Haryana Police Constable Recruitment 2024-25: हरियाणा कर्मचारिय चयन आयोग (HSSC) वैकेन्सी 12वीं पास छात्रा जल्दी करे आवेदन

Haryana Police Constable Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारिय चयन आयोग (HSSC) पुलिस विभाग मे कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमे कुल 6,000 हज़ार पदो पर भर्ती की जाएगी इच्छुक उम्मीदवार 29 जून से 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते है

यह उन उम्मीदवारों के लिए एक अवसर के रूप मे है जो काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश मे है इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके है आप भी जल्दी से आवेदन करे, चलिए इस भर्ती के बारे मे और विस्तार से जानते है जैसे की पुलिस विभाग मे कांस्टेबल योग्यता क्या चाहिए, इसके लिए आवेदन शुल्क कितना है, पुलिस विभाग मे कांस्टेबल का एग्जाम कब है आदि।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL
हमारे ये दोनों ग्रुप को जॉइन करे ताकि आपको आने वाली जॉब वैकन्सी के बारे मे सबसे पहले पता चले
संगठन का नामहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)
पद का नामकांस्टेबल
कुल पदो की सख्या6,000
अंतिम तिथि8 जुलाई 2024
शैक्षणिक योग्यता क्या है12वीं पास
HSSC फुल फॉर्म क्या हैHaryana Staff Selection Commission
श्रेणीसरकारी
आवेदन शुरू 29 जून 2024
आयु सीमा18 से 25 वर्ष
प्रतिमाह वेतन21,700 से 69,100 रुपए
आवेदन शुल्कनिशुल्क
आधिकारिक वेबसाईट https://hssc.gov.in/
Haryana Police Constable Recruitment 2024-25: 6,000 पदो पर हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए 12वीं के छात्र जल्दी आवेदन करे hssc.gov.in
6,000 पदो पर हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
आवेदन पूरी तरह से निशुल्क है
उम्र: 18 से 25 वर्ष
सैलरी:  21,700/- से ₹ 691,00/-
आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 है
Haryana Police Constable Recruitment 202-25
HSSC
HSSC recruitment 2025
HSSC Vacancy 2024
hariyana vacancy 
hariyana government jobs 2024
Haryana Police Constable Recruitment 2024-25

Haryana Police Constable Recruitment 2024 Notification

हरियाणा कर्मचारिय चयन आयोग (HSSC) ने (Haryana Police Constable Recruitment 2024) विज्ञापन जारी करते हुए कुल 6,000 पुलिस विभाग मे कांस्टेबल भर्ती की घोषणा की है इन कुल 6,000 हज़ार पदो मे से 5,000 हज़ार पद पुरुषों के लिए है और शेष यानि 1,000 पद महिला कांस्टेबल के लिए है इन 6,000 पदो के लिए पीडीएफ भी जारी कर दिया गया है

इसे आप हरियाणा की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है इस पीडीएफ मे कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जैसे की पात्रता, पदो की सख्या, आयु सीमा, सभी पदो के लिए प्रतिमाह वेतन जैसी जानकारी है

यदि आप इस पोस्ट के इच्छुक है तो आपको नोटिफिकेशन को एक बार अच्छी तरह से पढ़ ले ताकि भविष्य मे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, नीचे हम हरियाणा कर्मचारिय चयन आयोग (HSSC) के द्वारा प्रदान की गई पुलिस विभाग मे कांस्टेबल भर्ती की पीडीएफ का लिंक दिए हुए है आप सीधे जाकर डाउनलोड कर ले

Haryana Police Constable Exam Date 2024

हरियाणा पुलिस विभाग मे कांस्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम की डेट अभी जारी नहीं की गई है लेकिन जब भी परीक्षा तिथि जारी की जाएगी हम आपको अपडेट कर देंगे, नीचे हम कुछ और डेट बता रहे है जो की आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

इवेंट्सतिथि
अधिसूचना जारी होने की तिथि12 फरवरी 2024
आवेदन फॉर्म फिर से खोला गया29 जून 2024
आवेदन कर की अंतिम तिथि8 जुलाई 2024
आवेदन फॉर्म करेक्शन तिथि
ऐड्मिट कार्ड जारी होने की तिथिजल्द ही आपको सूचित कीया जाएगा
परीक्षा की तिथिजल्द ही आपको सूचित कीया जाएगा

Eligibility Criteria for Haryana Police Constable 2024

हरियाणा पुलिस विभाग मे कांस्टेबल भर्ती के लिए आपको निम्नलिखित चरण होते है-

हरियाणा पुलिस विभाग मे कांस्टेबल भर्ती के लिए आपको विभिन्न एग्जाम देने होते है जैसे की शारीरिक मापदंड परीक्षण (PMT), लिखित परीक्षा, दस्तावेजो का वेरीफिकेशन, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और चिकित्सा परीक्षण आदि है हालांकि अभी इनकी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं कीया गया है

पर जल्द ही (HSSC) अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर इसकी तिथि घोषित कर सकत है इसके साथ ही आपके ऐड्मिट कार्ड परीक्षा से 8 से 10 दिन पहले जारी करेगा जिसमे परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी होगी, आप इसके लिए हरियाणा की वेबसाईट पर विज़िट करते रहे ताकि आपके पता चल सके की परीक्षा कब है।

Eligibility Criteria

हरियाणा पुलिस विभाग मे कांस्टेबल भर्ती के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए-

  • उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं हिदी या संस्कृत सब्जेक्ट से उत्तीर्ण की हो
  • उम्मीदवार ने कक्षा 12वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो

इसे भी जरूर पढ़े:

पंजाब नैशनल बैंक मे चौकीदार (वाचमन)भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है कक्षा 7वीं पास उम्मीदवार जल्दी आवेदन करे
India Post GDS का नोटिफिकेशन जारी 40,000 हज़ार पदो पर होगी भर्ती कक्षा 10वीं पास छात्र आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि ये है
पंजाब नैशनल बैंक मे पाए बिना किसी परीक्षा के सरकारी नौकरी आवेदन की आखिरी डेट 4 जुलाई 2024 है
TATA CAPITAL PANKHS से पाए 10,000 से 12,000 हज़ार रुपए घर बैठे योग्यता गरीब छात्र आवेदन कर सकते है

What is the Age Limit for Haryana Police Constable Recruitment

हरियाणा पुलिस विभाग मे कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए आवेदक की आयु सीमा की गणना 1 जून 2024 के अनुसार की जाएगी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

न्यूटम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष

आरक्षित वर्ग के लिए आयु मे छूट

श्रेणीआयु मे छूट
(SC) अनुसूचित जाती वर्ग5 वर्ष
(EWS) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग5 वर्ष
(OBC) पिछड़ा वर्ग5 वर्ष

Haryana Police Constable Total Vacancy 2024

हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग मे कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 6,000 हज़ार रिक्तीयो की घोषणा की है जिसमे से 5 हजर रिक्तीय पुरुषों के लिए है और 1 हज़ार रिक्तीया महिलाओ के लिए है इन 6,000 पदो को विभिन्न वर्गों मे बाँटा गया है चलिए हम सभी वर्गों की रिक्तीया अलग-अलग करके बताते है।

S.NO.CategoryMale Constable VacancyFemale Constable Vacancy
1GEN Category1,800360
2SC Category900180
3BCB Category40080
4EWS Category500100
5ESM-SC10020
6BCA700140
7ESM-BCB15030
8ESM-GEN35070
9ESM-BCA10020
Total Vacancy5,0001,000

Haryana Police Constable Recruitment Application Fees 2024

हरियाणा कर्मचारिय चयन आयोग (HSSC) पुलिस विभाग मे कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क बिल्कुल फ्री कीया है इसमे कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है चाहे वह आर्थिक रूप से कमजोर है या फिर जिसके पास आवेदन के लिए पैसे नहीं है यदि इस पोस्ट मे आपकी रूचि है तो जरूर अप्लाइ करे।

Haryana Police Constable Recruitment Salary 2024

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल पदो पर चयनित किए गए उम्मीदवारों को 7वीं वेतन आयोग अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी इसके साथ-साथ उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है जैसे की-

  • Dearness Allowance
  • House Rent Allowance
  • Leave Encashment
  • Uniform Allowance
  • Transport Allowance
  • Travelling Allowance
  • Medical Allowance
  • Pension
पोस्टप्रतिमाह सैलरी
पुलिस कांस्टेबल21,700 से 69,100 हज़ार रुपए

Required Documents for Haryana Police Constable Vacancy 2024

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए होते है जो इस प्रकार से है-

  • 10 और 12वीं की मार्कशीट
  • पोसपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमापत्र
  • सपोर्ट सर्टिफिकेट (यदि हो तो)
  • स्कैन सिग्नेचर
  • आय प्रमाणपत्र
  • हाइयर एजुकेशन मार्कशीट
  • EWS सर्टिफिकेट
  • एलिजबिलिटी सर्टिफिकेट
  • फ्रीडम फाइटर सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)

Haryana Police Constable Recruitment Selection Process 2024

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 (Haryana Police Constable Recruitment 2024) का सिलेक्शन प्रोसेस मे विभिन्न चरण है जिसमे उम्मीदवार की शारीरिक मापदंड परीक्षण, उम्मीदवार की हाइट की ऊंचाई, शारीरिक दक्षता परीक्षण, छात्र की छाती की माप आदि शामिल होता है चलिए एक-एक चरण को जानते है-

  • सारिरिक मापदंड परीक्षण: (PMT)
    • इस परीक्षा मे उम्मीदवार की छाती को मापा जाता है
    • इसके बाद छात्र की हाइट को मापा जाता है
    • इसमे पुरुष की ऊंचाई 170 सेमी और छाती 83 सेमी होनी चाहिए
    • एक महिला की ऊंचाई 158 सेमी होनी चाहिए
    • ये दोनों चीजे इस परीक्षा मे शामिल होती है
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण: (PET)
    • इस परीक्षा मे उम्मीदवार की दौड़ का आकलन कीया जाता है
    • इसके साथ ही छात्र का फिटनेस चेक कीया जाता है
    • पुरुष को दक्षता परीक्षा मे दौड़ के लिए 2.5 किलोमीटर 12 मिनट मे तय करना होता है
    • महिलाओ को 1 किलोमीटर दौड़ के लिए 6 मिनट दिए जाते है
  • सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) लिखित परीक्षा:
    • इस लखित परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न होते है
    • हर एक प्रश्न के लिए आपको 0.945 अंक दिए जाते है
    • इस प्रकार से यह परीक्षा कुल 94.5 अंक का होता है
    • इस परीक्षा मे कुल 105 मिनट प्रदान किए जाते है
    • कुछ उम्मीदवारों को अलग से अंक दिए जाते है जैसे की NCC प्रमाणपत्र के लिए 3 अंक और सामाजिक आर्थिक मापदंडों के लिए 2.5 अंक दिए जाते है।
  • अंतिम चिकित्सा परीक्षा:
    • यह परीक्षा यह सुनिश्चित करने के लिए होता है की उम्मीदवार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए चिकित्सकीय रूप से योग्य है
    • अतां छात्र इस पद के लिए पूरी तरह से योग्य है।

Haryana Police Constable Physical Measurement Test (PMT) 2024

शारीरिक मानकपुरुष (सामान्य)पुरुष (आरक्षित)महिला (सामान्य)महिला (आरक्षित)
लम्बाई की बात करे तो170 सेन्टमीटर168 सेन्टमीटर158 सेन्टमीटर156 सेन्टमीटर
छाती 83 सेन्टमीटर81 सेन्टमीटर

Haryana Police Constable Physical Efficiency Test (PET) 2024

उम्मीदवारदौड़ की दूरीक्वालिफाईंग टाइम
पुरुष के लिए2.5 किलोमीटर12 मिनट
महिला के लिए1 किलोमीटर6 मिनट
पूर्व सैनिक के लिए1 किलोमीटर5 मिनट

Haryana Police Constable Recruitment Exam Pattern 2024

इवेंट्सडिटेल्स
कुल प्रश्नों की सख्या100
कुल मार्क्स94.5
हर एक सही उत्तर के लिए0.945 मार्क्स
कुल समय105

Haryana Police Constable Recruitment Application Process 2024

हरियाणा कांस्टेबल भर्ती का आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप HSSC की आधिकारिक वेबसाईटwww.hssc.gov.in पर जाए
  • “Hariyana Police Constable” पर क्लिक करे
  • यदि आप पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करे और यदि नहीं तो रजिस्टर करे
  • रजिस्टर करने के लिए आप अपने मोबाईल नंबर और ईमेल से कर सकते है
  • रजिस्टर करने के बाद फिर से लॉगिन करे
  • अब आप अपना पूरा डिटेल्स फॉर्म मे भरे
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे
  • एक फिर से सबकुछ चेक करने के बाद
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे
  • इस प्रकार से आपका आवेदन कम्प्लीट हो जाएगा।
नोटिफिकेशन के पीडीएफ को डाउनलोड करे यहाँ पर क्लिक करके डाउनलोड करे
आवेदन की लास्ट डेट 8 July 2024
Official Websiteयहाँ पर क्लिक करे
MBBS Course क्या होता है एक सरकारी डॉक्टर की कितनी सैलरी होती है डिटेल्स मे जाने
MBBS Course की फीस कितनी होती है सभी राज्यों की जाने एम्स की फीस के बारे मे भी जारे 5,000 हज़ार मे पूरा एमबीबीएस कोर्स करे
BBA क्या है इसे कहाँ से करे जहां मिलता है लाखों का पैकेज फीस भी बहुत कम है यहाँ जाने
B.ED कैसे करे कहाँ से करे इसकी पूरी जानकारी फीस, योग्यता, सैलरी, नौकरी यहाँ जाने

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए आपकी उम्र 18 से से 25 साल के बीच मे होनी चाहिए।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए कितने अंक चाहिए ?

सामान्य के लिए लगभग 57
ओबीसी के लिए लगभग 55
एससी के लिए लगभग 51 अंक चाहिए होते है

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के क्या सिलेबस होते है ?

सामान्य अध्ययन, सामान्य जागरूकता, कंप्युटर ज्ञान, तर्क, गणित आदि होते है।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए कितनी दौड़ होती है?

पुरुषों के लिए 2.5 किलोमीटर 12 मीनत मे तय करना होता है
महिलाओ के लिए 1 किलोमीटर के लिए 6 मिनट मे तय करने होते है।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल मे कितना वेतन मिलता है ?

21,700-69,100 प्रतिमाह मिलता है।

Conclusion:

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी यह विज्ञापन, हरियाणा पुलिस विभाग मे सेवा करने के इच्छुक छात्रो के लिए एक अवसर के रूप मे है हम उम्मीदवारों से अनुरोध करते है

की आप नोटिफिकेशन को बहुत ही ध्यानपूर्वक पढ़े और समय सीमा से पहले आवेदन कर दे ताकि बाद मे आपको कोई परेशानी का सामना न करना पढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *