HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship Programme 2024-25: एचडीएफसी बैंक मे कक्षा 1 से लेकर सभी छात्रों के लिए 75,000 हज़ार की छात्रवृत्ति

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship Programme 2024: एचडीएफसी बैंक परिवर्तन स्कालर्शिप का नया नोटिफिकेशन जारी हो गया है इस योजना मे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12, डिप्लोमा धारक, आईटीआई, स्नातक और मास्टर डिग्री छात्रों को 75,000 हजार रुपए तक स्कालर्शिप प्रदान की जाएगी इस छात्रवृत्ति की डिटेल्स मे जानकारी हम नीचे प्रदान कर रहे है इच्छुक छात्र जल्द से जल्द आवेदन करे।

ParticularDetails
Scholarship Provider nameHDFC Bank
Scholarship Scheme NameHDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship Programme 2024-25
Scholarship Last date4th September 2024
HDFC Scholarship 2024 Apply OnlineFull Detail Below
HDFC Bank Scholarship Amount₹15,000/- to ₹75,000/-
HDFC Bank Scholarship Eligibility CriteriaClass 1st To 12th and Diploma, ITI, Polytechnic, Graduation and Post-Graduation Candidates
Official Website https://www.hdfcbankecss.com/
HDFC Bank Parivartan's ECSS Scholarship Programme 2024-25: एचडीएफसी बैंक मे कक्षा 1 से लेकर सभी छात्रों के लिए 75,000 हज़ार की छात्रवृत्ति
HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship Programme 2024-25

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship Programme 2024-25

एचडीएफसी बैंक ने आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब वर्ग के छात्रों के लिए एक बहुत ही बढ़िया योजना लाइ है जिसमे असमर्थ छात्रों की मदद की जाएगी इस योजना का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है एचडीएफसी बैंक परिवर्तन स्कालर्शिप का मुख्य उद्देश्य समाज के मेधावी वंचित वर्ग के अभ्यर्थियों को कुशल और उच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करना है इस छात्रवृत्ति योजना मे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पोस्ट-ग्रेजुएशन सभी छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship Eligibility Criteria

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship मे आवेदन के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए-

  • अभ्यार्थी की पारिवारिक आय सभी स्त्रोतों से 2.5 लाख से कम होनी चाहिए
  • अभ्यार्थी ने पिछली कक्षा मे 55% से अधिक अंक प्राप्त कीया होना चाहिए
  • इस स्कालर्शिप मे उन छात्रों को प्राथमिकता दि जाएगी जिन्होंने पिछले 3 साल कठिनाइयों का सामना कीया है
  • जो छात्र अपनी आगे की पढ़ाई करने मे असमर्थ है
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • विद्यार्थी कक्षा 1 से 12 की पढ़ाई वर्तमान मे कर रहा हो
  • इसके अलावा पोस्ट-ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, आईटीआई, डिप्लोमा धारक को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship 2024 Benefits

इस योजना का लाभ सभी छात्रों को अलग-अलग दिया जाएगा जिसकी जैसी डिग्री होगी उसे उस स्तर की छात्रवृत्ति दि जाएगी नीचे मे हर क्लास के हिसाब से स्कालर्शिप की जानकारी प्रदान कर रहे है-

Course NameScholarship Amount
कक्षा 1 से 6वीं तक छात्र₹15,000
कक्षा 7वीं से 12 वीं तक के छात्र₹18,000
पालीटेक्निक, डिप्लोमा, आईटीआई के छात्र₹18,000
बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए तथा अन्य ग्रेजुएशन छात्र₹30,000
एमकॉम, एमए एमबीए, एमएससी तथा अन्य पोस्ट-ग्रेजुएशन के छात्र₹75,000

Required Documents for HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship

HDFC Bank स्कालर्शिप के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है-

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • शपथ पत्र
  • वर्तमान फीस रशीद
  • बैंक पासबुक

Selection Process for HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship

इस स्कालर्शिप मे छात्रों का चयन निम्न चरणों मे कीया जाएगा-

  • योग्य छात्रों को शॉर्टलिस्ट कीया जाएगा
  • इसमे कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी
  • छात्र के डॉक्युमेंट्स का वेरीफिकेशन कीया जाएगा
  • चयनित छात्रों का नाम अनाउन्स कीया जाएगा।

How to Apply HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship मे आवेदन के निम्न चरण होते है-

  • सबसे पहले आप HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे
  • फिर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढे और अप्लाइ लिंक पर क्लिक कर दे
  • अब आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे
  • HDFC Scholarship Online Form मे आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे
  • जैसे की हाल ही की फोटो आपकी सिग्नेचर आदि
  • आवेदन फॉर्म को पूरा भरने के बाद एक बार फॉर्म को चेक कर ले
  • यदि सबकुछ ठीक है तो आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे
  • इस प्रकार से आपका फॉर्म कम्प्लीट हो जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीख और लिंक्स:

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship के लिए क्या योग्यता चाहिए?

इस छात्रवृत्ति के लिए उम्मीदवार कक्षा 1 से 12वीं और आईटीआई, डिप्लोमा, पालीटेक्निक, स्नातक और मास्टर डिग्री का छात्र हो।

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship मे कितनी स्कालर्शिप मिलेगी?

इस स्कालर्शिप मे योग्यता के हिसाब से स्कालर्शिप प्रदान की जाएगी इस योजना मे 15,000 से 75,000 तक की स्कालर्शिप दि जाएगी।

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship मे कैसे आवेदन कैसे?

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship मे आवेदन की पूरी प्रक्रिया हमने उपर बताई है।

HDFC Bank Parivartan’s ECSS Scholarship 2024 Last date?

4 September 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *