Lado Protsahan Yojana 2024: राजस्थान सरकार ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए “लाडो प्रोत्साहन योजना” लेकर आई जिसमे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुरू हो चुके है इस योजना मे बेटियों को 1 लाख रुपए दिया जाएगा।
Particular | Details |
---|---|
संगठन का नाम | राजस्थान सरकार, महिला एवं बाल विकास विभाग शासन सचिवालय, जयपुर |
योजना का नाम | Lado Protsahan Yojana |
योजना की शुरुवात | 1 अगस्त 2024 |
राज्य | राजस्थान |
योग्यता | लाभार्थी राजस्थान का निवासी होना चाहिए तथा अन्य पात्रता |
लाभ की राशि | ₹1,00,000/- |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | Click here |
ऑफिसियल वेबसाईट | Click here |

Lado Protsahan Yojana 2024
Lado Protsahan Yojana का प्रारंभ बेटियों के प्रति समाज मे सकरात्मक सोच उनकी शैक्षणिक शिक्षा मे सुधार के लिए लेकर आई है ताकि बेटियाँ देश का नाम रोशन कर सके इस योजना को 1 अगस्त से पूरे राजस्थान मे लागू कर दिया गया है यदि आपके पास बेटी है तो आप इस योजना का लाभ ले सकती है सरकार बेटियों को 1 लाख का बॉन्ड प्रदान करेगी, इस योजना की जानकारी हम नीचे विस्तार से बता रहे है जैसे की इस योजना मे कैसे आवेदन करे, इस योजना के लिए क्या पात्रता चाहिए आदि।
Lado Protsahan Yojana का मुख्य उद्देश्य
Lado Protsahan Yojana का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है-
- इस योजना का मुख्य उद्देश बेटियों को आगे बढ़ाना है
- बेटियों के प्रति समाज मे सकरात्मक सोच को लाना है
- बेटियों को शिक्षा मे आगे बढ़ाना है
- बेटियों के प्रति समाज मे होने वाली लिंग भेद-भाव को दूर करना है
- बेटियों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ आदि को प्रदान करना है
- बालिका शिशु मृत्यु दर मे कमी लाना है
- बालिकाओ का विद्यालयों मे नामांकन करना एवं ठहराव सुनिश्चित करना है।
- बेटियों की उच्च शिक्षा को सुनिश्चित करना और बाल विवाह मे कमी लाना है।
Lado Protsahan Yojana के लिए पात्रता मापदंड
इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता है-
- इस योजना ला लाभ लेने के लिए प्रसूता राजस्थान की निवासी होनी चाहिए
- राजकीय चिकित्सा संस्थान या फिर जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थान मे जन्म लेने वाली बालिका इस योजना के पात्र होगी।
Lado Protsahan Yojana का पूरा विवरण/लाभ
- बालिका के जन्म के बाद उसे 1 लाख की राशि का संकल्प पत्र प्रदान कीया जाएगा
- इस 1 लाख रुपए का भुगतान 7 किश्तों मे (डीबीटी) के माध्यम से ऑनलाइन कीया जाएगा।
- बालिका के वयस्क होने तक 6 किश्तों का भुगतान उसके माता-पिता के बैंक खाते मे कीया जाएगा
- तथा 7वीं कैश का भुगतान बालिका के बैंक खाते मे (डीबीटी) के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
- राजश्री योजना को लडो योजना मे समाहित कर दिया जाएगा
- तथा राजश्री योजना का भुगतान आगामी किश्तों मे पात्रतानुसार लडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिया जाएगा।
ALSO READ: B.Ed कितने साल का होता है इसकी फीस, योग्यता, सैलरी, बेस्ट कॉलेज की पूरी नकारी
Lado Protsahan Yojana मे प्रदान की जाने वाली राशि
इस योजना की राशि निम्न प्रकार से प्रदान की जाएगी-
कुल किश्त की सख्या | योजना का विवरण | प्रदान की जाने वाली राशि |
---|---|---|
1 | राजस्थान के पात्र चिकित्सा संस्थानों मे बालिका के जन्म होने पर | ₹2,500/- |
2 | बालिका का 1 वर्ष पूरा होने पर तथा उसका टिकाकरण होने पर | ₹2,500/- |
3 | बालिका का राजकीय विद्यालय या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय मे प्रथम कक्षा मे प्रवेश लेने पर | ₹4,000/- |
4 | बालिका का राजकीय विद्यालय या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय मे कक्षा 6वीं मे प्रवेश लेने पर | ₹5,000/- |
5 | राजकीय विद्यालय या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय मे बालिका का कक्षा 10वीं मे प्रवेश लेने पर | ₹11,000/- |
6 | बेटि का राजकीय विद्यालय या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय मे कक्षा 12वीं मे प्रवेश लेने पर | ₹25,000/- |
7 | सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शिक्षण संस्थान मे स्नातक की परीक्षा पास करने पर और बालिका का 21 वर्ष पूरा होने पर | ₹50000/- |
7 | कुल राशि | ₹1.00,000/- |
D. Phrma कोर्स क्या है इसके बाद मेडिकल स्टोर कैसे खोल सकते है लाखों कैसे कमा सकते है अभी जाने
Lado Protsahan Yojana 2024 मे कैसे आवेदन करे
इस योजना मे आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-
- इस योजना के लिए अभ्यार्थी को अपना आवश्यक दस्तावेज चिकित्सा स्वास्थ कल्याण विभाग या ईमित्र केंद्र या फिर आंगनवाड़ी केंद्र की मदद से जमा करवाने होंगे।
- गर्भवती महिला की एएनसी जांच के दौरान राजस्थान की मूल निवासी होने का प्रमाणपत्र(सर्टिफिकेट) तथा विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र, बैंक खाते का पूरा विवरण आदि का दस्तावेज प्राप्त कर, उनका चिकित्सा, स्वास्थ कल्याण विभाग के द्वारा संधारण कीया जाएगा तथा पीसीटीएस पोर्टल पर विवरण इंद्राज कीया जाएगा।
- इस योजना के अनुसार संस्थागत प्रसव से बालिका के जन्म होने की सुनिश्चितता पर पहली किश्त का लाभ बालिका के माता या माता न होने पर उसके पिता अथवा अभिभावक के बैंक खाते मे भुगतान कीया जाएगा।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाली बालिका को भविष्य मे ट्रैक करने के लिए प्रत्येक बालिका को जन्म के समय एक युनीक आइडी/ पीसीटीएस आइडी नंबर को चिकित्सा, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा प्रदान कीया जाएगा।
- इस योजना की और जानकारी आप पीडीएफ मे पढ़ सकते है।
Lado Protsahan Yojana के लिए क्या योग्यता चाहिए?
इस योजना के लिए लाभार्थी राजस्थान का निवासी होना चाहिए इसकी और जानकारी उपर दि गई है।
Lado Protsahan Yojana मे कितनी राशि मिलेगी?
इस योजना मे बालिका को 1,00,000 लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा
बालिका प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2024 Last Date
Lado Protsahan Yojana की अभी तक क लास्ट डेट नहीं बताई गई है।
लाडो प्रोत्साहन योजना कब शुरू है?
लाडो प्रोत्साहन योजना 1 अगस्त 2024 से शुरू हुई है।