HLL Recruitment 2024: (एचएचएल लाइफकेयर लिमिटेड भर्ती 2024) एचएचएल लाइफकेयर लिमिटेड इस साल कुल 1217 पदो की भर्ती के लिए वैकेन्सी निकाली है जिसमे विभिन्न प्रकार के पद शामिल है
जैसे की अकाउंट ऑफिसर, एरिया सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट रीजनल मैनेजर, डेप्यूटी रीजनल मैनेजर, हिन्दी ट्रान्सलेटर आदि पद है इन सभी पदो की लास्ट डेट 17 जुलाई 2024 है इच्छुक छात्र जल्दी से आवेदन कर दे, चलिए इस पद से संबंधित और जानकारी जानते है जैसे की सैलरी, योग्यता आदि।
कंपनी का नाम | एचएचएल लाइफकेयर लिमिटेड |
पोस्ट का नाम | एरिया सेल्स मैनेजर, अकाउंट ऑफिसर तथा अन्य |
अंतिम तिथि | 17 जुलाई 2024 |
आवेदन फॉर्म प्रारंभ होने की तिथि | 2 जुलाई 2024 |
पदो की सख्या | 1217 पद |
शैक्षणिक योग्यता | ग्रैजुएशन, डिप्लोमा, पोस्टग्रैजुएशन तथा अन्य |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड |
सैलरी | 18,630 से 53096 रुपए प्रतिमाह |
आयु सीमा | अधिकतम 37 वर्ष |
आवेदन शुल्क | जल्द बताया जाएगा |
हेल्पलाइन नंबर | 04429813733/34 |
आधिकारिक वेबसाईट | यहाँ पर क्लिक करे |
आने वाली सरकारी जॉब के अपडेट पाने के लिए हमे जॉइन करे | Click here |

HLL Recruitment 2024
एचएचएल लाइफकेयर लिमिटेड(HLL Recruitment 2024) ने कुल 1217 पदो की भर्ती के लिए घोषणा कर दिया है जिसमे विभिन्न पद शामिल है जैसे की अकाउंट ऑफिसर, सेंटर मैनेजर, ऐड्मिन असिस्टेंट आदि पद है सभी पदो के लिए एजुकेशन बैकग्राउंड अलग-अलग मांगा गया है इसके साथ ही कुछ पदो के लिए एक्सपीरीएंस की मांग की गई है।
हालांकि ये सभी जॉब एक फिक्स्ट टाइम के कान्ट्रैक्ट के आधार है जिसमे आपको एक तय समय के अनुसार कर कर होगा, इस जॉब मे आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा इच्छु छात्र 17 जुलाई 2024 से पहले आवेदन कर ले।
कुल पदो की सख्या इस प्रकार से है
एचएचएल लाइफकेयर लिमिटेड ने लगभग 1217 पदो की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है जिसे भारत के विभिन्न राज्यों मे अलग-अलग बाँटा गया है जैसे की आंध्र प्रदेश मे प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटोर की 1 पद है महाराष्ट्र मे अकाउंट कम स्टटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर के 1 पद है, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, बिहार मे, एरिया सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट रीजनल मैनेजर, डेप्यूटी रीजनल मैनेजर के कुल 22 पद है इसी प्रकार से और पद भी विभाजित तरीके है नीचे हम और पद के नाम, पदो की सख्या और राज्य के बारे मे बता रहे है।
पद का नाम | पदो की सख्या | राज्य |
---|---|---|
अकाउंट ऑफिसर | 2 | केरला (त्रिवनडुरंम) |
ऐड्मिन असिस्टेंट | 1 | तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र |
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटोर | 1 | आंध्र प्रदेश |
सेंटर मैनेजर | 4 | भिलाई, बुरनापुर, दुर्गापुर, राउरकेला और बोकारो |
सीनियर डायलिसिस टेकनीशियन | 1206 | महाराष्ट्र |
अकाउंट कम स्टटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर | 1 | महाराष्ट्र |
एरिया सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट रीजनल मैनेजर, डेप्यूटी रीजनल मैनेजर | 22 | गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, बिहार |
बिजनेस डेवलपमेंट इग्ज़ेक्यटिव-5 सर्विस इग्ज़ेक्यटिव | 11 | कर्नाटक, केरला, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ऑडिशा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्या प्रदेश, झारखंड, बिहार, असाम, गोवा। |
एरिया सेल्स मैनेजर | 2 | दिल्ली, आंध्र प्रदेश |
बिजनेस डेवलपमेंट इग्ज़ेक्यटिव-3/4 | 27 | उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरलाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु |
हिन्दी ट्रान्सलेटर | 1 | तमिलनाडु (चेन्नई) |
इसे भी जरूर पढ़े:
इन सभी रोल के लिए क्या कुआलिफ़िकेशन चाहिए
(HLL Recruitment 2024)इन सभी पदो के लिए योग्यता पदो के हिसाब से अलग-अलग है जैसा पद है वैसी योग्यता है इसके अलावा सभी पदो के हिसाब से अनुभव की मांग की गई है जैसे की सेंटर मैनेजर मैनेजर के लिए 5 साल के अनुभव की मांग की गई है, एरिया सेल्स मैनेजर के लिए ग्रैजुएशन, एमबीए, पोस्टग्रैजुएशन + फार्मा प्रोडक्टस मे 5 साल का एक्सपीरीएंस की मांग की गई है इसी प्रकार से और पोस्ट के लिए अनुभव की मांग की गई है।
पदो के नाम | योग्यता |
---|---|
अकाउंट ऑफिसर | सीए/सीएमए-इन्टर, एमकॉम, एमबीए इन (फाइनैन्स), इसके साथ 2 साल का एक्सपीरीएंस होना चाहिए |
ऐड्मिन असिस्टेंट | ग्रैजुएशन, एमबीए, एमएसडब्ल्यू, इसके साथ 5 साल का एक्सपीरीएंस चाहिए |
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटोर | एमबीए या कोई पोस्टग्रैजुएशन कोर्स, साथ से 2 साल का एक्सपीरीएंस चाहिए |
सेंटर मैनेजर | एमबीए हेल्थकेयर मैनेजमेंट, एमबीए हॉस्पिटल ऐड्मिनिस्ट्रैशन, एमएचए, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ, इसके साथ 5 साल का एक्सपीरीएंस होना चाहिए |
सीनियर डायलिसिस टेकनीशियन | डिप्लोमा, बीएससी 8 साल के एक्सपीरीएंस के साथ, एमएससी 6 साल एक्सपीरीएंस के साथ |
अकाउंट कम स्टटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर | सीए/सीएमए-इन्टर, एमकॉम, एमबीए इन (फाइनैन्स), साथ मे 2 साल का एक्सपीरीएंस होना चाहिए |
एरिया सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट रीजनल मैनेजर, डेप्यूटी रीजनल मैनेजर | ग्रैजुएशन+ FMCG Sales मे 6 साल का एक्सपीरीएंस |
बिजनेस डेवलपमेंट इग्ज़ेक्यटिव-5 सर्विस इग्ज़ेक्यटिव | डिप्लोमा, ग्रैजुएशन + 2 साल का एक्सपीरीएंस सेल्स/ मार्केटिंग/ बिजनेस डेवलपमेंट/अवेर्नेस कैम्पैन |
एरिया सेल्स मैनेजर | ग्रैजुएशन, एमबीए, पोस्टग्रैजुएशन + फार्मा प्रोडक्टस मे 5 साल का एक्सपीरीएंस |
बिजनेस डेवलपमेंट इग्ज़ेक्यटिव-3/4 | ग्रैजुएशन + फार्मा प्रोडक्टस मे 2 साल का एक्सपीरीएंस |
हिन्दी ट्रान्सलेटर | डिप्लोमा इन हिन्दी/ MA HINDI + इंग्लिश टू हिन्दी ट्रान्सलेटर का 2 साल का अनुभव होना चाहिए |
इन सभी पदो पर कितनी सैलरी मिलेगी
इन सभी पदो की सैलरी पद के हिसाब से अलग-अलग है जैसे की अकाउंट ऑफिसर की सैलरी 22,356 से 47,507 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा इसके अलावा ऐड्मिन असिस्टेंट की सैलरी 18,630 से 29,808 रुपए प्रतिमाह प्रदान की जाएगी, नीचे हम सभी पदो के नाम और उनकी सैलरी बता रहे है।
पद | प्रतिमाह सैलरी |
---|---|
सेंटर मैनेजर | 22,356 से 47,507 रुपए |
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटोर | 22,356 से 47,507 रुपए |
अकाउंट ऑफिसर | 22,356 से 47,507 रुपए |
सीनियर डायलिसिस टेकनीशियन | 26082 से 53096 रुपए |
ऐड्मिन असिस्टेंट | 18,630 से 29,808 रुपए |
एरिया सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट रीजनल मैनेजर, डेप्यूटी रीजनल मैनेजर | ASM- 21,425 से 35,397 रुपए ARM- 24,219 से 48,438 रुपए DRM- 26,082 से 53,096 रुपए |
बिजनेस डेवलपमेंट इग्ज़ेक्यटिव-3/4 | 20,493 से 33,534 रुपए |
अकाउंट कम स्टटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर | 22,356 से 47,507 रुपए |
एरिया सेल्स मैनेजर | 21,425 से 35,397 रुपए |
बिजनेस डेवलपमेंट इग्ज़ेक्यटिव-5 सर्विस इग्ज़ेक्यटिव | 21,425 से 35,397 रुपए |
हिन्दी ट्रान्सलेटर | 16,767 से 26,082 रुपए |
यहाँ है पोस्टल अड्रेस जहां आपको फॉर्म भरकर भेजना है
ईमेल आइडी – hrmarketing@lifucarehll.com एचएचएल लाइफकेयर लिमिटेड HLL Bhavan #26/4 Velachery – Tambaram Main Road Pallikaranai, Chennai Pin Code – 600100 Phone Number – 04429813733/34 |
एचएचएल लाइफकेयर लिमिटेड के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
एचएचएल लाइफकेयर लिमिटेड मे भर्ती के लिए हमने उपर पूरी योग्यता बताई है।
एचएचएल लाइफकेयर लिमिटेड मे कितनी सैलरी मिलती है ?
एचएचएल लाइफकेयर लिमिटेड मे पदो के हिसाब से सैलरी अलग-अलग होती है जैसे की एक एरिया सेल्स मैनेजर की सैलरी 21,425 से 35,397 रुपए प्रतिमाह है।
एचएचएल सरकारी कंपनी है या प्राइवेट कंपनी है ?
एचएचएल कंपनी सरकार के अन्डर मे आती है।
निष्कर्ष:
एचएचएल लाइफकेयर लिमिटेड हेल्थ से संबंधित प्रोडक्ट बनाती है और हर साल विभिन्न पदो पर भर्ती निकालती है यह कंपनी सरकार के अन्डर मे आती है इस साल इसने कुल 1217 पोस्ट की भर्ती निकाली है जो कई छात्रों के लिए अवसर के रूप मे है यदि आप इच्छुक है तो जल्दी से अप्लाइ कर ले।