Bihar Post Office GDS Vacancy 2024-25: कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए 2,558 पदो पर बम्पर भर्ती जल्दी करे आवेदन

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Post Office GDS Vacancy 2024: Bihar Post Office ने 2024 के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) 2,558 पदो पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है यह एक सुनहरा मौका है उन सभी छात्रो के लिए जो काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश मे है

आज इस पूरे पोस्ट मे (Bihar Post Office GDS Vacancy 2024) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जैसे की बिहार ऑफिस GDS वैकेन्सी के लिए क्या योग्यता चाहिए, आयु सीमा क्या होनी चाहिए, सैलरी कितनी मिलगे, आवेदन शुल्क कितना है, आवेदन कैसे करे आदि।

ParticularDetails
Organization NameIndia Post Office
No. of Vacancy2,558
Post Name(GDS / BPM / ABPM)
Age Limit18 to 32 Years
Application ModeOnline Mode
Post Office GDS Recruitment Salary10,000/- to 24,470/-
Application Begin15 July 2024
Bihar Post Office GDS Vacancy 2024 Online Apply Last Date5 August 2024
Official websitehttps://www.indiapost.gov.in
Bihar Post Office GDS Vacancy 2024-25: कक्षा 10वीं  के छात्रों के लिए 25,58 पदो पर बम्पर भर्ती जल्दी करे आवेदन
india Post office vacancy 2024
bihar Post office recruitment 2024
Bihar Post Office GDS Vacancy 2024-25

Bihar Post Office GDS Vacancy 2024

बिहार सरकार ने पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Daak Sewak) पर बम्पर भर्ती निकाली है जिसमे कुल 2,558 पद शामिल है इस वैकेन्सी मे कक्षा 10वीं के अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है इस भर्ती मे महिला और पुरुष दोनों ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

(Bihar Post Office GDS Vacancy 2024) का आवेदन फॉर्म 15 जुलाई 2024 से शुरू हो चुका है और आवेदन पत्र को भरने की लास्ट डेट 05 अगस्त 2024 है यदि आप बिहार राज्य मे (Gramin Daak Sewak) पद पर नौकरी चाहते है तो नीचे दि गई पूरी जानकारी को अच्छे से पढे और फिर आवेदन करे।

दरअसल Indian Post Office ने (GDS Vacancy 2024) की बम्पर भर्ती का घोषणा की है जिसमे कुल 44,228 पद है इसमे से बिहार के लिए 2,558 पद प्रदान किए गए है जिसमे कक्षा 10वीं के इच्छुक छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते है, आज इस पूरे लेख मे हम आपको “शैक्षणिक योग्यता, प्रतिमाह सैलरी, आवेदन प्रक्रिया, सिलेक्शन प्रोसेस, आयु सीमा और क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए” की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है आप नीचे पढ़ सकते है।

Bihar Post Office Recruitment 2024 Apply Online

Bihar Post Office Recruitment 2024 Apply Online भर्ती मे आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है जिसे है नीचे बता रहे है-

  • सबसे पहले आप वेबसाईट पर जाए
  • होम पेज पर उपलब्ध “रीक्रूट्मन्ट” के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब आप आवेदन फॉर्म मे सभी विवरण को भरे
  • जरूरी दस्तावेज को अपलोड करे
  • अपनी केटेगरी के अनुसार ऑनलाइन भुगतान करे
  • आवेदन फॉर्म कु पुना: जांच करे
  • यदि सब ठीक है तो सबमिट कर दे
MBBS क्या होता है इसमे प्रतिमाह कितनी सैलरी मिलती है डॉक्टर कैसे बनते है की पूरी जानकारी
बीएड कैसे करे इसके बाद क्या करियर ऑप्शन है इसकी फीस, सैलरी और योग्यता क्या है यहाँ पर जाने
BA क्या होता है इसे भारत के इस कॉलेज से करे जहां मिलता है लाखों का पैकेज
MA कैसे करे कहाँ से करे इसके बाद क्या करे की पूरी जानकारी यहाँ पर देखे

Bihar Post Office Vacancy 2024 Notification

Bihar Post Office Recruitment 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसमे इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है बस आप आवेदन करने से पहले उसे अच्छे से पढ़ ले ताकि आपको भविष्य मे किसी प्रकार की परेशनी न हो, नोटिफिकेशन का लिंक नीचे प्रदान कर रहे है।

Particular Dates
Application Start Date15 July 2024
Bihar Post Office GDS Vacancy 2024 Last date05 August 2024
Last Date of Online Fee Payment5 August 2024
Application Form Correction date6 to 8 August 2024
Download Official NotificationClick Here
GDS Vacancy Online ApplyClick Here

Bihar Post Office GDS Vacancy 2024 Category Wise Seats

CategorySeats
UR1,067
OBC725
ST371
SC117
EWS220
PwD-A25
PwD-B18
PwD-C15
Total Seats2,558

Application Fees for Bihar Post Office GDS Vacancy 2024

Bihar Post Office GDS Vacancy मे भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए अलग-अलग है यानि कुछ वर्गों को आवेदन शुल्क देना होगा और कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा इसकी जांकरी हम नीचे ग्राफ मे बता रहे जिससे आपको समझने मे आसानी होगी।

केटेगरीफीस
GEN, EWS, OBC₹100
ST/SC, Female. PwD and Other CategoryFree

Bihar Post Office GDS Vacancy 2024 Post-wise salary

Post NameSalary P.M
GDS₹10,000/- to 24,470/-
BPM₹12,000/- to 24,470/-
ABPM₹12,000/- to 24,470/-

Education Qualification for Bihar Post Office GDS Vacancy 2024

इस भर्ती मे कक्षा 10वीं और 12वीं के अभ्यार्थी (Bihar Post Office GDS Recruitment 2024) मे आवेदन के पात्र है इस भर्ती मे यदि आवेदन (Gramin Daak Sewak) की नौकरी चाहता है तो उसे कक्षा 8वीं और 10वीं पास होना चाहिए

और यदि उम्मीदवार को (MTS) नौकरी चाहिए तो उसे कक्षा10वीं और 12वीं दोनों उत्तीर्ण होना चाहिए ये सभी शैक्षणिक योग्यता अभ्यार्थी ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए, यदि इस भर्ती की आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप उपर प्रदान किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते है।

  • सभी अभ्यार्थी कक्षा 10वीं मैट्रिक उत्तीर्ण होने चाहिए
  • अभ्यार्थी के कक्षा 10वीं मे कम से कम 50% अंक होने चाहिए
  • आवेदन को साइकिल चलानी आनी चाहिए
  • आवेदन कक्षा 12वीं भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए
  • अभ्यार्थी को कंप्युटर का बसिक ज्ञान होना चाहिए

Age Limit for Bihar Post Office GDS Vacancy 2024

Bihar Post Office GDS Vacancy मे आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 32 वर्ष होनी चाहिए हालांकि की अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और फीमेल के लिए आवेदन निशुल्क है इसके अलावा इन सभी वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी, जिसे हम नीचे ग्राफ मे अच्छे से बता रहे है।

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 32 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के छात्र को सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

Relaxation for Bihar Post Office GDS Vacancy 2024

  • OBC वर्ग को 3 साल की छूट दि जाती है
  • ST/SC वर्ग के छात्रों को 5 वर्ष की छूट दि जाती है
  • दिव्यांग (PwD) छात्रों को 10 वर्ष की आयु मे छूट दि जाती है
  • (PwD)+OBC वर्ग के छात्रों को 13 साल की छूट प्रदान की जाती है
  • (PwD)+ST/SC वर्ग के अभ्यर्थियों को 15 साल की छूट प्रदान की जाती है

Selection Process for Bihar Post Office GDS Vacancy 2024

Bihar Post Office GDS Recruitment 2024 मे सिलेक्शन प्रोसेस निम्न चरणों मे होंगे जो इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले जीतने भी आवेदन आए हुए है उन्हे इकठ्ठा कीया जाएगा
  • इसके बाद सभी आवेदनों को शोर्टलिस्ट कर लिया जाएगा
  • फिर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी
  • अब आवेदक के डॉक्युमेंट्स का वेरीफिकेशन कीया जाएगा
  • इन सब के बाद कुशल छात्रों को सिलेक्ट कर लिया जाएगा
  • सेलेक्टेड अभ्यर्थियों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दि जाएग
  • जिसे आप वेबसाईट पर जाकर देख सकते है।

How to Apply Online Bihar Post Office GDS Vacancy 2024

Bihar Post Office GDS Recruitment 2024 भर्ती मे आवेदन करने के निम्नलिखित चरण है-

  • सबसे पहले आप भारतीय डाक की अधिकारी वेबसाईट पर जाए
  • डाक विभाग के “Recruitment” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • “Recruitment” बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डाक भर्ती डैशबोर्ड खुल खुल जाएगा
  • डैशबोर्ड पर “New Registration” पर क्लिक करे
  • उसके बाद “New Registration” करे जिसमे आपका मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी को मागेगा
  • “New Registration” करने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक आइडी पासवर्ड का मैसेज आएगा
  • अब आप डाक विभाग की वेबसाईट पर फिर से लॉगिन करे
  • लॉगिन करने के लिए जो आपने जन्म तिथि और पासवर्ड डाला है उसे दर्ज करके लॉगिन करे
  • अब आवेदन फॉर्म खुल के आपके सामने अ जाएगा
  • जिसमे आपको अपनी व्यक्तिगत जांकती को अच्छे से भरना है जैसे की माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाईल नंबर, हाई स्कूल प्राप्त मार्क्स और रोल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पता (एड्रैस), पिन कोड तथा अन्य जानकारी
  • आवेदन फॉर्म मे मांगे गए आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे जैसे की पासपोर्ट साइज़ फोटो, आपकी सिग्नेचर, मार्कशीट, सर्टिफिकेट आदि
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद एक बार फिर से चेक कर ले
  • यदि सबकुछ ठीक है तो आवेदन पत्र को “SUBMIT” कर दे
  • फिर अपनी केटेगरी के अनुसार ऑनलाइन भुगतान कर दे
  • इस प्रकार से आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो जाएगा।

Help line Number

  • Helpline Number-1800-1234-5678
  • E-mail ID- helpdesk@biharpost.gov.in
  • Official Website- https://www.indiapost.gov.in

Bihar Post Office GDS Vacancy 2024 Last date?

Bihar Post Office GDS Vacancy की लास्ट डेट 5 अगस्त 2024 है

Bihar Post Office GDS ki salary Kitni hai?

Bihar Post Office GDS ki salary 10,000 से 24,470 रुपए प्रतिमाह है।

GDS me Kitna Percent Chahiye OBC ?

GDS OBC केटेगरी के लिए कम से कम 80 से 90% प्रतिशत अंक चाहिए होते है।

पोस्टमैन की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है ?

पोस्टमैन की 1 महीने की सैलरी (10,000 से 24,470) प्रतिमाह होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *