एमबीए करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है-mba karne ke baad konsi job milti hai 2025-26

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

यदि आप भी मास्टर ऑफ बिजनस ऐड्मिनिस्ट्रैशन (एमबीए) करने के बारे मे सोच रहे है तो आप इसे स्नातक की डिग्री के बाद कर सकते है चाहे आपका स्नातक किसी भी सब्जेक्ट से हुआ हो आप एमबीए के लिए एलिजबल है।

पर एमबीए करने से पहले आपे कुछ सवाल उठ रहे होंगे, जैसे की एमबीए करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है (mba karne ke baad konsi job milti hai), एमबीए के बाद नौकरी

(Job after MBA in India), MBA karne ke baad salary, mba karne ke baad sarkari naukari, एमबीए के बाद नौकरी (MBA ke baad naukari) ऐसे विभिन्न प्रकार के सवाल होंगे।

mba karne ke baad konsi job milti hai-एमबीए करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है 2023-24
mba karne ke baad konsi job milti hai-एमबीए करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है 2023-24

पर मास्टर ऑफ बिजनस ऐड्मिनिस्ट्रैशन (एमबीए) कोर्स करने के बाद कई तरह के रोजगार के बंद दरवाजे आपके लिए खुल जाते है जो आपके करियर को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाते है आपको इससे मार्केट का अनुभव प्राप्त होता है।

जितना आपका अनुभव बड़ता रहेगा उतनी ही आपकी सैलरी बड़ती जाएगी यहाँ तक की दूसरी बड़ी कंपनी आपको अच्छे से अच्छा पैकेज देने के लिए तैयार रहेगी MNC’s कंपनिया करोड़ों का पैकेज देने के लिए तैयार रहती है।

Table of Contents

एमबीए करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है? (mba karne ke baad konsi job milti hai)

इस ब्लॉग पोस्ट मे एमबीए करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है इसके बारे मे विस्तारपूर्वक जानेगे।

एमबीए करने के बाद जॉब्स (Jobs After MBA) कई फील्ड मे मिलती है जैसे की मार्केटिंग, फाइनैन्स, हुमन रिसोर्स, आईटी क्षेत्र, सेल्स, रीटेल मैनेजमेंट, लोजिस्टिक्स एण्ड सप्लाइ चैन, बिजनस एनालिटिक्स, बैंकिंग, अकाउंट, इंटरनेशनल बिजनस, आन्ट्रप्रनर्शिप, डाटा एनालिटिक्स आदि मे जॉब के अवसर मिलते है।

चलिए हम एक-एक करके जानते है की कौनसी जॉब मे क्या करना होता है?

1.MBA करने के बाद मार्केटिंग मे जॉब/नौकरी

एमबीए करने के बाद मार्केटिंग मे कई प्रकार की जॉब्स का अवसर मिलता है मार्केटिंग पुराने विषयों मे से सबसे अच्छा क्षेत्र माना जाता है और यह काफी पुराने वक्त से प्रचालन मे है

और आज भी इसका प्रचालन व्यापार(Business) मे सबसे ज़्यादा होता है देश-विदेश की टॉप कंपनिया इसके लिए जॉब ऑफर करती है वो लाखों करोड़ों के पैकेज के साथ, इस सब्जेक्ट को पढ़ने के बाद आपको मार्केट का गहरा ज्ञान हो जाता है

किसी भी बिजनस को चलाने और उसे फिर से मार्केट मे जागृत करने का अनुभव आ जाता है हम मार्केटिंग से सम्बंधित एमबीए के बाद कौन सी जॉब मिलती है (mba karne ke baad konsi job milti hai) उसके बारे मे नीचे ग्राफ मे जानकारी दे रहे है।

S.l No.जॉब प्रोफाइल जॉब प्रोफाइल इन हिन्दी
1 Marketig Managerमार्केटिंग मैनेजर
2Retail Managementरीटेल मैनेजमेंट
3Project Managerप्रोजेक्ट मैनेजर
4Product and Brand Manager प्रोडक्ट एण्ड मैनेजर
5Business Marketing बिजनस मार्केटिंग
6Senior Marketing Managerसीनियर मार्केटिंग मैनेजर
7Market Research Analystमार्केट रिसर्च ऐनालिस्ट
8Campaign Managementकैम्पैन मैनेजमेंट
9Area Sales Managerएरिया सेल्स मैनेजर
10Analytical Marketing एनालिटिकल मार्केटिंग
11Media Strategist मीडिया स्ट्रैटिजिस्ट
12Business Development Executiveबिजनस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव
13Customer Relationship Marketingकस्टमर रीलैशन्शिप मार्केटिंग
14Senior Business Analyst सीनियर बिजनस ऐनालिस्ट
15Corporate Salesकॉर्पोरेट सेल्स
16Advertising Management ऐड्वर्टाइज़िंग मैनेजमेंट
17Asset Managerऐसेट मैनेजर
18Business Development Management बिजनस डेवलपमेंट मैनेजमेंट
19online Marketingअनलाइन मार्केटिंग
20Media Plannerमीडिया प्लानर

इसे भी पढ़े:एमबीए करने मे कितना पैसा लगता है

Jobs After MBA Salary (mba karne ke baad konsi job milti hai)

image

2. MBA करने के बाद फाइनैन्स मे जॉब/नौकरी

एमबीए मे दूसरा सबसे चुना जाने वाला सब्जेक्ट है फाइनैन्स है जिसमे कंपनियों के द्वारा काफी जॉब्स ऑफर किए जाते है इस सब्जेक्ट को पढ़ने के बाद आपको अकाउंट, टैक्स प्लैनिंग, इनवेस्टमेंट, बैंकिंग सेक्टर, इन्श्योरेन्स मैनेजमेंट, पोर्टफोलियो वित्त आदि का ज्ञान हो जाता है

जिसके बाद आपको अच्छी नौकारिया आराम से मिल जाती है इस सब्जेक्ट से सबसे अधिक जॉब्स ऑफर बैंकों के द्वारा दिए जाते है क्युकी बैंकों को वित्त से पढ़े हुए छात्रों की ज़्यादा जरूरत होती है

इस कोर्स के बाद आप सरकारी और निजी बैंकों मे जॉब कर सकते है पर सरकारी बैंक मे जॉब के लिए आपको बैंकों द्वारा आयोजित एक भर्ती परीक्षा देनी होती है उसके बाद ही आपको सरकारी बैंक मे जॉब मिलती है।

हम फाइनैन्स से सम्बंधित एमबीए के बाद कौन सी जॉब मिलती है (mba karne ke baad konsi job milti hai) उसके बारे मे नीचे ग्राफ मे विस्तार से जानते है:-

S.l No.जॉब प्रोफाइल जॉब प्रोफाइल इन हिन्दी
1Finance Managerफाइनैन्स मैनेजर
2Taxationटैक्सैशन
3Financial Analyst फाइनैन्शल ऐनालिस्ट
4Insurance Managementइन्श्योरेन्स मैनेजमेंट
5Credit Managerक्रेडिट मैनेजर
6Account Management अकाउंट मैनेजमेंट
7Branch Managerब्रांच मैनेजर
8Corporate Controller कॉर्पोरेट कन्ट्रोलर
9Credit Analystक्रेडिट ऐनालिस्ट
10Finance Analystफाइनैन्स ऐनालिस्ट
11Research Analystरिसर्च ऐनालिस्ट
12Fund Management फंड मैनेजमेंट
13Risk Managementरिस्क मैनेजमेंट

3. MBA करने के बाद डेटा ऐनालिस्ट मे जॉब/नौकरी

इस डिजिटल दुनिया मे डेटा एक महत्वपूर्ण रिसोर्स बन चुका है अगर आपके पास डेटा है तो किसी भी प्रकार के व्यवसाय को आसानी से मार्केट मे उसका चलन बड़ा सकते है

इसलिए आज बड़े से बड़ा बिजनस डेटा को महत्व दे रहा है इसलिए अब तमान कॉलेज और उनीवर्सिटीज इस कोर्स को अपने एमबीए कोर्स मे शामिल कर रहे है इससे पहले यह कोर्स एमबीए मे नहीं था

पर इसकी डेमाण्ड को देखते हुए कई कॉलेज इस प्रोग्राम को तैयार कर रहे है यह कोर्स अभी बहुत कम कॉलेजों मे उपलब्ध है पर आने वाले दिनों मे यह कोर्स हर एक कॉलेज और उनीवर्सिटीज मे उपलब्ध होगा।

चलिए जानते है की इस एमबीए कोर्स यानि डेटा ऐनालिस्ट की पढ़ाई करने के बाद कौन-कौन-सी जॉब मिलती है ?

S.l No.जॉब प्रोफाइल जॉब प्रोफाइल इन हिन्दी
1Data Analyst डेटा ऐनालिस्ट
2Big Data Analyst बिग डेटा ऐनालिस्ट
3Data Scientist डेटा साईन्टिस्ट
4Business Analyst बिजनस ऐनालिस्ट
5Revenue Performance Analyst रेविन्यू परफॉरमेंस ऐनालिस्ट
6Analyst Data Management ऐनालिस्ट डेटा मैनेजमेंट
7Market Researchमार्केट रिसर्च
8Financial Analyst फाइनैन्शल ऐनालिस्ट
9 E-commerceई-कॉमर्स
10Healthcareहेल्थकेर

इसे भी पढ़े:एमबीए (MBA) की फीस कितनी है?

4. MBA करने के बाद हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट मे जॉब/नौकरी

एमबीए करने के बाद कई कंपनिया हुमन रिसोर्स मे हायरिंग करती है और इसमे देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले काफी इज़ाफ़ा हुआ है जो इस स्पेसलाइजेशन के लिए अच्छा संकेत है

इस कोर्स के स्पेसलाइजेशन आप ये सीखते है की कर्मचारियों और वर्करों के साथ मिलजुल कर रहना, और उनका ख्याल रखना, उनकी प्रतिभाओ को समय-समय पर बूस्ट करना, उनसे मिलकर विचार करना आदि आपकी जिम्मेदारी होती है

यदि आप इस कोर्स को एक अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करते है तो भारत की टॉप कंपनिया आपको लाखों मे जॉब प्रदान करती है जैसे की केपिएमजी, इंफ़ोसिस, रिलायंस, देलोइट, हिंदुस्तान उनीलीवर आदि।

चलिए देखते है की हुमन रिसोर्स मे कौन-कौन-सी जॉब मिलती है:-

S.l No.जॉब प्रोफाइल जॉब प्रोफाइल इन हिन्दी
1Human Resource Manager (HR)हुमन रिसोर्स मैनेजर (एचआर)
2Human Resource Officer (HR)हुमन रिसोर्स ऑफिसर (एचआर)
3Operation Manager (HR)ऑपरेशन मैनेजर (एचआर)
4Human Resource Director (HR)हुमन रिसोर्स डायरेक्टर (एचआर)
5Employee Relationship Manager (HR)इमपलोयी रीलैशन्शिप मैनेजर (एचआर)
6Consultant Human Resource (HR)कन्सल्टन्ट हुमन रिसोर्स (एचआर)

5. MBA करने के बाद लोजिस्टिक्स एण्ड सप्लाइ चैन मे जॉब/नौकरी

यदि आपने अपने एमबीए की पढ़ाई सप्लाइ चैन मैनेजमेंट से की है तो आपके पास कई रोजगार के विकल्प मिल जाते है

जैसे की लोजिस्टिक रणनीति, ग्राहक सेवा, आयात और निर्यात का अच्छे से संचालन करना, लोजिस्टिक प्रबंध, नेटवर्क डिजाइन करना आदि मे जॉब प्राप्त होती है। इसमे और भी बहुत सारे नौकरी के अवसर मिलते है जहां आप चाहेंगे वहाँ जॉब कर सकते है।

S.l No.जॉब प्रोफाइल जॉब प्रोफाइल इन हिन्दी
1Logistic Manager लोजिस्टिक मैनेजर
2Supply Chain Manager सप्लाइ चैन मैनेजर
3supply Chain Consultantसप्लाइ चैन कन्सल्टन्ट
4Distribution Centre Supervisor डिस्ट्रब्यूशन सेंटर सूपर्वाइज़र
5Logistic Officerलोजिस्टिक ऑफिसर
6Warehouse Operation Managerवरहाउस ऑपरेशन मैनेजर

इसे भी पढ़े: एमबीए कितने साल का होता हैं ?

6. MBA करने के बाद इनफार्मेशन टेक्नॉलजी (आईटी) चैन मे जॉब/नौकरी

आईटी मे बेसिकली आपको सूचना प्रौघौगिकी को आगे बड़ाना है, डिजाइन करना, मैनेजमेंट करना, कंप्युटर और डिजिटल कार्यों को संभालना, सूचनाओ का निस्तारण करना, डेटा और कोडिंग का काम संभालना आदि

जिम्मेदारीया एक आईटी की होती है अगर हम इस कोर्स को कुछ पहले देखे तो यह कोर्स भी उस वक्त एमबीए प्रोग्राम मे नहीं था पर समय के साथ-साथ इसकी भी जरूरत बढ़ने लगी जिसकी

वजह से आज इस कोर्स को भी ज़्यादा से ज़्यादा कॉलेजों के एमबीए प्रोग्राम मे शामिल कर लिया गया है और यह अब एक अलग Specialization बन चुका है जिसे आप चाहे तो चुन सकते है।

इनफार्मेशन टेक्नॉलजी (आईटी) से एमबीए करने के बाद कोनसी जॉब मिलती है mba karne ke baad konsi job milti hai

S.l No.जॉब पज़िशन जॉब प्रोफाइल इन हिन्दी
1Data Managementडेटा मैनेजमेंट
2Data Processing Managerडेटा प्रोसेसिंग मैनेजर
3System Managerसिस्टम मैनेजर
4IT Managerआईटी मैनेजर
5Information System Manager इनफार्मेशन मैनेजर
6Project Manager प्रोजेक्ट मैनेजर
7Business Development Manager बिजनस डेवलपमेंट मैनेजर

7. MBA करने के बाद उघमिता (Entrepreneurship) मे जॉब/नौकरी

यदि आपने एमबीए उघमिता से की है तो आपके लग सबसे बड़ा अवसर है की एक व्यवसाय शुरू करना अगर आपने एमबीए किसी अच्छे कॉलेज से की है तो आपको फन्डिंग भी आसानी से मिल जाएगी।

ये कोर्स अकसर लोग बिजनस चलाने के पर्पस से ही करते है ताकि उन्हे किसी दूसरे का सहारा न लेना पड़े और ऐसे बहुत से छात्र है

जिन्होंने अपने बिजनस मे कामयाबी पाई है आप चाहे तो भारत मे देखे सकते है ऐसे बहुत से उघमि है जो अपना व्यसाय बड़ी आसानी से चला रहे है.

अगर हम आपको कुछ इग्ज़ैम्पल दू तो जैसे की कुमार मंगलम बिरला जो इस वक्त बिरला ग्रुप के चेयरमैन है, दुसर इग्ज़ैम्पल है ऋचा कर जो जीवेम की फाउन्डर है और यह बिजनस प्लान भारत मे काफी सक्सेस्फुल रहा ऐसे बहोत से इग्ज़ैम्पल है।

अब अगर हम इसमे जॉब की बात करे तो कई कंपनिया इस फील्ड मे नौकारिया प्रदान करती है जो नए-नए स्टार्टअप्स होते है वो भी इस फील्ड मे जॉब देते है।

चलिए देखते है की एमबीए के बाद कौन सी जॉब मिलती है (mba karne ke baad konsi job milti hai):-

S.l No.जॉब पज़िशन जॉब प्रोफाइल इन हिन्दी
1Managing Directorमैनिजिंग डायरेक्टर
2Managing Partnerमैनिजिंग पार्टनर
3Business Ownerबिजनस ओनर (Owner)
4Fundraiserफन्डरेजर
5CEOसीईओ
6Business Developmentबिजनस डेवलपमेंट
7Sales Managerसेल्स मैनेजर

एमबीए कीस सब्जेक्ट से करे – mba kis subject se kare (which mba specialization is in demand)

अगर आप भी कन्फ्यूज़ है की एमबीए कीस सब्जेक्ट (Specialization) से करे, तो पहले आप ये जान ले की आज के समय मे एमबीए पहले की तरह सीमित नहीं है

क्युकी एमबीए मे और अलग-अलग सब्जेक्ट (Specialization) आ गए है जिसकी मार्केट मे डेमाण्ड बढ़ती जा रही है और छात्रों के द्वारा भी इसे खूब चुना जा रहा है जैसे की एमबीए आईटी से करना, एमबीए बिजनस एनालिटिक्स,

एमबीए इन सप्लाइ चैन मैनेजमेंट एमबीए इन लोजिस्टिक्स ऐसे और भी बहोत से कोर्सों को एमबीए मे शामिल कर लिया गया है और इसके कारण की बात करे तो मार्केट है क्युकी मार्केट की डेमाण्ड और स्ट्रैटिजी समय-समय पर बदलती रहती है।

नीचे हम कुछ एमबीए सब्जेक्ट (Specialization) की जानकारी दे रहे है जो डेमाण्ड मे है:-

  • MBA in Information Technology (IT Management)
  • MBA in Finance
  • MBA in Business Analytics
  • MBA in Marketing
  • MBA in Data Analytics
  • MBA in Healthcare Management
  • MBA in Supply Chain Management
  • MBA in Operation Management
  • MBA in Operation Management

एमबीए के बाद गवर्नमेंट जॉब (mba ke baad government job)

अगर आप भी बेहतर अवसर या करियर की तलाश मे है तो एमबीए के बाद गवर्नमेंट जॉब आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है

जो आपके भविष्य को और भी अच्छा बना सकती है एमबीए करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए आप गवर्नमेंट की अफिशियल वेबसाईट पर जाकर अप्लाइ कर सकते है

एमबीए के बाद और भी ऐसी सरकारी नौकारियो के दरवाजे खुल जाते है जो संस्था शर्तों पर नौकरी देती है जैसे की कुछ संस्थाओ की कन्डिशन होती है सिर्फ एमबीए वाले ही इस सरकारी जॉब के लिए अप्लाइ कर सकते है तो ये आपके लिए एक फायदा ही हुआ।

चलिए अब जानते है की एमबीए के बाद कौन-सी गवर्नमेंट जॉब मिलती है?

  1. वित्तीय सेवा
  2. बैंकिंग क्षेत्र
  3. बीमा
  4. रेलवे
  5. बैंक असिसटेंट
  6. मैनेजर ट्रेनी
  7. प्रोफेसर
  8. जनरल मैनेजर
  9. सीईओ

एमबीए के बाद सैलरी (mba ke baad salary) (mba ki salary)

एमबीए करने के बाद आपको काफी अच्छी सैलरी मिलती है हाँलाकी ये आप पर भी निर्भर करता है की आपने अपना एमबीए कीस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किया है

जैसे की हम यदि नॉर्मल एमबीए कॉलेज के पैकेज की बात करे तो आपको 3 लाख रुपए से लेकर 10 लाख सालाना सैलरी मिल जाती है

वही हम एमबीए के टॉप आईआईएम कॉलेजों की पैकेज की बात करे तो यहाँ पर आपको 20 लाख रुपए से लेकर 1.14 करोड़ रुपए तक का सालाना पैकेज प्राप्त होता है यानि एक महीने की सैलरी 1,70,000 से 9,50,000 लाख तक हो सकती है।

image 2
भारत मे एमबीए के बाद सबसे अच्छी सैलरी देने वाले लोकप्रिय शहर (Most popular cities offering lucrative jobs after mba in india)

भारत मे सबसे अच्छी सैलरी देने वाले विभिन शहर है जो लोगों को अच्छी सैलरी प्रदान करते है नीचे उन शहरों ने नाम बता रहे है और ये सारे शहर जिनके हम नाम बताने जा रहे है वो भारत के टॉप शहरों मे आते है जहां की ईकनोमी और शहरों के मुकाबले काफी अच्छी है।

  • हैदराबाद
  • बंगलोर
  • मुंबई
  • नोएडा
  • देल्ही
  • पुणे
  • चेन्नई

mba karne ke baad konsi job milti hai ?

एमबीए करने के बाद आपको विभिन्न प्रकार की जॉब्स मिलेंगी जैसे की बैंकिंग मे, सेल्स मैनेजर, एनालिटिक्स मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, आईटी मैनेजर, कस्टमर रीलैशन्शिप मैनेजर, फाइनैन्स मैनेजर आदि नौकरिया मिलती है।

MBA के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

एमबीए करने के बाद आपको 6 लाख से करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है।


MBA के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

एमबीए के बाद सबसे अच्छा कोर्स निम्न है:
1. बिजनस एनालिटिक्स
2. सप्लाइ चैन मैनेजमेंट
3. मार्केटिंग मैनेजमेंट
4. फाइनैन्स मैनेजमेंट
5. रिस्क मैनेजमेंट


क्या 12वीं के बाद MBA संभव है?

हां, आप इंटेगरटेड 5 साल का कोर्स कर सकते है जिसे आप iift की वेबसाईट पर जाकर अप्लाइ कर सकते है।

Conlusion: mba karne ke baad konsi job milti hai

इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने देखा की एमबीए करने के बाद कौन-कौन सी जॉब मिलती है (mba karne ke baad konsi job milti hai), एमबीए के बाद सैलरी कितनी मिलती है

(mba ke baad salary) ये सारी जानकारी इस पोस्ट मे विस्तार से बताई गई है जो आपके कई सवालों के ऐन्सर मिल गए होंगे इस लेख मे हमने कई रिसर्च और जानकारी हासिल करने के बाद लिखी है ताकि आपको लोगों को ज़्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

mba karne ke baad konsi job milti hai-एमबीए करने के बाद कौन-सी जॉब मिलती है 2023-24

एमबीए से सम्बंधित बहुत से लोगों का प्रश्न होता है की क्या एमबीए कैसे करे, एमबीए की फीस कितनी होती है, या एमबीए कितने ईयर का होता है एमबीए करने के बाद कॉनसी जॉब मिलती है (mba karne ke baad konsi job milti hai)ऐसे प्रश्नों के जवाब हमारे और लेख मे मिल जाएगा आप चाहे तो जाकर पढ़ सकते है। अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताए दोस्तों।

(mba karne ke baad konsi job milti hai)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *