IBPS SO Vacancy 2024-25: आईबीपीएस ने 896 पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद है

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

IBPS SO Vacancy 2024-25: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) के द्वारा नए रिक्त पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमे स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) और अन्य 896 पद शामिल है इस भर्ती मे इच्छुक छात्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है,

आज इस लेख मे हम आपको (IBPS) भर्ती के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे की (IBPS) SO वैकेन्सी के लिए क्या योग्यता चाहिए, (IBPS) SO वैकेन्सी मे आवेदन फीस क्या है, (IBPS) SO भर्ती मे कैसे आवेदन करे, (IBPS) SO भर्ती के लिए क्या आयु होनी चाहिए, (IBPS) SO Syllaus क्या है आदि।

ParticularDetails
Recruitment Organisation NameInstitute of Banking Personnel Selection
Total Post896
Post NameSpecialist Officer, Marketing Officer, HR/Personnel, IT Officer, Law Officer, Rajbhasha Adhikari, Agriculture Field Officer
Application Last Date21 August 2024
Application FeesGEN and OBC ₹850, ST/SC and PwD ₹175
Age Limit20 TO 30 Years
(IBPS) SO Salary₹32,400/- to ₹56,700/-
(IBPS) SO EligibilityGraduation and Post Graduation
IBPS SO Full FormInstitute of Banking Personnel Selection (Specialist Officer)
Official Websitehttps://www.ibps.in/
IBPS SO Vacancy 2024-25: आईबीपीएस ने 896 पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद है 
IBPS SO Recruitment 2024 
IBPS SO Bharti 2024
IBPS SO Vacancy 2024-25

IBPS SO Vacancy 2024-25

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन(IBPS) ने (IBPS) SO के रिक्त पदो पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है जिसमे कुल 896 पद है इस भर्ती मे महिला और पुरुष कोई भी आवेदन कर सकता है इस भर्ती मे आपको आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा इस वैकेन्सी मे स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पद और अन्य पदो को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित कीये गए है इस भर्ती का नोटिफिकेशन 29 जुलाई 2024 को ही जारी कर दिया गया था और इसमे आवेदन 1 अगस्त से शुरू हो चुके है।

IBPS SO Sarkari Naukari 2024 मे आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 है इसके अलावा और आने वाली सरकारी Government Jobs के बारे मे अपडेट होने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प और टेलीग्राम को जॉइन कर सकते है।

IBPS SO Notification 2024-25

IBPS SO Notification (आईबीपीएस) को संस्थान के द्वारा 29 जुलाई 2024 जारी कर दिया गया था जिसको विभिन्न बैंको के द्वारा आयोजित कीया गया है जैसे की बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नैशनल बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, मे ऑफिसर स्पेशलिस्ट के पद पर नियुक्ति के लिए भर्ती की जा रही है।

IBPS Specialist Officer Vacancy 2024 Last date

जैसे की हमने उपर बताया है की IBPS SO पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 29 जुलाई को जारी कीया गया था और आवेदन प्रक्रिया 01 अगस्त से शुरू की गई है योग्य छात्र इस भर्ती मे 21 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते है।

EventsDates
IBPS SO Notification Issue29 July 2024
IBPS SO Online Registration Start01 August 2024
Last Date to Apply Online for IBPS SO21st August 2024
IBPS SO Prelims Admit cardOctober 2024
IBPS SO Prelims Exam Date09 November 2024
IBPS SO Main Exam Date14th December 2024
IBPS SO Result date 2024-25December Last to January 2025

IBPS SO Category Wise Vacancy 2024

IBPS SO के लिए कुल 896 रिक्तियां जारी की गई है जिसमे कई पद शामिल है यह पद राज्यवार बाँटा गया है और इसके साथ ही एससी/एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और सामान्य वर्ग सभी मे अलग-अलग वितरित कीया गया है जिसे हम नीचे डिटेल्स मे बता रहे है।

IBPS SO Vacancy 2024-25: आईबीपीएस ने 896 पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद है

IBPS SO HR Personal Officer (Scale-1)

CategoryVacancy
OBC06
UR13
ST01
SC03
EWS02
Total Post25

IBPS SO Law Officer (Scale-1) Vacancy 2024

CategoryVacancy
OBC33
UR55
ST08
SC18
EWS11
Total Post125

IBPS SO Agriculture Field Officer Vacancy 2024

CategoryVacancy
OBC92
UR142
ST26
SC52
EWS34
Total Post346

IBPS SO Rajbhasha Adhikari Vacancy 2024

CategoryVacancy
OBC06
UR13
ST01
SC03
EWS02
Total Post25

IBPS SO Marketing Officer Vacancy 2024

CategoryVacancy
OBC55
UR83
ST15
SC31
EWS21
Total Post205

IBPS SO IT Officer vacancy 2024

CategoryVacancy
OBC45
UR72
ST12
SC25
EWS16
Total Post170

IBPS SO 2024 Application Fees

IBPS SO भर्ती मे मे आवेदन के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों को 850 रुपए IBPS SO 2024 Exam के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा जबकि एससी/एसटी वर्ग, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे

  • अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देंगे होंगे
  • अनुसूचित जाती, अनुसूचित जानजाती वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे।

IBPS SO 2024 Eligibility

IBPS SO Bharti 2024 मे आवेदन के लिए सभी पदो पर योग्यता अलग-अलग रखी गई है जिसे हम नीस विस्तार से बता रहे है-

  • IBPS SO HR Personal Officer (Scale-1): एचआर पर्सनल भर्ती IBPS SO Bharti 2024 के पद पर आवेदन के लिए अभ्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या पोस्ट-ग्रैजुएशन मे फुल टाइम डिप्लोमा पर्सनल मैनेजमेंट/इन्डस्ट्रीअल रीलैशन/ लेबर लॉ/HRD/ HR आदि।
  • IBPS SO IT Officer (Scale-1): IBPS SO IT Officer के पद के लिए उम्मीदवार ने बिटेक, CS/ IT/ECE या पोस्ट-ग्रैजुएशन मे Computer Science/ IT/ ET/ EI आदि की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा अभ्यार्थी के पास DOEACC “B” Level का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • IBPS SO Marketing Officer (Scale-1): (आईबीपीएस) भर्ती 2024 मे मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए आवेदक के पास MBA/ MMS/ PGDBM/ PGPM/ या फिर PGDMA (Marketing) की डिग्री छात्र के पास होनी चाहिए।
  • IBPS SO Rajbhasha Adhikari (Scale-1): राजभाषा अधिकारी पद के लिए आवेदक के पास मास्टर डिग्री हिन्दी और इंग्लिश मे होनी चाहिए इसके अलावा संस्कृत मे भी मास्टर डिग्री पास होना चाहिए।
  • IBPS SO Agriculture Field Officer (Scale-1): कृषि क्षेत्र अधिकारी पद के लिए आवेदक ने 4 साल की स्नातक मे ऐनीमल हज़्बेन्ड्री, वेट्रनेरी साइंस, ऐग्रिकल्चर इंजीनिरिंग, फिशरी साइंस, अग्री मार्केटिंग, को-ऑपरेशन बैंकिंग आदि मे किसी एक की डिग्री होनी चाहिए।
  • IBPS SO Law Officer (Scale-1): IBPS SO Law Officer पद के लिए आवेदक के पास स्नातक कानून की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा आवेदक का बार काउंसिल मे नामांकन होना चाहिए।

IBPS SO Age Limit 2024

IBPS SO Recruitment 2024 मे आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु मे छूट प्रदान की जाएगी जिसे हम नीचे विस्तार से बताएंगे।

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष
  • उम्मीदवार का जन्म: 02-08-1994 से पहले नहीं होना चाहिए
  • उम्मीदवार का जन्म: 01-08-2004 से अधिक नहीं होना चाहिए।

अभ्यार्थी की आयु मे छूट (Age Relaxation)

Category Relaxation (छूट)
OBC3 Years
ST/SC5 Years
PwD10 Years
Ex-Serviceman5 Years

IBPS SO Salary 2024

इस भर्ती मे सभी पदो पर सैलरी अलग-अलग प्रदान की जाएगी इसे आप नीचे प्रदान की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन मे पढ़ सकते है जिसमे विस्तार से बताया गया है आमतौर पर IBPS SO पद पर 32,400 से 56,700 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है इसके अलावा कई सरकारी भत्ते से दिए जाते है जैसे की-

  • हाउस रेंट अलाउंस भत्ता
  • डियरनेस अलाउंस भत्ता
  • मेडिकल भत्ता
  • ट्रैवल भत्ता
  • तथा अन्य

Required Documents for IBPS SO Specialist Officer 2024

IBPS SO 2024 भर्ती के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए-

  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • आधारकार्ड
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • मास्टर डिग्री
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • लेफ्ट हैन्ड थंब
  • मोबाईल नंबर
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आइडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

IBPS SO Recruitment 2024 Selection Process

IBPS SO Vacancy 2024 का सिलेक्शन प्रोसेस निम्न चरणों मे होगा जो इस प्रकार से है-

  • Preliminary Exam
  • Online Main Exam
  • Last is Interview

IBPS SO 2024 Exam Pattern

IBPS SO exam 2024 Patten सभी का एक समान होता पर कुछ पद का एग्जाम अलग पटर्न हो सकता है जैसे की राजभाषा आधिकारिक के लिए एग्जाम पटर्न थोड़ा अलग है जिसे हम नीचे ग्राफ मे बता रहे है।

Agriculture Field Officer, IT Officer, HR/Personne Officer and Marketig Officer Exam Pattern:

टेस्ट का नामकुल प्रश्नमार्क्सएग्जाम की भाषाएग्जाम की अवधि
English Language5025English40
Quantitative Aptitude5050English and Hindi40
Reasoning 5050English and Hindi40
Total150125120

Rajbhasha adhikari and Law Officer Exam Pattern:

टेस्ट का नामकुल प्रश्नमार्क्सएग्जाम की भाषाएग्जाम की अवधि
English Language5025English40
General Awareness & Banking Industry5050English and Hindi40
Reasoning 5050English and Hindi40
Total150125120

IBPS SO 2024 Syllabus

IBPS SO Vacancy 2024 Syllabus सभी पदो के अलग-अलग है जैसे की राजभाषा अधिकारी का सिलेबस और पदो से काफी अलग है जिसे हम नीचे एक-एक करके बता रहे है-

Quantitative Aptitude:

  • Number Series
  • Average
  • Profit and Loss
  • Mensuration
  • Data Sufficiency
  • Data Interpretation
  • Time and Distance
  • Relations
  • Quadric Iquation
  • Permutation and Combination
  • Ration and Proportion
  • Simplificatio
  • Simple and Compound Interest

English Language:

  • Reading and Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Sentence Improvement
  • Cloze test
  • Sentence Completion
  • Para Jumble
  • Spotting Errors
  • Sentence Correction

Reasoning Ability:

  • Blood Relation
  • Alphanumeric Series
  • Seating Arrangement
  • Verbal Reasoning
  • Puzzles
  • Input-output
  • Inequalities
  • Distance and Direction
  • Order and Ranking

General Awareness:

  • Current Affairs
  • Currencies
  • Headquarters
  • Prime Minister Schemes
  • Banking Awareness
  • Awards
  • GK
  • Books and Authors

IBPS SO Prelims Exam Cut-off 2023

Post NameOBCURSTSCEWS
Marketing Officer9.3820.139.8810.1319.75
Law Officer32.5035.6331.6335.6331.88
IT Officer54.3854.3842.2552.7549.75
Rajbhasha Adhikari12.6312.638.8812.6312.63
Agriculture Field Officer36.8836.8834.1336.8836.88
HR/ Personnel39.3839.3839.3839.3839.38

Hot to Apply Online for IBPS SO Vacancy 2024

IBPS SO Online Form मे आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले आप IBPS SO की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • अब आपको होम पेज पर “CRP-SPL-XIV” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको “Apply Online For Common Recruitment Process Under CRP-SPL-XIV” ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब आपको “Click here for New Registration” पर क्लिक करना है
  • अब आपका रेजिस्ट्रैशन हो गया होगा
  • रेजिस्ट्रैशन के बाद फिर से पेज को लॉगिन करने के लिए अपना मोबाईल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करे
  • अब फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे सए भरे
  • जैसे की एजुकेशन कुआलिफ़िकेशन और व्यक्तिगत जानकारी
  • अब आवश्यक डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड करे
  • जैसे की फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट तथा अन्य दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करे
  • अब अपनी केटेगरी के अनुसार ऑनलाइन भुगतान करे
  • अब आवेदन फॉर्म को “Submit” कर दे
  • और आवेदन फॉर्म का एक प्रिन्टआउट निकाल कर रख ले।

IBPS SO Admit Card 2024

IBPS SO 2024 का ऐड्मिट कार्ड परीक्षा के 10 से 15 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा जैसे की हमने उपर बताया है की IBPS SO की प्रारम्भिक परीक्षा 09 नवंबर को आयोजित होगी और प्रमुख परीक्षा 14 दिसम्बर 2024 को कराई जाएगी प्रारम्भिक परीक्षा के लिए ऐड्मिट कार्ड नवंबर के पहले सप्ताह मे अ जाएगा और मुख्य परीक्षा का ऐड्मिट कार्ड दिसम्बर के पहले या दूसरे सप्ताह मे जारी हो जाएगा।

IBPS SO Exam Result 2024

IBPS SO Result 2024 को प्रात्येक परीक्षा सफ़तापूर्वक होने के बाद जारी कर दिया जाएगा हालांकि की अंतिम चयन परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोनों को मिलाकर एक संयुक्त स्कोर माना जाता है

प्रारम्भिक परीक्षा अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है मेरिट सूची को छात्रों के द्वारा प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाती है इस मेरिट लिस्ट मे उन छात्रों के नाम होते है जो संस्थान के द्वारा सिलेक्ट कीये गए है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ और लिंक्स

IBPS SO Last date to Apply 2024?

IBPS SO Last date 21 August 2024

IBPS SO Prelims ka Exam kab hai?

IBPS SO Prelims का एग्जाम 9 नवंबर 2024 को है।

IBPS SO का नोटिफिकेशन का जारी होगा?

IBPS SO का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसे आप उपर से डाउनलोड कर सकते है।

क्या IBPS SO का एग्जाम आसान होता है?

हाँ, यह एग्जाम काफी आसान होता है।

IBPS SO की कितनी भर्तियाँ आई है?

IBPS SO की कुल 896 भर्तियो का नोटिफिकेशन जारी कीया गया है।

IBPS SO एग्जाम का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

IBPS SO मे तीन एग्जाम होते है-
Pre Exam
Main Exam
Interview

IBPS SO मे आवेदन के लिए क्या योग्यता चाहिए?

इस भर्ती के लिए आवेदक के पास स्नातक की डिग्री और मास्टर की डिग्री होनी चाहिए।

3 thoughts on “IBPS SO Vacancy 2024-25: आईबीपीएस ने 896 पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *