BA kya hota hai 2025-26: जॉब्स | सैलरी | योग्यता | फीस | फायदे | फुल जानकारी

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

बीए कोर्स दुनिया का बहुत ही महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम है जो छात्रों को विभिन्न क्षेत्र मे ज्ञान प्रदान करता है पर इस कोर्स के बारे मे छात्र ज़्यादा नहीं जानते है जैसे की (ba kya hota hai), बीए कैसे करे, बीए की फीस कितनी होती है, बीए के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, बीए कितने साल का होता है आदि, पर इस ब्लॉग मे आपको हर चीज की जानकारी विस्तार से मिल जाएगी।

Join Our WhatsApp Group
Join Our Telegraph Group
कोर्स का नामबीए (BA)
कोर्स की अवधि 3 वर्ष
बीए (BA) फुल फॉर्म(Bachelor of Arts)
डिग्री का स्तरग्रैजुएशन
टॉप बीए कॉलेजद हिन्दू कॉलेज,न्यू दिल्ली
मिरांदा हाउस,न्यू दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी
एंट्रेंस एग्जामCUET/ JNUVET/BHUVET/JAMIA ENTRANCE EXAM
image 1
ba kya hota hai 2025-26: जॉब्स | सैलरी | योग्यता | फीस | फायदे | फुल जानकारी
ba kya hota hai 2025

ba kya hota hai (ba course details in Hindi)

क्या आपने कभी सोच बीए कोर्स क्या है (ba kya hota hai) इस कोर्स मे क्या-क्या चीजे शामिल होती है दरअसल बीए एक स्नातक पाठ्यक्रम होता है जिसे शिक्षा का प्रथम स्तर माना जाता है इस कोर्स मे आपको कई विषयों का ज्ञान प्रदान कीया जाता है यह एक बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स है जिसमे हर साल लाखों छात्र एनरोल करते है और खुद के करियर को आगे बड़ाते है।

बीए कोर्स का महत्व

बीए कोर्स का बहुत महत्व है क्युकी इस कोर्स को ही शिक्षा का सबसे पहला स्तर कहाँ जाता है यह कोर्स सामाजिक मुद्दों, इतिहास, देश की अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, भूगोल आदि के लिए काफी अच्छा माना जाता है इसलिए इस कोर्स महत्व बढ़ता जा रहा है।

BA kitne saal ka hota hai

बीए (BA) आमतौर पर 3 साल का कोर्स होता है पर कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे यह कोर्स 4 साल का भी होता है जिसमे कुल 6 सेमेस्टर होते है जो कॉलेज के द्वारा हर 6 महीने पर कराए जाते है।

BA ka full form kya hota hai

बीए (BA) कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor of Arts) होता है जो एक ग्रैजुएशन स्तर की डिग्री होती है

BA ke kya fayde hote hai

बीए (BA) कोर्स के निम्नलिखित फायदे होते है

  • आपके विशेषज्ञता का विकास: बीए (BA) कोर्स छात्रों को कई क्षेत्रों मे विशेषज्ञता प्रदान करता है जिससे उनके अंदर कई प्रकार के नए गुण उत्पन्न होते है।
  • करियर विकल्प: बीए (BA) पाठ्यक्रम छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों मे अपना करियर बनाने का अवसर देता है जैसे की आप अपना करियर सरकारी नौकरी मे बना सकते है, उच्च शिक्षा मे बना सकते है या फिर आप किसी निजी क्षेत्र मे कार्य कर सकते है।
  • रोजगार का अवसर: बीए (BA) कोर्स कई क्षेत्रो मे रोजगार को बढ़वा देता है इस कोर्स से आपको रोजगार के लिए तैयार कीया जाता है जैसे बैंकिंग सेक्टर, वित्त सेक्टर, सरकारी सेवाये, मार्केटिंग आदि।
  • संवेदनशीलता: बीए (BA) कोर्स आपको सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाता है जो आपको समाज मे एक अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है।
  • स्वतंत्रता: बीए (BA) पाठ्यक्रम एक ऐसा कोर्स है जो आपको किसी भी विषय को चुनने का अवसर प्रदान करता है।

ba karne ke liye kya yogyata chahiye (eligibility Criteria for BA)

बीए (BA) करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-

  • आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो
  • 12वीं मे आपने कम से कम 50% प्रतिशत अंक पाए हो
  • हालांकि की कुछ कॉलेज 50% कम अंक पर भी प्रवेश दे देते है
  • कुछ कॉलेज प्रवेश के लिए एससी/एसटी छात्रों को 5% छूट देते है
  • कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपना प्रवेश परीक्षा कराते है
  • आपको प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है
  • आपके पास 12वीं का प्रमाणपत्र होना चाहिए।

इसे भी ज़रूर पढे:

BA ki fees kitni hai in HINDI

बीए (BA) कोर्स की फीस सभी संस्थान मे अलग-अलग होती है पर आमतौर पर यह फीस कुछ हज़ार से लेकर लाख रुपए तक होती है चलिए हम नीचे ग्राफ मे कुछ कॉलेज की फीस बताते है-

कॉलेज का नामप्रति वर्ष फीस
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी10,925 से 11,275 रुपए
मिरांदा हाउस, न्यू दिल्ली42,480 रुपए
सेट स्टेफेन्स कॉलेज, न्यू दिल्ली1.21 लाख रुपए
हिन्दू कॉलेज, न्यू दिल्ली51,560 रुपए
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी4,086 रुपए
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी21,600 रुपए
दिल्ली यूनिवर्सिटी4,800 रुपए

BA kaise kare

बीए निम्न प्रकार से कर सकते है-

  • आपने 12वीं 50% अंक से उत्तीर्ण की हो
  • आप जिस भी संस्थान मे प्रवेश लेना चाहते है उस संस्थान मे आवेदन करे
  • प्रवेश परीक्षा दे
  • मेरिट का कुछ समय इंतेजार करे
  • मेरिट मे नाम आने के बाद आपको स्वयं संस्थान मे जाकर पंजीकरण करना होगा
  • अब आप अपनी कक्षा आरंभ कर सकते है।

BA kitne prakar ka hota hai

बीए कई प्रकार का होता है जैसे की-

  1. जनरल बीए
  2. विशेष बीए
  3. हॉनर्स बीए

BA ke liye sarkari college

बीए करने के लिए निम्न टॉप सरकारी कॉलेज है-

  • मिरांदा हाउस
  • द हिन्दू कॉलेज
  • किरोरीमल कॉलेज
  • लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन
  • सेट स्टेफेन्स कॉलेज
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • हंसराज कॉलेज
  • आर्यभट कॉलेज
  • आत्माराम सनातम धर्म कॉलेज
  • दौलत राम कॉलेज
  • दिन दयाल उपाध्याय कॉलेज
  • देल्ही कॉलेज ऑफ आर्ट्स एण्ड कॉमर्स
  • देल्ही स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन
  • देल्ही स्कूल ऑफ ईकनामिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ देल्ही
  • देशबन्धु कॉलेज
  • दयाल सिंह कॉलेज
  • गर्गी कॉलेज
  • मैत्रेयी कॉलेज

BA ke liye private college

  • लोयोला कॉलेज
  • हेरिटेज ग्रुप ऑफ कॉलेज
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
  • केजे सोमैया कॉलेज
  • सेट ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई
  • क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • सेट एंड्रू कॉलेज ऑफ आर्ट्स एण्ड कॉमर्स
  • सोफिया कॉलेज फॉर वुमन
  • श्री एचके आर्ट्स कॉलेज, अहमदाबाद
  • सेट ज़ेवियर कॉलेज, कोलकाता
  • मॉडर्न कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एण्ड कॉमर्स, पुणे

BA ke liye entrance exam

बीए के लिए विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम होते है-

CUET UGSAT
JMI Entrance ExamBHU VET
PUB DETIPU SET
CUEEDU JAT
NPATJNUEE

BA courses list

  1. बीए इंग्लिश
  2. बीए हिस्ट्री
  3. बीए पोलिटिकल साइंस
  4. बीए सोसीआलजी
  5. बीए हिन्दी
  6. बीए साइकालजी
  7. बीए आर्ट्स
  8. बीए होम साइंस
  9. बीए ईकनामिक्स
  10. बीए जर्नलिज़म
  11. बीए उर्दू
  12. बीए फिलोस्फी
  13. बीए एजुकेशन
  14. बीए सोशल वर्क
  15. बीए म्यूजिक
  16. बीए जोग्राफी

BA me kitne subject hote hai

बीए कोर्स मे विभिन्न विषय होते है जो इस प्रकार से है-

  • सामाजिक विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • इतिहास
  • शिक्षा
  • भाषा
  • राजनीतिक विज्ञान
  • साहित्य
  • कला
  • मनोविज्ञान
  • धर्म
  • पर्यावरण अध्ययन
  • संगीत
  • दर्शन
  • गृह विज्ञान
  • राष्ट्रीय सुरक्षा
  • भूगोल
  • संगीतों का अध्ययन

12वीं के बाद बीए कैसे करे (BA After 12th)

12वीं के बाद बीए करने के निम्नलिखित चरण है-

  • सबसे पहले आप उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर बीए की प्रवेश प्रक्रिया की जांच करे।
  • प्रवेश परीक्षा की तैयारी करे जैसे की JNUVET/DUET/CUET
  • प्रवेश के लिए आवेदन करे
  • कॉलेज के द्वारा जारी होने वाली मेरिट का इंतज़ार करे
  • यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट मे है तो आगे की प्रक्रिया को पूरा करे जैसे की दस्तावेज जमा करना
  • प्रवेश प्रक्रिया हो जाने के बाद आप अपनी बीए की पढ़ाई शुरू कर सकते है।

BA ke baad kya kare

बीए के बाद आपके पास कई विकल्प होते है जिसे आप कर सकते है-

हिन्दी मेइंग्लिश मे
मास्टर ऑफ आर्ट्सMaster of Arts
मास्टर ऑफ साइंसMaster of Science
मास्टर ऑफ एजुकेशनMaster of Education
मास्टर ऑफ बिजनस ऐड्मिनिस्ट्रैशनMaster of Business Administration
मास्टर ऑफ फिलासफीMaster of Philosophy
बैचलर ऑफ एजुकेशनBachelor of Education
पीएचडीPhD
होटल मैनेजमेंट एण्ड टुरिज़मHotel Management and tourism
फैशन डिज़ाइनिंग एण्ड टेक्सटइल्स Fashion Designing and Textils
लॉLaw
बीकॉम के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने, सैलरी | फीस | जॉब्स
एक नर्स की सैलरी कितनी होती है अभी जाने

बीए की फीस कितनी है?

बीए कोर्स की फीस लगभग कुछ हजार रुपए से शुरू होकर कुछ लाख तक होती है।

बीए कोर्स के क्या फायदे होते है?

बीए कोर्स के कई फायदे होते है-
बीए कोर्स मे आपको कई क्षेत्र की जानकारी मिलती है
बीए कोर्स से आप विभिन क्षेत्र मे काम कर सकते है
बीए कोर्स मे आप कोई भी विषय का चुनाव कर सकते है।

बीए कितने साल का होता है?

बीए 3 साल का होता है।

बीए का फुल फॉर्म क्या होता है?

बीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स होता है।

निष्कर्ष:

इस लेख मे बीए से संबंधित हमने कई जानकारी प्रदान कर दि है जैसे की फीस, योग्यता, विषय, बीए का पूरा नाम आदि यदि यह लेख आपके काम आया हो तो कॉमेंट बॉक्स मे बता सकते है और यदि आपका बीए से संबंधित कोई प्रश्न हो तो पूछ सकते है।

One thought on “BA kya hota hai 2025-26: जॉब्स | सैलरी | योग्यता | फीस | फायदे | फुल जानकारी

  1. Sir and Madam me apse ek question puchhna chahti ho ki b.a. ka . from kaise bharte hai me aage padhna chahti hu par mere pass utna bajat nhi hai or Mera soni cast hone par mujhe koi sarkari labh nhi melta please mere help kijiye please

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *