डॉक्टर बनना हर एक व्यक्ति का सपना होता है और इस सपने को पूरा करने के लिए छात्र कड़ी मेहनत करते है ताकि वो एक अच्छे डॉक्टर बन सके और अपने देश की सेवा कर सके, कुछ समय बाद कई छात्र इस ऊंचाई को छू भी लेते है, और करके दिखा देते है की डॉक्टर बनना कोई कठिन काम नहीं है।
फिलहाल इस लेख मे हम आपको बताएंगे की डॉक्टर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है(doctor banne ke liye kya kya karna padta hai) ताकि आप अपने इस सपने को आसानी से पूरा कर सके।

Doctor banne ke liye kya kya karna padta hai
डॉक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छे चिकित्सा कॉलेज मे दाखिला लेना होगा यहाँ पर आपको एमबीबीएस की पढ़ाई कराई जाएगी जिसके बाद आपको एक डिग्री प्रदान की जाती है यह आपके डॉक्टर बनने का पहला कदम होता है।
Doctor Banane ke liye 12th ke baad kya karna padta hai
डॉक्टर बनने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होने:
- सबसे पहले आपको 12वीं मे अच्छे नंबर लाने होंगे क्युकी यह नंबर मेडिकल कॉलेज मे प्रवेश के लिए काफी महत्वपूर्ण होते है।
- मेडिकल कॉलेज मे अड्मिशन लेने के लिए आपको नीट एग्जाम देना आनिवार्य है।
- आपको NEET एन्ट्रन्स एग्जाम मे अच्छे नंबर लाने होंगे ताकि कोई सरकारी कॉलेज मिल सके।
- अच्छे नंबर आने के बाद एमबीबीएस कॉलेज मे आवेदन करना होगा।
- आवेदन करने के बाद बहुत सारे भारत के ऐसे टॉप कॉलेज है जो साक्षात्कार लेते है आपको इसमे भाग लेना होगा।
- यदि आप साक्षात्कार मे पास हो जाते है तो आपको MBBS चिकित्सा पाठ्यक्रम मे प्रवेश मिल जाता है।
- MBBS की पढ़ाई पूरे 5 वर्ष की पढ़ाई होती है जिसमे से 1 साल इंटर्नशिप करना होता है।
Doctor Banane ke liye kya yogyata chahiye
यदि आप एक डॉक्टर बनना चाहते है और एक अच्छे विद्यालय मे प्रवेश लेना चाहते है तो उसके लिए आपका पात्र होना आनिवार्य है इसके लिए आपने 12वीं कक्षा मे बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिज़िक्स, ये तीनो सब्जेक्ट मे अच्छे अंक से पास हुए हो इसके बाद आपको एमबीबीएस की मैन परीक्षा यानि NEET एग्जाम पास करना होता है।
12th ke baad medical ki taiyari kaise kare
12वीं के बाद मेडिकल की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होने:
- विज्ञान का चयन करना:
- 12वीं के बाद आपको विज्ञान विषय का चयन करना होगा जिसमे तीन विषय महत्वपूर्ण होते है बायोलॉजी, भौतिक विज्ञान, और रसायन विज्ञान ये तीन विषय आपकी मेडिकल की तैयारी के लिए काफी होते है।
- मेडिकल की तैयारी के लिए पुस्तकों का चुनाव:
- आपको मेडिकल की तैयारी के लिए एक अच्छी पुस्तक का चुनाव करके उसे खरीदना होगा, अगर हम बताए तो NCERT की सबसे बेस्ट बुक होती है
- जिसे काफी सारे छात्र तैयारी के लिए पसंद करते है इसके बाद आपको कुछ अलग से बुक खरीदनी होगी जिसे मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए डिजाइन किया गया हो।
- नियमित अभ्यास:
- मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नियमित अभ्यास बहुत ही जरूरी होता है इसके बेगैर आप मेडिकल प्रवेश परीक्षा नहीं पास कर सकते है आपको अपनी तैयारी के दौरान पूर्व वर्षों के पेपर को हल करना और निरंतर अभ्यास करना महत्वपूर्ण है।
NEET Entrance Exam ki taiyari kaise kare
NEET का फूल फॉर्म (National Eligibilty cum Entrance Test-राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा) होता है इस परीक्षा के द्वारा आप भारत के किसी भी चिकिस्ता कॉलेज मे प्रवेश ले सकते है नीट की तैयारी कैसे करे नीचे कुछ टिप्स हम बता रहे है:
- सही योजना बनाए: नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले अपनी पढ़ाई की योजना बनानी होगी समय का उचित प्रयोग करना होगा। जीतने भी विषय है सबको एक उचित समय दे किस विषय को कब पढ़ना है कितने घंटे पढ़ना है ये सारी योजना को अच्छी तरह से प्लान कर ले।
- NCERT की पुस्तक: नीट एग्जाम के लिए सबसे अच्छी NCERT पुस्तक को मानी जाती है खास तौर पर बायोलॉजी और दोनों विषय पर खूब ध्यान देना होगा अच्छे से समझना होगा ताकि आपकी पकड़ बन सके।
- मॉक टेस्ट सीरीज देना: नीट की तैयारी के लिए आपको समय-समय पर मॉक टेस्ट देते रहना चाहिए ताकि आपकी प्रतिस्पर्धा की तैयारी हो सके आप उस फील्ड मे अच्छे बन सके तेज और तर्रार प्रतिस्पर्धाी बन सके।
- ऑनलाइन स्त्रोत जुटाए: आजकल बहुत से छात्र इंटरनेट का उपयोग करके नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे है और साथ मे नोट्स भी बना रहे है वैसे भी आप ये जानते होंगे की इंटरनेट पर अनगिनत पढ़ाई के स्त्रोत है जैसे की यूट्यूब विडिओ, ऑनलाइन क्विज़, ट्यूटोरियल्स, और बहुत सारे संवाद के भी स्त्रोत है।
- रेफरेंस बुक चुने: बाजार मे ऐसी बहुत सी रेफरेंस बुक्स होती है जो तैयारी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है आप अपने विषय के हिसाब से एक अच्छी रेफरेंस किताब का चुनाव कर सकते है।
- संसाधन को अपडेट करे: समय-समय पर आपको अपनी बुक्स और पढ़ाई के संसाधन को अपडेट करते रहना चाहिए क्युकी आज के समय मे हर साल नई-नई बुक्स बाजार मे आती रहती है जो नीट पैटर्न के हिसाब से होती है।
इसे भी ज़रूर पढ़े:
- MBBS क्या है, फीस, सैलरी, सरकारी नौकरी, योग्यता, बेस्ट कॉलेज की पूरी जानकारी
- एमबीबीएस की फीस कितनी होती है सरकारी और प्राइवेट दोनों की यहाँ जाने
- NEET Exam क्या होता है इसकी पूरी डिटेल्स मे जानकारी
- NEET की तैयारी कैसे करे, 6 महीने मे नीट की तैयारी कैसे करे टिप्स और ट्रिक्स के साथ
Doctor Banane ke liye Medical College ka chayan kaise kare
एक अच्छे मेडिकल कॉलेज का चयन करना डॉक्टर बनने के लिए काफी महत्वपूर्ण निर्णय होता है क्युकी ये आपके करियर पर प्रभाव डालता है इसलिए इसे ध्यान से चुनना चाहिए, कॉलेज चुनने के लिए निम्नलिखित कदम आपके के लिए सहायक हो सकते है:
- मेडिकल कॉलेज की मांग: सबसे पहले ये देखे की उस मेडिकल कॉलेज की कितनी मांग है दूसरे छात्र उसमे रुचि दिखा रहे है या नहीं, इसके लिए आप उस मेडिकल कॉलेज का पिछला रिकार्ड देख सकते है।
- शैक्षित सुविधाए: आपको ये सोचना होगा की उस कॉलेज की शैक्षित सुविधाए कैसी है क्या उसमे शिक्षा के लिए आवश्यक चीजे है जो आपके रिसर्च मे मदद करेगी जैसे की रिसर्च लैब, गुणवत्ता वाली लाइब्रेरी, कंप्युटर लैब आदि।
- अध्यापक का अनुभव: डॉक्टरी पढ़ाई के लिए एक अच्छा और अनुभव अध्यापक का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है आपको ये देखना जरूरी है की उस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर कितने अनुभवी और काबिल है।
- स्कालरशिप की सुविधा: मेडिकल कॉलेज मे अड्मिशन लेने से पहले उस कॉलेज मे ये जरूर जांच ले की वहाँ पर स्कोलरशिप की सुविधा है की नहीं, क्युकी यह एक मात्र साधन है जो आपकी पढ़ाई मे मदद करेगी।
NEET ka Counseling Process kya hai in hindi
बहुत से छात्रों को ये पता नहीं होता है की NEET की काउंसलिंग प्रक्रिया कैसे होती है या फिर डॉक्टर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है(doctor banne ke liye kya kya karna padta hai) पर हम आपको बता दे की नीट एग्जाम को क्लेयर करने के बाद आपको मेडिकल कॉलेज मे प्रवेश लेना होता है
और अपने अंकों के हिसाब से मेडिकल कॉलेज का चुनाव करना होता है उसके बाद आपको काउंसलिंग प्रक्रिया मे भाग लेना होता है जिसमे आपको कई प्रकार की प्रक्रियाओ को फॉलो करना होता है नीचे हम प्रक्रिया बता रहे है-
- मेरिट सूची देखना: सबसे पहले आपको उस कॉलेज की मेरिट सूची अपने अंकों के हिसाब से देखना होगा जिस कॉलेज मे आप अड्मिशन लेना चाहते है।
- ऑनलाइन पंजीकरण: आपको जिस भी कॉलेज की काउंसलिंग प्रक्रिया मे भाग लेना है उस कॉलेज मे आपको पंजीकरण करना होगा।
- कॉलेजों का चयन: पंजीकरण करने के बाद आपको कौन-से मेडिकल कॉलेज प्रवेश लेना है ये आपको अपने प्राप्तांक के हिसाब से चुनना होगा
- सीट आबंटन को देखना: आपने जो भी विकल्प चुने है उसके आधार पर कॉलेज सीट आबंटन करते है कुछ समय बाद जब सीट आबंटन का डेटा अपलोड कर दिया जाता है तो आपको ये देखना होता है की आपको कौन-सा कॉलेज मिला है।
- दस्तावेज सत्यापन करना: आपको कॉलेज मिलने के बाद अपना कुछ दस्तावेजो का सत्यापन करना होता है जैसे की प्रमापत्र, हाई स्कूल और 12वीं का दस्तावेज आदि सबमिट करना होता है।
Internship kya hai
अगर आप ये सोच रहे है की डॉक्टर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है(doctor banne ke liye kya kya karna padta hai) तो हम बता दे की इसमे इंटर्नशिप भी करनी होती है, इंटर्नशिप एक प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है जिसमे आप किसी मेडिकल कॉलेज मे जाकर 3 महीने या 1 साल तक काम करते है जिसके बाद आपके पास अनुभव हो जाता है
जिसे हम इंटर्नशिप कहते है यह कुछ नंबरों का होता है जो आपके मार्कशीत मे जोड़ा जाता है। इसे युवा और युवतियों को इसलिए कराया जाता है ताकि वो आगे मेडिकल क्षेत्र मे जाने के लिए तैयार हो सके और अपना करियर बना सके।
Neet Exam Date 2024
NEET एग्जाम | 5 मई 2024 को होगा |
भाषा | 13 भाषाओ मे नीट एग्जाम होता है |
नीट एग्जाम कौन कराता है | नीट एग्जाम (नैशनल टेस्टिंग एजेंसी) के द्वारा कराया जाता है |
Doctor Banane ke baad Practice Karna
डॉक्टर बनने के बाद आपको समय-समय पर प्रैक्टिस करते रहना चाहिए और अपनी पढ़ाई के अध्ययन को और गहराई से जानना होगा, ताकि आप अपनी फील्ड मे माहिर बन सके, अध्ययन करने से आपके कौशल मे सुधार आएगा और कुछ समय बाद आप प्रोफेशनल डॉक्टर बन जाएंगे।
Doctor Bnane ke baad Naukari
डॉक्टर बनने के बाद आपको रोजगार की तलाश करना होगा, यदि आपने भारत के किसी अच्छे संस्थान से मेडिकल की पढ़ाई की है तो आपको रोजगार बड़ी आसानी से मिल जाएगा इसके साथ-साथ एक अच्छे अस्पताल से प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा जिसके कुछ समय बाद आप भी अपना खुद का अस्पताल शुरू कर सकते है।
MBBS Doctor Banane ke baad kya kare
एमबीबीएस करने के बाद अगर आप आगे पढ़ना चाहते है तो आप किसी एक क्षेत्र से MD या MS का कोर्स कर सकते है जिसके बाद आप एक अच्छे प्रोफेशनल डॉक्टर बन जाएंगे आगे आप चाहे तो खुद का निजी अस्पताल या क्लिनिक शुरू कर सकते है।
BAMS डॉक्टर क्या होते है इनका क्या काम होता है इसे कैसे करते है BSc नर्सींग कोर्स क्या है इसकी फीस बेस्ट कॉलेज कम फीस वाले एमबीबीएस कॉलेज यहाँ देखे |
12वीं के बाद डॉक्टर बनने मे कितने साल लगते है ?
12वीं के बाद डॉक्टर बनने मे 5 से 6 साल लगता है जिसके बाद आपको एमबीबीएस की डिग्री मिल जाती है।
एक डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है ?
एक डॉक्टर की सैलरी भारत मे 50,000 से 3 लाख रुपए तक होती है।
नीट मे पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ?
नीट मे पास होने के लिए 400 से अधिक मार्क्स चाहिए होते है।
नीट का पेपर हिन्दी मे भी आता है क्या ?
भारत मे नीट का पेपर 13 भाषाओ मे होता है जिसमे हिन्दी भी शामिल होती है।
निष्कर्ष:
इस लेख मे हमने आपको बताया की डॉक्टर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?(doctor banne ke liye kya kya karna padta hai) और इसके लिए कौन-सी प्रवेश परीक्षा दी जाती है इसकी तैयारी कैसे करते है, डॉक्टर बनने के बाद क्या करना पड़ता है आदि के बारे मे विस्तार से बताया है जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो हमे कमेन्ट मे जरूर बताए।