JMI UPSC Free Coaching Full Details in Hindi 2025-26: जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री यूपीएससी कोचिंग की पूरी जानकारी

JMI UPSC Free Coaching Full Details in Hindi 2024-25: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के रेजिडेंशियल कोचिंग अकैडमी (RCA) मे प्रवेश पाना कई छात्रों की ख्वाहिश होती है यहाँ प्रवेश पाने के लिए छात्र खूब मेहनत करते है ताकि उनका यहाँ सिलेक्शन हो जाए

और वे अपनी लाइफ बना ले (RCA) का सबसे अच्छा लाभ ये है की यहाँ पर उन्हे एक अच्छा माहौल मिलता है उत्साह का वातावरण होता है विशेषज्ञ अध्यापक होते है चलिए हम आपको (RCA) के बारे मे फूल डीटेल बताते है।

JMI UPSC Free Coaching Full Details in Hindi 2024-25
JMI UPSC Free Coaching Full Details in Hindi 2024-25

Table of Contents

JMI UPSC Free Coaching Full Details in Hindi 2024-25

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जिसे 1920 मे स्थापित कीया गया था यहाँ पर जामिया अपनी एक अलग से रेजिडेंशियल कोचिंग अकैडमी (RCA) चलाता है जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और (IPS) की तैयारी के लिए बहुत विख्यात है

यह यूपीएससी की तैयारी के लिए पूरी सुविधा प्रदान करता है टॉप के टीचर होते है जो आपको एक अच्छी गाइड लाइन प्रदान करते है यहाँ से हर साल कई छात्रों का सिलेक्शन यूपीएससी मे होता है 2021-22 की यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा जिन्होंने 1 रैंक हासिल की थी

इन्होंने भी जामिया के (RCA) से यूपीएससी की तैयारी की थी यूपीएससी के अलावा यहाँ के छात्र कई और सरकारी संस्थाओ मे नौकरी प्राप्त करते है जैसे की रेलवे, इंकम टैक्स डिपार्ट्मेन्ट, एसएससी, बैंक, सेबी आदि।

(RCA) रेजिडेंशियल कोचिंग अकैडमी क्या है?

रेजिडेंशियल कोचिंग अकैडमी एक प्रमुख कोचिंग प्रोग्राम है जिसे यूपीएससी के छात्रों के लिए तैयार कीया गया है इसे जामिया के द्वारा संचालित कीया जाता है यहाँ पर आपको वो सभी चीजे मिल जाएगी जो यूपीएससी की तैयारी के लिए ज़रूरी है जैसे की अच्छा इंफ्रास्टकचर, कूलिंग ऐसी वाली लाइब्रेरी, अनसॉल्वड पेपर, टेस्ट सीरीज आदि की सुविधा उपलब्ध है।

EventsDetails
Application Start Date 202418 March 2024
Form Correction Date21 to 22 May
Last date to ApplyExtended to 19 June 2024
Written Exam Test DateExtended to 29 June 2024
Timing of the Written ExamFor Objective Question 10 am to 12 pm
Paper 2nd For Essay 12 pm to 1 am
Written Exam Result Extended to 20 July 2024
Online Interview (Provisional)Extended to 29 July to 12 August 2024
JMI (RCA) Final ResultExtended to 12 August 2024-25
LanguageEnglish/Hindi/Urdu
Last Date for RCA Admission 19 August 2024
Registration for Candidates on the Waiting List will take place on-August 22, 2024
Admission for the Candidates on the waiting list occur on-August 28 2024
RCA Classes will be Start30 August 2024

Jamia RCA Seats, Application fees eligibility

RCA (UPSC) Free Coaching Course Offered ByCentre For Coaching and Career Planning (JMI)
Total Seats100
Application FeesRs. 950
Eligibility CriteriaGraduation + Minorities, SC, ST, Women
Help Line Number011-26981717
HelpDesk EmailAdmission@jmicoe.in
Official Website:https://jmi.ac.in/Residential-Coaching-Academy-(CCCP)/Notification-For-Free-Coaching

Eligibility Criteria for RCA UPSC ( जामिया के आरसीए के लिए क्या पात्रता मानदंड है

जामिया के आरसीए (RCA) मे अड्मिशन लेने के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित है जो इस प्रकार है-

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए
  • उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविघलाय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
  • छात्र की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए
  • उम्मीदवार अल्पसंख्यक वर्ग या अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति का होना चाहिए जिनमे
    • सिख
    • जैन
    • मुस्लिम
    • क्रिश्चियन
    • पर्सिस
  • उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी के द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करना होगा
  • अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति के छात्रों को छूट दि जाती है
  • अल्पसख्यकों को भी छूट प्रदान की जाती है।
  • डाउनलोड PDF फॉर ऑल इनफार्मेशन

इसे भी जरूर पढ़े:

Selected candidates in UPSC out of 100 in 2022-23

Total selected Candidate23
Male12
Girls11

Selected candidates for Residential Coaching Academy 2023-24

JMI UPSC Free Coaching Full Details in Hindi 2024-25

Documents Requirements For JMI RCA UPSC Admission

जामिया मिलिया इस्लामिया मे अड्मिशन के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स देने होंगे

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर
  • ईमेल आइडी
  • ऐप्लिकैशन शुल्क

जामिया मिलिया इस्लामिया के (RCA) सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा का नया पाठ्यक्रम 2023-24

जामिया मिलिया इस्लामिया के (RCA) सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्न प्रकार से होगा जिसके अनुसार आपको तैयारी करनी होगी-

  • (RCA) सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा तीन भाषाओ मे होगी, इंग्लिश, हिन्दी, और उर्दू
  • इस परीक्षा मे बहु-विकल्पीय प्रश्न पूछे जायेगे
  • यह परीक्षा दो भागों मे विभाजित होगी, पेपर 01 और पेपर 02
  • लिखित परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न होंगे जो 100 नंबर के होंगे
  • पेपर 02 मे कुल 60 प्रश्न होंगे जो 60 नंबर के होंगे (जिसमे आपको एक निबंध लिखना होगा)
  • हर सही उत्तर पर आपको 1 अंक दिया जाएगा और हर गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काट लिया जाएगा
  • आपको दोनों पेपर को मिलाकर कुल 3 घंटे दिए जायेगे
  • जिसमे से 2 घंटे लिखित परीक्षा के लिए और 1 घंटे निबंध लिखने के लिए दिए जाएंगे
  • पेपर 02 (यानि निबंध) भी 3 भाषाओ मे होगा इंग्लिश, उर्दू, हिन्दी
  • इसमे कई प्रकार के प्रश्न आते है जैसे की
    • सामान्य ज्ञान
    • रीज़निंग
    • लाजिकल रीज़निंग
    • काम्प्रीहेन्शन
    • इंग्लिश
  • केवल शीर्ष 900 छात्रों का मेरिट के आधार मूल्यांकन कीया जाएगा
  • इंटरव्यू कुल 40 नंबर का होगा और यह ऑनलाइन मोड से लिया जाएगा
  • 8.5% सीटे विकलाँग उम्मीदवार के लिए रिजर्व है
  • उम्मीदवार का स्नातक की डिग्री पूरी होनी चाहिए
  • जामिया मे आपको फ्री कोचिंग, टेस्ट सीरीज, लाइब्रेरी आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी
  • इन सब के साथ जामिया आपकी प्रारम्भिक और मुख्य टेस्ट परीक्षा कराएगा
  • आपको लाइब्रेरी की सुविधा (24*7) रहेगी आप जब चाहे जाकर पढ़ाई कर सकते है
  • जामिया मिलिया इस्लामिया आपकी प्रेपरैशन के साथ खेल प्रतियोगिता भी कराएंग ताकि आप पूरी तरह से फ्रेश रहे
  • यहाँ कुल 100 सीटे है
  • छात्रों के लिए हॉस्टल की भी सुविधा है सभी छात्रों को हॉस्टल प्रदान कीया जाएगा
  • यदि हॉस्टल कम पड़े तो यह हॉस्टल आपके मेरिट के आधार पर दिए जायेगे
  • छात्रों को हॉस्टल के लिए हर महीने 1000 हजार रुपए देने होंगे हालांकि आपको 6 महीने का पैसा अड्वान्स मे देने होगा
  • इनके साथ-साथ आपको रख रखाव का का खर्च अलग से देना होगा
  • गर्ल्स हॉस्टल का शुल्क लड़कियों को प्रोवोस्ट कार्यालय मे जमा करना होगा
  • कोचिंग आपको पूरी तरह से निशुल्क पढ़ाई जाएगी
  • जामिया के आरसीए प्री-लिम्स टेस्ट सीरीज एग्जाम जनवरी से अप्रैल 2025 तक मे करायाजाएगा
  • इसका मैंस टेस्ट सीरीज एग्जाम जून से सितंबर 2025 के बीच होगा।
  • आप यहाँ पर क्लिक करके जामिया के RCA का 10 साल का एन्ट्रेंस क्वेशन पेपर डाउनलोड कर सकते है

जामिया के परीक्षा केंद्रों की सूची 2024-25

जामिया RCA सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा कुल 10 जगहों पर आयोजित करता है चलिए हम उनके नाम आपको बताते है-

  1. दिल्ली
  2. बेंगलुरू
  3. हैदराबाद
  4. लखनऊ
  5. गुवाहाटी
  6. श्रीनगर
  7. पटना
  8. जम्मू
  9. मुंबई
  10. (केरल) के मलप्पुरम मे
एक नर्स की सैलरी कितनी होती है जाने!
पीएचडी कैसे करे फूल डिटेल्स जाने

एमबीए करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है

जामिया यूपीएससी कोचिंग अड्मिशन 2024 लास्ट डेट क्या है?

जामिया यूपीएससी कोचिंग अड्मिशन 2024 की लास्ट 19 से 22 मई 2024 है।

क्या जामिया यूपीएससी के लिए अच्छा है?

हाँ, जामिया यूपीएससी की तैयारी के लिए बहुत है यहाँ से हर साल और संस्थाओ के अनुसार अधिक छात्रों का सिलेक्शन होता है साथ मे आपको पूरी सुविधा मिलती है।

जामिया के आरसीए के लिए पात्रता क्या है?

जामिया के आरसीए मे अड्मिशन के लिए आपने अपना स्नातक 50% प्रतिशत अंकों से पूरा किए होने चाहिए।

जामिया मे आरसीए के लिए कितने लोग अप्लाइ करते है?

जामिया के आरसीए मे अड्मिशन पाने के लिए 2019 मे 7,245 छात्रों ने आवेदन कीया था जबकि यह 2020, 80% से बढ़कर 13,119 छात्रों ने आवेदन कीया था।

जामिया के यूपीएससी फॉर्म कब निकलते है?

जामिया का यूपीएससी फॉर्म फेरवरी से मार्च के बीच मे निकलते है।

क्या जामिया का एन्ट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन मोड़ होता है य ऑफलाइन मोड़ होता है?

जामिया के एन्ट्रेंस एग्जाम ऑफलाइन मोड़ होते है।

Conclusion: JMI UPSC Free Coaching Full Details in Hindi 2024-25

इस लेख मे हमने आपको जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के रेजिडेंशियल कोचिंग अकैडमी (RCA) से संबंधित सारी जानकारी आपको प्रदान कर दि है जैसे की यहाँ पर अड्मिशन कैसे ले, आवेदन कैसे करे, पात्रता मानदंड क्या है, कौन-कौन-सी सुविधा मिलती है यदि आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े।