BSc Ke Baad Kya Kare 2025-26 (बीएससी के बाद क्या करे? | बीएससी के फायदे | सरकारी नौकरी | करियर | फीस |

BSc Ke Baad Kya Kare बीएससी के बाद क्या करे? इसे लेकर बहुत से छात्र परेशान रहते है उन्हे आगे नहीं पता होता है की BSc Ke Baad Kya Kare भारत मे अधिकतम छात्र और छात्रए बीएससी कोर्स का चुनाव करते है पर उन्हे ये जानकारी नहीं होती है की BSc Ke Baad Kya Kare बीएससी के बाद क्या करे?

या फिर BSc Ke Baad Kya Karna Chahiye बीएससी के बाद क्या क्या करना चाहिए? आज इस पूरे लेख मे हम आपको विभिन्न कोर्सों के नाम विस्तार से बताएंगे जिसे आप BSc Ke Baad Kya Kare बीएससी के बाद क्या करे? BSc कोर्स करने के फायदे, BSc, BSc कोर्स के बाद बेस्ट डिज़ाइनिंग कोर्स, BSc के बाद जॉब्स, BSc के बाद करियर ऑप्शन, BSc के बाद बेस्ट कोर्सेज, BSc के बाद सरकारी और प्राइवेट जॉब्स,

कोर्स का नामबीएससी (BSc)
कोर्स की अवधि3 वर्ष
कोर्स का स्तरस्नातक
BSc के बाद कोर्सMSc, MBA, BCA, BE.d
BSc के बाद सरकारी नौकरीRBI Grade B Officer
Indian Railway
Banking Sector
UPSC
SSC CGL
BSc के बाद करियरScientist
Chemist
Physicist
Teacher
बीएससी के बाद क्या करे? | बीएससी के फायदे | सरकारी नौकरी | करियर | फीस |  BSc Ke Baad Kya Kare 2024-25
BSc Ke Baad Kya Kare 2024-25

Table of Contents

बीएससी क्या है? (BSc Kya hai)

BSc एक ग्रैजुएशन स्तर का पाठ्यक्रम है जिसमे विज्ञान से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाती है इस कोर्स मे 3 महत्वपूर्ण विषय होते है बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिज़िक्स इन सब्जेक्ट मे आपको फोकस करना होता है।

बीएससी के बाद क्या करे? (BSc Ke Baad Kya Kare)

BSc के बाद निम्नलिखित कोर्स आप कर सकते है।

  • MSc (Master of Science)
  • MBA (Master of Business Administration)
  • Data Science and Analytics
  • BCA (Bachelor of Computer Application)
  • BE.d (Bachelor of Education)
  • LLB (Bachelor of Law)

MSc (Master of Science) एमएससी- मास्टर ऑफ साइंस

BSc के बाद MSc कोर्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिसका पूरा नाम (मास्टर ऑफ साइंस Master Of Science) होता है इस पाठ्यक्रम मे आपको विभिन्न विषयों का ज्ञान प्रदान किया जाता है जैसे की खाद्य विज्ञान, फोरेंसिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, फार्मास्युटिकल विज्ञान, प्रैक्टिकल, रिसर्च आदि शामिल है इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है इस कोर्स को करने के बाद आप भारतीय या विदेशी कंपनियों मे कार्य कर सकते है।

एमएससी के बाद जॉब्स और सैलरी (After MSc Jobs and Salary)

कोर्स का नामजॉब्सप्रतिवर्ष सैलरी
MScMicrobiologistINR 4-8 लाख
Research Scientist INR 9-11 लाख
Data Scientist INR 8-10 लाख
Marine Biologist INR 5-7 लाख
Teacher or ProfessorINR 7-9 लाख
Medical ResearcherINR 5-7 लाख

MSc के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज (Best College for MSc)

  • द हिन्दू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • मिरांदा हाउस, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
  • गर्गी कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
ALSO READ: MSc क्या है फीस | बेस्ट कॉलेज | सैलरी | नौकरी | करियर | फायदे आदि की पूरी जानकारी

MBA (Master of Business Administration) एमबीए- मास्टर ऑफ बिजनेस ऐड्मिनिस्ट्रेटिव

MBA (Master of Business Administration) एमबीए- मास्टर ऑफ बिजनेस ऐड्मिनिस्ट्रेटिव, एक प्रोफेशनल डिग्री है जिसमे आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है जैसे की व्यवसाय का प्रबंध, व्यवसाय का संचालन, वित्त से संबंधित क्षेत्र, शेयर मार्केट, बिजनेस एनालिटिक्स, नया बिजनेस कैसे शुरू करे, हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इंटरनेशनल व्यापार, आयात निर्यात, बैंकिंग क्षेत्र, वित्त, गणित आदि विषय शामिल होते है

BSc के बाद इस कोर्स को अधिकतर छात्र और छात्रए पसंद करती है यह 2 साल का कोर्स होता है जिसमे कुल 4 सेमेस्टर होते है प्रत्येक सेमेस्टर 70 नंबर का होता है 30 नंबर का प्रैक्टिकल होता है एमबीए कोर्स जॉब्स के क्षेत्र मे अधिकतर मांग वाला कोर्स है

यदि आपको अच्छी सैलरी चाहिए तो आप इस कोर्स को भारत के किसी टॉप कॉलेज या विश्वविद्याल से कर सकते है जैसे की आईआईएम, एफएमएस दिल्ली, जेबीआईएमएस आदि है इस कोर्स को आप विदेश से भी कर सकते है जैसे की हवार्ड बिजनेस स्कूल, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन बिजनेस स्कूल, एमआईटी आदि है।

एमबीए के बाद जॉब्स और सैलरी (After MBAJobs and Salary)

कोर्स का नामजॉब्सप्रतिवर्ष सैलरी
MScSupply Chain ManagerINR 4-30 लाख
Logistic ManagerINR 3-21 लाख
Human Resourse ManagerINR 4-11.3 लाख
Employee Relationship ManagerINR 3-8 लाख
Data AnalystINR 3-13 लाख
Business AnalystINR 5-17 लाख
Marketing ResearcherINR 5-10 लाख
Financial ManagerINR 10-32.5 लाख
Account ManagerINR 5-16.4 लाख
Credit ManagerINR 3-12.7 लाख
Risk managementINR 5-31.8 लाख
Branch ManagerINR 6-18.1 लाख
Insurance ManagementINR 5-21 लाख
Fund ManagementINR 7-23.6 लाख
Marketing ManagerINR 8-24.5 लाख
Product & Brand ManagerINR 12-33.8 लाख
Project ManagerINR 10-30 लाख
Area Sales ManagerINR 5-12.7 लाख
Customer Relationship ManagerINR 3.5-7.8 लाख
Retail ManagementINR 4-14.3 लाख

MBA के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज (Best College for MBA)

MBA के लिए निम्नलिखित टॉप कॉलेज है-

  • आईआईएम अहमदाबाद
  • आईआईएम बैंगलोर
  • आईआईएम इंदौर
  • आईआईएम कलकत्ता
  • आईआईटी मुंबई
  • आईआईएम दिल्ली
  • आईआईएम कोझिकोड
  • आईआईएम लखनऊ
  • एफएमएस दिल्ली
  • जेबीआइएमएस मुंबई
  • दिल्ली स्कूल ऑफ ईकनामिक्स
  • दिल्ली स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
  • मास्टर ऑफ फाइनैन्स एण्ड कंट्रोल
  • यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल
  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय
  • क्षलरी-ज़ेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
  • एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च
  • सिमबोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट
ALSO READ: MBA क्या है ये कितने साल का होता है | फीस | सैलरी | jobs नौकरी | फायदे | बेस्ट कॉलेज | सस्ते mba कॉलेज प्लेसमेंट रिकार्ड कॉलेज और यूनिवर्सिटी की पूरी जानकारी

Data Science and Analytics – डेटा साइंस और एनालिटिक्स

आज के टेक्नोलॉजी युग मे डेटा साइंस और एनालिटिक्स (Data Science and Analytics) काफी चर्चा मे है क्युकी आज के समय मे किसी भी बिजनेस या व्यवसाय के लिए डेटा बहुत ही महत्वपूर्ण बन चुका है जैसे की आज के युग के सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर,

आदि को देखते हुए इन्हे डेटा के अनुसार प्रोग्राम किया गया है यहाँ तक की इन सभी प्लेटफॉर्म को एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग तथा अन्य की सहायता से बनाया गया है डेटा साइंस और एनालिटिक्स तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है

आप बीएससी के बाद इस कोर्स को बढ़े ही आराम से कर सकते है यहाँ तक की आप इस कोर्स को ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते है Data Science वैश्विक दुनिया मे सबसे ज्यादा मांग वाली जॉब बन गई है जिसमे करोड़ों का पैकेज और सैलरी प्रदान किया जाता है।

डेटा साइंस और एनालिटिक्स के बाद जॉब्स और सैलरी (After Data Science and Analytics Course Jobs and Salary)

कोर्स का नामजॉब्सप्रतिवर्ष सैलरी
(MBA)Data AnalystINR 4-15.8 लाख
Research ScientistINR 8-24.6 लाख
Project ManagerINR 8-20.4 लाख
Quality Contro EngineerINR 5-14.9 लाख
Data ArchitectINR 7-27.3 लाख
Business Intelligence AnalystINR 7.3-16.7 लाख
Machine LearningINR 10.4-22.5 लाख

डेटा साइंस और एनालिटिक्स के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज (Best College for Science and Analytics)

डेटा साइंस और एनालिटिक्स कोर्स के लिए भारत मे निम्नलिखित बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी है-

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर (IISc)
  • आईआईटी बॉम्बे
  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी कानपुर
  • आईआईटी गुहाटी
  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी रूरकी
  • आईआईटी खड़गपुर
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • लोयोला कॉलेज
  • माउंट कार्मेल कॉलेज
  • प्रेज़िडन्सी कॉलेज, बैंगलोर

BCA (Bachelor of Computer Application) – बैचलर ऑफ कंप्युटर ऐप्लीकेशन

BCA जिसका पूरा नाम (Bachelor of Computer Application) होता है यह एक स्नातक (Undergraduate) स्तर का पाठ्यक्रम होता है जिसमे कंप्युटर, प्रोग्रामिंग, कोडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कंप्युटर ऐप्लीकेशन, C, C++, Java, Python, PHP, HTML, CSS, JavaScript, DBMS, SQL, MySQL, Oracle, Internet Protocol, Cyber Security, Networking, से संबंधित विषयों की जानकारी प्रदान की जाती है BCA कोर्स 3 वर्ष का होता है जिसमे कुल 6 सेमेस्टर होते है हर सेमेस्टर की परीक्षा 6 महीने पर कॉलेज के द्वारा कराई जाती है।

बीसीए कोर्स के बाद जॉब्स और सैलरी (After BCA Course Jobs and Salary)

कोर्स का नामजॉब्सप्रतिवर्ष सैलरी
(MCA)Software DeveloperINR 4-19.8 लाख
Web Development INR 3.9-16.6 लाख
Database AdministratorINR 3-15.5 लाख
Network AdministratorINR 3.5-13.8 लाख
System AnalystINR 6-21.7 लाख
IT Support TechnicianINR 4.5-12.45 लाख
Mobile App Developer INR 8.4-22.5 लाख

बीसीए कोर्स के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज (Best College for BCA Course)

  • Christ University. Bangalore
  • Madras Christian College (MMC)
  • Loyola College, Chennai
  • Jawaharlal Nehru University
  • University of Delhi
  • University Of Hyderabad
  • National Institute of Technology, Surathkal
  • NIT Trichy
  • NIT Warangal
  • Jamia Millia Islamia University
  • Eving Christina College, Allahabad
  • Nizam College Hyderabad
इसे भी पढ़े: BCA क्या होता है इसकी फीस | जॉब्स सैलरी | बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी | फायदे | योग्यता की डिटेल्स मे जानकारी

BE.d (Bachelor of Education) – बैचलर ऑफ एजुकेशन

BE.d (Bachelor of Education) – बैचलर ऑफ एजुकेशन एक पेशेवर डिग्री कोर्स है जिसे खासतौर पर उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो शिक्षा के क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है इस पूरे कोर्स मे अभ्यर्थियों को शिक्षण विधियाँ, शैक्षिक मनोविज्ञान आदि विषय पढ़ाए जाते है BE.d कोर्स 3-4 साल का होता है इस कोर्स के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों मे अपना करियर बना सकते है।

बीएड कोर्स के बाद जॉब्स और सैलरी (After BCA Course Jobs and Salary)

BE.d कोर्स के बाद आप विभिन्न शिक्षण संस्थानों मे एक शिक्षक के रूप मे आप कार्य कर सकते है इसके अलावा, आप शिक्षा से संबंधित अन्य क्षेत्रों मे भी कार्य कर सकते है नीचे हम कुछ जॉब प्रोफाइल और उनकी प्रतिवर्ष सैलरी का विवरण बता रहे है-

कोर्स का नामजॉब्सप्रतिवर्ष सैलरी
(BE.d)Primary School TeacherINR 2.5-4.7 लाख
Secondary School TeacherINR 3-5 लाख
Higher Secondary School TeacherINR 4-7 लाख
School Administrator INR 4.2-7.8 लाख
CouncillorINR 3.2-6 लाख
Curriculum DesignerINR 4-8 लाख
Educational ConsultantINR 5-10.4 लाख
PrincipleINR 3-5 लाख

बीएड कोर्स के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज (Best College for BE.d Course)

भारत मे कई प्रतिष्ठती कॉलेज और विश्वविद्यालय है जो बीएड के लिए अच्छे माने जाते है नीचे हम कुछ प्राइवेट और सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय के नाम बता रहे है-

  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
  • टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज
  • क्राइस्ट विश्वविद्यालय, बेंगलुरू
  • लोयोला कॉलेज, चेन्नई
  • इंटेगरल विश्वविद्यालय
  • लखनऊ विश्वविद्यालय
  • रमा डिग्री कॉलेज, लखनऊ
ALSO READ: B.Ed कहाँ से कैसे करे, फीस | सैलरी | नौकरी | बेस्ट यूनिवर्सिटी | फायदे की पूरी जानकारी

LLB (Bachelor of Law) – बैचलर ऑफ लॉ

LLB (Bachelor of Law) – बैचलर ऑफ लॉ एक स्नातक स्तर की डिग्री है जिसमे आपको कानून से संबंधित क्षेत्रों मे जानकारी प्रदान की जाती है यह कोर्स तीन वर्ष का होता है जिसमे आपको संवैधानिक कानून, आपराधिक कानून, कंपनी कानून, परिवार कानून, अन्तराष्ट्रिय कानून आदि विषयों की जानकारी दि जाती है इसे आप बीएससी के बाद आप भारत के टॉप कॉलेज से कर सकते है।

एलएलबी कोर्स के बाद जॉब्स और सैलरी (After LLB Course Jobs and Salary)

LLB के बाद आप कानूनी क्षेत्र मे कई तरह की नौकरी कर सकते है वकील के अलावा आप कॉर्पोरेट लाँ, न्यायपालिका, कानूनी सलाहकार तथा और कई अन्य कानूनी क्षेत्रों मे करियर बना सकते है नीचे हम कई जॉब्स प्रोफाइल और सैलरी बता रहे है-

कोर्स का नामजॉब्सप्रतिवर्ष सैलरी
LLBAdvocateINR 3-7 लाख
Lagal AdvisorINR 4-10 लाख
Corporate LawyerINR 5-15 लाख
Judge/MagistrateINR 6-13 लाख
Public ProcecutorINR 4.1-8.5 लाख
SolicitorINR 5.4-10.8 लाख
Legal JournalistINR 3-7.1 लाख
Judicial ClearkshipINR 3.4-6 लाख

एलएलब कोर्स के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज (Best College for LLB Course)

भारत के LLB की डिग्री प्रदान करने वाले भारत के कुछ सर्वश्रेष्ट कॉलेज और विश्वविद्यालय इस प्रकार से है-

  • नैशनल लॉ स्कूल इंडियन यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरू
  • नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU)दिल्ली
  • नैशनल अकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एण्ड रिसर्च (NALSAR), हैदराबाद
  • नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकल साइंसेज (NUJS), कोलकाता
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI), न्यू दिल्ली
  • फैकल्टी ऑफ लॉ, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • नैशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU), भोपाल
  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
  • गुजरात नैशनल यूनिवर्सिटी गांधीनगर
ALSO READ: LLB क्या होता है इसकी फीस कितनी है, सैलरी | नौकरी | योग्यता | फायदे | करियर की फुल जानकारी

बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स? (BSc ke baad medical course)

BSc के बाद आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते है-

  • BSc Nursing
  • MSc in Clinical Research
  • MSc in Medical Lab Technology
  • B Pharma
  • M Pharma
  • MBBS
  • BDS
  • BPT
  • BAMS
  • BHMS

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब? (BSc ke baad government Job)

BSc के बाद सरकारी नौकरी पाना हर अभ्यार्थी का सपना होता है पर इसके लिए कढ़ी मेहनत करनी पड़ती है, हर साल भारत सरकार BSc धारकों के लिए विभिन्न विभागों मे भर्ती के लिए वैकेन्सी निकालती है यदि आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते है तो BSc के बाद BSc ke baad government Job निम्नलिखित गवर्नमेंट नौकरी कर सकते है जिसे हम नीचे विस्तार से बता रहे है।

RBI Grade B OfficerIndian Railway
Banking SectorUPSC
SSC CGLForest Range Officer
IFSSSC CHSL
Public Sector UndertakingProbetionary Officer
LIC AAO ExamRRB NTPC
IAFJRF
UPPSCFCI-Trainee

बीएससी के बाद प्राइवेट जॉब (BSc ke baad private job)

BSc के बाद आपके पास प्राइवेट जॉब्स के विभिन्न विकल्प होते है जैसे की आप MNC’s (Multi National Companies) मे काम कर सकते है इसके अलावा, आप IT कंपनियों मे काम कर सकते है Pharmaceutical, Agriculture, Biotechnology आदि क्षेत्रों मे कार्य कर सकते है।

बीएससी कितने साल का होता है (BSc kitne saal ka hota hai)

BSc कोर्स 3 वर्ष का होता है जिसमे कुल 6 सेमेस्टर होते है यह सेमेस्टर परीक्षा हर 6 महीने पर कॉलेज या विश्वविद्यालय के द्वारा कराई जाती है प्रत्येक सेमेस्टर 100 नंबर का होता है जिसमे प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों शामिल होती है

बीएससी के बाद जॉब्स ऑप्शन (BSc ke baad job option)

BSc के बाद निम्नलिखित जॉब्स है-

  • Lab Technician
  • Agriculture Officer
  • IT Professional
  • Scientist
  • Chemist
  • Physicist
  • Teacher
  • Bank Manager
  • Junior Research Associates
  • Pharmaceutical Sales Executive
  • Social Forestry Officer
  • Plant Breeder
  • Assistant Professor
  • Clinical Research Associates
  • Biochemist
  • Food and Drug Inspector
  • Laboratory Technician

बीएससी की फीस कितनी है (BSc ki fees kitni hai)

BSc की फीस सभी कॉलेजो और विश्वविद्यालयो मे अलग-अलग होती है इसके अलावा BSc के फीस पर कई और कारण प्रभाव डालते है जैसे की स्थान, सिटी, संस्थान का इंफ्रास्टकचर, कॉलेज की रैंक, प्लेसमेंट रिकार्ड आदि आमतौर पर BSc की फीस एक सरकारी कॉलेज मे प्राइवेट के मुकाबले कम होती है जोकि प्रतिवर्ष ₹3,000/- हज़ार से लेकर ₹20,000/- हज़ार तक हो सकती है

वही एक प्राइवेट कॉलेज मे BSc ki fees kitni hai बीएससी की फीस ₹50,000/- हज़ार से लेकर ₹2,00,000/- लाख रुपए तक हो सकती है जोकि एक गरीब छात्र के लिए काफी महंगा है हमारा सुझाव है की आप थोड़ी से मेहनत करके एक सरकारी साँठन मे प्रवेश ले जोकि आपका भविष्य बना सकता है सरकारी कॉलेजों मे से दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे बेस्ट कॉलेज है।

कॉलेज का नामकुल फीस
The Hindu College₹26,870-₹82,200
Miranda House₹17,100-₹19,800
Kirorimal College₹13,940-₹28,325
Hansraj College₹42,648-₹70,885
ST.Stephens College₹49,300-₹49,340
Daulat Ram College₹33,700-₹36,200
Venkateshwar College₹31,250-₹34,850
Deshbandhu College₹37,410-₹38,810
बीएससी के बाद क्या करे? | बीएससी के फायदे | सरकारी नौकरी | करियर | फीस | BSc Ke Baad Kya Kare 2024-25

बीएससी का फुल फॉर्म क्या है (BSc ka full form)

BSc का फुल फॉर्म (बैचलर ऑफ साइंस Bachelor of Science) होता है जिसमे विज्ञान से संबंधित क्षेत्र मे गहरा ज्ञान प्रदान किया जाता है।

बीएससी के बाद टीचर कैसे बने (BSc ke baad teacher kaise bane)

BSc के बाद आप टीचर बनने के लिए आपको बीएड (B.Ed) कोर्स करना होगा जोकि पहले इसे करना अनिवार्य था इस कोर्स के बेगैर आप एक टीचर नहीं बन सकते थे पर सरकार ने ये अनिवार्यता खत्म कर दि है हालांकि यह कोर्स टीचर बनने BSc ke baad teacher kaise bane के लिए बहुत ही कारगर माना जाता है

क्युकी इस पूरे पाठ्यक्रम मे आपको टीचिंग से संबंधित क्षेत्रों मे जानकारी प्रदान की जाती है इस कोर्स का पूरा नाम (बैचलर ऑफ एजुकेशन Bachelor of Education) है जो 2 वर्ष का कोर्स होता है इसके अल्वा, आप CTET (Central Teacher Eligibility Test) या फिर State TET (Teacher Eligbility Test) जैसी परीक्षाओ को पास करके एक सरकारी शिक्षक बन सकते है।

बीएससी करने के फायदे (BSc ke fayde)

BSc करने के विभिन्न लाभ होते है-

  • विज्ञान मे गहरा ज्ञान: BSc करने के बाद आपको विज्ञान के क्षेत्र मे गहरा ज्ञान हो जाता है
  • रोजगार के अवसर: BSc के बाद आपके पास रोजगार के विभिन्न अवसर होते है जैसे की चिकित्सा के क्षेत्र मे आप कार्य कर सकते है, शोध कर सकते है, सरकारी अस्पताल या प्राइवेट हॉस्पिटल मे आप कार्य कर सकते है फार्मासिस्ट के क्षेत्र मे क्या कर सकते है।
  • उच्च शिक्षा: BSc के बाद आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है जैसे की MSc, MBA, PhD आदि।
  • शोध: BSc के बाद आपकी जिस भी विषय मे रूचि है उस पर शोध कर सकते है और एक अच्छे वैज्ञानिक बन कर देश की सेवा कर सकते है।

बीएससी के बाद डॉक्टर कैसे बने (BSc ke baad doctor kaise bane)

BSc के बाद डॉक्टर बनने के लिए आपको एमबीबीएस कोर्स करना अनिवार्य होता है क्युकी एमबीबीएस के बाद ही आप एक डॉक्टर बन सकते है हालांकि BSc के बाद कुछ और अन्य विकल्प है जिसके द्वारा मेडिकल फील्ड मे आप अपना करियर बना सकते है।

  • NEET (National Eligibility Test) की तैयारी करे
  • एंट्रेंस को पास करने के बाद आप अपनी रैंक के अनुसार मेडिकल कॉलेज का चुनाव करे
  • इंटर्नशिप करे
  • एमबीबीएस कोर्स को पूरा करे
  • डॉक्टर के रूप मे प्रैक्टिस करे।

बीएससी बायोलॉजी के बाद क्या करे (BSc biology ke bad kya kare)

BSc बायोलॉजी कोर्स के बाद आप भारत मे या विदेश मे निम्नलिखित कोर्स कर सकते है जो इस प्रकार से है-

  1. MSc in Biology
  2. MSc in Biotechnology
  3. MSc in Microbiology
  4. Teaching
  5. PhD
  6. MSc in Environmental Science
  7. MSc Biochemistry
  8. MSc Marine Biology
  9. MSc in Plant Science
  10. MSc in Toxicology

बीएससी नर्सींग के बाद क्या करे (BSc Nursing Ke baad Kya kare)

BSc Nursing के बाद आप निम्नलिखित विकल्पों पर विचार कर सकते है-

  • MSc Nursing
  • Diploma in Critical Care Nursing
  • Nursing Diploma in Nursing Administration
  • MBA Healthcare and Hospital Management
  • PG Diploma in Emergency Nursing
  • PG Diploma in Mental Health Nursing
  • Master of Public Health
  • Diploma in Cardivovascular
  • Auxiliary Nursing and Midwifery (ANM)
  • General Nursing and Midwifery

बीएससी ऐग्रिकल्चर के बाद क्या करे (BSc Agriculture ke baad kya kare)

BSc Agriculture के बाद आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते है-

  1. BBA Agriculture Management
  2. MSc Agriculture
  3. MBA Agriculture
  4. B.Tech Agriculture
  5. Master in Agroecology
  6. Master in Agronomy
  7. Master in Plant Science
  8. MSc in Agriculture Economics
  9. MSc in Plant Pathology
  10. MSc in Soil Science
  11. PhD in Agriculture
  12. MSc in Horticulture
  13. Master in Environmental Agrobiology
  14. Master of Food Science and Agribusiness

बीएससी कंप्युटर साइंस के बाद क्या करे (BSc Computer Science ke baad kya kare)

BSc Computer Science के बाद आप कई कोर्स कर सकते है जो आपका करियर नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है-

  1. MSc Computer Science
  2. Master of Computer Application (MCA)
  3. SMaster of Business Administration (MBA)
  4. Master of Information System
  5. Master in Computer Management
  6. JAVA Developer Course
  7. DATA Scientist
  8. MSc Data Science
  9. Application Analyst Course
  10. System Analyst Course
  11. Data Science and Analytics Course
  12. Artificial Intelligence and Machine Learning

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के बाद क्या करे (BSc Biotechnology ke baad kya kare)

BSc Biotechnology कोर्स के बाद आप निम्नलिखित कोर्स को करने पर विचार कर सकते है-

  1. MSc in Biotechnology
  2. MBA in Biotechnology
  3. MSc in Biochemistry
  4. MSc in Forensic Science
  5. MSc in Botany
  6. PG Diploma in Life Science
  7. PG Diploma in Bioinformatics
  8. MSc in Applied Bioscience
  9. Lab Technician Course
  10. MSc in Genetics Engineering
  11. MSc in Toxicology
  12. MSc in Microbiologist
  13. PhD in Biotechnology

बीएससी गणित के बाद क्या करे (BSc Maths ke baad kya kare)

  • MSc in Mathematics
  • MCA in DATA Science
  • MBA in Finance
  • MSc in Actuarial Science
  • PhD in Mathematics
  • MSc in Statistics and Operational Research
  • MSc in Financial Mathematics and Computation

एमएससी के बाद क्या करे (MSc ke baad kya kare)

MSc के बाद आप विभिन्न उच्च कोर्स कर सकते है या सरकारी नौकरी कर सकते है-

  1. Master of Business Administration
  2. Master of Technology (M.Tech)
  3. Master of Philosophy
  4. Master of Law
  5. Master of Arts
  6. Master of Computer Application
  7. Master of Social Work
  8. Master of Education
  9. Diploma in Data Science
  10. Diploma in Biotechnology
  11. Diploma in Pharmaceutical Science
  12. Post-Graduate Diploma in Management
  13. Post-Graduate Diploma in Computer Application

बीएससी के बाद एलएलबी कैसे करे (BSc ke baad llb kaise kare)

BSc के बाद आप यदि कानूनी क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है तो LLB (Bachelor Of Law) सबसे अच्छा कोर्स है इस कोर्स के बाद आप अपनी इच्छा के अनुसार वकील या जज बन सकते है इस कोर्स को आप निम्न प्रकार से कर सकते है-

भारत मे विभिन्न विख्यात लॉ कॉलेज है जो एलएलबी कोर्स की पेशकश करते है लेकिन इन संस्थानों मे प्रवेश के लिए आपको प्रवेश परीक्षा को पास करनी होगी जो इस प्रकार से है-

  • DU LLB (Delhi LLB Entrance Exam Test)
  • MH CET (Maharashtra Common Entrance Test)
  • LSAT India (Law School Admission Test)

CLAT (Common Law Admission Test)

CLAT राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से आप (National Law Universities) मे प्रवेश ले सकते है हालांकि यह प्रवेश परीक्षा 5 साल के BA LLB कोर्स के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है पर भारत मे कुछ कॉलेज इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 3 वर्ष के LLB मे भी प्रवेश प्रदान करते है

BSc के बाद MBA करना चाहिए या MSc?

  • यदि आप मैनेजमेंट या कॉर्पोरेट मे रूचि रखते है तो आप MBA कोर्स कर सकते है जो दो साल का होता है।
  • यदि आप रिसर्च, टीचिंग या एकेडेमिक्स मे रूचि रखते है करियर बनाना चाहते है तो आप MSc कोर्स कर सकते है।

BSc बायोलॉजी के बाद MCA कर सकते है क्या?

हाँ, बशर्ते आप 12वीं गणित और फिज़िक्स से उत्तीर्ण होने चाहिए, हालांकि कुछ राज्यों मे इस कोर्स को आप आसानी से कर सकते है।

BSc के बाद क्या टीचिंग मे करियर बन सकता है?

हाँ, बीएड और एमएससी कोर्स के बाद आप स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय मे एक अच्छे टीचर और प्रोफेसर बन सकते है।

BSc के बाद PdD कर सकते है?

एमएससी के बाद बिल्कुल कर सकते है जो रिसर्च और शिक्षण के लिए काफी फायदेमंद है।

क्या BSc के बाद प्राइवेट सेक्टर मे जॉब मिल सकती है?

हाँ, आईटी,फार्मास्युटिकल, बायोटेक्नॉलजी आदि क्षेत्रों मे नौकरी के अवसर मिलते है।

BSc के बाद किस क्षेत्र मे सबसे अधिक रोजगार के अवसर है?

आईटी, फार्मा, रिसर्च क्षेत्र मे रोजगार के अच्छे अवसर होते है।

BSc के बाद कोनसा शोर्ट टर्म कोर्स कर सकते है?

डिजिटल मार्केटिंग, डेटा साइंस, लैब टेक्नॉलजी, वेब डेवलपमेंट आदि शोर्ट टर्म कोर्स आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड़ से कर सकते है।

निष्कर्ष:

BSc कोर्स के बाद आप विभिन्न कोर्स कर सकते है जिसे हमने उपर बताया है इस कोर्स के बाद कई क्षेत्रों मे नौकरी के अवसर मिलते है हालांकि यह पूरी तरह आपके लक्ष्यों और रूचि पर निर्भर करती है यदि आप रिसर्च मे रूचि रखते है तो एमएससी कोर्स करे और यदि आप टीचिंग लाइन पसंद करते है तो बीएड का चुनाव करे, मैनेजमेंट कोर्स के लिए आप एमबीए कर सकते है इसके अलावा आप चाहे तो सरकारी परीक्षाओ की तैयारी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *