बहोत से ऐसे छात्र होते है जिनका सपना होता है बैंक मे जॉब करना लेकिन उन्हे बैंकिंग से संबंधित ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण कई छात्र गूगल पर सर्च करते है की बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी (banking course details in hindi) ताकि उनको इसके बारे मे अधिक जानकारी मिल पाए।
लेकिन आप घबराए नहीं इस ब्लॉग मे हम बैंकिंग से रिलेटेड आपके कई सवालों के जवाब प्रदान करेंगे जैसे की बैंकिंग कोर्स क्या है (banking course kya hai) 12 वीं के बाद बैंकिंग कोर्स
(banking course after 12th) स्नातक के बाद बैंकिंग कोर्स (banking course after graduation) बैंकिंग कोर्स की फीस कितनी है (banking course fees) इन सारे प्रश्नों के जवाब आपको इस लेख मे मिल जाएगा।
बैंकिंग कोर्स क्या है (banking course kya hai)
बैंकिंग कोर्स एक प्रकार का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम होता है जिसमे छात्रों को बैंकिंग और वित्तीय के क्षेत्र मे ज्ञान प्रदान किया जाता है

इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को वित्तीय निवेश, वित्तीय सेवाओ, स्टॉक मार्केट, शेयर मार्केट, वित्तीय प्रबंधन आदि के क्षेत्र मे जानकारी दी जाती है इसके साथ-साथ बैंकिंग से संबंधित
जैसे की बैंकिंग के नियम, बैंकिंग प्रणाली और बैंकिंग इन्स्ट्रूमेंट्स की भी जानकारी एक अच्छे स्तर पर छात्रों को प्रदान की जाती है
इस कोर्स के माध्यम से छात्र कई प्रकार की बैंकिंग नौकरियों के लिए खुद को तैयार करते है जैसे की वित्तीय सलाहकार, बैंक मैनेजर, कस्टमर रीलैशन्शिप मैनेजर, वित्तीय योजनाकार या आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ आदि।
12 वीं के बाद बैंकिंग कोर्स (banking courses after 12th)
यदि आप 12 वीं के बाद बैंकिंग कोर्स करना चाहते है तो आपको स्नातक कोर्स मे वाणिज्य, विज्ञान, कला या फिर गणित विषय को चुनना होगा, आमतौर पर बीकॉम कॉमर्स को सबसे अच्छा विषय माना जाता है
क्युकी बीकॉम मे वो सभी विषय शामिल होते है जिनकी तैयारी आप बैंक एग्जाम के लिए करते है जैसे की फाइनैन्स, स्टॉक मार्केट, वित्तीय प्रबंधन, इंकम टैक्स, बजट आदि जैसे विषय कॉमर्स मे शामिल होते है।
नीचे हम आपको कुछ और स्नातक डिग्री की जानकारी दे रहे है जो बैंकिंग कोर्स के लिए काफी अच्छा साबित होते है
| बीए इन बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स | बीकॉम इन फाइनैन्स |
| बीससी होनर्स | बीकॉम बैंकिंग एण्ड इन्श्योरेन्स |
| बीए इन फाइनैन्शल प्लानिंग | बीकॉम होनर्स |
| बीबीए बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स | बीबीए इन फाइनैन्शल मैनेजमेंट |
| एमकॉम बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स | एमकॉम इन टैक्सैशन |
12 वीं के बाद सरकारी जॉब्स (government bank jobs after 12th)
12 वीं के बाद निम्नलिखित सरकारी बैंकिंग जॉब्स मिलती है
- बैंक सचिव (Bank Secretary)
- बैंक असिस्टेंट (Bank Assistance)
- बैंक सुरक्षा गार्ड (Bank Security Guard)
- बैंक पीओ क्लर्क (Bank PO Clerk)
- बैंक क्लर्क (Bank Clerk)
- बैंक दस्तावेजक (Bank Documenter)
- बैंक वित्तीय निष्कासक (Bank Financial Analyst)
- बैंक मुद्रा ग्राहक Bank Cashier)
- बैंक ट्रेनी (Bank Trainee)
- बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी (Bank Manager Trainee)
- बैंक संगठनिक अधिकारी (Bank Organisational Officer)
- बैंक डट एंट्री ऑपरेटर(Bank Data Entry Operator)
- बैंक सफाई अधिकारी (Bank Sanitation Officer)
- बैंक कंप्युटर ऑपरेटर (Bank Computer Operator)
- बैंक टेलर Bank Teller)
12 वीं के बाद बैंक मे जॉब कैसे करे? (12th ke baad bank me job kaise kare)
आपको 12 वीं के बाद बैंक मे जॉब करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे जो निम्न प्रकार से है:
- योग्यता की तैयारी: बैंक मे जॉब के लिए सबसे पहला कदम है अपनी योग्यता मे काफी सुधार करना ताकि आप किसी भी बैंक परीक्षा के लिए योग्य हो सके।
- बैंक परीक्षा की तैयारी: आपको बैंक परीक्षा के लिए IBPS, RBI, और SBI जैसे बैंक परीक्षाओ की खूब मन से तैयारी करनी होगी। इसके लिए आप चाहे तो ऑनलाइन मैटेरीयल से या यूट्यूब से या फिर कोचिंग का सहारा लेकर इसकी तैयारी कर सकते है।
- परीक्षा के लिए आवेदन करे: जब आप पूरी तरह से तैयार हो जाए तो बैंक परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन करे।
- साक्षात्कार प्रक्रिया: जब आप परीक्षा पास कर लेते है तो आपको साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपको अपना अच्छा प्रदर्शन देना होता है।
स्नातक के बाद बैंकिंग कोर्स (banking course after graduation)
स्नातक के बाद बैंकिंग कोर्स करने का विचार आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्युकी आप पहले से कुछ हद तक तैयार हो चुके होते है
जिसकी वजह से आपके करियर की कई प्रकार की कढ़ी खुल जाती है बैंकिंग क्षेत्र मे आपको काम करने के लिए कुछ कदम उठाने होंगे।
बैंकिंग परीक्षा की तैयारी: आपको बैंक मे नौकरी पाने के लिए सबसे पहले बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करनी होगी जैसे की RBI, IBPS, SBI आदि की परीक्षाओ के लिए,
इसके लिए आपको कई प्रकार की किताबों का अध्यन करना पड़ सकता है आप चाहे तो ऑनलाइन कोर्स को भी खरीद कर अपनी तैयारी कर सकते है
बहोत से छात्र कोचिंग संस्थानों का भी सहारा लेते है और कुछ छात्र ऑनलाइन जैसे फ्री यूट्यूब, गूगल आदि से जानकारी लेके बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करते है।
स्नातक के बाद आप बैंकिंग की तैयारी के लिए निम्न प्रकार के मास्टर कोर्स कर सकते है
- एमबीए इन फाइनैन्स
- एमबीए इस्लामिक बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स
- एमकॉम इन बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स
- एमकॉम इन टैक्सैशन
- एमबीए इन बैंकिंग एण्ड रिस्क मैनेजमेंट
- एमबीए इन इंटरनेशनल बैंकिंग
- पीएचडी इन अकाउंट
- एमबीए इन फाइनैन्शल मैनेजमेंट
- पीएचडी इन टैक्स मैनेजमेंट
- पीएचडी इन ईकनामिक्स
- एमबीए इन पोर्ट्फोलीओ मैनेजमेंट
- पोस्ट ग्रैजूएट डिप्लोमा इन रीटेल बैंकिंग
- पोस्ट ग्रैजूएट डिप्लोमा इन ब्रांच बैंकिंग
बैंकिंग कोर्स की फीस कितनी है (banking course fees)
बैंकिंग कोर्स की फीस विभिन्न संस्थाओ और पाठशालाओ पर निर्भर करती है और ये चीज आपके द्वारा चुने हुए कोर्स पर भी निर्भर करती है
यह फीस हर साल बदलती रहती है पर आपको फीस की बजाए उस संस्थान या पाठशाला के प्रतिष्ठा के बारे मे और वहाँ की सुविधाओ के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए ताकि आपका भविष्य बन सके।
नीचे हम ग्राफ मे फीस के बारे मे जानकारी प्रदान कर रहे है:
| कोर्स | कोर्स की फीस | कोर्स की अवधि |
|---|---|---|
| एमकॉम इन बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स | 80,000-1,00,000 | 2 साल |
| एमबीए इन बैंकिंग एण्ड रिस्क मैनेजमेंट | 3,00,000-5,50,000 | 2 साल |
| बीए इन बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स | 20,000-25,000 | 3 साल |
| बीबीए बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स | 1,50,000-3,00,000 | 3 साल |
| एमबीए इन फाइनैन्शल मैनेजमेंट | 3,30,000-6,00,000 | 2 साल |
| बीकॉम बैंकिंग एण्ड इन्श्योरेन्स | 20,000-30,000 | 3 साल |
| एमबीए इस्लामिक बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स | 50,000-1,00,000 | 2 साल |
| एमबीए इन इंटरनेशनल बैंकिंग | 4,00,000-7,00,000 | 2 साल |
बैंकिंग कोर्स सब्जेक्ट (banking course subject)
बैंकिंग कोर्स मे कई प्रकार के सब्जेक्ट शामिल किए जाते है जैसे की:-
| बैंकिंग लॉ | मॉडर्न बैंकिंग थ्योरी |
| फाइनैन्शल मार्केट इन इंडिया | बैंकिंग सेवाये |
| वित्तीय प्रबंधन | फ़ॉरेन एक्सचेंज |
| इंटरनेशनल बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स | बैंकिंग तकनीक |
| बिजनस पॉलिसी | स्ट्रैटिजी मैनेजमेंट |
| वित्तीय लेंन-देंन | कमर्शियल बैंक मैनेजमेंट |
| वित्तीय बाज़ार | डायरेक्ट और इन्डरेक्ट टैक्सेस |
| ईकनामिक्स ऑफ ग्लोबल ट्रैड | बैंकिंग मॉडर्न थ्योरी |
बैंकिंग कोर्स कितने साल का होता है (banking course kitne saal ka hota hai)
बैंकिंग कोर्स आमतौर पर 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है जिसे हम सर्टिफिकेट कोर्स कहते है इसके अलावा आप 3 साल का भी बैंकिंग कोर्स कर सकते है
जैसे की बीकॉम, बीए, एमएससी,बीबीए आदि, पर यह (डिग्री) कोर्स होता है यदि आप बैंकिंग क्षेत्र मे और ज्ञान लेना चाहते है तो आप मास्टर कोर्स कर सकते है
जैसे की एमबीए इन फाइनैन्स, एमकॉम इन बैंकिंग, एमबीए इन रिस्क मैनेजमेंट, पीएचडी इन बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स आदि कोर्स करके बैंकिंग क्षेत्र मे अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकते है।
बैंकिंग मे कौन-कौन से पद होते है (banking me kaun kaun se pad hote hai in hindi)
बैंकिंग क्षेत्र मे कई प्रकार के पद होते है जो अलग-अलग जिम्मेदारीयो पर निर्भर करते है नीचे हम कुछ प्रमुख बैंकिंग पदों की सूची प्रदान कर रहे है:
| बैंक क्लर्क (Bank Cleark) | बैंक प्रबंधक (Bank Mannager) |
| ब्रांच मैनेजर (Branch Manager) | लेन-देन अधिकारी (Loan Officer) |
| इनवेस्टमेंट बैंकिंग (Investment Banking) | खाता प्रबंधक (Account Manager) |
| प्रोबेशनरी ऑफिसर | खजनेवाला (Treasurer) |
| फाइनैन्शल एडवाइज़र (Financial Adviser) | बीमा एजेंट (Insurance Agent) |
| स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) | फाइनैन्शल ऐनालिस्ट (Financial Analyst) |
भारत मे प्रमुख भर्तिकर्ता बैंकों के नाम (bharat me pramukh bhartikarta banko ke naam)
भारत मे प्रमुख भर्तिकर्ता बैंकों के नाम निम्नलिखित है:-
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
- इंडियन बैंक (Indian Bank)
- पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank)
- बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
- हिंदुस्तान बैंक (Hindustan Bank)
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India)
- एक्सिम बैंक ऑफ इंडिया (Exim Bank )
- साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)
- सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)
- कैनरा बैंक (Canara Bank)
- कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
Must Read:-
- बैंक के लिए कंप्युटर कोर्स
- एमबीए करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है
- 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने
- B.com के बाद सैलरी कितनी होगी?
- एमबीए करने मे कितना पैसा लगता है
बैंकिंग का कोर्स कितने साल का होता है ?
बैंकिंग का कोर्स आमतौर पर 6 महीने से 2 साल का होता है और कुछ कोर्स 3 साल से 4 साल का होता है।
बैंकिंग के लिए सबसे अच्छी कौन-सी डिग्री है ?
बैंकिंग के लिए सबसे अच्छी डिग्री वित्त से संबंधित डिग्री को माना जाता है जैसे की बीकॉम, एमबीए इन बैंकिंग एण्ड फाइनैन्स, एमकॉम इन फाइनैन्स आदि।
एक बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है ?
एक बैंक मैनेजर की सैलरी सरकारी बैंक मे 60,000 हजार से 1,00,000 लाख रुपए होती है जबकि प्राइवेट मे 85,000 हजार से 1,10,000 हजार रुपए तक होती है।
बैंक मे सबसे ऊंची पोस्ट कौन-सी होती है ?
बैंक मे सबसे ऊंची पोस्ट महाप्रबंधक यानि जनरल मैनेजर जो बैंक से संबंधित बैंक का विकास, कर्मचारियों की भर्ती आदि का काम करता है।
निष्कर्ष:
इस लेख मे हमने देखा की बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी (banking course details in hindi) या फिर बैंकिंग कोर्स क्या है (banking course kya hai) 12 वीं के बाद बैंकिंग कोर्स (banking course after 12th)
बैंकिंग कोर्स की फीस कितनी है ये सारी जानकारी इस ब्लॉग मे बताई गई है जिससे आपको बैंक से संबंधित सारी जानकारी एक ही जगह मिल जाए।
Bhut achcha Laga ye sab jankari sunkar mure pas Jo information Thi unme ye information add ho gyi he aapko Dil se bhut bhut thanku 😊