Legrand Empowering Scholarship Program 2024-25: लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम मे पाए 60,000 रुपए की छात्रवृत्ति जल्दी करे आवेदन

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

Legrand Empowering Scholarship Program2024: बहोत से ऐसे छात्र है जिनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं होने के कारण हो अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते है इसको देखते हुए “लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम” लेके आई है जिसके द्वारा जरूरत मंद छात्राओ की मदद हो सकेगी और वो अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त कर पाएगी।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL
स्कीम का नामलेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम 2024
स्कीम की अंतिम तिथि15 जुलाई 2024
आवेदन मोडऑनलाइन
स्कालर्शिप की राशि60,000 प्रतिवर्ष
लाभार्थीधावी लड़किया
दिव्यांग लड़किया
LGBTQ+ छात्र
कोविड से प्रभावित छात्र
एकल माता पिता वाले या अनाथ छात्र
हेल्पलाइन नंबर011-430-92248
DayMonday to Friday
Timing10 AM to 6 PM
आधिकारिक वेबसाईटयहाँ क्लिक करे
Legrand Empowering Scholarship Program 2024-25: 60,000 हज़ार रुपए प्रतिवर्ष की स्कालर्शिप जल्दी आवेदन करे!
Legrand Empowering Scholarship Program 2024-25

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम (Legrand Empowering Scholarship Program)

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम 2024 एक बहुत ही महत्वपूर्ण शिक्षा अनुदान है जो विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है इस स्कालर्शिप से बहोत से छात्रों का भविष्य बन सकता है यह स्कालर्शिप विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर पा रहे है यह स्कालर्शिप पाने के बाद छात्र अपनी आगे की शिक्षा जारी रख सकते है।

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम 2024 का मुख्य उद्देश्य

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है-

  • यह योजना छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है
  • यह अनुदान उन छात्रों को अवसर प्रदान करता है जो आर्थिक रूप से कमजोर है
  • इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य छात्रों का शैक्षिक प्रदर्शन को सुधारना है
  • इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य यह है की छात्र इतने शक्षम बन सके की वो अपने ज्ञान और कौशल के अनुसार समाज मे सकरात्मक बदलाव ला सके।

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम के लिए पात्रता मापदंड

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम के लिए पात्रता मापदंड निम्नलिखित है जो इस प्रकार से है-

  • यह स्कालर्शिप पूरे भारत मे मेधावी लड़कियों के लिए है
  • दिव्यांग लड़किया भी आवेदन कर सकती है
  • LGBTQ+ छात्र
  • कोविड से प्रभावित छात्र
  • एकल माता पिता वाले या अनाथ छात्र
  • योग्यता की शर्ते:
  • आवेदक भारत मे B.Tech, BE, B.B.A, B.Arch, B.Com या BSc प्रोग्राम मे प्रवेश प्राप्त होना चाहिए
  • उम्मीदवार ने 12वीं 2023-24 मे पास की हो
  • छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए
  • लड़की छात्र ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाओ मे 70% या इससे अधिक अंक प्राप्त की होनी चाहिए
  • विशेष श्रेणी वाले छात्र ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा मे 60% अंक प्राप्त होने चाहिए
  • आवेदक के परिवार की आय सभी स्त्रोतों से 5,00,000 लाख से कम होनी चाहिए इससे अधिक पर आप एलिजबल नहीं होंगे।

इसे भी ज़रूर पढ़े:

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • अब आपको उपर “Apply” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
  • कुछ डिटेल्स भरकर खुद को रजिस्टर करे
  • “Start Application” बटन पर क्लिक करके शुरू करे
  • Application Form मे आवश्यक अपनी डिटेल्स भरे
  • फोटो और अन्य डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे
  • “Term and Condition” पर क्लिक करके “Preview” पर क्लिक करे
  • अब आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी दिखेगी यदि सबकुछ सही है तो “Submit” बटन पर क्लिक करे
  • आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम के लिए डॉक्युमेंट्स

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए-

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाती प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड की प्रति
  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
  • बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल्स
  • फीस रशीद

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम की अनुदान राशि

  • चयनित लड़कियों को 60,000 हज़ार रुपए प्रतिवर्ष परफॉरमेंस के आधार पर प्रदान कीया जाएगा।
  • या आपके फीस का 60% या 60,000 हज़ार रुपए (दोनों मे से जो भी कम है) प्रदान क्या जाएगा
  • या स्कालर्शिप की राशि आपके कोर्स के समाप्ति तक दिया जाएगा।

लेग्रेंड के साथ करियर के अवसर

लेग्रेंड सिर्फ स्कालर्शिप ही नहीं प्रदान करता बल्कि छात्र का कोर्स पूरा होने के बाद उन्हे अपनी कंपनी मे इंटर्नशिप का भी अवसर देता है जिससे छात्र अनुभव प्राप्त करके अपना खुद का करियर बना सकते है।

BA LLB क्या है इस कोर्स के बाद कौन-सी नौकरी मिलती है और कितनी सैलरी होती है यहाँ जाने?
M.Com करे इस कॉलेज से जहां मिलती है 15 से 20 लाख रुपए की सैलरी
जल्दी करे अपने राशन कार्ड की eKYC नहीं तो बंद हो जाएगा आपका राशन कार्ड अंतिम तिथि 30 जून 2024

Legrand Empowering Scholarship Program की प्रक्रिया क्या है?

इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Legrand Empowering Scholarship के लिए कौन पात्र है?

Legrand के लिए निम्न लोग पात्र है-
यह स्कालर्शिप पूरे भारत मे मेधावी लड़कियों के लिए है
दिव्यांग लड़किया भी आवेदन कर सकती है
LGBTQ+ छात्र
कोविड से प्रभावित छात्र

Legrand स्कालर्शिप मे कितना पैसा मिलेगा?

चयनित छात्रा को 60,000 हज़ार रुपए सालान प्रदान कीया जाएगा।

Legrand क्या है?

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम 2024 एक बहुत ही महत्वपूर्ण शिक्षा अनुदान है जो विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है इस स्कालर्शिप से बहोत से छात्रों का भविष्य बन सकता है

निष्कर्ष:

लेग्रेंड एम्पावरिंग स्कालर्शिप प्रोग्राम 2024 आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर के रूप मे है जो लड़कियों के करियर को बढ़ावा देता है इससे उन्हे सफलता के लिए प्रोत्साहन मिलता है इस पहल से भविष्य मे छात्रों के द्वारा समाज मे सुधार और देश की प्रगति मे बड़ा योगदान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *