BA LLB kya hai 2024-25: बीए एलएलबी कैसे करते है | फीस | योग्यता | सैलरी | कॉलेज | नौकरी की पूरी जानकारी

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

BA LLB kya hai 2024: BA LLB का पूरा नाम “बैचलर ऑफ़ आर्ट्स एण्ड बैचलर ऑफ़ लॉ” होता है यह एक संयुक्त पाठ्यक्रम होता है जिसमे BA और LLB को साथ मे पढ़ाया जाता है इस पूरे पाठ्यक्रम मे विभिन्न प्रकार के विषय शामिल किए जाते है जैसे की कानूनी विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, इतिहास आदि के क्षेत्र मे गहरा ज्ञान प्रदान कीया जाता है आज इस लेख मे हम देखेंगे की BA LLB क्या होता है इसकी फीस कितनी होती है, BA LLB कैसे करते है, BA LLB करने के लिए क्या योग्यता चाहिए, BA LLB के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है आदि।

Course NameBA LLB (बीए एलएलबी)
Course Duration5 Years
Course LevelGraduation
Full Form of BA LLB(Bachelor of Arts and Bachelor of Legislative Law)
Jobs After BA LLBPublic Prosecutor, Legal Advisor
Company Secretary Advocate
Best College for BA LLBUniversity of Lucknow
Aligarh Muslim University
Banaras Hindu University
BA LLB kya hai 2024-25: बीए एलएलबी कैसे करते है | फीस | योग्यता | सैलरी | कॉलेज | नौकरी की पूरी जानकारी
BA LLB kya hai 2024
Join Our WhatsApp Group
Join Our Telegram Channel

BA LLB kya hai | BA LLB Course Details in HINDI

BA LLB कोर्स में कानून और विधि के क्षेत्र मे ज्ञान प्रदान कीया जाता है इसका पूरा नाम “बैचलर ऑफ़ आर्ट्स एण्ड बैचलर ऑफ़ लॉ” होता है जिसमे छात्रों को कई विषयों की जानकारी दि जाती है जैसे की इतिहास, कानून, राजनीति, सामाजिक विज्ञान और अन्य है BA LLB कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास कई विकल्प होते है जैसे की, कानूनी प्रैक्टिस करना, कॉर्पोरेट नौकरी या सरकारी नौकरी कर सकते है।

BA LLB full form

BA LLB का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ आर्ट्स एण्ड बैचलर ऑफ़ लॉ (Bachelor of Arts and Bachelor of Legislative Law)” होता है

BA LLB kitne saal ka hai

BA LLB आमतौर पर 5 साल का होता है पर कुछ संस्थानों मे यह कोर्स 4 साल का भी होता है इसमे कुल 10 सेमेस्टर होते है यह सेमेटर एग्जाम हर 6 महीने पर होता है इसके अलावा बीच-बीच मे Mid Term एग्जाम भी होते है जिसे हर 3 महीने पर दिया जाता है।

BA LLB karne ke fayde

BA LLB के निम्नलिखित फायदे होते है जिनमे से कुछ मुख्य इस प्रकार से है-

  • एक ही समय मे दो ग्रैजुएशन: BA LLB कोर्स करने का एक फायदे ये है की आप एक ही समय मे दो स्नातक डिग्री ग्रहण कर लेते है।
  • रोजगार की संभावना: BA LLB कोर्स के बाद कई क्षेत्रों मे रोजगार की संभावना बन जाती है जैसे की कानूनी क्षेत्र, सामाजिक कार्य, राजनीतिक क्षेत्र आदि।
  • सामाजिक और कानूनी समझ: BA LLB के बाद आपको सामाजिक और कानूनी क्षेत्र की अच्छी समझ और जानकारी हो जाती है जिससे आपका दृष्टिकोण बदल जाता है और आप सामाज मे अच्छी भूमिका निभाने लगते है।
  • पेशेवर विकास: BA LLB पाठ्यक्रम आपको व्यक्तिगत और व्यवसाहिक दोनों ही स्तरों पर विकसित करता है जिससे आप आगे बढ़ते जाते है और भविष्य मे एक अच्छे अधिवक्ता, न्यायिक अधिकार बनते है।

इसे भी पढे:

BA LLB ki fees kitni hai

BA LLB कोर्स की फीस हर शिक्षण संस्थान मे अलग-अलग होती है जैसे की एक सरकारी शिक्षण संस्थान मे BA LLB की फीस बहुत कम होती है वही एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में BA LLB की फीस अधिक होती है पर आमतौर पर BA LLB की फीस 10,000 हजार से लेकर 30,000 हज़ार रुपए तक होती है।

कॉलेज का नामकुल फीस
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़49,030 हजार रुपए
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी 2,206 (प्रतिवर्ष)
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली 52,000 हजार रुपए
यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ51,160 हजार रुपए
एलएलओवाईडी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा3,27,815 (प्रतिवर्ष)
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ80,000 हजार रुपए
क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर13.52 लाख रुपए
डॉक्टर राम मनोहर लोहिया नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ1,75,000 हजार रुपए
नलसार यूनिवर्सिटी, हैदराबाद2.42 लाख (प्रतिवर्ष)
ऐमिटी लॉ स्कूल, नोएडा3,55,000 लाख रुपए
ओसमानीया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद36,000 हजार रुपए

BA LLB kaise kare

BA LLB करने के लिए निम्न चरण है-

  • सबसे पहले खुद की योग्यता की जांच करे
  • उम्मीदवार 12वीं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होना चाहिए
  • छात्र को प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) की तैयारी करनी होगी
  • एंट्रेंस एग्जाम मे आपको CLAT एग्जाम क्लेयर करना होगा
  • CLAT के अलावा और भी एंट्रेंस एग्जाम होते है
  • एंट्रेंस क्लेयर करने के बाद जिस संस्थान से आप BA LLB करने चाहते है उसमे आवेदन करे
  • कुछ संस्थान मे इंटरव्यू होता है उसे पास करे
  • इन सब के बाद आपको पंजीकरण कराना होगा
  • अब आप BA LLB की पढ़ाई आरंभ कर सकते है।

BA LLB kitne prakar ke hote hai | Types of BA LLB Course

BA LLB निम्नलिखित प्रकार का होते है जैसे की-

  • General BA LLB
  • Specialized BA LLB
  • Honours BA LLB
  • Integrated BA LLB
  • Dual Degree BA LLB
  • Online BA LLB

BA LLB Course Syllabus HINDI

BA LLB (Hons) 1st Year Syllabus in HINDI

BA LLB (Hons) 1st Semester Syllabus in HINDI

  • सामान्य विज्ञान
  • राजनीतिक विज्ञान 1
    • राजनीतिक विज्ञान के सिद्धांत
  • अर्थशास्त्र 1
  • तोर्ट कानून
  • समाजशास्त्र
    • समाजशास्त्र का परिचय

BA LLB (Hons) 2nd Semester Syllabus in HINDI

  • राजनीतिक विज्ञान 2
    • सरकारी तंत्र
  • अर्थशास्त्र 2
  • राजनीतिकी विज्ञान 3
    • अंतरराष्ट्रीय संबंध
  • समाजशास्त्र 2
    • समाजशास्त्रीक विचार
  • कानूनी विधि
  • तोर्ट कानून 2
    • मोटर वाहन दुर्घटना और उपभोक्ता संरक्षण

BA LLB (Hons) 3rd Semester Syllabus in HINDI

  • राजनीतिक विज्ञान 4
    • राजनीतिक विचार और राजनीतिक विचारधारा
  • अर्थशास्त्र 3
  • संवैधानिक विधि
  • समाजशास्त्र 3
    • भारतीय समाज
      • संरचना और प्रक्रिया
  • अपराधों का कानून
    • सामान्य सिद्धांत
  • ठेकेदारी कानून

BA LLB (Hons) 4th Semester Syllabus in HINDI

  • राजनीतिक विज्ञान 5
    • अंतरराष्ट्रीय संबंध 2
  • संवैधानिक विधि 2
  • राजनीतिक विज्ञान 6
    • सार्वजनिक प्रशासन
  • अपराधों का कानून 2
    • विशिष्ट अपराध
  • व्यवसाहिक नैतिकता और व्यवसाहिक जिम्मेदारी
  • विशेष ठेका कोर

BA LLB (Hons) 5th Semester Syllabus in HINDI

  • सूचना प्रोद्योगिकी
  • विधि का व्याख्यान
  • पारिवारिक विधि
    • हिन्दू विधि
  • सार्वजनिक अंनतरराष्ट्री विधि
  • नागरिक प्रक्रिया संहिता और समय सीमा अधिनियम
  • संपत्ति का कानून 1

BA LLB (Hons) 6th Semester Syllabus in HINDI

  • संपत्ति का कानून 2
  • प्रशासनिक विधि
  • दंड प्रक्रिया संहिता
  • पारिवारिक विधि 2
    • मुस्लिम विधि
  • ड्राफ्टिंग, प्लीडींग और संविवाद
  • साक्ष्य का कानून

BA LLB (Hons) 7th Semester Syllabus in HINDI

  • न्यायशास्त्र
  • मानवअधिकार कानून और प्रयोग
  • निजी अंनतरराष्ट्री विधि
  • कंपनी कानून
  • श्रम और औद्योगिक विधि
  • मूत कोर्ट

BA LLB (Hons) 8th Semester Syllabus in HINDI

  • श्रम और औद्योगिक विधि 2
  • पर्यावरण विधि
  • वैकल्पिक विवाद समाधान
  • भारत मे कानून और श्रेष्ट गवर्नेंस

BA LLB (Hons) 9th Semester Syllabus in HINDI (Elective)

  • आपराधिक समाजशास्त्र
  • दूर संचार कानून
  • कॉर्पोरेट गवर्नेंस
  • अंनतरराष्ट्री व्यापार विधि
  • हवा और अंतरिक्ष विधि
  • प्रतियोगिता कानून
  • कंपनियों का विलय और अधिग्रहण
  • ऊर्जा कानून
  • विशेष ठेका
  • मीडिया और कानून
  • व्हाइट काँलार अपराध
  • प्रत्यक्ष कर
  • विधि और चिकित्सा
  • अन्तराष्ट्रिय निवेश
  • कॉपीराइट संहिता संबंधी अधिकार

BA LLB (Hons) 10th Semester Syllabus in HINDI (Elective)

  • पूंजी बाज़ार और प्रतिभूति कानून
  • बैंकिंग कानून
  • जैव प्रोद्योगिकी और कानून
  • पेनोलॉजी और विक्टमोलोजी
  • समुन्द्री कानून
  • चुनाव कानून
  • कॉर्पोरेट वित्त
  • बीमा कानून
  • परोक्ष कर
  • महिलाओ और दंड संबंधी कानून
  • ट्रैडमार्क और भौगोलिक सूचनाए
  • पेटेंट कानून
  • चिकित्सा का कानून
  • सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के खिलाफ अपराध और उनके नियंत्रण की समस्या
BA LLB kya hai 2024-25: बीए एलएलबी कैसे करते है | फीस | योग्यता | सैलरी | कॉलेज | नौकरी की पूरी जानकारी

BA LLB ke liye kya Qualification Chahiye | Eligibility Criteria for BA LLB

BA LLB के लिए निम्न योग्यता चाहिए-

  • उम्मीदवार 10+2 पास होना चाहिए
  • उम्मीदवार का स्नातक मे कम से कम 50/45% अंक होने चाहिए
  • कुछ संस्थानों मे ऐज लिमिट होती है जैसे की
  • आपकी ऐज अलगभग 17 से 20 साल होनी चाहिए
  • छात्र भारत का निवासी होने चाहिए
  • कुछ संस्थानों मे प्रवेश डायरेक्ट मिल जाता है और कुछ मे एंट्रेंस के आधार पर प्रवेश दिया जाता है
  • कुछ संस्थानों मे आरक्षण होते है जिन्हे आपको अड्मिशन से पहले पता कर लेना है
  • इन सब के बाद आप BA LLB के लिए एलिजबल है।

BA LLB ke liye Entrance Exam | Entrance Exam for BA LLB

BA LLB के लिए निम्नलिखित एंट्रेंस एग्जाम होते है-

AILETCLAT
LSATDUEE BA LLB
UPESMH CET
AMUEEBHUEE
JMIEETS LAWCET

BA LLB ke liye best Government College

BA LLB के लिए निम्न बेस्ट यूनिवर्सिटी और कॉलेज है जॉ इस प्रकार से है-

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • नैशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
  • डॉक्टर राम मनोहर लोहिया नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • नैशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • द वेस्ट बंगाल नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकल साइंसेस
  • नलसार यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ खड़गपुर
  • इंडियन लॉ इंस्टिट्यूट, दिल्ली
  • हिदायातुल्लाह नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़

BA LLB ke liye best Private College

  • एलएलओवाईडी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा
  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलोर
  • संस्कृति यूनिवर्सिटी, मेरठ
  • शोभित यूनिवर्सिटी, मेरठ
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
  • स्कूल ऑफ लॉ
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • ऐमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • एस आर एम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नॉलजी
  • सवीथा यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी
  • इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एक्सिलेन्स एण्ड मैनेजमेंट, गाज़ियाबाद

BA LLB ke baad government job

BA LLB के बाद विभिन्न क्षेत्रों मे अलग-अलग गवर्नमेंट नौकरी मिलती है जैसे-

  • कानूनी सलाहकार
  • न्यायिक सेवाएं
  • लॉक सेक्टर उपक्रम
  • सार्वजनिक प्रोसीक्यूटर
  • टीचर
  • प्रोफेसर
  • डिस्ट्रिक्ट कोर्ट
  • रेलवे मिनिस्ट्री
  • हाई कोर्ट जूडिशियल सर्विस
  • लॉ लेकचरर
  • जूनियर लॉयर
  • कंपनी सेक्रेटेरी ऐड्वकेट
  • सार्वजनिक अभियोक्ता
  • सरकारी बैंको मे कानूनी
  • केन्द्रीय सरकारी विभागों मे न्यायिक सेवाओ की नियुक्ति
  • राज्य सरकार की नौकरीया

BA LLB ke baad Salary | Salary After BA LLB Course

BA LLB के बाद सैलरी निम्न प्रकार से है –

पोस्टप्रतिवर्ष वेतन
सार्वजनिक प्रोसीक्यूटर3-8 लाख रुपए
कंपनी सेक्रेटेरी ऐड्वकेट4-9 लाख रुपए
कानूनी सलाहकार3-6 लाख रुपए
हाई कोर्ट जूडिशियल सर्विस7-15 लाख रुपए
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट4-8 लाख रुपए
टीचर3-7 लाख रुपए
सार्वजनिक अभियोक्ता3.5-8 लाख रुपए
प्रोफेसर6-12 लाख रुपए

BA LLB ke baad kya kare

BA LLB के बाद आप विभिन्न प्रकार के कार्य या उच्च शिक्षा कर सकते है-

  • वकील या अधिवक्ता के रूप मे प्रैक्टिस करे
  • सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है
  • लेखन या शोध कर सकते है
  • आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे शिक्षण या प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर सकते है
  • उच्च अध्ययन कर सकते है जैसे की-
  • Master of Law (LLM)
  • MA in Political Science
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Master in Financial Risk and Law
  • International Business Law
  • Human Rights and Social Justice
  • Intellectual Property Law
  • Commercial and Legal Management
  • International Law and Legal Studies
  • Cyber Security and Data Privacy Law

Recruitment Company After BA LLB Course

  • Infosys
  • Accenture
  • Khaitan and Co.
  • DRDO Global Logic
  • Sai and Association
  • TCS

BA LLB कितने साल का कोर्स है?

BA LLB 5 साल का कोर्स होता है

BA LLB को करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

BA LLB कोर्स करने के लिए निम्न योग्यता चाहिए-
आपने 12वीं उत्तीर्ण की हो
आपके स्नातक मे 45 या 50% सेा अधिक अंक आए हो

क्या मै 12वीं के बाद BA LLB कर सकता हूँ ?

हाँ, आप 12वीं के बाद BA LLB कर सकते है।

BA LLB और LLB मे क्या अंतर है ?

BA LLB 5 वर्ष का कोर्स होता है जिसमे कानून और सामाजिक, राजनीतिक पहलुओ को शामिल कीया जाता है जबकि LLB 3 वर्ष का कोर्स होता है जिसमे सिर्फ कानून की पढ़ाई कराई जाती है।

भारत मे शीर्ष BA LLB कॉलेज कौन-कौन से है ?

नैशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली

निष्कर्ष:

BA LLB एक बहुत ही महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम है जो आपको भविष्य मे नौकरी के कई अवसर प्रदान करते है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपमे कई गुण विकसित हो जाते है जिससे आप एक सफल वकील बनते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *