Intuit Rise Girl Child Education Program 2024-25: भारती मे शिक्षा के क्षेत्र मे परिवर्तन लाने के उद्देश्य से इस योजना को लाया गया है जिसमे बालिकाओ को सशक्त बनाना और और उनकी शिक्षा मे विकास करना है यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा का प्रचार और प्रसार करता है बल्कि बालिकाओ को आगे बढ़ने के लिए उन्हे प्रोत्साहित करता है। Intuit rise girl child education program 2024 in hindi
Scholarship Provider Name | Intuit Company |
Scholarship Scheme Name | Intuit Rise Girl Child Education Program |
Scholarship Amount | Class 8th ₹17,365/-, Claas 12th ₹23,153/-, For Graduation (Non-Technical ₹34,729/-, For Graduation ₹46,305/- |
Eligibility Criteria | Class 8th Students, Class 12th Students and Graduation Students |
Family Income | Not More Than 3.5 Lakhs |
Apply Now | Click here |
Official Website | Click here |
Intuit Rise Girl Child Education Program 2024-25
Intuit Rise Girl Child Education Program एक पहल है जिसे Intuit कंपनी के द्वारा संचालित कीया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओ को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए सहयोग प्रदान करना है इस योजना मे शिक्षा से वंचित बालिकाओ को सभी आवश्यक शिक्षणिक साधन प्रदान किए जाते है।
Intuit Rise Girl Child Education Program 2024 Scholarship Amount
इस योजना मे सभी बालिकाओ को उनकी शिक्षा के अनुसार अलग-अलग छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जैसे की कुछ छात्राओ को ₹17,365/- और कुछ छात्राओ को इससे अधिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसे हम नीचे बता रहे है-
Qualification | Scholarship Amount |
---|---|
Class 8th Students | ₹17,365/- |
Class 12th Students | ₹23,153/- |
Graduation Candidates (For Non-Technical) | ₹34,729/- |
Graduation Candidates (For STEM-Based Students) | ₹46,305 |
Intuit Rise Girl Child Education Program Eligibility
इस योजना मे आवेदन के लिए बालिका के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-
- इस योजना मे कक्षा 8वीं से स्नातक की बलिकाये आवेदन कर सकती है
- बालिका ने अपनी पिछली कक्षा मे कम से कम 60% अंक प्राप्त कीया हुआ हो
- बालिका की सभी स्त्रोतों से आय 3,5 लाख से कम होनी चाहिए
- यदि किसी बालिका के पिता या कोई फॅमिली मेम्बर के पास सरकारी नौकरी है तो वो इस योजना मे आवेदन नहीं कर सकती है।
ALSO READ: यूपी स्कालर्शिप मे आवेदन शुरू जाने लास्ट डेट कैसे करे अप्लाइ, जल्दी आवेदन करे
Intuit Rise Girl Child Education Program 2024 Required Documents
इस योजना मे आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए-
- बालिका की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आइडी/ड्राइविंग लाइसेन्स मे कोई एक आपके पास होना चाहिए
- वर्तमान की फीस रशीद जिसमे आप अभी पढ़ाई कर रही है।
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाणपत्र
How to apply for intuit rise girl child education program online
इस योजना मे आवेदन के निम्न चरण है-
- सबसे पहले आप Buddy4u वेबसाईट पर जाए
- “Apply Now” बटन पर क्लिक करे
- Buddy4u वेबसाईट पर खुद को रजिस्टर्ड करे
- रजिस्टर्ड करने के लिए आप अपना मोबाईल नंबर और ईमेल दर्ज करे
- फिर एक नया पासवर्ड को जेनरेट करे
- रजिस्टर्ड होने के तुरंत बाद आप “Intuit Rise Girl Child Education Program” रीडायरेक्ट कर दिए जाएगे
- अब आप “Start Application” बटन पर क्लिक करे
- अब आप अपनी पूरी डिटेल्स को फॉर्म मे अच्छे से भरे
- आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे
- अब आप “Terms and Conditions” को एक्सेप्ट करे
- और “Preview” बटन पर क्लिक करे यदि सबकुछ ठीक है तो आप “submit” बटन पर क्लिक करे दे।
Intuit Rise Girl Child Education Program के लिए क्या योग्यता चाहिए?
इस योजना मे कक्षा 8वीं से लेकर स्नातक की छात्रए आवेदन कर सकती है।
Intuit Rise Girl Child Education Program Scholarship Amount?
इस योजन मे कक्षा 8वीं को 17,365 रुपए दिए जाएंगे, कक्षा 12वीं को 23,153 हज़ार रुपए प्रदान कीया जाएगा।
Intuit Rise Girl Child Education Program Scholarship मे ऑनलाइन कैसे आवेदन करे?
इस छात्रवृत्ति मे ऑनलाइन माध्यम से कैसे आवेदन करना है इसकी पूरी जानकारी हमने उपर डिटेल्स मे बताई है आप जाकर देख सकते है।