MBA ki fees kitni hai

MBA ki fees kitni hai: एमबीए की फीस सभी कॉलेजों मे अलग-अलग होती है हालांकि यह सरकारी और प्राइवेट दोनों ही संस्थानों पर निर्भर करता है जैसे की सरकारी उनीवर्सिटीज मे एमबीए की फीस प्राइवेट के मुकाबले कम होती है जबकि वही एक निजी कॉलेज मे एमबीए की फीस अधिक हो सकती है।

MBA ki fees kitni hai

एमबीए की फीस विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जैसे की संस्थान की सुविध, रैंकिंग, सिटी, आदि है सरकारी और प्राइवेट दोनों ही संस्थानों मे एमबीए की फीस भिन्न होती है कुछ प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक होती है तो कुछ सरकारी उनीवर्सिटीज की फीस कम होती है हालांकि ये आप पर निर्भर करता है की आप किस संस्थान मे प्रवेश लेना चाहते है आज इस लेख मे हम आपको एमबीए से संबंधित टॉप कॉलेजों की फीस के बारे मे बताएंगे।

MBA ki fees kitni hai
MBA ki fees kitni hai

टॉप लेवल एमबीए कॉलेज (आईआईएम)

कॉलेजफीस
IIM Ahmedabad30,35,000
IIM Bangalore24,50,000
IIM Indore17,30000
IIM Culcutta31,00,000
IIM Lucknow20,75,000
IIM Kozhikode20,50,000
IIM Rohtak17,90,000
IIM Udaipur 17,90,000

टॉप लेवल के सबसे सस्ते कॉलेज की लिस्ट

भारत मे एमबीए के लिए कई टॉप लेवल के कॉलेज और उनीवर्सिटीज है जिसमे पढ़ने के बाद छात्रों को लाखों की सैलरी का पैकेज मिलता है हालांकि इनमे प्रवेश के लिए आपको प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना पड़ता है उसके बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू को क्लेयर करना पड़ता है।

कॉलेज का नामफीस
Delhi School of Economics30,392
Faculty of Management Science1,92,000
University Business School41,630
Delhi School of Management2,95,000
Jamia Millia Islamia University48,500
Aligarh Muslim University26,191
Master of Finance and Control60,000
IIT Kanpur2,80,000
Jamnalal Institute of Management Studies3,00,000
National Institute of Technology, Durgapur1,50,000

एमबीए करने के फायदे

एमबीए करने के निम्न फायदे है-

  • एमबीए करने के बाद आपको विभिन्न कंपनियों जॉब आराम से मिल जाती है
  • एमबीए करने के बाद आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है
  • एक अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद उच्च पैकेज पर नौकरी प्राप्त होती है
  • आप एमबीए विभिन्न विषयों से कर सकते है जैसे फाइनैन्स, मार्केटिंग, यूमन रिसोर्स, इंटरनेशनल मार्केटिंग, एनालिटिक्स आदि
  • यदि आप सेल्स की फील्ड मे जाना चाहते है तो एमबीए इसके लिए बेस्ट कोर्स है
  • एमबीए के बाद लाखों रुपये की सैलरी मिलती है

सरकारी कॉलेज से एमबीए करने मे कितना खर्च आता है

  • एमबीए करने के लिए सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी या आईआईएम सबसे बेस्ट हो सकते है
  • क्युकी इनका प्लेसमेंट काफी अच्छा होता है
  • एक सकरी कॉलेज मे एमबीए की फीस काफी कम होता है
  • इससे एक गरीब छात्र भी एमबीए कर सकता है
  • एक सरकारी कॉलेज मे छात्रवृत्ति भी प्राप्त होती है
  • वर्तमान के कई सरकारी कॉलेज एमबीए के लिए बेस्ट माने जाते है
  • जैसे की FMS Delhi आदि है
  • FMS Delhi मे मिनिमम पैकेज 20 लाख रुपए से अधिक होता है
  • इसलिए आप एमबीए इस कॉलेज से करे जो आपकी लाइफ बदल देगा।

एमबीए के लिए एन्ट्रन्स एग्जाम

एमबीए के लिए निम्नलिखित एग्जाम होते है-

  • CAT
  • XAT
  • MAT
  • IIFT
  • NMAT
  • ATMA
  • TISSNET
  • SNAP
  • IRMA
  • GMAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *