अकसर जब आप एमबीए करने के बारे मे सोचते है तो सबसे पहला आपका सवाल होता है की एमबीए करने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए जिससे हमे एक अच्छे कॉलेज मे अड्मिशन मिल सके।
इसके बाद भी ख्याल आता होगा की किस कॉलेज मे एमबीए करने के लिए कितने परसेंटेज की आवश्यकता होती है या फिर MBA के लिए कौन सा एग्जाम देना होता है, आदि तरह के सवाल आपके दिमाग मे आते होंगे पर आप घबराए न इस लेख मे हम आपको एमबीए से ससम्बन्धित पूरी जानकारी देंगे।
एमबीए करने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए-mba karne ke liye kitne percentage chahiye
MBA यानि (Master of Business Administration) कोर्स के लिए एक प्रवेश प्रक्रिया होती है जिसके लिए आपको एन्ट्रन्स एग्जाम देने होते है एमबीए करने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए
ये अलग-अलग कॉलेजों और विश्वविद्यालय की नीति पर निर्भर करता है मगर आमतौर पर भारत के किसी भी एमबीए कॉलेज मे प्रवेश के लिए स्नातक मे कम से कम 50% से अधिक अंकों की जरूरत होती है।
कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय ऐसे भी है जो एमबीए मे प्रवेश के लिए 60% से अधिक अंक मांगते है साथ मे आपका अनुभव और ज्ञान का भी आकलन करते है उसके बाद ही प्रवेश देते है MBA के लिए आपका स्नातक होना जरूरी है चाहे आपने किसी भी सब्जेक्ट से किया हो, आप एमबीए के लिए एलिजिबल है
MBA मे प्रवेश के लिए आपको (CAT, XAT, MAT,GMAT,NMAT, ATMA, MAH CET,SNAP) आदि मे से किसी एक एन्ट्रन्स एग्जाम को पास करना होता है कुछ एमबीए कॉलेज ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू भी लेते है और साथ मे अनुभव का मूल्यांकन भी करते है।
एमबीए एलिजबिलिटी इन टॉप एमबीए कॉलेजेस (MBA Eligibility in Top MBA Colleges)
अगर आप भी ये सोच रहे है की एमबीए एलिजबिलिटी इन टॉप एमबीए कॉलेजेस (MBA Eligibility in Top MBA Colleges) मे क्या है तो सबसे पहले आप ये जान ले की एमबीए के लिए सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी मे पात्रता मानदंड अलग-अलग होता है
जैसे की कोई कॉलेज CAT एन्ट्रन्स एग्जाम के द्वारा प्रवेश देता है और कोई कॉलेज ATMA एग्जाम के द्वारा अड्मिशन देता है और कोई कॉलेज XAT एन्ट्रन्स एग्जाम के द्वारा प्रवेश लेता है
साथ मे एक शर्त और होती, वो ये की कुछ कॉलेज स्नातक मे 45%- 50% पात्रता मानदंड मांगते है और कुछ कॉलेज 60% प्रतिशत पात्रता मांगते है, भारत मे विभिन्न प्रकार के IIM’s और IIT’s, FMS Delhi, JBIMS जैसे कॉलेज एमबीए कोर्स ऑफर करते है और ये एमबीए के टॉप कॉलेज है, नीचे हम टेबल मे सभी शीर्ष MBA कॉलेजों के लिए MBA पात्रता मानदंड की जानकारी प्रदान कर रहे है:-
MBA कॉलेज | पात्रता मानदंड |
---|---|
IIM Ahmedabad | (1) MBA के लिए12 वीं परीक्षा के बाद आपके पास स्नातक की डिग्री किसी प्रमाणित बोर्ड से होना चाहिए। (2)आपने CAT/MAT एन्ट्रन्स एग्जाम मे अच्छा नंबर लाया हो। (3)आईआईएम मे प्रवेश के लिए अनुभव को प्राथमिकता दी जाती है। (4)कम से कम 3 वर्ष का स्नातक इंजीनिरिंग या कॉमर्स, साइंस, ईकनामिक्स के साथ स्नातक किया हो। |
FMS Delhi | (1)10+2 परीक्षा के बाद आपके पास किसी भी विषय मे स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। (2)छात्र के स्नातक डिग्री मे 50% अंक प्राप्त होने चाहिए (SC/ST और Pwd के लिए 45% चाहिए) (3)FMS Delhi भी CAT एन्ट्रन्स एग्जाम के बेस पर प्रवेश देता है। |
XLRI, Jamshedpur | (1)किसी प्रमाणित विश्वविद्यालय से स्नातक का कोर्स पूरा होना चाहिए। (2)यहाँ पर प्रवेश के लिए (XAT, GATE,GRE) कोई एक एग्जाम क्लेयर होना चाहिए। |
IIT Delhi | (1)किसी भी भारतीय केन्द्रीय या राज्य विश्वविद्यालय से प्रदान की गई स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। (2)आपका स्नातक मे 60% प्रतिशत से कम अंक न हो। (3)आपका CAT एग्जाम मे कम से कम 98 पर्सेन्टाइल होने चाहिए। |
NMIMS, Mumbai | (1)किसी भी विषय मे यूजीसी के द्वारा मान्यता प्राप्त आपके पास ग्रेजुवेशन की डिग्री हो। (2)ग्रेजुवेशन मे आपका कम से कम 50% अंक होना जरूरी है। (3)आपके पास 2 वर्ष का काम का अनुभव होना चाहिए। (4)एनएमआईएमएस, मुंबई NMAT और NPAT एन्ट्रन्स एग्जाम को एक्सेप्ट करता है। |
MDI, Gurgaon | (1)उम्मीदवार के पास किसी भी विषय मे कम से कम 4 वर्ष की स्नातक की डिग्री हो। (2)स्नातक मे 50% से अधिक अंक होने चाहिए। (3)एमडीआई गुड़गाँव (CAT,MAT,XAT,GMAT,ATMA,CMAT) एन्ट्रन्स एग्जाम के द्वारा प्रवेश देता है। |
SPJIMR, Mumbai | (1)किसी भी प्रमाणित विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री आवश्यक है। (2)यहाँ पर भी ग्रेजुवेशन मे 50% प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य है। (3)एसपीजेआईएमआर, मुंबई (कैट और जीमैट) एग्जाम से अड्मिशन देता है। |
UBS, Chandigarh | (1)यूबीएस मे भी 3-4 साल की ग्रेजुवेशन मे डिग्री होनी चाहिए। (2) यहाँ प्रवेश के लिए 50% अंक अनिवार्य है। (3)यूबीएस,चंडीगढ़ मे प्रवेश के लिए (CAT/PU) एन्ट्रन्स एग्जाम को पास करना होता है। |
JBIMS, Mumbai | (1)स्नातक मे मैथमैटिक्स सब्जेक्ट मे 50% मार्क्स मस्ट होने चाहिए। (2)यहाँ प्रवेश के लिए (MAHCET, CAT, CMAT) किसी एक एग्जाम मे अच्छे पर्सेन्टाइल से पास होने चाहिए। (3)इंटरनेशनल छात्रों के (GMAT) एग्जाम के द्वारा अड्मिशन दिया जाता है। |
SJMSOM, IIT Bombay | (1)आईआईटी बॉम्बे मे अड्मिशन के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए। (2)बैचलर डिग्री मे कम से कम 60% अंक हो। (3)एसजेएमएसओंएम मे प्रवेश के लिए (कैट) एग्जाम को एक्सेप्ट करता है। |
एमबीए एन्ट्रन्स एग्जाम एलिजबिलिटी क्राइटेरिया-MBA entrance exam eligibility
भारत मे एमबीए के लिए विभिन्न प्रकार के एन्ट्रन्स एग्जाम कराए जाते है जिसमे से सबसे प्रमुख CAT/XAT/MAT प्रवेश परीक्षाय है एमबीए के लिए कुछ और भी परीक्षाय है
जैसे की NMAT, SNAP, ATMA, MAHCET, CMAT, TANCET, OPENMAT, IIFT, MICAT, TISSNET, IRMA जिसके द्वारा एमबीए मे अड्मिशन दिया जाता है इनमे से हर एक की पात्रता मानदंड अलग-अलग होती है।
नीचे हम MBA के लिए विभिन्न प्रकार की प्रवेश परीक्षाओ की पात्रता मानदंड को बता रहे है:-
CAT Entrance Exam
CAT एग्जाम जिसका फूल फॉर्म होता है (कॉमन अड्मिशन टेस्ट) जिसे हर साल भारत के टॉप IIM’s के द्वारा नवंबर महीने मे कराया जाता है इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
आपने अपने स्नातक मे चाहे जो भी कोर्स किया हो आप कैट एग्जाम दे सकते है बशर्ते आपका स्नातक 50% अंको से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
XAT
XAT एग्जाम का फूल फॉर्म (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) होता है, जिसे XLRI, जमशेदपुर के द्वारा हर साल कन्डक्ट कराया जाता है।
कैट एग्जाम की तरह इसमे भी कोई आयु सीमा नहीं होती है इस एग्जाम को XIMB भुवनेश्वर, और IMT गाजियाबाद जैसे टॉप एमबीए कॉलेज भी एक्सेप्ट करते है।
MAT Exam
GMAT एग्जाम का फूल फॉर्म (Graduate Management Admission Test) होता है यह एग्जाम ज़्यादातर प्रबंध के लिए ही होता है और यह इंटरनेशनल लेवल का एग्जाम होता है
इसके द्वारा आप विदेशों से MBA की पढ़ाई कर सकते है इस एग्जाम मे आवेदन करने से पहले आप ये जान ले की आपके पास एक पासपोर्ट होना चाहिए, आपकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए,
आप इसे एक साल मे 5 बार दे सकते है और पूरी लाइफ मे 8 बार इस एग्जाम को दे सकते है।
MAH CET Exam
MAH CET यह एक राज्य स्तरीय एग्जाम होता है जिसे महाराष्ट्र के द्वारा आयोजित किया जाता है जो छात्र महाराष्ट्र के होते है
उन्हे 5% की छूट दी जाती है इस एग्जाम के लिए आपकी 3-4 साल की स्नातक डिग्री कम्प्लीट होनी चाहिए वो भी 50% प्रतिशत के साथ, आपकी डिग्री यूजीसी से मान्यता प्राप्त हो।
CMAT Exam
CMAT का फूल फॉर्म (कॉमन मैनेजमेंट अड्मिशन टेस्ट) है जिसे NTA (National Testing Agency) के द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है यह राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है
इसे एन्ट्रन्स एग्जाम को सिर्फ भारतीय छात्र दे सकते है चाहे आप स्नातक के अंतिम वर्ष मे हो आवेदन कर सकते है इस एग्जाम मे भी कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
SNAP Exam
- SNAP एग्जाम को पूरा नाम (सीमबोसिस नैशनल एप्टीट्यूड टेस्ट) होता है
- इस एन्ट्रन्स टेस्ट के लिए कोई ऐज लिमिट नहीं है
- आपका 3 या 4 वर्ष का स्नातक पूरा होना चाहिए
- आपके पास स्नातक के बाद 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
- स्नातक मे 50% प्रतिशत अंक हो और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 5% की छूट प्रदान की जाएगी।
ATMA Exam
- ATMA एन्ट्रन्स एग्जाम को AIMS के द्वारा कराया जाता है जो राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है इसका फूल फॉर्म भी (AIMS Management School) है
- इस एन्ट्रन्स एग्जाम के द्वारा आप MBA और PGDM के कोर्स मे अड्मिशन ले सकते है
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो।
- आवेदक भारत का रहने वाला हो।
NMAT Exam
- NMAT एन्ट्रन्स एग्जाम को भारत के टॉप एमबीए संस्थानों के द्वारा आयोजित किया है जिन संस्थानों के द्वारा इसे कराया जाता है उनके नाम इस प्रकार से है NMIMS, XIMB, ISB. SPJIMR आदि है
- इस एन्ट्रन्स का पूरा नाम (नर्सी मोनजी एप्टीट्यूड टेस्ट) है
- इस एग्जाम के लिए आपका स्नातक (10+12+3) किसी भी विश्वविद्यालय से कम्प्लीट हो
- विदेशी नागरिक जो आवेदन करना चाहते है उनका GMAT एग्जाम मे कम से कम 600 नंबर होने चाहिए
- इस एग्जाम मे कोई छूट नहीं दी जाती है चाहे उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी का क्यू न हो।
- विदेशी उम्मीदवार के पास 2 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
IIFT Entrance Exam
- IIFT एन्ट्रन्स एग्जाम को IIFT,Delhi के द्वारा आयोजित किया जाता है
- इसका फूल फॉर्म (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फ़ॉरेन ट्रैड) है
- जनरल और ओबीसी केटेगरी के लिए स्नातक मे 50% मार्क्स अनिवार्य है एसटी/एससी के लिए 45% मार्क आवश्यक है
TANCET Entrance Exam
- TANCET एग्जाम को तमिलनाडु सरकार के द्वारा आयोजित किया जाता है
- केवल वही छात्र इसमे आवेदन कर सकता है जिसने पनी बैचलर डिग्री पूरी की हो
- 50% से अधिक अंक होने चाहिए
OPENMAT Entrance Exam
- OPENMAT एग्जाम को IGNOU संस्थान कराता है
- इसके द्वारा आप ignou मे प्रवेश ले सकते है
- आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 5% प्रतिशत की छूट ignou की तरफ से प्रदान की जाती है
- यूजीसी के द्वारा प्रमाणित किसी भी प्रकार के विश्वविद्यालय से स्नातक पूरा होना चाहिए
MBA कोर्स के फायदे क्या है (MBA course ke fayde kya hai)
MBA कोर्स करने के निम्नलिखित फायदे है:-
- करियर की स्पीड ब्रेकर:
एमबीए करने के बाद आपके करियर की स्पीडब्रेकर तेजी से आगे बढ़ने लगती है
- 2. नेटवर्किंग अवसर:
एमबीए के बाद आपका नेटवर्किंग एरिया बढ़ने लगता है आपका व्यापारिक सम्बन्ध लोगों के साथ अच्छा होने लगता है जिसकी वजह से आपके व्यवसाय मे सेल्स और प्रॉफ़िट बढ़ता जाता है।
- खुद को प्रेरणा:
यह कोर्स आपके लक्ष्यों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है जिससे आप अपने गोल को अचीव करते है।
- नौकरी के अवसर:
इस कोर्स के बाद आपको नौकरी के अवसर अधिक मिलने लगते है जैसे की बैंक, स्टॉक मार्केट मे नौकरी, स्टार्टअप्स आदि मे नौकरी मिलती है।
एमबीए कोर्स के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है (mba course ke liye selection process kya hai)
यदि आप ये जानना चाहते है की एमबीए कोर्स के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है (mba course ke liye selection process kya hai)।
दरअसल एमबीए कोर्स मे सिलेक्शन के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजों की शर्तों के साथ भिन्न हो सकता है पर देखा जाय तो आमतौर पर कॉलेजो मे एक ही अड्मिशन प्रोसेस होता है जो निम्न प्रकार है:
आवेदन प्रक्रिया:
शायद आपको ये पता ही होगा की एमबीए के लिए सबसे पहले फॉर्म भरा जाता है इसके लिए आपको विश्वविद्यालय या कॉलेज की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होता है।
यदि फॉर्म ऑनलाइन है तो आप उसे ऑनलाइन ही भर दे और यदि फॉर्म ऑफलाइन है तो आप फॉर्म को डाउनलोड करके संबंधित दस्तावेज के साथ कॉलेज मे जमा कर दे।
प्रवेश परीक्षा:
भारत के टॉप एमबीए कॉलेज एक प्रवेश परीक्षा कराते है इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदक को तैयारी करनी होती है उसके बाद जिस दिन परीक्षा हो उस दिन उचित समय पर पहुचना होता है।
साक्षात्कार लेना:
कुछ टॉप एमबीए कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश के लिए उम्मीदवार का साक्षात्कार लेते है जिसमे आवेदक की योग्यता, ज्ञान, उद्देश्य आदि का मूल्यांकन किया जाता है।
डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन:
जो उम्मीदवार सिलेक्ट हो जाता है उससे कई प्रमाणपत्र और जरूरी दस्तावेज माँगा जाता है जैसे की पिछले साल की सारी डिग्री, आधार कार्ड, जाती प्रमाणपत्र आदि डॉक्युमेंट्स कॉलेज को दिया जाता है।
टॉप एमबीए कॉलेजेस विथ लो फीस इन इंडिया-(top mba colleges with low fees in india
टॉप एमबीए कॉलेजेस निम्न है:
टॉप कॉलेज | कुल फीस |
---|---|
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी | 48,500 |
यूनिवर्सिटी बिजनस स्कूल, चंडीगढ़ | 39,570 |
दिल्ली स्कूल ऑफ मैनेजमेंट | 2,50,000 |
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टूडिज | 1,92,000 |
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, दुर्गापुर | 1,50,000 |
इग्नू एमबीए अड्मिशन -(ignou mba admission 2023)
इग्नू मे अड्मिशन के लिए आपको OPENMAT एन्ट्रन्स एग्जाम को क्लेयर करना होगा जिसे NTA के द्वारा साल मे 2 बार जुलाई और जनवरी मे आयोजित की जाती है, 2024 की लैस डेट 31 जनवरी है इससे पहले आप अप्लाइ कर ले।
इग्नू एमबीए फीस पर सेमेस्टर -(ignou mba fees per semester
इग्नू मे एमबीए की फीस की बात करे तो हर सेमेस्टर की फीस 15,500 रुपए है पूरे कोर्स की फीस 60,000 हजार रुपए है
सेमेस्टर | फीस |
---|---|
1. सेमेस्टर | 15,500 |
2. सेमेस्टर | 15,500 |
3. सेमेस्टर | 15,500 |
4. सेमेस्टर | 15,500 |
कुल फीस | 60,000 रुपए |
इग्नू एमबीए कटऑफ-(Ignou mba cut off 2023)
इग्नू एमबीए की कटऑफ 2023 निम्न प्रकार से है:
Category | Cutoff 2023 |
---|---|
सामान्य वर्ग | 60-78 |
ओबीसी | 57-60 |
एसटी | 52-56 |
एससी | 50–55 |
इग्नू एमबीए लास्ट डेट (ignou mba admission last date)
इग्नू के एमबीए की आखिरी डेट 31 जनवरी 2024-25 है जनवरी से पहले आपको फॉर्म फिल कर देना है यदि आपने सही टाइम पर फॉर्म फिल नहीं किया तो उसके बाद कोई दूसरा उपाय नहीं होगा।
क्या मैं ग्रेजुएशन में 45% अंकों के साथ एमबीए कर सकता हूं?
हाँ, आप 45% प्रतिशत अंकों के साथ एमबीए कर सकते है बशर्ते आप आरक्षित श्रेणी के छात्र हो, क्युकी आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 5% की छूट दी जाती है।
MBA करने के लिए 10 में कितने परसेंट चाहिए?
यदि छात्र भारत के टॉप आईआईएम से एमबीए करना चाहता है तो 10 मे कम से कम 80% प्रतिशत अंक हो और 12वीं मे कम से कम 90% प्रतिशत से ऊपर अंक होने चाहिए।
क्या एमबीए के लिए 50 प्रतिशत जरूरी है?
हाँ, एमबीए करने के लिए आपका स्नातक मे 50% प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है आरक्षित श्रेणी के लिए 45% अंक अनिवार्य है।
क्या एमबीए 3 साल का कोर्स है?
नहीं, भारत मे एमबीए 2 साल का कोर्स होता है।
MBA के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
MBA के बाद सबसे अच्छा कोर्स पीएचडी है जिसे डॉक्टर ऑफ बिजनस ऐड्मिनिस्ट्रैशन कहा जाता है (डीबीए)।
निष्कर्ष:
एमबीए करना एक महत्वपूर्ण decision होता है यह कोर्स आपके करियर की नीव को तय करने मे आपकी मदद करता है ताकि आप अपना भविष सवार सके। इस लेख मे हमने जाना की MBA कोर्स के फायदे क्या है
(MBA course ke fayde kya hai) या फिर एमबीए कोर्स के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है (mba course ke liye selection process kya hai) इन सब की जानकारी हमने इस लेख मे अच्छे से बताया है जो आपको एमबीए करने मे मदद करेगा।
- बीएससी के बाद क्या करे? | बीएससी के फायदे | सरकारी नौकरी | करियर | फीस | BSc Ke Baad Kya Kare 2024-25
- Intuit Rise Girl Child Education Program 2024-25
- RRB Technician Recruitment 2024 in Hindi: RRB ने टेकनीशियन के 14,298 पदो पर भर्ती के लिए कक्षा 10वीं पास छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए है
- Warehouse Corporation Vacancy 2024-25: वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन मे कक्षा 12 पास के लिए निकली भर्ती सैलरी 90,000 रुपए
- BA ke baad kya kare 2024-25: बीए के बाद क्या करे | बेस्ट कॉलेज | बेस्ट कोर्स | सैलरी | नौकरी | फीस | फायदे की पूरी जानकारी