Cheapest European Country to visit from India in 2023 भारत से घूमने के लिए सबसे सस्ता यूरोपीय देश

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

Table of Contents

 

Cheapest European Country to visit from Indiaभारत से घूमने के लिए सबसे सस्ता यूरोपीय देश
Serbia-सर्बियाPortugal-पुर्तगाल
Estonia-एस्टोनिया, Montenegro-मॉन्टेनीग्रोLithuania-लिथुआनिया
Lithuania-लिथुआनियाBosnia and Herzegovina-बोस्निया और हर्ज़ेगोविना

1. Serbia-सर्बिया 

Cheapest European Country to visit from India
Cheapest European Country to visit from India

सर्बिया देश बाल्कन मे स्थित है जो अपने अंदर प्राकृतिक सौन्दर्य लिए हुए है इसकी राजधानी बेलग्रेड एक रंगीन और खूबसूरती से भरपूर स्थल है।

बात करे यहा की प्राकृती की तो ड्रीन नदी, फ्रूस्का गोरा पहाड़, और तारा नैशनल पार्क जैसे खूबसूरत जगहे पर्यटन के लिए मशहूर है जो सबको अपनी तरफ आकर्षित करती है।

सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड विशेष रूप से रात के लिए जाना जाता है अगर आप सर्बिया जाते है तो यहा एक बार जरूर जाए। 

सर्बिया मे घूमने वाले मशहूर स्थान:

  • नोवी साद-Novi Sad
  • निश-Nis
  • सुबोटिका-Subotica
  • तारा नैशनल पार्क-Tara National Park 
  • फ्रूस्का गोरा-Fruska Gora

खाने-पीने की सुविधा:

सर्बिया मे आपको खाने-पीने के समान हर जगहे मिल जाएगी जैसे होटल, रेस्तरा, आदि पर आपको अपने बजट के हिसाब से खाना-पीना चाहिए ताकि आपकी यात्रा मे कोई बाधा न आने पाए।  

रहने के लिए आवास की सुविधा:

सर्बिया मे आपको रात बिताने के लिए आसानी से आवास मिल जाते है आप चाहे तो स्थानीय लोगों से पूछ ले ताकि आपको सस्ता और अच्छा आवास मिल जाए और आप अपनी रात गुज़ार सके। 

खाने और आवास की लागत:

सर्बिया मे आपको एक दिन की खाने-पीने की कीमत लगभग 500-800 पड़ सकती है अगर आप और सस्ते होटल मे जाते है तो इसकी लागत 300-500 जा सकती है।

अब आवास की बात करे तो एक रात का किराया लगभग 2000-2400 हो सकती है और अगर आप गेस्टहाउस या हॉस्टल मे रहते है तो यह लागत 1000-1600 तक पड़ सकती है। 

हवाई यात्रा की लागत:

हवाई यात्रा की लागत कम से कम इंडिया से 15412 रुपए एक तरफ का हो सकता है पर आप जाने से पहले इसके बारे मे और जाकारी प्राप्त कर ले ताकि आपको टिकट और सस्ता मिल सके। 

Top 10 Cheap Countries to Visit from India in 2023 – भारत से घूमने के लिए 10 सबसे सस्ते देश

2. Portugal-पुर्तगाल  

Cheapest European Country to visit from India

पुर्तगाल यूरोप का एक आकर्षक देश है जो इतिहास और प्राकृती का मिश्रण है यहा के गाव एक आकर्षण केंद्र है यहा की राजधानी लिस्बन है

जो घूमने के लिए बहुत प्रसिद्ध है और पर्यटनो को अपनी ओर खीचता है यहा पर आप समुन्द्र के किनारे बैठकर मौसम का लुत्फ उठा सकते है

वैसे अगर आपको ज्यादा जगहे घूमना है तो ज्यादा से ज्यादा पैदल चले क्युकी पैदल चलने से आप पूरी मार्केट का नजारा देख सकते है और आपका पैसा भी थोड़ा बच जाएगा। 

 सर्बिया मे घूमने वाले मशहूर स्थान:

  • लिस्बन-Lisbon: लिस्बन पुर्तगाल की राजधानी होनी की वजह से घूमने के लिए मशहूर है जैसे की सांता जॉर्ज कैसेल, अल्फामा गोटिक टिब्बा और बेलेम टॉवर जैसी कई जगहे है।  
  • पोर्तों-Porto
  • सींत्रा-Sintra
  • एल्गारवे-Algarve 
  • कोविला-Covilha 

खाने-पीने की सुविधा:

पुर्तगाल मे खाने की दुकान, होटल आदि आपको रास्ते मे ही मिल जाएंगे पर आप एक बार वहा की लोकल खाना खाए जिससे आपको ये लगे की आप बिल्कुल अपने घर पर खा रहे है इससे आपकी कुछ सेविंग भी हो जाएगी। 

 पुर्तगाल मे रहने के लिए आवास की सुविधा:

पुर्तगाल मे आपको रहने के लिए होमस्टेल, होटल, वीला, आदि मिल जाएंगे पर ये आप डिसाइड करगे की किसमे रहना चाहते है होटल का किराया थोड़ा ज्यादा होता है और होमस्टेल का होटल से कम होता है। 

खाने और आवास की लागत:

पुर्तगाल मे खाने-पीने का एक दिन का खर्च लगभग 500-1000 हो सकती है अगर हम होटल की बात करे तो एक दिन का किराया लगभग 3000 या इससे ज्यादा हो सकता है।

जबकि होमस्टेल मे आपको होटल से कही ज्यादा कम पैसे देने पड़ते है लगभग एक रात 1800-2000 रुपए होता है। 

हवाई यात्रा की लागत:

भारत से पुर्तगाल का किराया हवाई यात्रा से 25000-36000 हजार पड़ सकता है और अगर आप यात्रा सीजन मे नहीं जाते है तो आपको यह प्राइस थोड़ा कम देखने को मिल सकता है।  

3. Estonia-एस्टोनिया 

Cheapest European Country to visit from India
Cheapest European Country to visit from India

एस्टोनिया यूरोप का एक छोटा-सा देश है पर इसे एक डिजिटल यातायात देश भी कहा जाता है क्युकी यह देश छोटा होने के बावजऊद तकनीक मे बहोत आगे है यहा पर आपको विभिन्न प्रकार की नई तकनीक देखने को मिल सकती है।

जो आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा। यह तकनीक की वजह से बहुत ही खूबसूरत है और सस्ता देश भी है जहा आप आराम से कम खर्च मे रह सकते है यहा पर तकनीक के साथ-साथ प्राकृतिक का भी खूब ख्याल रखा गया है

ताकि एस्टोनिया की खूबसूरती बनी रहे है यहा पर आपको यातायात ज़्यादातर तकनीक के तौर पर मिलेगी जैसे की पैसों का पेमेंट आपको अनलाइन ही करना होगा अदर्वाइज़ आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

एस्टोनिया मे घूमने वाले मशहूर स्थान:

  • तल्लीन-Tallinn: तल्लीन एस्टोनिया की राजधानी है जो एक बहुत ही पूरने शहर की तरह दिखता है यहा पर आपको गलिया, पूराने मकान, कॉबलस्टोन जैसी सड़के आदि देखने को मिल जाएंगी।  
  • लहेमा-Lahemma
  • राकवेरे-Rakvere
  • पर्नु-Parnu
  • कुरेसारे-Kuressaare

एस्टोनिया मे खाने-पीने की सुविधा:

एस्टोनिया मे आपको खाने-पीने की सुविधा आसानी से मिल जाती है जैसे स्थानीय खाना, रेस्तरा का खाना, बाजार फूड आदि व्यंजन मिल जाएंगे। वैसे एस्टोनिया के स्थानीय खाने मे ब्रेड,हैन्डक्राफ्टेड चीज़, मीट्स आदि को ज्यादा पसंद किया जाता है।

एस्टोनिया मे रहने के लिए आवास की सुविधा:

एस्टोनिया मे आवास की सुविधा आराम से मिल जाती है पर ये आपके चयन की स्थिति पर निर्भर करता है की आपका बजट कितना है क्युकी आपको यहा होटल, होमस्टेल भी रहने के लिए मिल जाएंगे। 

खाने-पीने और आवास की लागत:

आपको खाने–पीने की एक दिन का खर्च लगभग 600-1000 पड़ सकता है और आवास का एक रात के लिए लगभग होटलों मे 3000-4000 पड़ सकता है और अगर आप होमस्टेल मे रहते है

तो इसकी एक रात की कीमत 1100-2000 हो सकती है पर होमस्टेल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्युकी यह होटल के मुकाबले कम किराया होता है और यहा आपको एक सामाजिक अनुभव भी मिलता है। 

हवाई यात्रा की लागत:

भारत से एस्टोनिया जाने के लिए आपको कम से कम 21000-25000 तक पड़ सकता है जो और कन्ट्री के मुकाबले काफी कम दाम है। 

4.Lithuania-लिथुआनिया 

Cheapest European Country to visit from India
Cheapest European Country to visit from India

लिथुआनिया, बाल्टिक देशों का हिस्सा है एक बहुत ही सुंदर और सांस्कृतिक धरोवर से भरा पड़ा है यहा के  आपको गाव मे बहुत शांति मिलती है लिथुआनिया राजधानी बूरेस कलवेस एक बहुत रोमांटिक शहर है

जहा आपको अपना माइन्ड फ्रेश करने का मौका मिलेंगा यहा पर समुन्द्र की ठंडी हवा आपके मन को मोह लेगी ये हवाये आपको एक अलग तरह का अनुभव कराएंगी और यहा की झीले आपको अपनी तरफ खीचती हुई नजर आएगी जहा से आपका वापास लौटने का मन भी नहीं करेगा। 

लिथुआनिया मे घूमने वाले मशहूर स्थान:

लिथुआनिया मे आपको विभिन्न स्थान घूमने को मिल जाएंगे जो इस प्रकार है:

  • त्राकै-Trakai
  • द्वारिकोस-Druskinikkai
  • पालंगा-Palanga
  • कौनसास-Kaunas
  • विल्नियस-Vilnius

खाने-पीने की सुविधा:

लिथुआनिया मे खाने की परंपरा उसकी स्थानीय स्वाद और वहा की संस्कृति को प्रकट करती है जिससे आपकी यात्रा और भी महत्वपूर्ण और यादगार बन सकती है यहा पर खाने मे आलू, रोटी, प्रमुख व्यंजन है।

जिसे वहा के स्थानीय लोग पसंद करते है। लिथुआनिया  मे आपको हर जगह पर खाने पीने की सुविधा मिल जाएंगी। 

लिथुआनिया मे रहने के लिए आवास की सुविधा:

लिथुआनिया मे आवास की सुविधा आपके बजट पर निर्भर करती है जैसे वहा पर आपको होटल, मोटेल, वीला अपार्टमेंट , हॉस्टल आदि मिल जाएंगे। होटल मे आपको मिड-रेंज से लेकर लग्जरी रूमों की सुविधा मिल जाएंगी। 

खाने-पीने और आवास की लागत:

खाने-पीने का एक रोज का 500-800 तक जा सकता है और आवास का एक दिन खर्च लगभग 1700-2500 हो सकता है ये आप पर निर्भर करता है की आप कौन-सी सुविधा लेते है। 

हवाई यात्रा की लागत:

इंडिया से लिथुआनिया जाने के लिए आपको लगभग 17520-37000 तक देने पड़ सकते है हो सकता है अभी जो लागत बताई जा रही है।

इससे लागत अलग भी हो सकती है क्युकी विभिन्न कारक लागत पर प्रभाव डालते है इसलिए टिकट बुक करने से पहले आप खूब जांच कर ले। 

5.Ukraine-यूक्रेन 

Cheapest European Country to visit from India
Cheapest European Country to visit from India

Cheapest European Country to visit from India यूक्रेन पूर्वी यूरोप मे स्थित एक शानदार देश है जहा पर आप समुन्द्र तट का भरपूर मज़ा ले सकते है यह देश विविधता से भर हुआ है।

जहा आपको प्राकृतिक सुंदरता पहाड़, जंगल आदि का लुत्फ मिलेंगा यूक्रेन यूरोप का एक बड़ा देश है जो अपने अंदर विभिन्न प्रकार के इतिहासों को दबाए हुए है यहा पर आपको विभिन्न प्रकार की धरोवर देखने को मिल जाएगी जो पर्यटनों को अपनी ओर खिचता है। 

यूक्रेन के प्रमुख घूमने वाले स्थान:

  • खारकीव (Kharkiv)
  • ल्विव (Lviv)
  • विन (Vinn)
  • याल्ता (Yalta)
  • खार्कोव (Kherson)
  • कीव (Kyiv)

खाने का आनंद: 

आपकी यात्रा के दौरान स्थानीय खाने का स्वाद लेना उस देश की सांस्कृतिक धरोवर का अनुभव करना अलग ही पहचान कराती है।

वहा के लोकल लोगों से मिलना फिर उनसे बाते करना उस देश के बारे मे उनसे जानकारी प्राप्त करना, उनके साथ बैठकर खाना खाना ये सब हमारी यात्रा को और भी खूबसूरत बना देती है।  

खाने और आवास की लागत:

यूक्रेन मे एक दिन की खाने की लागत लगभग 1100-1200 पड़ सकता है और अगर आप कुछ अलग से खाते है तो उसका खर्च अलग से होगा। अब रही बात आवास की तो आपको इसकी एक दिन की कीमत लगभग 1800-2100 पड़ जाएगी। 

यात्रा की लागत और बजट:

हवाई यात्रा की लागत:

हवाई यात्रा की लागत भारत से लगभग 27251 हजार रुपए एक तरफ का हो सकता है। और अगर आपको और सस्ता टिकट चाहिए तो आपको उस महीने की खोज करनी होगी जिसमे टिकट काफी सस्ता मिल जाता है। 

Note: अभी भारत से यूक्रेन के लिए फ्लाइट बंद है.

6.Bosnia and Herzegovina-बोस्निया और हर्ज़ेगोविना 

बोस्निया और हर्ज़ेगोविना दक्षिण पूर्व मे स्थित एक शानदार देश है यहा की राजधानी साराजेवो है जहा पर आपको एतिहासिक महत्व दिखाई देगा यहा के शहर मे ऑटोमन जैसे स्थल बसे है

जो पूरी दुनिया मे पर्यटन के लिए जाना जाता है इस देश मे एक और शहर बसा है जिसे मोस्टाॅर कहते है यह शहर किलो के लिए मशहूर है जो काफी प्राचीन दिनों के बने हुए है।

बोस्निया और हर्ज़ेगोविना प्रमुख घूमने वाली जगहे:

  • ब्लागाज-Blagaj
  • मेडुगोरजे-Medjugorje
  • पोचीतेल्ज-Pocitelj 
  • साराजेवो-Sarajevo 
  • स्लोवेनिया पहाड़िया-Slovenian Hills  

बोस्निया और हर्ज़ेगोविना मे रहने खाने की सुविधा:

बोस्निया और हर्ज़ेगोविना मे आपको खाने-पीने और रहने की सुविधा हर जगह मिल जाएगी क्युकी यह देश टुरिस्ट के लिए मशहूर है यहा पर अच्छे होटल, सस्ते रेस्तरा आपके बजट के हिसाब से मिल जाएंगे। 

रहने और खाने का एक दिन का खर्च:

बोस्निया और हर्ज़ेगोविना मे खाने का एक दिन का खर्च अनुमानित तौर पर 800-1100 रुपए पड़ जाएंगे और रहने का एक दिन का खर्च लगभग 2000-4000 हजार रुपए पड़ सकते है। 

हवाई यात्रा की लागत:

 भारत से बोस्निया और हर्ज़ेगोविना का किराया 17000-26000 तक हो सकता है यह लागत अनुमानित है यह कभी भी बदल सकती है क्युकी लागत पर कई कारक प्रभाव डालते है। 

7. Montenegro-मॉन्टेनीग्रो 

Cheapest European Country to visit from India
Cheapest European Country to visit from India

मॉन्टेनीग्रो यूरोप का एक छोटा सा देश है यहा की जलवायु, गुफाये, पहाड़, और खूबसूरत गहरे समुन्द्र के तट पर्यटन को अपनी ओर आकर्षित करते है मॉन्टेनीग्रो का कोटोर बे कोटोर धरोवल स्थल के रूप मे यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त है

कोटोर की पूरानी गलिया घूमने के लिए प्रसिद्ध है। बुडवा का संग्रालय यहा की संस्कृति इतिहास के बारे मे बताते है यहा पर आप नौकायान भी कर सकते है। 

मॉन्टेनीग्रो  मे प्रमुख घूमने वाली जगहे:

  • पोडगोरिका-Podgorica 
  • रोजा-Rozaje 
  • उल्चिन्जी-Ulcinj
  • बुडवा का संग्रहालय-Budva Museum 
  • कोटोर-Kotor 

मॉन्टेनीग्रो मे रहने खाने की सुविधा:

मॉन्टेनीग्रो मे रहने और खाने की सुविधा है आप जैसा चाहेंगे वैसा होटल, रूम, हॉस्टल आदि मिल जायेगे अगर आपको लग्जरी होटल चाहिए वो भी आसानी से मिल जाएगा।

सस्ता हॉस्टल चाहिए वो भी मिल जाएगा पर ये आपके बजट पर भी डेपेनड करता है की कितना आपका बजट है जो आपके हिसाब से रूम मिल जाए। 

रहने और खाने का एक दिन का खर्च:

खाने की एक दिन का खर्च लगभग 600-1000 हजार रुपए पड़ जाएगा और रही बात होटल की तो होटल का एक रात का खर्च 3000-5000 हजार रुपए पड़ जाएगा पर आप अगर हॉस्टल मे रहते है तो यह कम पड़ेगा लगभग 1000-2000 हजार रुपए तक पड़ जाएगा। 

भारत से हवाई यात्रा की लागत:

 भारत से मॉन्टेनीग्रो का खर्च कम से कम 17681-31000 हजार रुपए आपको पड़ जाएगा और अगर आप टुरिस्ट सीजन मे नहीं जाते है तो यह टिकट और भी सस्ता देखनों को मिल जाएगा। 

भारत से सस्ता यूरोपीय देश घूमने के लिए कौन-सा है ?

बोस्निया और हर्ज़ेगोविना एक अच्छा विकल्प हो सकता है आपके लिए क्युकी यहा के खर्च कम है और यह बहुत ही खूबसूरत देश है।

यूरोपीय देशों मे सबसे कम खर्च करने वाला देश कौन-सा है ?

सर्बिया और बुल्गारिया यूरोप के काफी सस्ते देश है यहा के खाने-पीने की चीजे और रहने के लिए आवास सस्ते दर पर मिल जाते है।

सस्ते यूरोपीय देश की यात्रा के लिए यातायात विकल्प क्या हो सकते है ?

सस्ते यूरोपीय देशों मे घूमने के लिए सार्वजनिक परिवहन आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है यहा पर आप ट्रेन, बस और वहा की साइकिल किराये पर लेकर घूम सकते है ये आपकी यात्रा को और भी आसान बना सकते है।

भारत से यूरोपीय देश जाने के लिए वीजा और यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हो सकते है ?

भारत से यूरोपीय देश जाने के लिए आपको वीजा की आवश्यकता जरूर होती है और यह आपकी यात्रा पर ज्यादा निर्भर करता है क्युकी आपको पासपोर्ट की भी जरूरत पड़ सकती है इसके साथ-साथ प्रमाण पत्र आदि दास्तावेज की जरूरत हो सकती है।

सस्ते यूरोपीय देशों मे कितने दिन रहने का पालन करे ?

सस्ते यूरोपीय देशों मे आपको 10-15 दिन काफी होता है क्युकी इतने दिनों मे आप वहा के महत्वपूर्ण स्थलों देख सकते है वहा के स्थानीय खानपान का आनन्द ले सकते है और अपनी यात्रा का पूरी तरह से अनुभव उठा सकते है।

Conclusion:

2023 मे भारत से यूरोप घूमने के लिए हमने विभिन्न सस्ते देश बताए है अब आप इनमे से कोई एक का चयन कर सकते है और उस देश की सुंदरता और रोमांस का भरपूर मज़ा उठा सकते है और वह भी बहुत सस्ते बजट मे,

आपकी यात्रा यहा के खाने-पीने और यहा की संस्कृतियों को जानने का एक बहुत ही अनूठा अवसर आपको प्रदान करेगी तो फिर देर किस बात की चलिए अपनी सपनों की दुनिया मे जो एक नई ज़िंदगी को जनम दे सकती है और एक यादगार दासता बना सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *