है जिसे (सीए परीक्षा) कहते है आपको इसे अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा।
  • प्रशिक्षण: सीए की परीक्षा पास करने के बाद आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कम से कम 3 वर्षों का प्रशिक्षण लेना होगा।
  • इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाएंगे और अब आप किसी भी संगठन मे चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप मे कार्य कर सकते है।

सीए का कोर्स करने के लिए बेस्ट गवर्नमेंट कॉलेज (CA Government colleges in India)

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) न्यू दिल्लीवेल्स लॉरेट अकाउंटेंट्स सोसायटी (वेल्स)
नॉर्थर्न इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसायटी(नोर्थ) सीएमएस हैदराबाद

बीकॉम के बाद जॉब (b com ke baad job)

  • वित्त अधिकारी
  • शिक्षक या ट्यूटर
  • कंपनी सेक्रेटरी
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • निवेश बैंकर
  • ग्राहक सेवा एजेंट
  • खुदरा विपणी
  • रेडियो जॉकी
  • प्रबंधक
  • प्रबंधन प्रशासन
  • सेल्स मैनेजर
  • यात्रा एजेंट
  • अकाउंट शिक्षक

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी (b com ke baad sarkari naukari)

बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के नियमों का पालन करना होगा।

सरकारी नौकरी के लिए तैयारी: बीकॉम के बाद आपको सरकारी नौकरी पाने के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर देना चाहिए।
सरकारी प्रवेश परीक्षा का पता करे:आपको समय-समय पर सरकारी प्रवेश परीक्षाओ को पता करना चाहिए जैसे की लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी), बैंक के लिए होने वाली परिक्षाएं, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (आरआरबी) आदि।
प्रवेश परीक्षा की तैयारी करे:सरकारी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अच्छे से योजना बनानी होगी समय सारणी बनानी होगी, अलग-अलग बुक्स पढ़नी होगी।
पढ़ाई के लिए सामग्री एकठ्ठा करने:सरकारी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आपको कई प्रकार के नोट्स बनानी होगी, पढ़ाई के लिए नए सिलेबस की बुक्स और मैटेरियल इकठ्ठा करना पड़ेगा, इसके लिए आप चाहे तो सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है जैसे की यूट्यूब, फेसबुक, गूगल या फिर आप किसी कोचिंग संस्थान का सहारा भी ले सकते है।
मॉक परीक्षा देना:आपको एक नियमित अंतराल पर मॉक परीक्षा देना चाहिए ताकि आप खुद का मूल्यांकन कर सके।
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन:सरकारी नौकरी की विग्यप्तियों को देखते रहे जैसे ही कोई विग्यप्ति आती है आप तुरंत ही आवेदन कर दे।
साक्षात्कार देना:जैसे ही आप लिखित परीक्षा पास कर लेते है आप साक्षात्कार सीटींग प्रक्रिया मे आसानी से भाग ले सकते है यहाँ पर आपको अपनी खूबिया, क्षमताएं, गुण को प्रदर्शित करना होगा।
चयन:ये सारे स्टेज को पास करने के बाद आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

सरकारी नौकरियों के नाम इस प्रकार से है:

बैंक क्लर्क सरकारी लिपिक
कंप्युटर ऑपरेटर प्रोबेशनरी
स्कूल शिक्षक रेलवे मे नौकरी ( ग्रुप “C” और ग्रुप “D” पदो के लिए आवेदन)
जिला स्तरीय कार्यालो मे लेखा अधिकारीलेखा सहायक
स्टेनोग्राफी जिला स्तरीय पंचायत अधिकारी
नगर पालिका मे सहायक अधिकारी सिविल सेवा अधिकारी

बीकॉम के बाद एलएलबी कैसे करे (b.com ke baad llb kaise kare)

बीकॉम के बाद एलएलबी करने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे:

प्रवेश परीक्षा:बीकॉम के बाद एलएलबी करने के लिए सबसे पहले आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी, कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे प्रवेश प्रक्रिया अलग हो सकती है।
अवधि:यह कोर्स 3 वर्षों का होता है और कुछ कॉलेज मे यह थोड़ा अलग भी हो सकता है।
प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी:एलएलबी के लिए आपको तैयारी करनी होगी आप चाहे तो घर से ये तैयारी करे या फिर किसी कोचिंग संस्थान का सहारा ले सकते है।
इसमे सामान्य ज्ञान, कानून, अंग्रेजी भाषा और सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है।
रजिस्ट्रेशन:एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको अपने राज्य के बार काउंसिल मे पंजीकृत करना होगा, यह आपको एक वकील के रूप मे काम करने की पूरी अनुमति देगा।

ये भी पढे:

एमबीए की कितनी सैलरी होती है 2023-24
एमबीए करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है
कंप्युटर कोर्स कितने होते है
एमबीए करने मे कितना पैसा लगता है

बीकॉम के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन-सा है?

बीकॉम के बाद सबसे अच्छा कोर्स सीए है जिसे करने के बाद आप घर बैठे कमाई कर सकते है।

बीकॉम के बाद कौन-सी नौकरी मिलती है?

बीकॉम के बाद कई तरह की नौकरी मिलती है जैसे की
अकाउन्टटेंट
वित्त ऑफिसर
इंकम टैक्स अधिकारी
बिजनस प्लानर
आदि।

बीकॉम के बाद कितनी सैलरी होती है?

बीकॉम के बाद 15,000 हजार से लेकर 25,000 हजार तक की सैलरी मिलती है और ये आपके अनुभव पर भी निर्भर करता है।

बीकॉम मे कितने सब्जेक्ट होते है?

बीकॉम मे 1 ईयर मे 6 सब्जेक्ट होते है
फाइनैन्शल अकाउंट
इन्डस्ट्रीअल मार्केट
ईकनामिक्स
कंपनी लॉ
स्टेटिस्टिक्स
पब्लिक फाइनैन्स

निष्कर्ष:

इस लेख मे हमने आपको बताया की बीकॉम के बाद क्या करे? (b.com ke baad kya kare) बीकॉम के बाद बेस्ट कोर्स कौन सा है (b.com ke baad best course) इन सब की जानकारी विस्तार से बताया है

यहाँ तक की बीकॉम के बाद टॉप कॉलेज के नाम भी बताए है एक-एक कोर्स की जानकारी आसान और सरल भाषा मे लिखी गई है यदि यह ब्लॉग आपको पसंद आया हो तो हमे कमेन्ट मे जरूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *