m com kya hota hai 2025: M.COM जो एक उच्च स्तर की डिग्री होती है इसमे वित्त, मार्केटिंग, अकाउंट के क्षेत्र मे ज्ञान दिया जाता है पर इस कोर्स के बारे मे बहुत से छात्र नहीं जानते की M.COM क्या होता है, इसकी फीस कितनी होती है, इस कोर्स को कैसे करे, इसके लिए क्या पात्रता चाहिए होगी, इस कोर्स के फायदे क्या है, इस कोर्स के बाद कौन-सी नौकरी मिलती है ऐसे तमाम तरह के प्रश्न उनके मन मे उठते है पर आज इस लेख मे इन सब की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

कोर्स का नाम | M.COM |
कोर्स का लेवल | पोस्ट ग्रैजुएशन |
कोर्स की अवधि | 2 वर्ष |
योग्यता | स्नातक कॉमर्स से होना चाहिए |
प्रवेश प्रक्रिया | डायरेक्ट/मेरिट बेज़्ड/एंट्रेंस एग्जाम |
बेस्ट कॉलेज | श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स |
जॉब्स | अकाउन्टेन्ट, फाइनैन्स ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, अकाउंट ऐनलिस्ट, वित्त प्रबंधक, औडिटर |
m com kya hota hai
M.COM यानि मास्टर ऑफ़ कॉमर्स एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होती है जिसमे आपको बिजनेस, अकाउंटिंग, वित्त, और मार्केटिंग की जानकारी प्रदान की जाती है यह कोर्स 2 साल का होता है जिसमे 4 सेमेस्टर होते है हर 6 महीने पर सेमेस्टर एग्जाम होते है M.COM कोर्स को अकाउंटिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है
इस कोर्स मे और कई विषय शामिल होते है जैसे की वित्तीय समाधान, अकाउंट मैनेजमेंट, व्यापारिक वित्त, अर्थशास्त्र, वित्तीय नियंत्रण, वित्त प्रबंधन, वित्तीय विश्लेषण और साथ मे विभिन्न प्रकार के कानूनी मामले भी शामिल होते है इसके अलावा M.COM कोर्स सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे अलग-अलग स्पेशलाइजेशन्स के साथ उपलब्ध होते है यह कोर्स कई क्षेत्रों मे आपका करियर बना सकता है जैसे की
- अकाउंट ऑफिसर
- फाइनैन्स मैनेजर
- वित्तीय सलाहकार
- फाइनैन्शिल ऐनलिस्ट
- अकाउंटिंग क्लर्क
- चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर
M.COM ka full form kya hota hai
M.COM का फूल फॉर्म “मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (Master of Commerce)” होता है जो दो वर्ष का प्रोग्राम है
M.COM kitne saal ka hota hai
M.COM आमतौर पर 2 वर्ष का कोर्स होता है पर कुछ संस्थान मे यह 3 साल का भी कोर्स होता है
M.COM karne ke fayde
M.COM कोर्स करने से आपको कई फायदे होते है इनमे से कुछ मुख्य फायदे है:
- विशेषज्ञता: M.COM कोर्स करने से आपके अंदर विशेषज्ञता के गुण विकसित होते है जो व्यापारिक और वित्तीय लेन-देन मे आपकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
- व्यापारिक समझ: M.COM कोर्स आपको वित्तीय और व्यापारिक संवेदनशीलता की समझ प्रदान करता है जो व्यवसाहिक निर्णय लेने मे मदद करता है।
- करियर का विकास: M.COM कोर्स की डिग्री आपके करियर मे बहुत महत्वपूर्ण रोल निभा सकती है जैसे की कोई बढ़ी नौकरी के लिए आपको पात्र बना सकती है।
- बिजनेस शुरू करना: M.COM कोर्स आपको स्वयं का बिजनेस शुरू करने के लिए तैयार करता है।
- उच्च सैलरी: एमकॉम कोर्स कई क्षेत्रों मे आपको एक अच्छा पैकेज दिला सकता है जो आपके भविष्य मे काम अ सकती है।
इसे भी ज़रूर पढे:
- MBBS की फीस कितनी होती है इसमे सैलरी कितनी मिलती है ?
- रेलवे ग्रुप D 1.7 लाख वैकेन्सी असिस्टेन्ट लोको पायलट वैकेन्सी 5697 टेकनीशियन पोस्ट 9144
M.COM ki fees kitni hai
M.COM कोर्स की फीस विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है हालांकि सरकारी और निजी कॉलेजों मे फीस अलग-अलग होती है यहाँ पर एक सत्य ये भी है की एक सरकारी कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज से काफी कम होती है नीचे हम कुछ कॉलेजों के नाम और उनकी फीस के बारे मे जानकारी दे रहे है।
कॉलेज का नाम | कुल फीस |
---|---|
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स | 50,000 हज़ार रुपए (1 साल की फीस) |
द हिन्दू कॉलेज | 24,250 हज़ार रुपए (1 साल की फीस) |
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी | 14,400 हज़ार रुपए |
आत्माराम सनातम धर्म कॉलेज | 14,596 हज़ार रुपए |
ऐमिटी यूनिवर्सिटी, गुणगाँव | 1,30,000 हज़ार रुपए (1 साल की फीस) |
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी | 3,157 रुपए Existing, 4120 रुपए Proposed |
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी | 23,000 हज़ार रुपए |
दिल्ली यूनिवर्सिटी | 13,810 हज़ार रुपए |
M.COM subjects 1st year
M.COM 1st ईयर का विषय सभी संस्थानों मे अलग-अलग हो सकता है हालांकि आमतौर पर निम्न विषय होते है:
- Marketing Management
- Business Environment
- Corporate Governance
- Managerial Economics
- Financial Accounting
- Organization Behavior
- Research Method and Statistical Techniques
- Business Analytics
M.COM subjects 2nd year
- Corporate Tax Planning and Management
- Elements of Income Tax
- Human Resource Management
- E-Commerce
- Strategy Management
- InterInternational Business
- Research and Internship
- Retail Marketing Management
M.COM kaise kare
M.COM करने के लिए निम्न चरण होते है:
- आपके पास ग्रैजुएशन की डिग्री एमकॉम से संबंधित क्षेत्र की होनी चाहिए
- किसी एक कॉलेज या यूनिवर्सिटी का चुनाव करे जिसमे आप प्रवेश लेना चाहते है
- उस कॉलेज के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन भरे
- कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा कराते है जिसे आपको पास करना होगा
- परिणाम आने के बाद आप उस कॉलेज मे प्रवेश ले सकते है
M.COM karne ke liye kya yogyata chahiye
M.COM करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता चाहिए:
- आपने 10वीं और 12वीं अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की हो
- आपके पास बीकॉम से संबंधित स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
- आपको एंट्रेंस एग्जाम को क्लेयर करना होगा
- कुछ कॉलेज एमकॉम मे अड्मिशन मेरिट के आधार पर दे देते है
- कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज अनुभव की मांग करते है
M.COM ke baad teacher kaise bane
M.COM के बाद आपको टीचर बनने के लिए निम्न कार्य करने होंगे:
- सबसे पहले आपको M.COM की डिग्री को पूरा करना होगा
- M.COM के बाद आपको बी.एड या फिर बी.एड एजुकेशन की डिग्री लेनी होगी
- शिक्षा योग्यता प्राप्त करनी होगी
- शिक्षा योग्यता प्राप्त करने के बाद आपको प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी
- उत्तीर्ण होने के बाद आपको अपने राज्य के प्राधिकरण मे शिक्षा के लिए आवेदन करना होगा
- शिक्षा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित इंटरव्यू को पास करना होगा
- ये सारी योग्यताए पूरी करने के बाद आप एक शिक्षक बन सकते है।

M.COM ke baad phd kaise kare
M.Com के बाद आप पीएचडी आराम से कर सकते है:
- सबसे पहले आप जिस भी यूनिवर्सिटी मे आवेदन कर रहे है उसकी प्रक्रिया का पालन करे
- यूनिवर्सिटी को एक प्रस्तावना पत्र लिखे ( Research Proposal) जिसमे आपको विषय, महत्व, उद्देश्य और अनुसंधान की योजना को बताना होगा
- इनसब के बाद आपको एक बढ़िया गाइड ढूढना होगा जो आपके अनुसंधान मे मदद कर सके
- अपने द्वारा किए गए अनुसंधान की थीसिस लिखे
- फिर अपनी थीसिस को यूनिवर्सिटी के सामने प्रस्तुत करे
M.COM ke baad goverment job kaun se hai
M.COM के बाद आपको कई प्रकार की सरकारी जॉब मिल सकती है जिनमे से हम कुछ मुख्य के नाम बता रहे है:
- Bank Officer for bank exam(SBI, UBI, RBI, PNB, etc)
- Corporation and Authorities (Gram Panchayat, Municipal Corporation, Water Board)
- Education Department (Financial Officer/ Account Officer)
- Revenue Department (Tax Officer)
- Railway Department (Assistant Accountant, Account Officer)
- Tendering Authorities ( Account Officer, Financial Officer)
Top Government College for M.COM in HINDI
M.COM के लिए टॉप गवर्नमेंट कॉलेज निम्नलिखित है:
- Shri Ram College of Commerce
- Hansraj college
- The Hindu College
- Aligarh Muslim University
- Christ University, Bangalore
- Loyola College
- Banaras Hindu University
- Madras Christian College, Chennai
- Jamia Millia Islamia University
- K J Somaiya College of Arts and Commerce
- Daulat Ram College
- Kirorimal College
- Ramjas College
- Motilal Nehru College
Top Private College for M.COM in HINDI
- Narsee Monjee College of Commerce and Economics
- Stella Maris College, Chennai
- RA Podar College of Commerce and Economics
- Symbiosis College of Arts and Commerce, Pune
- Ethiraj College for Women
- St. Joseph’s College of Commerce, Bangalore
- Mount Carmel College, Bangalore
- KPB Hinduja College of Commerce, Mumbai
- Mithibai College of Arts, Mumbai
- ST Ann’s College for Women, Hyderabad
- Telangana Mahila Vishvavidyalayam, Hyderabad
M.COM ke baad kya kare
M.COM के बाद आप निम्नलिखित कार्य या कोर्स कर सकते है:
पोस्ट | सैलरी प्रतिवर्ष | पोस्ट | सैलरी प्रतिवर्ष |
---|---|---|---|
टैक्स कन्सल्टेन्ट | 3-20 लाख रुपए | डिजिटल मार्केटर | 2.5-10 लाख रुपए |
सीए (CA) | 6-30 लाख रुपए | कंपनी सेक्रेटरी | 3-18 लाख रुपए |
सेल्स ऐनालिस्ट | 3-13 लाख रुपए | मास्टर ऑफ फाइनैन्शिल अकाउंटिंग | 5-25 लाख रुपए |
फाइनैन्शिल प्लानर | 4-20 लाख रुपए | रिसर्च मेथडालाँजी | 4-15 लाख रुपए |
Certified Public Accountant | 8-35 लाख रुपए | Certified Management Accountant | 6-25 लाख रुपए |
बिजनस ऐनालिस्ट | 4-20 लाख रुपए | मास्टर ऑफ कॉमर्स इन एक्सपोर्ट मैनेजमेंट | 4.5-22 लाख रुपए |
Chartered Financial Analyst (CFA) | 7-35 लाख रुपए | International Financial Reporting Standard (IFRS) | 6-25 लाख रुपए |
M.COM ke baad konsa course kare
M.COM के बाद कई प्रकार के कोर्स होते है जिन्हे आप अपनी पसंद और रूचि के हिसाब से कर सकते है जैसे की मास्टर ऑफ फाइनैन्स अकाउंट, रिसर्च मैनेजमेंट, बीएड, टैक्सेशन, मास्टर ऑफ बिजनस ऐड्मिनिस्ट्रैशन, चारटर्ड अकाउन्टेन्ट आदि ये सभी कोर्स आपका भविष्य बना सकते है बस इसे आपको समय और ध्यान के साथ पढ़ना होगा।
M.COM ke liye Entrance Exam | Entrance Exam for M.com in HINDI
- CUET PG
- MAH CET
- CPGET
- URAT PG
- AP PGCET
- DUET
- ANU PGCET
- OUCET
- SKUCET
JMI की फ्री UPSC कोचिंग इस बार 31 छात्रों का सिलेक्शन खाना-पीना सभी चीजे फ्री सरकार ने निकाली 17,348 नौकरियों की भर्ती जल्दी से आवेदन करे B.ED कैसे करे पूरी जानकारी |
M.COM कितने साल का होता है?
M.COM कोर्स आमतौर पर 2 या 3 साल का होता है।
M.COM की फीस कितनी होती है?
M.COM की फीस सभी जगह अलग-अलग होती है पर आमतौर यह फीस 5,000 हज़ार से लेकर 20,00,00 लाख रुपए होती है।
M.COM के लिए कौन-सा एंट्रेंस एग्जाम होते है?
M.COM के लिए निम्न एंट्रेंस एग्जाम होते है-
CUET PG, MAH CET, DUET, ANU PGCET, CPGET आदि है।
M.COM का क्या फुल फॉर्म होता है?
M.COM का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ कॉमर्स होता है।
M.COM के क्या फायदे है?
M.COM के निम्नलिखित फायदे होते है?
अकाउंट मे गहरा ज्ञान
शेयर मार्केट की जानकारी
स्टॉक की जानकारी
फाइनैन्शिल जानकारी
टैक्स मे जांकरी।
निष्कर्ष:
इस पूरे लेख मे हमने M.COM से संबंधित एक-एक जानकारी आपको दे दि है जैसे की (m com kya hota hai), M.COM की फीस कितनी होती है, M.COM कैसे करते है, M.COM के लिए क्या योग्यता चाहिए आदि को फुल डिटेल्स मे बताया है।