B.Ed kaise kare 2024-25: बीएड कोर्स क्या है कैसे करे, फीस, योग्यता, सैलरी, नौकरी,फायदे क्या है ?

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

आज इस लेख मे हम आपको (B.Ed kaise kare) की पूरी जानकारी साझा करेंगे जिससे आपको इस कोर्स को चुनने मे आसानी हो आज इस ब्लॉग मे हम बीएड की फीस कितनी है, बीएड कितने साल का होता है, बीएड कोर्स के फायदे, क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए आदि की जानकारी देंगे।

कोर्स का नामB.Ed (बीएड)
कोर्स की अवधि 2 वर्ष
B.Ed फुल फॉर्म Bachelor of Education
कोर्स का स्तरपोस्ट-ग्रैजुएशन
योग्यतास्नातक कोर्स पूरा होना चाहिए
जॉब्सटीचर, प्रोफेसर
बेस्ट कॉलेजअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली
B.Ed kaise kare 2024-25: बीएड कोर्स क्या है कैसे करे, फीस, योग्यता, सैलरी, नौकरी,फायदे क्या है ?
B.Ed kaise kare 2024-25: बीएड कोर्स क्या है कैसे करे, फीस, योग्यता, सैलरी, नौकरी,फायदे क्या है ?

बीएड कैसे करे (B.Ed kaise kare)

बीएड (B.Ed) एक प्रमुख कोर्स है जिसे करने के लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना होगा-

  • योग्यता की जांच: बीएड (B.Ed) मे प्रवेश के लिए अपनी योग्यता की जांच करे, पर आमतौर पर आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए वो भी 50% प्रतिशत से अधिक अंक के साथ।
  • प्रवेश प्रक्रिया: बीएड (B.Ed) मे अड्मिशन के लिए आपको किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे आवेदन करना होगा।
  • एंट्रेंस एग्जाम: बीएड (B.Ed) मे प्रवेश के लिए बहोत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपनी प्रवेश परीक्षा कराते है कुछ संस्थानों मे प्रवेश डायरेक्ट मिल जाता है पर अभी के वक्त मे NATIONAL TESTING AGENCIES (NTA) के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कराई जाती है जिसके द्वारा आप भारत के विभिन्न संस्थानों मे प्रवेश ले सकते है।
  • पाठ्यक्रम का चुनाव करना: बीएड (B.Ed) करने के लिए आपको अपनी रूचि के हिसाब से किसी एक पाठ्यक्रम का चुनाव करना होता है।
  • चयन के बाद अध्ययन आरंभ करे: बीएड (B.Ed) मे आपका चयन होने के बाद आप अपनी शिक्षा आरंभ कर सकते है जिसमे आपको शिक्षा के क्षेत्र मे अध्ययन और प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त करना: बीएड (B.Ed) कोर्स आपको शिक्षा के क्षेत्र मे अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।

बीएड क्या है (B.Ed kya hai)

बीएड (B.Ed) कोर्स एक पोस्ट ग्रैजुएट पाठ्यक्रम है जो शिक्षक बनने के इच्छुक छात्रों के लिए होता है इस कोर्स का पूरा नाम “बैचलर ऑफ एजुकेशन” है इसमे आपको शिक्षा के क्षेत्र मे ज्ञान प्रदान कीया जाता है इस कोर्स के बाद आप एक अच्छे शिक्षक बन सकते है।

B.Ed course details in hindi

बीएड (B.Ed) कोर्स शिक्षक क्षेत्र का सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षक बनाना है इसके कुछ महत्वपूर्ण विवरण हम नीचे पॉइंटवाइज़ करके बता रहे है-

  • बीएड (B.Ed) कोर्स मे आपको कई प्रकार के विषयों की जानकारी दि जाती है जैसे की-
    • शैक्षिक नीतीया
    • शिक्षण विधिया
    • शिक्षा तकनीक और
    • मनोविज्ञान
  • बीएड (B.Ed) मे अड्मिशन के लिए जैसा की हमने उपर बताया है की एक प्रवेश परीक्षा होती है जिसमे आपकी शिक्षा की क्षमता को देखा जाता है
  • इस कोर्स मे आपको कई प्रकार की सामग्री के साथ अध्ययन कराया जाता है
  • बीएड (B.Ed) मे आपको प्रैक्टिकल बेस पर अनुभव शिक्षण प्रदान कीया जाता है
  • बीएड (B.Ed) कोर्स पूरा होने के बाद आपको प्रमाणपत्र दे दिया जाता है जो आपकी आगे की शिक्षा मे काम आता है।

बीएड का फूल फॉर्म क्या है (B.Ed ka full form kya hai)

बीएड (B.Ed) का फूल फॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन (Bachelor of Education) होता है जिसमे आपको विभिन्न प्रकार के गुण सीखाए जाते है जो आपके भविष्य मे काम आते है।

बीएड कितने साल का कोर्स होता है (B.Ed kitne saal ka hota hai)

बीएड (B.Ed) कोर्स आमतौर पर 2 साल का होता है पर कई संस्थानों मे यह कोर्स 1 साल का भी होता है जिसका सिलबस 2 साल वाले बीएड (B.Ed) कोर्स से थोड़ा अलग सिलबस होता है ।

बीएड कोर्स के क्या फायदे है (B.Ed course ke fayde)

बीएड (B.Ed) कोर्स के निम्नलिखित फायदे होते है जिन्हे हम आपको एक-एक करके बताएंगे-

  1. शिक्षा के क्षेत्र मे करियर: बीएड (B.Ed) कोर्स शिक्षक के क्षेत्र का सबसे बेस्ट कोर्स कहाँ जाता है जो आपको भविष्य मे एक सफल शिक्षक, शैक्षणिक सहलकार, प्रधानचार्य बना सकता है
  2. आपका विकास: बीएड (B.Ed) कोर्स आपकी आत्मा-विकास को आगे बड़ाने मे बहुत सहायक होता है यह कोर्स आपके गुण और सोचने की क्षमता को आगे बड़ाता है
  3. रोजगार के अवसर: बीएड (B.Ed) का कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी सरकारी या निजी स्कूल मे बतौर शिक्षक बन सकते है जो आपकी फाइनैन्शिल स्थिति को बेहतर बना सकता है।

इसे भी जरूर पढे:

बीएड की फीस कितनी है (B.Ed ki fees kitni hai)

बीएड (B.Ed) कोर्स की फीस सभी कॉलेज और उनीवर्सिटीज मे अलग-अलग होती है पर आमतौर पर यह फीस 50,000 हजार से लेकर 2,00,000 लाख रुपए तक होती है नीचे हम कुछ कॉलेज के नाम और उनकी फीस बता रहे है-

कॉलेज नेमकुल फीस
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी15,224 रुपए
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 15,700 रुपए
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी13,200 रुपए
यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ16,600 रुपए
ऐमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा1,76,000 हजार से 4 लाख रुपए

बीएड के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए (B.Ed admission ke liye documents)

बीएड मे प्रवेश के लिए आपके पास निम्न डॉक्युमेंट्स होने चाहिए-

  • स्नातक की मार्कशीट
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • आवेदन पत्र
  • चार फोटो

बीएड के बाद टीचर कैसे बने (B.Ed ke baad teacher kaise bane)

एक शिक्षक बनने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा-

  • बीएड (B.Ed) की पढ़ाई पूरी करे
  • किस विषय मे रूचि है उसका चुनाव करे
  • अनुभव वाले कार्यकर्मों मे भाग ले
  • अपनी शिक्षा डिग्री को अपडेट करते रहे
  • शिक्षा नियोजन परीक्षा (TET) को उत्तीर्ण करे
  • नौकरी के लिए आवेदन करे
  • इंटरव्यू को पास करे

बीएड के लिए ऐज लिमिट क्या है (B.Ed course ke liye age limit kya hai)

बीएड के लिए कम से कम आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और ये अनिवार्य है 21 वर्ष के बाद कोई ऐज लिमिट नहीं है यानि आप इस कोर्स को कभी भी कर सकते है।

बीएड के लिए सरकारी कॉलेज (B.Ed ke liye government college)

बीएड के लिए निम्नलिखित कॉलेज है-

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • छात्रपती साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी
  • वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी

बीएड करने के लिए प्राइवेट कॉलेज (B.Ed karne ke liye private college)

  • इंटेगरल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • रमा डिग्री कॉलेज, लखनऊ
  • महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज, कानपुर
  • मनोहरलाल महाविद्याल, कानपुर
  • ऐमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  • शारदा यूनिवर्सिटी
  • आर्यावर्त इंस्टिट्यूट ऑफ हाइयर एजुकेशन, लखनऊ
  • रजत गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ

बीएड के लिए एंट्रेंस एग्जाम (B.Ed ke liye entrance exams)

बीएड कोर्सएंट्रेंस एग्जाम
CUET PGDU B ED
Rajasthan PTETAP EDCET
IPU CETGLAET
MAH B ED CETJEE

बीएड कहाँ से करे (B.Ed kaha se kare)

आप बीएड किसी भी प्रमुख शिक्षण संस्थान से कर सकते है बशर्ते आप उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी को चुनते वक़्त कुछ बातों का ध्यान रखे-

  • कॉलेज की रैंक
  • पाठ्यक्रम की गुणवत्ता
  • कॉलेज की सुविधाए
  • रोजगार का अवसर
  • छात्रवृत्ति की सुविधा
  • हॉस्टल फसिलिटी
  • अनुसंधान और विशेषता

बीएड के बाद क्या करे (B.Ed ke baad kya kare)

बीएड करने के बाद आपके पास कई विकल्प होते है जिसे आप कर सकते है जैसे की-

  1. आप किसी कॉलेज मे शिक्षक बन सकते है
  2. आप शिक्षा के क्षेत्र मे अनुसंधान कर सकते है
  3. आप किसी शैक्षणिक संगठन मे काम कर सकते है
  4. मास्टर ऑफ एजुकेशन (M.Ed) कर सकते है
  5. पीएचडी कर सकते है
B.Ed kaise kare 2024-25: बीएड कोर्स क्या है कैसे करे, फीस, योग्यता, सैलरी, नौकरी,फायदे क्या है ?

बीएचयू बीएड कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी (bhu b.ed course details in hindi)

बीएचयू का बीएड एक 2 साल का स्नातक पाठ्यक्रम है इसमे कुल 32 छात्रों को प्रवेश दिया जाता है और यदि हम इसकी फीस की बात करे तो पूरे 2 साल की फीस 15,224 रुपए है इसके अलावा आपको हॉस्टल की फीस 19,000 हज़ार रुपए अलग से जमा करनी होती है यहाँ पर अड्मिशन के लिए आपको इनकी शर्तों को पूरा करना होगा तभी आप यहाँ प्रवेश ले सकते है।

इग्नू से बीएड कैसे करे (ignou se b ed kaise kare)

  • सबसे पहले इग्नू की वेबसाईट पर जाए
  • अपनी पात्रता मानदंडों की जांच करे
  • आवेदन फॉर्म भरे
  • आवेदन फॉर्म को जमा करे
  • प्रवेश प्रक्रिया की पूरी तरह से पालन करे

12 वीं के बाद बीएड कैसे करे (12 ke baad b ed kaise kare)

  • पात्रता मानदंडों की जांच कर ले
  • वेबसाईट पर जानकर आवेदन करे
  • 12 वीं आपका कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है
  • प्रवेश परीक्षा दे
  • प्रवेश प्राप्त करे

बीए के बाद बीएड कैसे करे (ba ke baad b ed kaise kare)

  • आपकी उच्च शिक्षा मे 50% प्रतिशत अंक होना चाहिए
  • कॉलेज या यूनिवर्सिटी की जांच करे
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करे
  • टेस्ट परीक्षा दे
  • टेस्ट परीक्षा पास करने के बाद आप प्रवेश ले सकते है।
एक नर्स की सैलरी कितनी होती है यहाँ जाने
बिटेक क्या होता है कैसे करे
जामिया दे रहा है यूपीएससी की फ्री कोचिंग अभी अप्लाइ करे

बीएड कितने साल का होता है?

बीएड कोर्स 2 साल का होता है।

बीएड कोर्स की फीस कितनी होती है?

बीएड कोर्स की फीस 40,000 हज़ार से लेकर 10,00,00 लाख रुपए तक होती है।

बीएड मे ऐज लिमिट क्या है?

बीएड के लिए आपकी ऐज कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

इग्नू से बीएड कैसे करे ?

इग्नू से बीएड करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

निष्कर्ष:

इस लेख मे हमने आपको बीएड कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी दे दि है यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो हमे कॉमेंट मे बताए और यदि कोई प्रश्न हो तो पूछ सकते है।

8 thoughts on “B.Ed kaise kare 2024-25: बीएड कोर्स क्या है कैसे करे, फीस, योग्यता, सैलरी, नौकरी,फायदे क्या है ?

    1. बीएड के पूरे लेख मे हमने देश के सबसे अच्छे कॉलेज रैंकिंग के अनुसार बताए है और साथ मे उनकी फीस भी बताई गई है, आपका मेरी वेबसाईट पर आने के लिए धन्यवाद

    1. B.Ed के बाद आप उपर दिए गए विकल्पों मे से किसी एक का चुनाव कर सकते है, आपका मेरी वेबसाईट पर आने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आप मेरी साइट पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *