MA kya hota hai 2024-25: फीस | सैलरी |सेलेबस | योग्यता | जॉब्स | एमए के फायदे फुल डिटेल्स मे जानकारी

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

MA kya hota hai 2024: M.A कोर्स एक शैक्षणिक महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम है जिसमे आपको किसी एक विशेष क्षेत्र मे गहरा ज्ञान प्रदान कीया जाता है इस कोर्स के बारे मे छात्रों के मन मे कई प्रकार के सवाल आते है जैसे की M.A कोर्स क्या है इसे कैसे करते है, इसकी फीस कितनी होती है, इसके लिए योग्यता क्या चाहिए होती है, इस कोर्स के बाद कौन-सी नौकरी मिलती है ऐसे तमाम प्रकार के प्रश्नो के उत्तर इस लेख मे आपको मिल जाएगा।

ma kya hota hai 2024-25: फीस | सैलरी |सेलेबस | योग्यता | जॉब्स | एमए के फायदे फुल डिटेल्स मे जानकारी
ma kya hota hai 2024-25
Join Our WhatsApp Group
Join Our TelegraTelegram Channel
कोर्स का नामM.A (एमए)
कोर्स की अवधि2 वर्ष
कोर्स का स्तरपोस्ट ग्रैजुएशन
टॉप कॉलेजद हिन्दू कॉलेज
मिरांदा कॉलेज
रामजस कॉलेज
किरोरीमल कॉलेज
प्रवेश प्रक्रियाडायरेक्ट अड्मिशन/ एंट्रेंस एग्जाम
जॉब्ससंघ लोक सेवा आयोग
ग्रामीण विकास अधिकारी
शिक्षक
प्रोफेसर

ma kya hota hai | MA course Details in Hindi

M.A एमए एक पोस्टग्रैजुएशन स्तर का कोर्स होता है जिसमे किसी विशेष क्षेत्र मे गहरा ज्ञान प्रदान कीया जाता है जैसे की इतिहास, शिक्षा, साहित्य और सामाजिक विज्ञान आदि है यह आमतौर पर 2 साल का कोर्स होता है

जिसमे कुल 4 सेमेस्टर होते है इस सेमेस्टर एग्जाम को यूनिवर्सिटी या कॉलेज के द्वारा हर 6 महीने मे कराई जाती है इस कोर्स मे असाइनमेंट और इंटर्नशिप भी होती है जिसे आपको करना होता है इन सब का नंबर आपके रिजल्ट मे जोड़ा जाता है यह डिग्री उन छात्रों के लिए होती है जिन्हे किसी विशेष विषय या क्षेत्र गहराई से जानकारी हासिल करनी होती है।

ma kitne saal ka hota hai

M.A एमए आमतौर पर 2 साल का कोर्स होता है पर कई कॉलेज मे यह कोर्स 3 साल का भी हो सकता है।

M.A ka full form kya hota hai

M.A का फुल फॉर्म “मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (Mater of Arts)” होता है जिसमे आपको कई क्षेत्र और विषयो मे अध्ययन कराया जाता है।

M.A karne ke fayde

M.A कोर्स के कई फायदे होते है उनमे कुच्छ मुख्य इस प्रकार से है:

  • विशेषज्ञता का विकास: M.A कोर्स आपको किसी एक क्षेत्र मे बहुत ही गहराई से ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है जिसमे आप एक अच्छे विशेषज्ञ बन सकते है।
  • अध्ययन का आनंद: जब भी आप अपने रूचि और पसंद के क्षेत्र मे गहरा अध्ययन करते है तो आपको बहुत ही आनंद मिलता है क्युकी वह विषय या क्षेत्र आपको प्रभावित और लुभाता है।
  • करियर की ऊंचाई: M.A कोर्स एक उच्च स्तर का कोर्स होता है जो आपको ऊंचाइयों तक ले जा सकता है और आपके लिए नई-नई नौकरी के दरवाजे खोल सकता है।
  • सामाजिक नेटवर्किंग का बढ़ना: जब आप M.A कोर्स करते है तो ये आपकी सामाजिक नेटवर्किंग को बढ़ाता है क्युकी इस कोर्स मे आप फील्ड वर्क करते है नए-नए लोगों से मिलते है नई जानकारिया इकठ्ठा करते है।
  • समस्याओ का सामना करना: M.A कोर्स आपको नए संवेदनशील और कठिन समस्याओ का सामना करने का अवसर प्रदान करता है।

ma kaise kare

M.A करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आपको किस विषय से M.A करना है उसका चुनाव करना होगा
  • अपनी पात्रता मानदंडों की जांच करे
  • अपने दस्तावेजों की जांच करे
  • प्रवेश परीक्षा की तैयारी करे
  • जिस भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से आपको M.A करना है उसको चुने
  • कॉलेज की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन करे
  • प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को दे
  • मेरिट लिस्ट का इंतेजार करे
  • मेरिट लिस्ट मे आपका नाम आने के बाद अपना दस्तावेज जमा करे
  • कॉलेज की फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन जाकर जमा करे
  • अब आप M.A की पढ़ाई कर सकते है

इसे भी ज़रूर पढ़े:

ma ke liye kya yogyata chahiye

M.A कोर्स करने के लिए निम्न योग्यताए चाहिए:

  1. आपके पास 10वीं का रिजल्ट होना चाहिए
  2. आपने 10+2 किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो
  3. आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
  4. स्नातक मे कम से कम 50% प्रतिशत अंक होने चाहिए
  5. कुच्छ कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे इस कोर्स के लिए विशेष मांग होती है जैसे की (एमए इन इंग्लिश, एमए इन हिन्दी, एमए इन उर्दू) आदि।
  6. कुछ कॉलेज M.A के लिए अच्छे मार्क्स की मांग करते है
  7. बहोत सी यूनिवर्सिटी इस कोर्स के लिए अनुभव की मांग करते है
  8. ये सारी योग्यताए होती है M.A कोर्स को करने के लिए।

m.a hindi 1st year syllabus

M.A हिन्दी मे कई सब्जेक्ट होते है जिन्हे हम नीचे बता रहे है:

1 st Semester (m.a first year me kitne subject hote hai)

  • काव्यशास्त्र एवं साहित्य दृष्टि
    • अलंकार सिद्धांत
    • काव्य की आत्मा
    • ध्वनि सिद्धांत
  • पाशचात्या साहित्य, वस्तुवादी धारणाएं
    • मार्क्सवादी चिंतन
    • नई समीक्षा
  • पाशचात्या साहित्य, चिंतन की भाववादी धारणाएं
    • प्लेटों का काव्य
    • अरस्तू का अनुकरण सिद्धांत
  • हिन्दी साहित्यलोचन
    • रितिकालीन लक्षण ग्रंथ
    • प्रगतिशील हिन्दी आलोचना

2nd Semester

  • हिन्दीसाहित्य का इतिहास
    • पूर्वमध्यकाल
    • साहित्य इतिहास
  • उत्तरमध्यकाल
    • दरबारी संस्कृति
    • ऐतिहासिक पृष्टभूमि
  • साहित्य लेखन की परंपरा
    • हिन्दीसाहित्य का इतिहास की परंपरा
    • आधारभूत सामग्री
  • पूर्वमध्यकाल
    • पूर्वमध्यकाल की ऐतिहासिक पृष्टभूमि
    • सांस्कृतिक चेतना
  • आधुनिक काल
    • भारतेन्दु युग
    • द्विवेदी युग

3 st Semester

  • प्राचीन एवं मध्यकालीन काव्य
    • आदिकालीन वाक्य
    • भक्ति आंदोलन
  • संत सूफी एवं राम भक्ति काव्य
    • कबीर ग्रंथावाली
    • जायसी
  • कृष्ण भक्ति एवं रीति काल
    • सूरदास
    • घनानंद

4 st Semester

  • नवजागरण एवं छायावाद
    • भारतीय नवजागरण
    • छायावाद

ma ke liye best subject/ ma kis subject se kare

M.A के लिए बेस्ट सब्जेक्ट का चुनाव व्यक्तिगत रूप से आप पर निर्भर करता है जैसे की हर व्यक्ति की पसंद, रूचि और क्षमता अलग-अलग होती है आमतौर पर भी लोग अपनी रूचि के हिसाब से विषय चुनते है जैसे की कोई, हिन्दी से M.A, इंग्लिश से M.A, इतिहास से M.A, उर्दू से M.Aआदि का चुनाव करता है इसलिए विषय को चुनने के लिए आप अपने अंदर झाँके की किसमे आपकी रूचि अधिक है।

ma 1st year ki fees kitni hai

M.A 1st की फीस हर जगह अलग-अलग होती है पर एक सरकारी कॉलेज मे इसकी फीस 5,000 हजार से लेकर 20,000 हजार या इससे अधिक हो सकती है और ये सारी चीजे कॉलेज पर निर्भर करती है कॉलेज किस जगह है सुविधा क्या है ये सब भी मैटर करता है।

ma ki fees kitni hai

M.A कोर्स की फीस सभी संस्थानों मे भिन्न होती है जैस की वहाँ की फैसिलिटी, सुविधाए यहाँ तक की सभी राज्यों मे M.A की फीस अलग-अलग होती है पर हम कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नाम और उनकी फीस के बारे मे नीचे ग्राफ मे बता रहे है-

कॉलेज या यूनिवर्सिटी का नामकुल फीस
JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITYRs. 650
JAMIA MILLIA ISLAMIA UNIVERSITYRs. 73,00
MIRANDA HOUSERs. 14, 160
THE HINDU COLLEGE, DELHI UNIVERSITYRs. 48,500
LADY SHRIRAM COLLEGE FOR WOMEN, DELHI UNIVERSITYRs. 35,832
HANSRAJ COLLEGERs. 18,284
BANARAS HINDU UNIVERSITYRs. Existing 3157, Proposed 4620
ALIGARH MUSLIM UNIVERSITYRs. 10,580
ma kya hota hai 2024-25: फीस | सैलरी |सेलेबस | योग्यता | जॉब्स | एमए के फायदे फुल डिटेल्स मे जानकारी

ma ki fees kitni hai government college

M.A की फीस एक गवर्नमेंट कॉलेज मे प्राइवेट के मुकाबले काफी कम होती है आमतौर पर M.A फीस 5,000 हजार से लेकर 30,000 हजार तक हो सकती है हालांकि सभी कॉलेजों की फीस उनकी सुविधा के अनुसार कम ज़्यादा होती है एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी मे M.A की फीस सबसे कम होती है जबकि एक स्टेट यूनिवर्सिटी मे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुकाबले थोड़ा ज़्यादा होती है।

ma fees in private college

M.A की फीस प्राइवेट कॉलेजों मे काफी अधिक होती है जिसे एक गरीब वर्ग का छात्र सहन नहीं का सकता है फीस की बात करे तो इसमे M.A की फीस 40,000 हजार से लेकर 3,00,000 लाख रुपए तक हो सकती है या इससे भी अधिक हो सकती है इसमे प्लेसमेंट भी बहुत कम होता है।

ma fees in lucknow university

M.A की फीस लखनऊ यूनिवर्सिटी मे 4,120 रुपए पर सेमेस्टर है इस हिसाब से पूरे कोर्स की फीस 16,480 रुपए होती है इसमे प्रवेश पाने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए वो भी किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से, इसके साथ एक शर्त और भी है और वो ये है यदि आप M.A हिन्दी से करना चाहते है तो आपका स्नातक भी हिन्दी विषय से होना चाहिए

ma fees in Allahabad university

M.A की फीस इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मे 1310 रुपए 1 साल की है इस हिस्साब इस पूरे कोर्स की फीस लगभग 2,620 रुपए होगी, यहाँ पर अड्मिशन लेने के लिए आपको CUET या PGAT एंट्रेंस एग्जाम को क्लेयर करना होगा तभी आप यहाँ प्रवेश ले सकते है।

ma kitne prakar ka hota hai

M.A कोर्स कई प्रकार का होता है जिसे हम नीचे बता रहे है:

  • M.A Political Science
  • M.A Hindi
  • M.A English
  • M.A Urdu
  • M.A Economics
  • M.A Sociology
  • M.A History
  • M.A Psychology
  • M.A Arts
  • M.A Law
  • M.A Communication
  • M.A in Mathematics
  • M.A Literature
  • M.A International Relations
  • M.A Architecture
  • M.A Mass Communication

ma ke baad teacher kaise bane

M.A करने के बाद आप निम्न प्रकार से टीचर बन सकते है:

  • सबसे पहले आप उस कॉलेज मे टीचर की वैकेन्सी को देखे
  • उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे आवेदन करे जिसमे आप टीचर बनना चाहते है
  • टीचर बनने से पहले आप कुछ अनुभव इकठ्ठा कर ले
  • क्युकी ज्यादातर टीचर के पद के लिए अनुभव की मांग करते है
  • आवेदन करने के बाद आप इंटरव्यू दे
  • यदि आपका इंटरव्यू कामयाब हो जाता है तो फिर आप अपना दस्तावेज जमा करे
  • अब आप एक अच्छे टीचर के तौर पर अपना कार्य शुरू कर सकते है।

ma ke baad phd kaise kare

M.A के बाद पीएचडी करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  1. सबसे पहले आप उस संस्थान मे आवेदन करे जहां से पीएचडी का कोर्स करना चाहते है
  2. इसके बाद आपको एंट्रेंस की तैयारी करनी होगी
  3. एंट्रेंस एग्जाम के बाद आपको इंटरव्यू को देगा होगा
  4. आपको आपके द्वारा की गई एक रिसर्च प्रपोज़ल को संस्थान मे जमा करना होगा
  5. अब आपको एक गाइड को ढूढना होगा जो आपके काम मे मदद कर सके
  6. अब आपको एक थीसिस को तैयार करना होगा
  7. थीसिस पूरी तैयार होने के बाद आपको इसे संस्थान मे जमा करनी होगी
  8. यदि आपकी थीसिस और रिसर्च प्रपोज़ल एक बार सफ़तापूर्वक पूरी हो जाती है तो आप पीएचडी करने के पत्र हो जाते है।

Top government College for MA in HINDI

M.A करने के लिए भारत के टॉप निम्नलिखित कॉलेज और यूनिवर्सिटी है:

  • Banaras Hindu University
  • Aligarh Muslim University
  • Jamia Millia Islamia University
  • Jawaharlal Nehru University
  • The Hindu College
  • Hansraj College
  • Gargi College
  • University of Calcutta
  • Jadavpur University
  • University of Delhi
  • Tata Institute of Social Science
  • Lady Shriram College for Women
  • Loyola College
  • Lucknow University
  • University of Mumbai
  • Presidency College Chennai

Top Private College for MA in HINDI

  • ST. Xavier College, Chennai
  • Christian University, Bangalore
  • Madras Christian College
  • KJ Somaiya College Arts and Commerce
  • ST. Xavier College, Kolkata
  • Christ University, Bangalore
  • ST. Mira’s College for Girls, Pune
  • Symbiosis College of Arts and Commerce
  • Mithibai College of Arts, Mumbai
  • Shri H K Arts College, AheAhmedabad

ma ke baad government job

M.A के बाद आप निम्न गवर्नमेंट जॉब कर सकते है:

  • संघ लोक सेवा आयोग
  • राज्य लोक सेवा आयोग
  • ग्रामीण विकास अधिकारी
  • शिक्षक
  • प्रोफेसर
  • राजभाषा अधिकारी
  • जिला जज
  • पुलिस अधीक्षक
  • वन अधिकारी
  • अनुसंधान अधिकारी
  • अभियंता

ma ke baad kya kare

MA के बाद आप कई प्रकार का कार्य या कोर्स कर सकते है जैसे की-

  • नेट जेआरएफ
  • सरकारी नौकरी
  • पीएचडी का अध्ययन
  • उघमि बन सकते है
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Master of Education (M.ED)
  • Master of Public Administration (MPA)
  • Master of Law (ML)
  • Master of Social Work
  • Master of Science
  • Master of Communication
  • Master of Journalism

MA ke liye entrance exam/Entrance Exam for MA in HINDI

CUET PGJNUEE
TISSNETTAUAT
JAMIA ENTRANCE EXAMAMU ENTRANCE EXAM
DUET PGLOYOLA PG ENTRANCE EXAM

M.A कितने साल का होता है?

M.A 2 साल का होता है

M.A की फीस कितनी होती है?

M.A की फीस 4,000 हजार से लेकर 30,000 हजार रुपए टक होती है

M.A करने के क्या फायदे है?

M.A कोर्स से आपके अनुसंधान मे बड़ोतरी होती है
शिक्षक बन सकते है
प्रोफेसर बन सकते है
अनुसंधानकरता बन सकते है।

M.A का क्या फुल फॉर्म है?

M.A का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ आर्ट्स होता है।

इस पूरे लेख मे M.A क्या होता है कैसे करते है, M.A की फीस कितनी होती है, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए, कितने पैसे लगते है, इसका पूरा नाम क्या होता है आदि सवालों का जवाब लिख दिया है यदि हेल्पफूल रहा हो टे कॉमेंट मे बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *