B Pharma kya hai 2024-25: बी.फार्मा कैसे करे | फीस, सैलरी | नौकरी | योग्यता | टॉप कॉलेज | फायदे की पूरी जानकारी

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

B Pharma kya hai 2024: बी.फार्म एक फार्मेसी कोर्स होता है जिसमे आपको फार्मेसी के क्षेत्र मे विशेषज्ञता प्रदान कीया जाता है इस पूरे कोर्स मे आपको मुख्य रूप से दवाइयों का निर्माण, दवाइयों का परीक्षण, उपयोग, निरीक्षण, औषधियों की जानकारी विस्तार से दि जाती है पर बहुत से छात्रों को इसके बारे मे कम जानकारी होती है

जैसे की B.Pharma kya hai hota hai, B.Pharma की फीस कितनी होती है, B.Pharma के लिए योग्यता, B.Pharma कितने साल का होता है, B.Pharma का पूरा नाम, B.Pharma कैसे करे ऐसे कई प्रश्न होते है जो छात्रों को नहीं पता होता है पर इस लेख हम बी.फार्मा के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करेंगे चलिए जानते है।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL
कोर्स का नामबी.फार्मा (B.Pharma)
कोर्स की अवधि4 वर्ष
बी.फार्मा का फुल फॉर्मबैचलर ऑफ फार्मेसी
कोर्स का स्तरस्नातक
योग्यता12वीं विज्ञान (PCB/PCM) से उत्तीर्ण हो
बी.फार्मा के बाद जॉब्सअस्पताल फर्मासिस्ट
उत्पादन प्रबंधक
ड्रग इंस्पेक्टर
रीटेल फर्मासिस्ट
बी.फार्मा के बाद सैलरी3 से 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष
बी.फार्मा के लिए बेस्ट फार्मेसी कॉलेजJamia Hamdard University
Punjab University
National Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER), Mohali
B Pharma kya hai 2024-25: बी.फार्मा कैसे करे | फीस, सैलरी | नौकरी | योग्यता | टॉप कॉलेज | फायदे की पूरी जानकारी
d pharma kya hai 
m pharma kya hai 
b pharma aur d pharma me kya antar hota hai 
b pharma kya hota hai 
b pharma course details in hindi
B Pharma kya hai 2024-25

बीफार्मा क्या है (B Pharma kya hai)

B Pharma जिसे बैचलर ऑफ फार्मेसी के नाम से भी जानते है यह एक प्रकार का स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम है जिसमे आपको औषध विज्ञान, औषधि का निर्माण, वितरण, उपयोग, चिकित्सीय विज्ञान, रसायन विज्ञान, फार्मास्यूटिकल और फार्मास्यूटिकल इंजीनिरिंग के बारे मे विस्तृत ज्ञान प्रदान कीया जाता है बी.फार्मा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को फार्मास्यूटिकल उद्योग मे रोजगार के लिए तैयार करना है।

image 3

डीफार्मा क्या है (D Pharma kya hai)

D Pharma जिसे डिप्लोमा इन फार्मेसी के नाम से जानते है इस कोर्स मे आपको फार्मेसी के मूल सिद्धांत, रसायन विज्ञान, औषधीय विज्ञान तथा अन्य विषयों की जानकारी प्रदान की जाती है डी.फार्मा 2 साल का कोर्स होता है इसमे प्रवेश लेने के लिए आपने 12वीं विज्ञान स्ट्रीम से उत्तीर्ण कीये होने चाहिए, अब बात करे करियर की तो इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपना खुद का मेडिकल खोल सकते है किसी फार्मास्यूटिकल कंपनी मे नौकरी कर सकते है औषधि उद्योग मे कार्य कर सकते है D.Pharma की फीस जामिया हमदर्द मे 1,00,000 लाख रुपए प्रतिवर्ष है।

बीफार्मा का फुल फॉर्म क्या है (B Pharma ka full form kya hota hai)

B Pharma का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ फार्मेसी (Bachelor of Pharmacy)” होता है जिसमे आपको विज्ञान के क्षेत्र मे गहरा ज्ञान प्रदान कीया जाता है।

बीफार्मा कितने साल का होता है (B Pharma kitne saal ka hota hai)

B Pharma आमतौर पर 4 साल का कोर्स होता है जिसमे कुल 8 सेमेस्टर होते है जिसका पेपर हर 6 महीने मे कॉलेज और विश्वविद्यालय के द्वारा कराया जाता है इसमे मिड टर्म एग्जाम भी होते है जिसे हर 3 महीने पर कराया जाता है बी.फार्मा मे कुल 100 नंबर का पेपर होता है जिसमे 70 नंबर का एग्जाम पेपर और 15 नंबर का मिड टर्म एग्जाम, 15 नंबर असाइनमेंट के होते है इसके अलावा आपको 3 महीने की इंटर्नशिप भी करनी होती है।

इसे भी ज़रूर पढ़े:

12वीं के बाद बीफार्मा कैसे करे (12th ke baad B Pharma kaise kare)

12वीं के बाद बी.फार्मा करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होता है:

  • आपने 12वीं कक्षा विज्ञान (PCM/PCB) से उत्तीर्ण की हो
  • 12वीं मे आपने कम से कम 50% अंक पाए हो
  • प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होगी
  • एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद
  • आप जिस भी संस्थान से बी.फार्मा करना चाहते है उसमे आवेदन करे
  • काउन्सेलिंग प्रक्रिया मे भाग ले
  • आवश्यक दस्तावेज जमा करे
  • अब आप अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते है।

बीफार्मा करने के फायदे (B Pharma karne ke fayde)

बी.फार्मा करने के विभिन्न फायदे है जो इस प्रकार से है:

  • आप अस्पताल और फार्मेसियों, स्वास्थ देखभाल संगठनों मे फर्मासिस्ट के रूप मे कार्य कर सकते है
  • आप दवा निर्माण कंपनियों, गुणवत्ता नियंत्रण और अनुसंधान मे नौकरी पा सकते है
  • आप अपनी खुद की फार्मेसी खोल सकते है और पूरी स्वतंत्रता के साथ व्यवसाय कर सकते है
  • आप स्वतंत्र फार्मास्यूटिकल कंसल्टेंट के रूप मे भी कार्य कर सकते है
  • क्लीनिकल ट्रायल और अनुसंधान कार्य मे योगदान दे सकते है।

बीफार्मा की फीस कितनी है (B Pharma ki fees kitni hai)

बी.फार्मा की फीस सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालओ मे अलग-अलग होती है इसके साथ फीस संरचना कई और कारकों पर निर्भर करती है जैसे की कॉलेज की प्रतिष्ठा, सुविधा, रैंकिंग, स्थान आदि है पर एक सरकारी कॉलेज मे बी.फार्मा की फीस 50,000 हजार से लेकर, 2,00,000 हो सकती है जोकि एक प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले काफी कम होती है नीचे हम कुछ कॉलेज के नाम और उनकी फीस के बारे मे बता रहे है-

कॉलेज का नामप्रतिवर्ष फीस
Jamia Hamdard University₹ 1,45,000
Banaras Hindu University₹ 4,000
King’s George Medical University, Lucknow₹ 24,000
Anna University₹ 36,380
National Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER), Mohali₹ 1,01,789
Punjab University₹ 17,605
Aligarh Muslim University, Aligarh₹ 70,500
Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research (DIPSAR)₹ 37,885
Maharaja Siyajirao University of Baroda, Vadodra₹ 20,000
Government College of Pharmacy, Amravati₹ 24,375

बीफार्मा फीस इन यूपी (B Pharma fees up)

उत्तर प्रदेश मे भी बी.फार्मा की फीस सभी संस्थानों मे भिन्न हो सकती है नीचे हम सरकारी और निजी कॉलेज की फीस बता रहे है-

सरकारी कॉलेज मे फीस

  • प्रतिवर्ष फीस ₹ 25,000 से 60,000 हजार
  • कुल फीस (चार साल के लिए) 1,00,000 लाख से 2,40,000 हजार रुपए

प्राइवेट कॉलेज की फीस

  • प्रतिवर्ष फीस 50,000 से 1,50,000 लाख रुपए
  • कुल फीस (चार साल के लिए) 2,,00,000 लाख से 6,00,000 लाख रुपए

डीम्ड यूनिवर्सिटी की फीस

  • प्रतिवर्ष फीस 1,00,000 लाख से 2,50,000 लाख रुपए
  • कुल फीस (चार साल के लिए) 4,00,000 लाख से 10,00,000

बीफार्मा कैसे करे (B Pharma kaise kare)

बी.फार्मा करने के लिए निम्न चरण है:

  • सबसे पहले आप अपनी योग्यता की जांच करे
  • आपने 12वीं विज्ञान विषय से पास की हो
  • आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लेयर करना होगा
  • एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद
  • आप उस संस्थान आवेदन करे जहां से आप बी.फार्मा करना चाहते है
  • अपने दस्तावेजों का सत्यापन करे
  • काउन्सेलिंग प्रक्रिया मे भाग ले
  • प्रवेश और फीस का भुगतान करे

बीफार्मा के बाद डॉक्टर कैसे बने (B Pharma ke baad Doctor Kaise bane)

B Pharma करने के बाद आपको एक मेडिकल डिग्री प्राप्त करनी होगी नीचे हम कुछ चरण बताने जा रहे है जिनके माध्यम से आप बी.फार्मा के बाद डॉक्टर बन सकते है-

  1. सबसे पहले बी.फार्मा कोर्स को पूरा करे
  2. एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू करे
    • भारत मे एमबीबीएस के लिए NEET एंट्रेंस एग्जाम होते है आपको इसे पास करना होगा
  3. NEET-UG प्रवेश परीक्षा को जाकर दे
    • परीक्षा परिणाम आने के बाद अपने स्कोर की जांच करे
    • अपने स्कोर के आधार पर काउन्सेलिंग प्रक्रिया मे भाग ले
    • काउन्सेलिंग प्रक्रिया होने के बाद अड्मिशन ले
  4. MBBS कोर्स को पूरा करे
    • एमबीबीएस 5.5 साल का होता है जिसमे 4.5 एमबीबीएस की पढ़ाई और 1 साल इंटर्नशिप के लिए होता है
    • 1 वर्ष की रोटेटरी इंटर्नशिप अनिवार्य होती है
  5. MCI या NMC से रेजिस्ट्रैशन प्राप्त करे
  6. इन चरणों का पालन करके आप बी.फार्मा के बाद डॉक्टर बन सकते है।

बीफार्मा और डीफार्मा मे क्या अंतर है (B Pharma aur D Pharma me kya Antar hai)

B.Pharma (बैचलर ऑफ फार्मेसी) और D.Pharma ( डिप्लोमा इन फार्मेसी) दोनों ही कोर्स फार्मेसी के क्षेत्र मे आते है लेकिन इन दोनों के बीच मे कुछ प्रमुख अंतर है जो इस प्रकार से है-

B.PharmaD.Pharma
कोर्स की अवधि:B.Pharma 4 साल का कोर्स होता है। जबकि D.Pharma 2 साल का कोर्स होता है।
योग्यता:B.Pharma करने के लिए आपने 12वीं कक्षा (PCB/PCM) से उत्तीर्ण की हो।D.Pharma करने के लिए भी आपने 12वीं कक्षा (PCB/PCM) से उत्तीर्ण की हो।
D.Pharma मे कुछ कॉलेज 10वीं के बाद भी प्रवेश देते है।
पाठ्यक्रम:B.Pharma मे विस्तृत पाठ्यक्रम होता है जबकि D.Pharma मे बुनियादी विषय शामिल होते है।
करियर अवसर:B.Pharma के बाद आप दवा निरीक्षक, अनुसंधान वैज्ञानिक, उत्पादन प्रबंधक, चिकित्सा प्रतिनिधि के क्षेत्र मे नौकरी पा सकते है। D.Pharma के बाद आप दवा विक्रेता, फार्मेसी तकनीशियन के रूप मे नौकरी कर सकते है।
फीस:एक सरकारी कॉलेज मे B.Pharma की फीस सालाना 20,000 हज़ार से लेकार 60,000 हज़ार रुपए तक हो सकती है। जबकि D.Pharma की फीस B.Pharma से कम होती है इसकी सालाना फीस 10,000 हज़ार से 20,000 हज़ार रुपए तक हो सकती है।

बीफार्मा कितने प्रकार का होता है (B.Pharma kitne prakar ka hota hai | Types of B Pharma)

B.Pharma विभिन्न प्रकार का होता है-

  • Clinical Pharmacy
  • Medicinal Chemistry
  • Pharmaceutical Chemistry
  • Remedial Biology
  • Pharmacy Informatics
  • Pharmacology
  • Biochemistry
  • Industrial Pharmacy
  • Quality Assurance
  • Human Anatomy and Physiology

बीफार्मा कोर्स सिलेबस (B Pharma Course Syllabus)

B Pharma कोर्स मे विभिन्न प्रकार के विषय होते है जो हेल्थ से संबंधित ज्ञान प्रदान करते है पर हर संस्थान के सिलेबस मे थोड़ा अंतर हो सकता है नीचे हम कुछ विषयों के नाम बता रहे है-

बीफार्मा प्रथम वर्ष सिलेबस (B Pharma 1st Year Syllabus)

B Pharma का 1st ईयर का सिलेबस हम सेमेस्टर वाइज़ करके देखेंगे जिसमे कई विषय शामिल होते है चल एक-एक करके जानते है-

B Pharma 1st Semester Syllabus

Human Anatomy and Physiology 1Communication Skills
Pharmaceutics Human Anatomy and Physiology 1 (Practical)
Pharmaceutical Analysis 1Remedial Biology
Communication Skills (Practical)Pharmaceutical Inorganic Chemistry (Practical) (Practical)
Pharmaceutics (Practical)Pharmaceutical Analysis 1 (Practical)
Remedial Biology (Practical)Pharmaceutical Inorganic Chemistry

B Pharma 2nd Semester Syllabus

Human Anatomy and Physiology 2Biochemistry
Computer Application in PharmacyPharmaceutical Inorganic Chemistry 1
Environmental SciencePathophysiology
Pharmaceutical Inorganic Chemistry 1 (Practical)Human Anatomy and Physiology 2 (Practical)
Computer Application in Pharmacy (Practical)Biochemistry (Practical)

बीफार्मा द्वितीय वर्ष सिलेबस (B Pharma 2nd Year Syllabus)

B Pharma 3rd Semester Syllabus

Physical Pharmaceutical 1Pharmaceutical Inorganic Chemistry 2
Pharmaceutical Engineering Pharmaceutical Microbiology
Pharmaceutical Inorganic Chemistry 2 (Practical)Pharmaceutical Engineering (Practical)
Physical Pharmaceutical 1 (Practical)Pharmaceutical Microbiology (Practical)

B Pharma 4th Semester Syllabus

Medicinal Chemistry 1Pharmacognosy and Phytochemistry 1
Pharmaceutical Inorganic Chemistry 3Physical Pharmaceutics 2
Pharmacology 1 Medicinal Chemistry 1 (Practical)
Pharmacognosy and Phytochemistry 1 (Practical)Pharmacology 1 (Practical)
Physical Pharmaceutics 2 (Practical)

बीफार्मा तृतीय वर्ष सिलेबस (B Pharma 3rd Year Syllabus)

B Pharma 5th Semester Syllabus

Medicinal Chemistry 2Pharmacology 2
Pharmaceutical Jurisprudence Industrial Pharmacy 1
Pharmacognosy and Phytochemistry 2Pharmacology 2 (Practical)
Industrial Pharmacy 1 (Practical)Pharmacognosy and Phytochemistry 2 (Practical)

B Pharma 6th Semester Syllabus

Pharmacology 3Herbal Drug Technology
Medicinal Chemistry 3Pharmaceutical Biotechnology
Quality AssuranceBiopharmaceutics and Pharmacokinetics
Herbal Drug Technology (Practical)Medicinal Chemistry 3 (Practical)
Pharmacology 3 (Practical)

बीफार्मा चतुर्थ वर्ष सिलेबस (B Pharma 4th Year Syllabus)

B Pharma 7th Semester Syllabus

Industrial Pharmacy 2Pharmacy Practice
Instrumental Methods of AnalysisNovel Drug Delivery System
Practice SchoolInstrumental Methods of Analysis (Practical)

B Pharma 8th Semester Syllabus

Social and Preventive PharmacyBiostatistics and Research Methodology
PharmacovigilancePharma Marketing Management
Computer-Aided Drug DesignPharmaceutical Regulatory Science
Cell and Molecular BiologyQuality Control and Standardization of Herbals
Experimental PharmacologyCosmetics Science
Advance Instrumentation TechniquesDietary Supplements and Nutraceuticals
Project Work

बीफार्मा के लिए क्या योग्यता चाहिए (B.Pharma ke liye kya Qualification Chahiye | Eligibility Criteria for B Pharma)

बी.फार्मा करने के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए-

  • आपने 12वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राप्त की हो
  • 12वीं आपने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान से उत्तीर्ण की हो
  • 12 वीं मे आपने 50% से 60% अंक पाए हो
  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए
  • आपने राष्ट्रीय या राज्य स्तर का एंट्रेंस एग्जाम क्लेयर कीया हो

बीफार्मा के लिए क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए (B Pharma ke liye kya-kya Documents Chahiye)

B.Pharma के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए होते है जो इस प्रकार से है-

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • प्रवेश परीक्षा के दस्तावेज
  • प्रवेश परीक्षा का परिणाम रैंक कार्ड
  • प्रवेश परीक्षा का ऐड्मिट कार्ड
  • आपका आधार कार्ड/पैन कार्ड
  • जन्म पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • माइग्रैशन सर्टिफिकेट
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • आचरण प्रमाण पत्र
  • फीस रशीद फिटनेस प्रमाण पत्र

बीफार्मा के लिए एंट्रेंस एक्जाम (B Pharma ke liye Entrance Exam)

B.Pharma के लिए निम्नलिखित एंट्रेंस एग्जाम होते है-

CUETMHT-CET
BITSATGUJCET
IPU CETNEET-UG
UPSEEAMUEE

बीफार्मा के लिए बेस्ट गवर्नमेंट कॉलेज (B Pharma ke liye Best Government College)

B.Pharma के लिए बेस्ट सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी निम्न है-

  • Jamia Hamdard University
  • Punjab University
  • National Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER), Mohali
  • Banaras Hindu University
  • Aligarh Muslim University
  • Maharaja Siyajirao University of Baroda, Vadodra
  • King’s George Medical University
  • Anna University
  • Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research (DIPSAR)
  • Government College of Pharmacy, Bengaluru
  • Government College of Pharmacy, Amravati
  • Madras Medical College
  • Andhra University College of Pharmaceutical Sciences, Visakhapatnam
  • Government College of Pharmacy, Aurangabad
  • Institute of Chemical Technology (ICT), Mumbai
  • Government College of Pharmacy, Karad

बीफार्मा के लिए बेस्ट प्राइवेट कॉलेज (B Pharma ke liye Best Private College)

  • Manipal College of PharPharmaceutical Sciences, Manipal
  • Birla Institute of Technology and Science (BITS), Pilani
  • SVKM’s Nursee Monjee Institute of Management Studies (NMIMS), Mumbai
  • PES University, Bengaluru
  • DY Patil University, Pune
  • JSS College of Pharmacy, Ooty
  • Shobit University, Meerut
  • Chitkara University, Punjab
  • Amrita School of Pharmacy, Kochi
  • SRM Institute of Science and Technology, Chennai
  • Acharya & BM Reddy College of Pharmacy, Chennai
  • Sastra University, School of Pharmacy, Thanjavur

बीफार्मा के बाद जॉब (B Pharma ke baad Job)

B Pharma के बाद कई प्रकार की जॉब और करियर बनाने के अवसर मिलते है नीचे कुछ प्रमुख जॉब के नाम बता रहे है-

  • अस्पताल फर्मासिस्ट
  • रीटेल फर्मासिस्ट
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • उत्पादन प्रबंधक
  • गुणवत्ता नियंत्रक
  • चिकित्सा प्रतिनिधि
  • क्लीनिकल रिसर्च एसोसिएट
  • फार्मेसी की दुकान खोलना
  • रेगुलेटेरी अफेयर्स मैनेजर
  • फार्मा कोविजिलेंस ऑफिसर
  • क्लीनिकल मैनेजर
  • मार्केटिंग इग्ज़ेक्यटिव

बीफार्मा के बाद सैलरी (B Pharma ke baad salary kitni hogi)

बी.फार्मा के बाद सभी पदो पर अलग-अलग सैलरी मिलती है चलिए जानते है-

पोस्टप्रतिवर्ष सैलरी
ड्रग इंस्पेक्टर5-8 लाख रुपए
गुणवत्ता नियंत्रक3-6 लाख रुपए
अस्पताल फर्मासिस्ट2- 4 लाख रुपए
उत्पादन प्रबंधक4-7 लाख रुपए
चिकित्सा प्रतिनिधि2.5- 5 लाख रुपए
रीटेल फर्मासिस्ट1.8-3.60 लाख रुपए
क्लीनिकल रिसर्च एसोसिएट3-6 लाख रुपए
रेगुलेटेरी अफेयर्स मैनेजर 5-10 लाख रुपए

बीफार्मा के बाद क्या करे (B Pharma ke baad kya kare)

B Pharma के बाद कई क्षेत्रों मे काम कर सकते है या फिर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है-

  • M Pharma
  • MBA
  • Ph.D.
  • Post Graduate Diploma Courses
  • Master of Science in Pharmacy
  • Master in Public Health (MPH)
  • Master in Quality Assurance

Top Recruiter After B Pharma Course

B Pharma कोर्स पूरा करने के बाद बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो जॉब ऑफर करती है उनमे से कुछ के नाम हम नीचे बता रहे है।

  • Dabur Research Foundation
  • Cipla
  • Mankind
  • Apollo Pharmacy
  • Aristo
  • Glenmark
  • Nestle
  • Max Healthcare
  • Zydus
  • Biocon
  • Intas
  • Dr Reddy’s
  • Fortis Healthcare
  • Piramal
  • Panacea Biotec
  • Tata 1Mg
  • Lupin
  • PharmaEasy
  • Win Medicare
  • Jubilant Life Sciences
  • Alembic
  • Sun Pharma
  • Torrents Pharma
  • Cadila Healthcare
  • Ranbaxy
BSc क्या है इस कोर्स को करने के बाद क्या करियर स्कोप है?
एक नर्स की सैलरी कितनी होती है सरकारी और प्राइवेट दोनों की जाने
GNM की सैलरी कितनी होती है इसके लिए क्या योग्यता चाहिए
MSc कोर्स क्या है इसकी पूरी जानकारी डिटेल्स मे जाने

B Pharma कितने साल का कोर्स होता है?

B Pharma 4 साल का कोर्स होता है जिसमे 8 सेमेस्टर होते है।

B Pharma मे कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है?

B Pharma मे विभिन्न सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है जैसे की फर्माकोलॉजी, रसायन विज्ञान, औषधि रसायन विज्ञान आदि होते है।

B Pharma के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है?

B Pharma के लिए निम्नलिखित बेस्ट कॉलेज है-
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी
पंजाब यूनिवर्सिटी
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

B Pharma की फीस कितनी होती है?

B Pharma की फीस सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे 20,000 से लेकर 40,000 हजर प्रतिवर्ष हो सकती है।

B Pharma के लिए क्या योग्यता चाहिए?

B Pharma के लिए आपने 12वीं 50% प्रतिशत से उत्तीर्ण की हो।

B Pharma के बाद कौन-सी जॉब मिलती है?

B Pharma के बाद कई जॉब्स मिलती है जो इस प्रकार से है-
फार्मेसी की दुकान खोलना
रेगुलेटेरी अफेयर्स मैनेजर
फार्मा कोविजिलेंस ऑफिसर
क्लीनिकल मैनेजर

निष्कर्ष:

B Pharma एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको फार्मेसी की अच्छी जानकारी हो जाती है और आपके करियर को सफल बनने की कोशिश करता है इस कोर्स के माध्यम सेे छात्र न केवल स्वास्थ सेवा मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है बल्कि उच्च वेतन और कई करियर अवसर प्राप्त करते है।

2 thoughts on “B Pharma kya hai 2024-25: बी.फार्मा कैसे करे | फीस, सैलरी | नौकरी | योग्यता | टॉप कॉलेज | फायदे की पूरी जानकारी

    1. आपका मेरी वेबसाईट पर आने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आप मेरी साइट पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *