कंप्युटर कोर्स कितने होते है (computer course kitne hote hai) ये सवाल बहुत सारे युवाओ और छत्रों के मन मे बना होता है क्युकी आज के युग मे तकनीकी शिक्षा का बहुत महत्व है दिन प्रतिदिन इसकी मांग बढ़ती जा रही है
चूंकि की आज के समय मे कंप्युटर कोर्स हमारे करियर को एक नया मोड़ देने लगे है यह कोर्स हमारे करियर के लिए एक अच्छा कदम बढ़ाने जैसा हो सकता है
आज इस लेख मे हम आपको बताएंगे की कंप्युटर कोर्स कितने प्रकार के होते है, फ्री कंप्युटर कोर्स कैसे करे, 12 वीं के बाद कंप्युटर कोर्स, और टॉप कंप्युटर कोर्स, कंप्युटर कोर्स की फीस कितनी है
कंप्युटर कोर्स कितने होते है (computer course kitne hote hai)

कंप्युटर कोर्स निम्नलिखित होते है पर ये आपकी रुचि पर निर्भर करता है की कौन-सा कंप्युटर कोर्स आप करना चाहते है नीचे हम कुछ कंप्युटर कोर्स के नाम बता रहे है जो आपके लिए हेल्पफुल होगा।
- कंप्युटर साइंस
- इनफार्मेशन टेक्नॉलजी
- कंप्युटर ऐप्लीकैशन
- कंप्युटर ग्राफिक्स
- इक्सेल कोर्स
- एमएस वर्ड कोर्स
- कंप्युटर मल्टीमीडिया कोर्स
- टैली कंप्युटर कोर्स
- जावा प्रोग्रामिंग कोर्स
- सी-प्रोग्रामिंग कंप्युटर कोर्स
- C++ प्रोग्रामिंग कोर्स
- डिप्लोमा इन आईटी कोर्स
- डिजिटल बैंकिंग कोर्स
- क्लाउड कम्प्यूटिंग कोर्स
नि:शुल्क ऑनलाइन प्रोग्रामिंग कोर्स से हासिल करें दुनियांभर के मौके!
कंप्युटर कोर्स कितने प्रकार के होते है (computer course kitne prakar ke hote hai)
दुनियाभर मे कंप्युटर कोर्स कई प्रकार के होते है हम नीचे कुछ कोर्स के नाम बता रहे है
कंप्युटर हार्डवेयर कोर्स | कंप्युटर प्रोग्रामिंग कोर्स |
कंप्युटर सिक्युरिटी कोर्स | बेसिक कंप्युटर कोर्स |
डेटा एंट्री कोर्स | कंप्युटर डेटा साइंस कोर्स |
कंप्युटर नेटवर्किंग कोर्स | डिजिटल मार्केटिंग कोर्स |
कंप्युटर सॉफ्टवेयर कोर्स | कंप्युटर वेब डिज़ाइनिंग कोर्स |
कंप्युटर ग्राफिक डिज़ाइनिंग कोर्स | कंप्युटर वेब डेवलपमेंट कोर्स |
विएफएक्स और एनिमेशन कोर्स | टैली कोर्स |
कंप्युटर गेमिंग कोर्स | माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कोर्स |
कंप्युटर फन्डमेनटल कोर्स | ऑपरेटिंग सिस्टम कोर्स |
CCC कंप्युटर कोर्स | C and C++ कंप्युटर कोर्स |
ASP कंप्युटर कोर्स | 3D एनिमेशन कोर्स |
C प्रोग्रामिंग कोर्स | कंप्युटर डिप्लोमा कोर्स |
Must Read:-
- एमबीए (MBA) की फीस कितनी है?
- एमबीए कितने साल का होता हैं ?
- B.com के बाद सैलरी कितनी होगी?
- एमबीबीएस करने का खर्चा
- एमबीए की कितनी सैलरी होती है
12 वीं के बाद कंप्युटर कोर्स(12 ke baad computer course)
आपकी 12वीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद आपके पास कंप्युटर कोर्स के लिए कई विकल्प होते है आपक जिसमे ज्यादा रुझान हो आप उस कोर्स की पढ़ाई कर सकते है।
- बीकॉम (कंप्युटर साइंस)
- बिटेक (कंप्युटर साइंस)
- बीसीए (कंप्युटर ऐप्लकैशन)
- डिप्लोमा कंप्युटर कोर्स
12वीं कॉमर्स के बाद कंप्युटर कोर्स (computer courses after 12th commerce)
12वीं कॉमर्स के बाद आप कई प्रकार के कंप्युटर कोर्स कर सकते है जो आपका भविष्य को और भी अच्छा बना देंगे।
क्युकी आज के टेक्नॉलजी युग मे कोई भी पीछे नहीं रहना चाहता है इसलिए इस कोर्स की देमाण्ड बढ़ती ही जा रही है इस कोर्स की देमाण्ड की वजह से कई और नए-नए कंप्युटर कोर्स के पाठ्यक्रम आते जा रहे है
कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र को अब ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्युकी धीरे-धीरे कई कॉलेज और उनीवर्सिटीज अपने पाठ्यक्रम मे इस कोर्स को शामिल कर रही है।
12 वीं कॉमर्स के बाद आप निम्न कंप्युटर कोर्स कर सकते है जो इस प्रकार से है:-
- डेटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
- बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्युटर ऐप्लकैशन)
- डिज़ाइनिंग और मल्टीमीडिया कोर्स
- डिप्लोमा इन कंप्युटरसाइंस कोर्स
- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
- डिजिटल सिक्युरिटी कोर्स
- वेब डेवलपमेंट कोर्स
- कंप्युटर नेटवर्किंग
- ऐप्लकैशन डेवलपमेंट कोर्स
- ग्राफिक डिज़ाइनिंग
बेसिक कंप्युटर कोर्स (basic computer courses)
बेसिक कंप्युटर कोर्स विभिन्न प्रकार के होते है जो इस प्रकार से है:
- एक्सेल
- वर्ड प्रोसेसिंग
- कंप्युटर फन्डमेनटल
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
- साइबर सिक्युरिटी
- सॉफ्टवेयर कोर्स
- विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम
- टैली कोर्स
- अकाउंटिंग कोर्स
- इंटरनेट और ईमैल कोर्स
- अडोब फॉटोशॉप
- C लैंग्वेज
- वेब डिज़ाइनिंग कोर्स
- ग्राफिक डिज़ाइनिंग कोर्स
- एनिमेशन कोर्स
कंप्युटर कोर्स की फीस कितनी है?(computer course ki fees kitni hai)
कंप्युटर कोर्स की फीस सभी कॉलेज और संस्थानों मे अलग-अलग होती है और कोर्स पर भी निर्भर करता है की आप कौन-सा कोर्स चुनते है क्युकी हर कंप्युटर कोर्स की फीस भी अलग-अलग होती है
यदि आप इसकी फीस जानना चाहते है तो आप संस्थान की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर देख सकते है या उस संस्थान से संपर्क करके पूछ सकते है।
नीचे हम कुछ कोर्स की फीस बता रहे है जो आपके लिए हेल्पफूल होगा:
कंप्युटर कोर्स का नाम | कोर्स का डुरैशन | कंप्युटर कोर्स की फीस |
---|---|---|
CCC | 2 से 3 महीने | 3,000 से 5,000 रुपए |
3D स्टूडियो | 2 से 3 महीने | 1,500 से 5,000 रुपए |
C and C++ | 2 से 3 महीने | 5,000 से 8,000 रुपए |
एक्सेल | 4 से 6 महिना | 5,000 से 10,000 रुपए |
टैली कोर्स | 3 से 4 महिना | 3,000 से 5,000 रुपए |
C लैंग्वेज | 3 से 4 महिना | 2,000 से 5,000 रुपए |
डिप्लोमा इन 3D एनिमेशन | 3 से 6 महिना | 20,000 रुपए |
ग्राफिक डिज़ाइनिंग कोर्स | 3 साल | 40,000 से 2,50,000 रुपए |
वेब डिज़ाइनिंग कोर्स | 3 महीने से 3 साल | 5,000 से 3,00,000 |
ऐप्लकैशन डेवलपमेंट कोर्स | 6 महीने से 1 साल | 1,00,000 से 2,00,000 |
फ्री कंप्युटर कोर्स (free computer course)
ऑनलाइन आपको कई प्रकार की वेबसाईट मिल जाएगी जो फ्री कंप्युटर कोर्स कराती है आप उस आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर रजिस्टर करे और फिर कंप्युटर सीखना शुरू करे, नीचे हम कुछ फ्री कॉर्सेस के नाम आपको बता रहे है:
- टैली कोर्स
- एमएस ऑफिस कोर्स
- फॉटोशॉप
- ऐडिसिए कोर्स
- एमएस वर्ड कोर्स
- सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कोर्स
ऐसे कई और कोर्स आपको ऑनलाइन फ्री मे सीखने को मिल जाएगा।
फ्री कंप्युटर कोर्स कैसे करे? (free computer course kaise kare)
बहुत से ऐसे छात्र होते है जो कंप्युटर कोर्स सीखना चाहते तो है पर उन्हे इसका प्रोसीजर नहीं पता होता है
और उनके मन मे सवाल बना रहता है की फ्री कंप्युटर कोर्स कैसे करे? (free computer course kaise kare) आज हम आपको बटाएगे की फ्री कंप्युटर कोर्स कैसे आप सीख सकते है।
फ्री कंप्युटर कोर्स सीखने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे:-
- सबसे पहले आप उस आधिकारिक वेबसाईट पर जाए जिससे आप फ्री कोर्स सीखना चाहते है
- उस वेबसाईट पर जाने के बाद आप कौन-सा कोर्स करना चाहते है उस कोर्स को चुने
- कोर्स चुनने के बाद आपको एनरोल फॉर फ्री पर क्लिक करके खुद को एनरोल करे
- एनरोल होने के बाद आपको उस कोर्स मे कुछ वीडियोज़, और कई तरह के अभ्यास को पूरा करना होगा
- कुछ कोर्स मे आपको असाइनमेंट भी दिया जाता है जिसे आपको पूरा करना होगा
- कोर्स पूरा करने के बाद आपको परीक्षा देनी होगी
- परीक्षा मे पास होने के बाद आप उस कोर्स का फ्री सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
फ्री कंप्युटर कोर्स के साथ सर्टिफिकेट (free computer course with certificate)
अगर आप भी फ्री कंप्युटर कोर्स करना चाहते है वो भी सर्टिफिकेट के साथ तो आज हम आपको बताएंगे की ऐसी कौन-कौन सी वेबसाईट है जहां से आप फ्री कंप्युटर कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है
- खान अकैडमी
- कोरसेरा
- ईडीएक्स
- ग्रेट लर्निंग
- उडेमी
- कोड अकैडमी
- एम आई टी ओपन कोर्सवेयर
- प्लुरलसाइट
- फ्यूचर लर्न
- आदि
टॉप कंप्युटर कोर्स (top computer courses)
आज के टेक्निकल युग मे ऐसे कई कंप्युटर कोर्स है जो आपको टॉप की जॉब प्रदान कराते है वो भी लाखों करोड़ों पैकेज के साथ जो आपकी लाइफ सेट कर देंगे यदि आप भी उन कॉर्सेस के नाम जानना चाहते है तो चलिए हम बताते है।
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स
- वेब डेवलपमेंट कोर्स
- वेब डिज़ाइनिंग कोर्स
- डेटा साइंस कोर्स
- डिप्लोमा इन कंप्युटर ऐप्लीकैशन कोर्स
- सर्च इंजन आप्टमाइज़ैशन कोर्स
- ब्लॉकचैन डेवलपमेंट कोर्स
- एंड्रॉइड ऐप्लीकैशन कोर्स
- कंप्युटर सिक्युरिटी कोर्स
- आर्टफिशल इन्टेलिजेन्स कोर्स
- सॉफ्टवेयर इंजीनिरिंग कोर्स
- साइबरसिक्युरिटी कोर्स
- मशीन लर्निंग कोर्स
- एनिमेशन कोर्स
- विएफएक्स कोर्स
- आईटी कोर्स
ये कुछ कंप्युटर कॉर्सेस है जो टॉप डेमाण्ड पर चल रहे है।
कंप्युटर कोर्स करने के फायदे (computer course karne ke fayde)
कंप्युटर कोर्स के कई प्रकार के फायदे होते है जो निम्न प्रकार से है:-
रोजगार:
कंप्युटर कोर्स सीखने के बाद आपके पास कई प्रकार के रोजगार के अवसर बढ़ जाते है क्युकी आपने कोडिंग, प्रोग्रामिंग, वेब डेवलपमेंट, आर्टफिशल इन्टेलिजेन्स जैसे कई महत्वपूर्ण कोर्स का ज्ञान हासिल किया हुआ है इसलिए आपकी डेमाण्ड बढ़ जाती है और आप एक अच्छा रोजगार हासिल कर पाते है।
डिजिटल गुण:
कंप्युटर कोर्स सीखने के बाद आप डिजिटल दुनिया मे अधिक सक्षम हो जाते है जिससे आपको दूसरे कोर्सों के मुकाबले कहीं ज्यादा वैल्यू मिलती है।
समृद्धि की दिशा मे कदम:
कंप्युटर कोर्स करने के बाद आप अपना कदम समृद्धि और कौशल की ओर बढ़ा सकते है क्युकी इस कोर्स के बाद आपके करियर के कई बंद दरवाजे खुल जाते है और आपकी वित्तीय स्थिति और बेरोजगारी कम कर देते है।
कंप्युटर कोर्स करने के बाद जॉब (computer course karne ke bad job)
कंप्युटर कोर्स करने के बाद आपके पास कई प्रकार की नौकरी के अवसर मिल सकते है ये आपके रुचि और कौशल पर निर्भर करता है आपको हम नीचे कुछ क्षेत्र बता रहे है।
डेटा अनैलिसिस:
डेटा अनैलिसिस मे आपको डेटा विज़ुअलाइजेशन, डेटा कलेक्शन, डेटा साक्षरता ऐसे कई क्षेत्रों मे काम करने का अवसर मिलता है।
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट:
कंप्युटर कोर्स पूरा करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मोबाईल ऐप्लीकैशन डेवलपर , वेब डेवलपर आदि क्षेत्रों मे एक अच्छी जॉब या नौकरी मिल सकती है।
नेटवर्किंग:
कंप्युटर कोर्स के बाद आप नेटवर्क ऐड्मिनिस्ट्रेटर, सिस्टम ऐड्मिनिस्ट्रेटर या नेटवर्क इंजिनीयर आदि पद के लिए योग्य हो जाते है।
बैंक के लिए कंप्युटर कोर्स (bank ke liye computer course)
बैंक मे विभिन्न कई तरह के कंप्युटर कोर्स की जरूरत पड़ती है यदि आप भी ये जानना चाहते है की बैंक के लिए कंप्युटर कोर्स (bank ke liye computer course) कौन-सा करे, आज इस टॉपिक पर आपको कुछ बैंक से संबंधित कोर्स के बारे मे बताएंगे जो बैंक के कई प्रकार के कार्यों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
डिजिटल बैंकिंग | नेटवर्किंग |
बैंकिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट | डेटा अनैलिसिस |
सुरक्षा और साइबरसिक्युरिटी | एक्सेल |
DCA कंप्युटर कोर्स (DCA Computer Course)
DCA यानि (डिप्लोमा इन कंप्युटर ऐप्लकैशन) इस कोर्स मे छात्रों को कंप्युटर से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी जाती है जिसमे कंप्युटर ऐप्लीकैशन और तकनीक पर आधारित ज्ञान ही प्रदान किया जाता है।
DCA कोर्स के फायदे (DCA course ke fayde)
DCA कोर्स करने के बाद आपको कई तरह के फायदे होते है जो निम्न प्रकार से है:
- कंप्युटर का उपयोग कैसे करे: DCA कोर्स करने के बाद आप ये अच्छे से जान जाएंगे की कंप्युटर कैसे चलाना है जैसे की डेटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और इंटरनेट का उपयोग करना आदि।
- ऑफिस जॉब्स के लिए: DCA कोर्स करने के बाद आप अपना ऑफिस वर्क बढ़ी आसानी से कर पाएंगे जैसे की इक्सेल संबंधित कार्य, डॉक्युमेंट्स प्रोसेसिंग, सर्च इंजन का कार्य आदि।
- कोडिंग कार्य: अब भारत के कई कॉलेज और उनीवर्सिटीज अपने DCA कोर्स मे कोडिंग और एचटीएमएल जैसे कई तरह के टॉपिक शामिल कर रहे है ताकि छात्र मार्केट डेमाण्ड के हिसाब से खुद को डेवेलप कर सक।
कंप्युटर कोर्स कहाँ से करे? (computer course kaha se kare)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविघालय
- दिल्ली विश्वविघालय
- मुंबई विश्वविघालय
कंप्युटर कोर्स करने के बाद क्या करे?(computer course karne ke baad kya kare)
- कंप्युटर कोर्स करने के बाद आप कोई नौकरी कर सकते है क्युकी इस कोर्स के बाद आपके पास कई तरह की नौकरी का अवसर मिलता है
- कंप्युटर कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का व्यसाय शुरू कर सकते है क्युकी इस कोर्स के बाद आपमे कई तरह के गुण विकसित जाते है
- कंप्युटर कोर्स करने के बाद अगर आप और पढ़ना चाहते है तो आप अपनी पढ़ाई को उच्च स्तर तक जारी रख सकते है।
कंप्युटर मे कुल कितने कोर्स होते है ?
कंप्युटर मे कई तरह के कोर्स होते है जैसे की
सॉफ्टवेयर कंप्युटर कोर्स
इक्सेल कोर्स
टैली कोर्स
एनिमेशन कोर्स
एमएस वर्ड कोर्स
1 साल का कंप्युटर कोर्स कौन-सा होता है ?
1 साल का कंप्युटर डिप्लोमा इन कंप्युटर ऐप्लीकैशन कोर्स होता है जिसमे कई तरह के कोर्स शामिल होते है जैसे की सी-प्रोग्रामिंग, टैली, एक्सेल, फॉटोशॉप आदि।
12 वीं के बाद कौन-सा कंप्युटर कोर्स सबसे अच्छा है ?
12 वीं के बाद आप बिटेक कंप्युटर साइंस से कर सकते है जिसे सबसे अच्छा कोर्स माना जाता है।
क्या कंप्युटर कोर्स करना जरूरी है ?
आज के आधुनिक युग मे कंप्युटर कोर्स करना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्युकी नौकरी के लिए चाहे वो सरकारी जॉब हो या प्राइवेट जॉब हो सभी कंप्युटर कोर्स को अनिवार्यता देते है।
निष्कर्ष:
इस लेख मे हमने कंप्युटर कोर्स कितने होते है (computer course kitne hote hai) या फिर कंप्युटर कितने प्रकार के होते है ऐसे कई तरह के सवाल के उत्तर बताए है
और साथ मे अलग-अलग कंप्युटर कॉर्सेस की फीस को भी बताया गया है ताकि आपको किसी एक कोर्स को चुनने मे आसानी रहे, अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो हमे जरूर बताए।