जब आप GNM कोर्स करने के बारे मे सोचते है तो सबसे पहला सवाल आपका होता है की जीएनएम की सैलरी कितनी है
(gnm ki salary kitni hai) वैसे जीएनएम एक नर्सिंग कोर्स होता है जिसे कई संस्थाओ मे कराया जाता है इस कोर्स को उन विघार्थियों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है
जो चिकित्सा के क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है आज इस लेख मे आपको बताएंगे की GNM का कोर्स पूरा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है और इस सैलरी मे कैसे इज़ाफ़ा करते है, इसके बारे मे भी बताएंगे।

जीएनएम की सैलरी कितनी है (gnm ki salary kitni hai)
GNM का कोर्स पूरा होने के बाद (अक्सर छात्र ये पूछते है की जीएनएम की सैलरी कितनी है(gnm ki salary kitni hai)
वैसे आमतौर पर आपको शुरुवाती सैलरी 18,000 से लेकर 31,000 हजार रुपए महिना दिए जाते है जबकि आप किसी प्राइवेट अस्पताल या किसी स्वास्थ सेवा संस्थान मे काम करते है तो 12,000 से 20,000 हजार रुपए मिलते है।
यह सैलरी हर स्वास्थ सेवा संस्थान मे अलग-अलग हो सकती है यहाँ तक की स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी सैलरी भिन्न-भिन्न हो सकती है।
GNM पद के नाम | औसत सैलरी |
---|---|
स्टाफ नर्स (staff Nurse) | 20,000 से 30,000 हजार रुपए |
वर्ड नर्स (Ward Nurse) | 10,000 से 15,000 हजार रुपए |
मिड्वाइफ (Midwife) | 17,300 से 22,500 हजार रुपए |
चीफ नर्सिंग अधिकारी (Chief Nursing Officer) | 45,000 से 2,10,000 हजार रुपए |
बालरोग नर्स (Pediatric Nurse) | 25,000 से 36,000 हजार रुपए |
नर्स मैनेजर (Nurse Manager) | 40,000 से 60,000 हजार रुपए |
शिक्षक-Teacher (Nursing) | 32,000 से 40,000 हजार रुपए |
होम नर्स (Home Nurse) | 8,000 से 15,000 हजार रुपए |
ऑपरेटिंग रूम नर्स (Operating Room Nurse) | 27,000 से 42,000 हजार रुपए |
आईसीयू नर्स (ICU Nurse) | 12,000 से 18,000 हजार रुपए |
GNM कोर्स का फूल फॉर्म क्या है? (gnm course ka full form kya hai)
GNM का फूल फॉर्म (General Nursing Midwifery-जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी) होता है
GNM क्या है? (gnm course details in hindi)
चलिए जानते है की GNM क्या है? या जीएनएम क्या होता है ? (gnm course details in hindi) दरअसल जीएनएम का सीधा साधा मतलब होता है “जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी” और यह तीन साल का नर्सिंग कोर्स होता है
इस पाठ्यक्रम मे विघार्थियों को चिकित्सा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी जैसे की रोगी की देखभाल, मरीज की रक्षा करना आदि की शिक्षा प्रदान की जाती है।
GNM की फीस कितनी है? (gnm ki fees kitni hai)
अगर आप ये जानना चाहते है की GNM की फीस कितनी है? (gnm ki fees kitni hai) तो चलिए हम विस्तार से बताते है GNM की फीस विभिन्न कॉलेजों और उनीवर्सिटियों मे अलग-अलग हो सकती है
क्युकी हर कॉलेज और स्कूल की सुविधा भी अलग-अलग होती है इसलिए फीस पूरी तरह से कॉलेजों पर निर्भर हो सकती है GNM की फीस सरकारी नर्सिंग स्कूल और प्राइवेट स्कूल मे भी सुविधा अनुसार कम या अधिक हो सकती है।
नीचे हम सरकारी स्कूल और निजी स्कूल की फीस के बारे मे बता रहे है:-
- सरकारी नर्सिंग स्कूल: सरकारी नर्सिंग स्कूलो मे GNM की फीस 15,000 से 30,000 हजार रुपए तक हो सकती है जो प्राइवेट स्कूलो से कहीं अधिक कम होती है जहां छात्रों को थोड़ा कम पैसों मे पढ़ने का मौका मिलता है।
- प्राइवेट नर्सिंग स्कूल: प्राइवेट नर्सिंग स्कूलो मे GNM फीस 60,000 से लेकर 3,00,000 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है जो सरकारी स्कूलो से अधिक होती है।
GNM कोर्स फीस इन सरकारी कॉलेज (gnm course fees in government college)
GNM कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों मे निम्न प्रकार से है:
सरकारी कॉलेज का नाम | फीस |
---|---|
जीएमसीएच, चंडीगढ़ | 4,00,00 |
इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज | 24,000 |
आईपीजीएमईआर | 15,000 |
GNM कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज (gnm course fees in private college)
GNM कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेजों मे निम्न प्रकार से है:
प्राइवेट कॉलेज का नाम | फीस |
---|---|
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी | 82,000 |
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर | 70,000 |
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, फरीदकोट | 60,000 |
आआईएमटी यूनिवर्सिटी | 73,000 |
रामा यूनिवर्सिटी | 75,000 |
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियांना | 2,45,000 |
इंटेगरल यूनिवर्सिटी | 75,000 |
एरा यूनिवर्सिटी | 92,500 |
सेट जोन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर | 7,00,000 |
GNM कोर्स कितने साल का है (gnm course kitne saal ka hai) (gnm course duration)
GNM कोर्स कितने साल का है चलिए हम बताते है GNM कोर्स 3 साल 6 महिना का होता है जिसमे 6 सेमेस्टर होते है और 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है जो आपको करना अनिवार्य होता है इंटर्नशिप का नंबर आपके रिजल्ट मे जोड़ा जाता है।
GNM मे कितने सब्जेक्ट होते है (gnm course subject)
GNM कोर्स मे आमतौर पर निमलिखित प्रमुख विषय शामिल होते है:
शारीरिक रचना और क्रिया विज्ञान (Anatomy and physiology) | नर्सिंग प्रिन्सपल (Nursing Principles) |
मानसिक रोग नर्सिंग (Psychiatric Nursing) | बाल रोग और नर्सिंग केयर (Pediatric Nursing) |
नर्सिंग के मूल सिद्धांत (Fundamentals of Nursing) | नर्सिंग प्रैक्टिस (Nursing Practice) |
दाइत्व (Midwifery) | जोगराफी (Geography) |
चिकित्सा-शल्यक्रिया नर्सिंग (Medical-Surgicle Nursing) | मातृ और नवजात शिशु नर्सिंग (Maternal and Child Health Nursing) |
प्रसूति और स्त्रीरोग नर्सिंग (Obstetrics and gynecological Nursing) | समान्यज्ञान (General Knowledge) |
गणित (Mathematics) | पोषण विज्ञान (Nutrition) |
मनोविज्ञान (Psychology) | समुदाय स्वास्थ नर्सिंग (Community Health Nursing) |
सामाजिक विज्ञान (Social Science) | आपातकालीन नर्सिंग केयर (Emergency Nursing Care) |
GNM कोर्स की ऐज लिमिट क्या है (gnm course age limit)
- चलिए जानते है की GNM कोर्स की ऐज लिमिट क्या है (gnm course age limit)
- अधिकांश कॉलेज संस्थानों मे GNM कोर्स की ऐज लिमिट कम से कम 17 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष होती है।
- यह आयु सीमा, राज्यों और नियमों के अनुसार भिन्न हो सकती है।
- यदि आपकी आयु 17 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक है तो आप इस कोर्स के लिए एलिजबल नहीं होंगे।
GNM कोर्स के लिए qualification इन हिन्दी (gnm course eligibility criteria in hindi)
GNM कोर्स के लिए qualification निम्न प्रकार से है:
शैक्षिक योग्यता: अगर आप GNM कोर्स करना चाहते है तो तो इसके लिए आपके पास कम से कम 10+2 इंटरमीडीएट क्लेयर होना चाहिए। | सब्जेक्ट: इंटरमीडीएट आपने साइंस सब्जेक्ट से पास किए हो जिसमे (फिज़िक्स, केमिस्ट्री, बाएलॉजी) विषय होना अनिवार्य है। |
आयु सीमा: यदि हम आयु सीमा की बात करे तो आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। | प्रवेश परीक्षा देना: कई नर्सिंग स्कूल और कॉलेज मे प्रवेश के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है जिसमे छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार सिलेक्ट किया जाता है। |
GNM कोर्स कैसे करे? (gnm course kaise kare)
GNM कोर्स कैसे करे? (gnm course kaise kare) यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकता है जो छात्रों के मन मे बार-बार आते है पर आप घबराए नहीं आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले है वैसे GNM कोर्स के लिए आपको निम्न कदन उठाने होंगे।
- योग्यता की जांच करना: आपको GNM कोर्स करने से पहले खुद की योग्यता की जांच करे 12 वीं पास किए हो फिज़िक्स, बाएलोजी और केमिस्ट्री मे अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- कॉलेज या नर्सिंग स्कूल का चयन: आपका दूसरा कदम है की आप किस कॉलेज या नर्सिंग स्कूल से GNM का कोर्स करना चाहते है उसका चयन करे, साथ मे ये भी देखे की आपको किस शहर या राज्य से GNM कोर्स करना है।
- एन्ट्रन्स प्रवेश परीक्षा: भारत मे बहोत से ऐसे नर्सिंग स्कूल या कॉलेज है जो अपना प्रवेश परीक्षा कराते है आपको इस परीक्षा की तैयारी करनी होगी क्युकी यह परीक्षा ही आपको एक अच्छा नर्सिंग स्कूल दिला सकती है जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।
- नर्सिंग स्कूल या कॉलेज मे प्रवेश ले: जब आपका एन्ट्रन्स एग्जाम क्लेयर हो जाए तो आप उस कॉलेज या स्कूल मे प्रवेश ले सकते है इसके बाद आप अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते है जहां पर आपको GNM कोर्स से संबंधित क्षेत्र मे प्रशिक्षण दिया जाएगा।
GNM कोर्स एन्ट्रन्स एग्जाम (gnm course entrance exam)
GNM कोर्स एन्ट्रन्स एग्जाम (gnm course entrance exam) कुछ नर्सिंग स्कूल या कॉलेज खुद का एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करते है
और कुछ राज्य अपनी राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा कराते है GNM एन्ट्रन्स एग्जाम मे कई प्रकार के विषय शामिल किए जाते है
जैसे की विज्ञान, भूगोल, गणित, भाषा, मानव शरीर, सामान्य ज्ञान आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है यदि हम बात करे GNM कोर्स की सैलरी की तो इस कोर्स के बाद अच्छी सैलरी प्राप्त होती है नीचे हम कुछ एंट्रेंस एग्जाम नाम बता रहे है।
एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम | इग्नू ओपेन नेट एंट्रेंस एग्जाम |
बीएचयू नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम | एएमयू नर्सिंग एग्जाम |
आरयूएचएस नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम | एमजीएम एंट्रेंस एग्जाम |
पीजीआईएमईआर नर्सिंग एग्जाम | जेआईपीएमईआर नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम |
GNM कोर्स एलिजबिलिटी इन बिहार (gnm course eligibility in bihar)
बिहार मे GNM कोर्स के लिए निम्नलिखित योग्यता हो सकती है:
उम्र: | आवेदक की उम्र 17 साल से अधिक होनी चाहिए |
शिक्षा: | आवेदक विज्ञान से 12 वीं पास होना चाहिए |
पासींग मार्क्स: | आवेदक के पास पासींग मार्क्स होना अनिवार्य है |
अधिकतम उम्र: | आवेदक की अधिकतम उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए |
GNM कोर्स एलिजबिलिटी इन हरियाणा (gnm course eligibility in haryana)
योग्यता: | विघ्यार्थी 10+2 की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए |
विषय: | आपने 12वीं बाएलॉजी (Biology) फिज़िक्स (Physics) केमिस्ट्री (Chemistry) ये तीन विषय से पास की हो |
प्रवेश परीक्षा: | GNM कोर्स मे अड्मिशन के लिए कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा लेते है जिसे आपको पास करनी होती है |
GNM कोर्स एलिजबिलिटी इन दिल्ली (gnm course eligibility in delhi)
एलिजबिलिटी: | कैनडिडेट 12वीं साइंस और इंग्लिश से पास हो चाहिए |
पासींग मार्क्स: | GNM कोर्स के लिए न्यूनतम पासींग मार्क्स होना चाहिए |
आयु: | आपकी आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
अधिक जानकारी: | योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप दिल्ली की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर देख सकते है। |
इसे भी जरूर पढे:
12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने? |
एमबीबीएस करने का खर्चा |
एमबीबीएस की फीस कितनी होती है |
एमबीए (MBA) की फीस कितनी है? |
एमबीए कितने साल का होता हैं ? |
जीएनएम मे सबसे कम सैलरी कितनी मिलती है ?
जीएनएम मे सबसे कम सैलरी 14,420 रुपए होती है।
GNM कोर्स फीस सरकारी कॉलेज मे कितनी होती है ?
GNM कोर्स फीस सरकारी कॉलेज मे 15,000 से 30,000 हजार रुपए होती है।
GNM कोर्स फीस प्राइवेट कॉलेज मे कितनी होती है ?
GNM कोर्स फीस प्राइवेट कॉलेज मे 60,000 हज़ार से 8,00,000 लाख रुपए तक हो सकती है।
GNM कोर्स कितने साल का है
GNM कोर्स 3 साल 6 महीने का होता है।
GNM मे कितने सब्जेक्ट होते है
GNM कई प्रकार के सब्जेक्ट होते है जैसे की
नर्सिंग प्रिन्सपल
समान्यज्ञान
पोषण विज्ञान
सामाजिक विज्ञान
गणित
मनोविज्ञान
आदि।
GNM कोर्स की ऐज लिमिट क्या है
GNM कोर्स के लिए कम से कम 17 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होनी चाहिए।
GNM कोर्स एन्ट्रन्स एग्जाम
GNM कोर्स के लिए निम्नलिखित एग्जाम होते है
इग्नू ओपेन नेट एंट्रेंस एग्जाम
जेआईपीएमईआर नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम
एएमयू नर्सिंग एग्जाम
आदि।
निष्कर्ष-Conclusion:
इस लेख हमने जाना की एक जीएनएम करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है और इस कोर्स को करने मे कितना पैसा लगता है इस कोर्स के लिए कौन सा एन्ट्रन्स एग्जाम देना होता
है जीएनएम के लिए क्या qualification चाहिए होती है आदि की जानकारी विस्तार से बताने की कोशिश किया गया है अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो हमे कमेन्ट मे जरूर बताए।