best places to visit in india with family in low budget-भारत मे परिवार के साथ कम बजट मे घूमने की सर्वश्रेष्ट जगहे 2023-24

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

(best places to visit in india with family in low budget)परिवार के साथ घूमना फिरना हर शख्स के लिए बहुत खास होता है यदि आप अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे है और आपके पास बजट कम है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्युकी भारत एक सांस्कृतिक देश है

जहां कई सस्ते और अच्छे स्थल है आप यहाँ कम पैसों मे भी घूम सकते है, इस लेख मे हम आपको बताएंगे की भारत मे परिवार के साथ कम बजट मे घूमने की सर्वश्रेष्ट जगहे जो आपके बजट के अंदर होगी।

भारत मे परिवार के साथ कम बजट मे घूमने की सर्वश्रेष्ट जगहे (best places to visit in india with family in low budget)

भारत मे परिवार के साथ घूमने के लिए निम्नलिखित जगहे है:-

1. वाराणसी-Varanasi (Banaras)

best places to visit in india with family in low budget-भारत मे परिवार के साथ कम बजट मे घूमने की सर्वश्रेष्ट जगहे
best places to visit in india with family in low budget

वाराणसी एक बहुत ही शानदार घूमने की जगह है जहां आप कम पैसों मे भी आसानी से घूम सकते है यहाँ विभिन प्रकार की सांस्कृतिक धरोवर है

जो पर्यटनों को अपनी ओर आकर्षित करती है वाराणसी अपने घाटों के लिए काफी मशहूर है जहां अद्भुत सांस्कृती मिलती है यह शहर गंगा नदि के किनारे बसा है जहां लोग अपने पापों को धोने के लिए नदी मे स्नान करते है

यहाँ की दो प्रसिद्ध जगहों मे दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट है जहां हर रोज शाम को आरती होती है जिसे देखने के लिए बहुत भीड़ हो जाती है।

वाराणसी को (बनारस) और (काशी), के नाम से भी जाना जाता है यह एक प्राचीन नगरी है जिसे विदेशी लोग बहुत पसंद करते है यहाँ पर आपको सड़कों पर भी खूबसूरती देखनों को मिल जाएगी जहां तरह-तरह की चीजे मिलती है

यहाँ की घाटों पर जो नजारा देखनों को मिलता है उसकी बात ही अलग होती है इस शहर मे हर रोज कई दूर दराज के शहरों और विदेशों से पर्यटन घूमने के लिए आते है।

वाराणसी मे घूमने के लिए कुछ खास जगहे इस प्रकार से है:-

  • सारनाथ पर्यटन स्थल
  • बनारस हिन्दू विश्वविघालय के मशहूर कैंपस
  • गंगा किनारे की सैर
  • काशी विश्वनाथ टेम्पल
  • दशाश्वमेध घाट
  • अस्सी घाट
  • रामनगर किला
  • मणिकर्णिका घाट

वाराणसी का फेमस खान पान:

  • वाराणसी मसाला चाय
  • कचोरी सब्जी
  • लस्सी
  • मलैयों
  • बनारसी ठंडाई
  • बनारसी पान
  • चना दही वड़ा
  • गोल गप्पे
  • टमाटर चाट
  • मलाई टोस्ट
  • छोला मटर
  • रबड़ी मलाई
Top 10 Cheap Countries to Visit from India in 2023 – भारत से घूमने के लिए 10 सबसे सस्ते देश

2. धरमशाला-हिमांचल प्रदेश-Dharamshala, Himachal pradesh

best places to visit in india with family in low budget-भारत मे परिवार के साथ कम बजट मे घूमने की सर्वश्रेष्ट जगहे
best places to visit in india with family in low budget-भारत मे परिवार के साथ कम बजट मे घूमने की सर्वश्रेष्ट जगहे

धरमशाला एक पर्वती स्थल है जो हिमांचल प्रदेश मे स्थित है यह पहाड़ों के लिए जाना जाता है धरमशाला पर्यटनों के बीच काफी प्रसिद्ध है

जहां देश विदेश से लोग घूमने आते है आप भी अपने परिवार के साथ यहाँ घूमने आ सकते है और कुदरत के अद्भुत नज़ारों का पूरा मज़ा उठा सकते है

धरमशाला मे आपको टहरने की सुविधा आसानी से मिल जाती है वो भी सस्ते और कम बजट मे, खाना पानी भी आपको सस्ते मे मिल जाता है।

धरमशाला शांतिपूर्ण के लिए भी खूब प्रसिद्ध है यहाँ के पहाड़ वादिया खूबसूरत पेड़-पौधे और आकर्षक नज़ारे लोगों के मन को खूब भाते है धरमशाला मे आपको तिब्बती समुदाय का भी निवास स्थल देखने को मिल जाएंगा।

यहाँ पर ट्रैकिंग और हाइकिंग का भी मज़ा ले सकते है धरमशाला की मुख्य घूमने की जगहों मे धरमशाला कैंट, त्रिउंड, धर्मकोट, नौन आदि है

यहाँ के गावों मे आपको बाज़ार मिल जाएगा जहां से आप खरीदारी कर सकते है धरमशाला एक और चीज के लिए जाना जाता है वो है योगा और मेडिटेशन का अभ्यास जिसे वहाँ के लोग रोज करते हुए आपको दिख जाएंगे।

भारत से घूमने के लिए सबसे सस्ता यूरोपीय देश

3. जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क, उत्तराखंड-Jim Corbett national park

जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क, उत्तराखंड मे स्थित है यहाँ पर आपको प्राकृति के अद्भुत नज़ारे खूबसूरत जंगलों के दृश्य और गिरते हुए झरने नदिया आदि को देखने का मौका मिलता है

इस जंगल मे आपको वन्यजीवों को देखने का अवसर प्राप्त होता है जो आपके जीवन का यादगार अनुभव बन जाता है यहाँ पर आप अपने परिवार के साथ जंगल सफारी का भरपूर मज़ा ले सकते है

आपके इस जंगल सफारी मे तरह-तरह के झरने खूबसूरत वादियाँ बहती हुई नदियां और कई किस्म के परिंदों की आवाज आपका मन मुग्ध कर देगी।

आपको यहाँ पर भी परिवार के साथ ठहरने के लिए बजट होटल लॉज का विकल्प मिल जाता है आप अपनी जरूरत के हिसाब से ठहर सकते है।

4. खजुराहो, मध्य प्रदेश-Khajuraho

best places to visit in india with family in low budget-भारत मे परिवार के साथ कम बजट मे घूमने की सर्वश्रेष्ट जगहे
best places to visit in india with family in low budget

खजुराहो एक अद्भुत इतिहास से भरपूर शहर है जो अपने वस्तुकला के लिए प्रसिद्ध है यहाँ की एक खास चीज अन्यायपूर्ण शिल्पकला जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे यहाँ की मंदिरों की वस्तुकला दुनियाभर मे मशहूर है

जिसे देखने के लिए पर्यटन देश-विदेश से आते है आप अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश जाकर खजुराहो की वस्तुकला डिजाइन इतिहास को और करीब से जान सकते है।

खजुराहो की मंदिरों की शिल्प को देखने हर साल लाखों पर्यटन आते है कुछ लोग तो यहाँ पर रिसर्च के लिए भी आते है ताकि इसका पूरा इतिहास जान सके, आप अपने परिवार के साथ कम बजट मे यहाँ की मंदिरों शिल्पों का आकार देख सकते है

यहाँ के मंदिरों के समूह को विश्व विरासत स्थल के रूप मे UNECO द्वारा मान्यता प्राप्त है यहाँ के आस-पास सुंदर झीलो का वातावरण है आपको यहाँ पर वन्यजीव भी देखने को मिल जाएंगे।

सबसे सस्ता घूमने वाला देश कौन-सा है ?

श्रीलंका, ऐसा देश है जहां आप कम बजट मे घूम सकते है यहाँ पर आपको खाने-पीने के समान भी सस्ते मिल जाएंगे।

गर्मियों मे घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहे कौन-सी है ?

गर्मियों मे घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहे निम्न है:
1.गोवा
2. केरला
3. नैनीताल
4. कश्मीर
5. ऊटी

भारत से सस्ते देश कौन से है ?

भारत से सस्ते देशो मे भूटान, नेपाल, श्रीलंका आदि देश है।

विश्व का सबसे सस्ते देश कौन-सा है ?

विश्व का सबसे सस्ते देश पाकिस्तान है यहाँ रहने की कुल लागत अमेरिका जैसे देश से 76.7% कम है।

निष्कर्ष:-

भारत मे ऐसी और भी बहुत सी जगहे है जहां आप कम पैसों मे घूम सकते है जैसे की जयपुर, राजस्थान, ऊटी, आगरा आदि शहर है

इस लेख मे हमने कुछ सस्ते शहरों के नाम बताए है जहां आप आसानी से अपना और अपनी फॅमिली का सफर पूरा कर सकते है ज़िंदगी मे फॅमिली के साथ घूमने का मौका बहुत कम मिलता है

इसलिए आप जब भी जाए पहले अपने बजट को अच्छी तरह से प्लान कर ले, और आप जिस भी स्टेट, या शहर मे जा रहे है पहले उसकी जांच कर ले ताकि वहाँ पर आपको किसी भी प्रकार की परेशानियों को न उठाना पड़े।

Cheapest European Country to visit from India in 2023 भारत से घूमने के लिए सबसे सस्ता यूरोपीय देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *