Ladla Bhai Yojna 2025: राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से बेरोजगार युवाओ के लिए Ladla Bhai Yojna लाई गई है इससे पहले ही महिलाओ के लिए सरकार ने लाडली बहना योजना लाई गई थी इसी को देखते हुए सरकार ने एक नई योजना की घोषणा कर दि है जिसका नाम Ladla Bhai Yojna रखा गया है।
Ladla Bhai Scheme 2024-25 Details
Organisation Name | Govt. of Maharashtra |
---|---|
Govt. Scheme Name | Ladla Bhai Scheme |
State | Maharashtra |
Ladla Bhai Yojna Amount | 6,000 to 10,000/- P.M Salana- 72,000/- to 1,20,000/- |
Beneficiary | Only Boy’s |
Application Mode | Online Mode |
Ladla Bhai Yojna 2025 Form Date | Coming Soon |
Official Website | Soon it will be Available |

Ladla Bhai Yojna 2025
इस योजना मे बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, युवाओ को हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा पर सरकार के द्वारा (Ladla Bhai Scheme) को पाने के लिए कुछ शर्ते रखी है जिसे पूरा करने वाले छात्रों को इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
आपको हम बता दे की इस स्कीम का लाभ केवल पुरुष उठा सकते है इस योजना मे अभ्यर्थियों को हजारों रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे, फिलहाल आज इस लेख मे हम आपको Ladla Bhai Yojna के लिए क्या योग्यता चाहिए, Ladla Bhai Yojna मे आवेदन कैसे करे Ladla Bhai Yojna के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए, (Ladla Bhai Scheme) क्या है आदि की जानकारी विस्तार से बताएंगे।
Ladla Bhai Yojna 2025 Kya hai | Ladla Bhai Yojna Full details in hindi
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने 17 जुलाई 2024 जो Ladla Bhai Yojna की घोषणा की है जिसमे बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना मे छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वह सशक्त बन सके इस योजना का लाभ कक्षा 12वीं से लेकर डिप्लोमा और स्नातक के अभ्यर्थियों को दिया जाएगा,
बात करे आर्थिक सहायता की तो 6,000 हज़ार रुपए से लेकर 10,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह भत्ते के रूप मे सहायता की जाएगी, सीएम लाडला भाई योजना 224 का लाभ केवल उन छात्रों को दिया जाएगा जो महाराष्ट्र राज्य के किसी कारखाने अथवा कंपनी मे अप्रेंटिसशिप मे काम करने के लिए जॉइन करेंगे।
Ladla Bhai Yojna मे महाराष्ट्र सरकार Mukhyamantri Ladla Bhai Yojna मे लगभग 5,500 सौ करोड़ रुपए आबंटित करने की घोषणा की है इस योजना को मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओ को सशक्त और कुशल बनाने के लिए लाई गई है ताकि भविष्य मे ये अपना करियर बना सके और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।
Ladla Bhai Yojna ke Labh
Ladla Bhai Yojna के निम्नलिखित लाभ है जॉ इस प्रकार से है-
- इस योजना लाभ 12वीं पास छात्र या उससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रदान किया जाएगा
- इस यजना का लाभ केवल लड़कों को प्रदान किया जाएगा
- Ladla Bhai Yojna मे छात्रों को 6,000 से लेकर 10,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे
- Ladla Bhai Yojna योजना मे अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
- और साथ मे उन्हे आर्थिक भत्ता भी प्रदान किया जाएगा
- Ladla Bhai Yojna का लाभ केवल महाराष्ट्र के अभ्यर्थियों को दिया जाएगा
- अन्य किसी और राज्य के छात्र इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।
Ladla Bhai Yojna 2025 Age Limit kya hai
CM Ladla Bhai Yojna Registration 2025 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित किया गया है इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा मे छूट प्रदान की जा सकती है जिसे आप आने वाले नोटिफिकेशन मे पढ़ सकते है।
Details | Age Limit |
---|---|
न्यूनतम आयु सीमा | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु सीमा | 35 वर्ष |
Ladla Bhai Yojna 2025 Application Fees kya hai
Ladla Bhai Yojna 2025 मे सरकार ने सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा है क्युकी यह एक प्रकार की सरकारी योजना है जिसे अभ्यर्थियों के हित के लिए बनाया गया है इस योजना मे महाराष्ट्र के रहने वाले किसी भी श्रेणी के लोग आवेदन कर सकते है और यह पूरी तरह से फ्री है इच्छुक छात्र लाडला भाई स्कीम 2025 मे आवेदन कर सकते है।
Ladla Bhai Yojna 2025 me kitna paisa milega
महाराष्ट्र लाडला भाई योजना 2024 मे छात्रों को प्रतिमाह 6,000 हज़ार रुपए से लेकर 10,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा इस योजना के लिए अभ्यर्थियों ने कक्षा 12वीं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण की हो इसके अलावा डिप्लोमा धारक और ग्रेजुएशन के छात्रों को अलग-अलग सहायता प्रदान की जाएगी इस हिसाब से इस योजना का लाभ प्रतिवर्ष 72,000 हज़ार रुपए से लेकर 1,20,000 लाख रुपए अभ्यर्थियों के अकाउंट मे भेज जाएगा।
Education Qualification | Monthly Amount | Per Year Amount |
---|---|---|
Class 12th Students | ₹6,000/- | ₹1,72,000/- |
Diploma Students | ₹8,000/- | ₹96,000/- |
Graduation or Above Students | ₹10,000/- | ₹1,20,000/- |
Ladla Bhai Yojna 2025 Required Documents
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री लाडला भाई स्कीम 2025 मे आवेदन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए, जिसे हम नीचे बता रहे है-
- आपका आधार कार्ड
- कक्षा 10 और 12वीं की मार्कशीट
- जाती प्रमापत्र
- आय प्रमाणपत्र
- डिप्लोमा मार्कशीट
- स्नातक मार्कशीट
- बैंक खाता डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सिग्नेचर
- मोबाईल नंबर
- ईमैल आइडी
- तथा अन्य दस्तावेज
How to Apply Online Ladla Bhai Yojna 2025
Maharashtra Ladla Bhai Yojna Online Form 2024 को भरने के लिए निम्न चरण है जिसे हम नीचे बता रहे है-
- सबसे पहले आप “MH Ladla Bhai Yojna” की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
- अब आपके सामने सभी योजनाओ की लिस्ट दिखाई देगी
- आप “Ladla Bhai Yojna” पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा जहां आपको “Maharashtra Ladla Bhai Yojna” के ठीक सामने “Apply Now” पर क्लिक करना होगा
- Ladla Bhai Yojna आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरे
- इसके बाद आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे
- जैसे की फोटो और सिग्नेचर आदि
- फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद “Ladla Bhai Online Form” को एक बार फिर से चेक कर ले
- यदि सबकुछ ठीक है तो आवेदन फॉर्म को “submit” कर दे
- आपने वाले समय मे “Ladla Bhai Yojna Application Status Check” करने के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिन्ट आउट निकाल ले।
Ladla Bhai Yojna 2025 Online Apply
Application Form Date | Soon Available |
Ladla Bhai Yojna 2025 Application Last Date | Coming Soon |
Ladla Bhai Scheme Notification | Click Here |
Ladla Bhai Yojna 2025 Announce date | 17 July 2024 |
Ladla Bhai Yojna 2025 का फॉर्म कब आएगा ?
Ladla Bhai Yojna 2025 का फॉर्म दिसम्बर से फरवरी माह मे आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Ladla Bhai Yojna के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
Ladla Bhai Yojna के लिए आपके पास कक्षा 12वीं या डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
Ladla Bhai Scheme 2024 कितने पैसे मिलेंगे?
Ladla Bhai Scheme 2024 मे सभी क्लास के छात्रों को अलग-अलग पैसे दिए जायेगे जैसे की कक्षा 12वीं के छात्र को ₹6,000 और डिप्लोमा धारक को ₹8,000 तथा स्नातक या इससे उपर के छात्रों को 10,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
Maharashtra Ladla Bhai Scheme 2025 लास्ट डेट क्या है?
Maharashtra Ladla Bhai Scheme 2025 की तिथि अभी जारी नहीं की गई है।