CRPF Head Constable Vacancy 2024 in HINDI: कक्षा 12वीं के छात्र (ग्रुप C) हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल भर्ती मे आवेदन करे

CRPF Head Constable Vacancy 2024 in HINDI: केन्द्रीय रिसर्व पुलिस बल ने सीआरपीएफ भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस वैकेन्सी मे हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल के पद भर्ती की जाएगी जिसमे कक्षा 12वीं के इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते है आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2024 है इस भरी की और जानकारी के लिए आपको नीचे दिए गए लिख को अच्छे से पढ़ना होगा चलिए जानते है।

रिक्रूटर संस्थान का नामकेन्द्रीय रिसर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
पद का नामहेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल
आवेदन की तिथि शुरू15 जुलाई 2024
ग्रुप(ग्रुप C)
आवेदन की अंतिम तिथि15 अगस्त 2024
आवेदन मोडऑफलाइन
आवेदन शुल्कनिशुल्क
सैलरी प्रतिमाह25,500 से 81,100 रुपए
आयु सीमा18 से 25 वर्ष
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://crpf.gov.in/
CRPF Head Constable Vacancy 2024 in HINDI
CRPF Head Constable Vacancy 2024 in HINDI

CRPF Head Constable Vacancy 2024 in HINDI

केन्द्रीय रिसर्व पुलिस बल ने सीआरपीएफ भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन को ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड कर दिया है जिसमे (हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल) (ग्रुप C) Head Constable Ministerial के पदो पर भर्ती की जाएगी इसमे योग्यता के रूप मे कक्षा 12वीं के इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है इस भर्ती मे छात्रों को आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा इस भर्ती मे महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है छात्रों से निवेदन है की (हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल) पर भर्ती के लिए 15 अगस्त से पहले आवेदन कर ले।

Crpf head constable vacancy 2024 Apply online

सीआरपीएफ भर्ती 2024 ग्रुप C के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है
  • नोटिफिकेशन को ढंग से पढे
  • फिर नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ले
  • आवेदन पत्र मे अपना विवरण सही ढंग से भरे
  • निर्धारित पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाए
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि प्रमापत्र आदि दस्तावेज को संलग्न करे
  • नोटिफिकेशन मे दिए हुए पते पर आवेदन पत्र को भेज दे।

Crpf head constable vacancy 2024 Last Date

आवेदन पत्र के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन की तिथि शुरू- 15 जुलाई 2024 से
  • आवेदन पत्र की अंतिम तिथि- 15 अगस्त 2024 है
  • आवेदन पत्र का मोड- ऑफलाइन है
  • आवेदन शुल्क- पूरी तरह से निशुल्क है

CRPF Head Constable Vacancy 2024 Salary

सीआरपीएफ भर्ती 2024 “(हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल) (ग्रुप C)” के पद पर उम्मीदवार को आधिकारिक नोटिफिकेशन के पे लेवल 4 के अनुसार 25,500 से लेकर 81,100 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जायेगे यानि (9,73,200) लाख प्रतिवर्ष सैलरी के रूप मे आपको दिए जायेगे।

पद प्रतिमाह सैलरी
(हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल) (ग्रुप C)25,500 से लेकर 81,100 रुपए
प्रतिवर्ष सैलरी(9,73,200) लाख प्रतिवर्ष
IGNOU से B.ED कैसे करे इसकी फीस कितनी है सैलरी कितनी मिलती है पूरी जानकारी
पीएचडी कैसे करे कहाँ से करे जहां रिसर्च को अच्छा माना जाता है डिटेल्स मे जाने
MCA कोर्स क्या है इसे कोर्स को इस कॉलेज से करे जहां मिलता है लाखों का पैकेज
MBBS कोर्स क्या है एक सरकारी डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है जाने

Crpf head constable vacancy 2024 Application Fees

सीआरपीएफ भर्ती 2024 मे आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है क्युकी सरकार ने यह पूरी तरह से निशुल्क रखा है।

Crpf head constable vacancy 2024 Application Eligibility Criteria

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 (ग्रुप C) मे आवेदन के लिए योग्यता के तौर पर उम्मीदवार ने कक्षा 12वीं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त की हो।

Crpf head constable vacancy 2024 Application Age Limit

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 आवेदन के लिए आवेदक की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 25 वर्ष होनी चाहिए आवेदक की उम्र की गणना जिस दिन से नोटिफिकेशन जारी कीया गया है उस दिन से की जाएगी, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु मे छूट प्रदान की जाएगी।

आयु सीमा वर्ष
न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा25 वर्ष
आरक्षित वर्गआरक्षित वर्ग के युवाओ को छूट दि जाएगी

Crpf head constable vacancy 2024 Required Documents

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेन्स
  • कॉलेज आइडी
  • 12 की मार्कशीट
  • जाती प्रमापत्र

Crpf head constable vacancy 2024 Application Selection Process

इस भर्ती मे उम्मीदवारों को सिलेक्शन कई आधारों पर कीया जाएगा जैसे की आवेदक को कंप्युटर बेस्ड एग्जाम देना पड़ेगा, छात्रों को स्किल्स टेस्ट देने होंगे, मेडिकल टेस्ट एग्जाम और उम्मीदवार के (PST/PET) डॉक्युमेंट्स का वेरीफिकेशन कीया जाएगा तब उसका सिलेक्शन होगा

Physical Standard Test (PST)

MaleFemale
Height165 cm155 cm
Schedule Tribe Candidates 162.5 cm150 cm
Chest (For Male Candidates)77 cm (Unexpanded)
Schedule Tribe Candidates 76 cm (Expanded)

Physical Efficiency Test (PET)

For Male CandidatesFor Female Candidates
1.6 Kms की दौड़ को 6 मिनट 30 सेकंड मे तय करना होगा। 800 मीटर की दौड़ को 4 मिनट 45 सेकंड मे तय करना होगा।

Crpf head constable vacancy 2024 Application Process

अभ्यार्थी को सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 (ग्रुप C) मे आवेदन ऑफलाइन करना पड़ेगा इसके लिए सबसे पहले आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से पढे इसके बाद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ले और एक प्रिन्ट निकाल ले।

अब आवेदन फॉर्म मे पूछी गई व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता आदि को सही-सही भरे आवश्यक दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर देना फिर आवेदन फॉर्म मे एक पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपका देना है इसके साथ आवेदन फॉर्म मे नीचे की ओर अपनी सिग्नेचर कर देना है और एक लिफ़ाफ़े मे फॉर्म को डालकर आधिकारिक नोटिफिकेशन मे दिए गए पते (अड्रेस) पर भेज देना है नोटिफिकेशन मे दिए गए अंतिम तिथि से पहले फॉर्म पहुच जाना चाहिए।

  • सबसे पहले आपकी योग्यता देखि जाएगी
  • कंप्युटर बेस्ड एग्जाम देना होगा
  • आपका स्किल्स टेस्ट लिया जाएगा
  • मेडिकल टेस्ट एग्जाम देना होगा
  • आखिर मे आपके (PST/PET) डॉक्युमेंट्स का वेरीफिकेशन कीया जाएगा
डाउनलोड ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाईटयहाँ पर क्लिक करे

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए क्या आयु सीमा है?

उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए ।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 क्या योग्यता चाहिए ?

उम्मीदवार ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए क्या आवेदन शुल्क है?

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 आवेदन शुल्क निशुल्क है।

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 मे कितनी सैलरी मिलेगी?

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2024 मे 25,500-81,100 रुपए प्रतिमाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *