Faculty of Management Studies, Delhi (FMS) | Delhi School Of Economics (DSE) |
Delhi School Of Management (DSM) | Department Of Financial Studies (DFS) |
Master Of Finance and Control (MFC), Delhi | Jamia Millia Islamia, University |
1. Faculty of Management Studies, Delhi (FMS)
Government Colleges for MBA in Delhi यह दिल्ली यूनिवर्सिटी का सबसे बेस्ट कॉलेज है जो आईआईएम को टक्कर देता है वो भी सबसे कम फीस मे, आज यहा से पड़े हुए लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ और फाउन्डर है।
यह दसको से खुद की पहचान बनाए हुए है अब यह छात्रों का सपना बन चुका है जिसमे हर कोई पड़ना चाहता है और खुद को उच्चतम स्तर पर ले
जाना चाहता है और अगर आप भी MBA करना चाहते है तो मेरी राय मे आप सबसे पहले FMS को चुने ताकि आपका भविष्य सवर सके।
FMS Courses Offering 2023
- MBA (Full Time)
- Executive (MBA)
- PhD
FMS Fees Structure 2023
.1.92 lakhs
Eligibility Criteria:
- 50% or above in Graduation in any stream
- Exam (CAT)
Placement Record 2023
1.100% Placement Record
2. Highest Package in 2023 ( 1.23 Crore)
3. Highest Package in 2022 ( 58 lakhs)
4. Median Salary in 2023 ( 31 lakhs)
2. Delhi School Of Economics ( DSE)
देल्ही स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स शायद आपने इसका नाम कम ही सुना होगा पर यह दिल्ली के B-School मे से एक है जिसमे कम फीस मे रिकार्डतोड़ पैकेज मिलते है।
इनका मुख्य उद्देश्य है इकोनॉमिक्स के क्षेत्र मे शिक्षा प्रदान करना, ये कॉलेज अपने छात्रों को उघमित और विकास अध्ययन, वित्तीय विज्ञान, आर्थिक विकास आदि को अपने कॉर्सेस मे
शामिल करता है ताकि छात्र शशक्त व कुशल बन सके और अपना भविष्य को अच्छा बना सके। इस कॉलेज के प्रोफेसर काफी कुशल व छात्रों मे आत्मविश्वास बनाने वाले है ये अपनी लोकप्रियता की वजह से इंटरनेशनल लेवल पर जाना जाता है।
Courses offered by (DSE)
- MBA in (International Business)
- MBA in (Human Resource Development)
DSE Fee Structure in 2023
. Around (30392 Rupay) for 2 years
Eligibility Criteria in DSE 2023
1. 50% or above in Graduation in any stream
2. CAT score cut off around ( 90 percentile or above)
DSE Placement Record 2023
- 100% Placement Record in 2023
- The highest package is 26.5 lakhs
- Median Package is 24.7 lakhs
3. Delhi School Of Management (DSM)
Government Colleges for MBA in Delhi
दिल्ली स्कूल ऑफ मैनेजमेंट यह कॉलेज दिल्ली टेक्नोलाजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) का बेस्ट बिजनस स्कूल है जिसे 2009 मे बनाया गया था
यह उद्योग के नवीनतम चुनौतियों से लड़ने और उसे मैनेज करने की अच्छी समझ प्रदान करता है यहा के प्रोफेसर काफी अनुभवी होते है
जो मार्केट के हिसाब से खुद को अपडेट करते रहते है और अपने कोर्स मे भी कुछ नया शामिल करते रहते है दिल्ली स्कूल ऑफ मैनेजमेंट अपने छत्रों को अक्सर बाहरी गतिविधियों मे भाग लेने को प्रोत्साहित करता है।
जैसे की सेमीनार, किसी प्रकार का कार्यक्रम, कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि मे, ताकि छत्रों के कौशल का विकास हो सके और वो हर फील्ड मे माहिर बन जाए।
Courses offered by (DSM)
- MBA (Master of Business Administration)
- EMBA (Executive Master of Business Administration)
DSE Fee Structure in 2023
- 2.95 Lakhs for Master of Business Administration ( Seats 271)
- 3.75 Lakhs for Executive Master of Business Administration)
Eligibility Criteria in DSE 2023
- 60% or above in Graduation in any stream
- CAT, MAT
Delhi School Of Management Placement Record 2022
- Highest Package ( 62.5 Lakhs)
- Median Package ( 19 Lakhs)
- 100% Placement Record
4. Department Of Financial Studies (DFS)
डिपार्ट्मेन्ट ऑफ फाइनैशियल स्टडीस दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वरा 1987 मे स्थापित किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य अपने छत्रों को फाइनैन्स के फील्ड मे आगे बड़ाना और उन्हे अच्छा ज्ञान प्रदान करना, यह अपने छत्रों को फील्ड वर्क ज्यादा कराते है
जिससे वो मजबूर हो सके और उस फील्ड मे माहिर हो जाए। डिपार्ट्मेन्ट ऑफ फाइनैशियल स्टडीस ज़्यादारतर अपने कोर्सों मे वित्तीय, निवेश, प्रबंधन, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, और बैंकिंग प्रबंध जैसे
विषयों को शामिल करता है। ये भी अपने छात्रों को बाहरी कार्यकर्मों मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता रहता है।
Courses offered by (DFS)
- MBA in(Financial Markets and Investment (FMI)
- MBA in Portfolio Management (PM)
- MBA in Financial Planning and Banking (FPM)
- MBA in Financial Support (FS)
- MBA in Business Economics
DFS Fee Structure in 2023
.3 Lakhs
Eligibility Criteria in DFS
- 50% or above in Graduation in any stream
- CAT score + Merit
Department Of Financial Studies Placement Record 2023
- Highest Package ( 31 Lakhs )
- Average Package ( around 15 Lakhs)
- 100 % Placement Record
5. Master Of Finance and Control (MFC), Delhi
मास्टर ऑफ फाइनैन्स एण्ड कंट्रोल यह एक प्रकार का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है जिसमे आपको वित्तीय नियंतरण प्रबंध और विशेषज्ञता मे माहिर बनाया जाता है।
इस पाठ्यक्रम मे आप सबसे ज्यादा निवेश, टैक्स, और वित्तीय लेन-देन जैसे विषयों मे गहरी ज्ञान प्रदान किया जाता है इस कोर्स मे आपको वित्तीय जोखिम, बैंकिंग, निवेश बैंकिंग, टैक्स का प्रबंध,
मल्टी नैशनल कंपनियों, और वित्तीय सलाहकार के लिए छत्रों को तैयार किया जाता है यह कोर्स भी 2 साल का होता है जिसमे आपको विभिन्न
प्रकार के प्रोजेक्ट, सेमीनार और कई विषयों पर आपको शोध कराया जाता है यह कॉर्से उनके लिए होता है जो लोग निवेश, बजट, वित्तीय लेन-देन, कर, वित्तीय नियंतरण आदि मे रुचि रखते है।
Courses offered by (DFS))
- MBA in Financial Management (FM)
- MBA in Business Economics (BE)
MFC Fee Structure in 2023
.60000-500000
Eligibility Criteria in DFS
- 50% or above in B.com (Hons), BA (Hons) Economics, BBE, BBS/BMS.
- (CAT) score
Master of Finance and Control Placement Record 2022
- Highest Package ( 27.6 Lakhs)
- Median Package ( 15.4Lakhs)
- Average Package ( 14.55 Lakhs)
- Lovest CTC ( 8.5 Lakhs)
5. Jamia Millia Islamia University
Government Colleges for MBA in Delhi
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जो ऑल इंडिया मे बहुत फेमस है यहा का एमबीए काफी अच्छा माना जाता है
क्युकी यहा पर भी आपको कम फीस मे अच्छी शिक्षा और प्लेसमेंट मिलती है यहा के कोर्सों मे आपको व्यावसायिक प्रबंधन, मार्केटिंग स्ट्रैटिजी, निवेश आदि पर ज्यादा फोकस किया जाता है
जिससे आपका भविष्य अच्छा बन सके। जामिया मे ज़्यादातर एमबीए के लिए मार्केटिंग का क्षेत्र अच्छा माना जाता है क्युकी यह सबसे ज्यादा फोकस प्रबंध पर ही करता है।
Courses offered by Jamia Millia Islamia (JMI)
- MBA (Full Time)
- MBA in International Business (IB)
- MBA in Entrepreneurship & Family Business (EFB)
- MBA in Healthcare and Hospital Management (HHM)
- MBA in Pharmaceutical Management
- MBA in Tourism and Travel Executive (TTM)
Jamia Millia Islamia Fee Structure
- 48500 for 2 Years ( Seats 60)
- 83740 (Self Finance) (Seats 60)
- 131700 ( Seats 40 )
- 211500 (Seats 40)
- 59000 for Regular, 210000 for Self-finance (Seats 40)
- 121000 for( 4 years programme) (Seats 40)
Eligibility Criteria in Jamia Millia Islamia
- 50% or Above in Graduation in any stream
- Based on Jamia Entrance Test
Jamia Millia Islamia Placement Record 2022
- Highest Package (25 Lakhs)
- Average Package ( 8.8 Lakhs)
- Median Package (8 Lakhs)
Conclusion:
हमने आपको ऊपर विभिन्न प्रतिष्ठित कॉलेज बताए है अब आप ये डिसाइड करे की आप किसमे पड़ना चाहते है हमने जो भी कॉलेज बताए काफी रिसर्च के बाद ही बताए है
वो भी बहुत ही सस्ता कॉलेज जो आपका फ्यूचर बना सकता है और आप भी आने वाले कल के सीईओ और फाउन्डर बन सकते है पर ये आपकी मेहनत पर भी डेपेन्ड करता है क्युकी अगर आप इन कॉलेजों मे पड़ना चाहते है तो आपको खूब मेहनत करना पड़ सकता है।
क्या दिल्ली मे सरकारी कॉलेजों मे MBA की पेशेवर पढ़ाई कर सकते है ?
हां, बिल्कुल दिल्ली कई सरकारी कॉलेज है जिसमे आप पेशेवर की पढ़ाई कर सकते है।
सरकारी कॉलेजों MBA के लिए प्रवेश कैसे प्राप्त कर सकते है ?
सरकारी कॉलेजों मे प्रवेश आमतौर पर एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जैसे की CAT, XAT, MAT, NMAT, आदि के द्वारा हो सकती है।
सरकारी कॉलेजों मे MBA की कितनी फीस हो सकती है ?
सरकारी कॉलेजों मे MBA की फीस आमतैर पर प्राइवेट कॉलेजों की तुलना मे कम होती है।
सरकारी कॉलेजों मे पढ़ाई के दौरान स्कालरशिप की सुविधा होती है ?
हां, ज़्यादातर हर कॉलेज मे स्कालरशिप की सुविधा होती है।