MBA ki kitni salary hoti hai 2024-25: एमबीए के बाद कौन-सी जॉब मिलती है प्लेसमेंट रिपोर्ट के साथ जाने

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

MBA ki kitni salary hoti hai 2024: अकसर ये होता की जब आप MBA की पढ़ाई पूरी कर चुके हो या आप अभी भी एमबीए की पढ़ाई कर रहे हो तो अकसर आपके मन मे ये सवाल उठता होगा की (mba ke baad kitni salary milti hai?) ऐसे सवाल आपके दिमाग मे हर वक्त घूमते रहते है पर ये फिक्र अब आप छोड़ दीजिए इस लेख मे हम आपको सारी जानकारी देंगे, चलिए जानते है

कोर्स का नामMBA (एमबीए)
कोर्स की अवधि2 वर्ष
कोर्स का स्तरपोस्ट ग्रैजुएशन
MBA का फुल फॉर्मMaster of Business Administration
MBA की सैलरी5,00,000 लाख से लगभग 1 करोड़ रुपए तक
MBA के लिए बेस्ट कॉलेजIIM Ahmedabad
IIM Bangalore
IIM Calcutta
IIM Indore
mba ki kitni salary hoti hai-2023-24
mba ki kitni salary hoti hai-2024-25
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL

MBA ki kitni salary hoti hai

MBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीए की कितनी सैलरी होती है ये इस बात पर निर्भर करती है की आपने एमबीए की पढ़ाई कीस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पूरी की है क्युकी एमबीए की सैलरी अलग-अलग कॉलेजों मे अलग-अलग सैलरी या पैकेज मिलता है वैसे भारत मे एमबीए करने के बाद 3,90,000 से 40,00,000 लाख रुपए तक का पैकेज मिलता है।

भारत मे mba ke baad salary इस बात पर भी निर्भर करती है की आपने MBA किस Specialization Streams से किया हुआ है क्युकी एमबीए कोर्स मे विभिन्न Specialization Streams होते है जो अलग-अलग सैलरी प्रदान करते है। चलिए हम एक-एक करके हर Specialization Streams की जॉब्स और सैलरी को जानते है:

1. मार्केटिंग से MBA

अगर आप MBA मार्केटिंग से करते है तो इसमे भी कई Specialization होते है मार्केटिंग Specialization एमबीए का सबसे बेस्ट कोर्स होता है MBA के बाद आपको विभिन्न क्षेत्रो मे कई प्रकार की नौकरी के अवसर मिलते है जो लाखों की सैलरी प्रदान करते है आमतौर पर मार्केटिंग मे औसत सैलरी 5,00,000 लाख रुपए प्रतिवर्ष होती है आप एमबीए के बाद कई क्षेत्रो मे नौकरी ढूढ सकते है हम उन क्षेत्रो के नाम नीचे बता रहे है:-

  • ग्राहक संबंध विपणन
  • एफएमसीजी सेक्टर
  • व्यापार विपणन
  • हास्पिटैलिटी
  • मीडिया
  • प्रतिस्पर्धी विपणन
  • विश्लेषणात्मक विपणन
  • रीटेल और टुरिज़म
  • प्रचार प्रबंध
  • प्रोडक्ट मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग रिसर्च

Marketing se MBA karne ke baad Salary in HINDI

नीचे हम ग्राफ मे मार्केटिंग से MBA करने के बाद कौन-कौन सी पोस्ट मिलती है और उनका वेतन कितना होता है उसकी जानकारी दे रहे है इसमे पोस्ट और अनुभव के आधार पर पैसा भी अलग-अलग मिलता है।

पोस्टप्रतिवर्ष सैलरी
मार्केटिंग मैनेजर 8,21,450 से 23,80,760
एरिया सेल्स मैनेजर 7,00,00 से 17,42,131
प्रोजेक्ट मैनेजर 7,40,250 से 28,70,964
सीनियर मार्केटिंग मैनेजर 11,60,70 से 42,12,000
बिजनस मार्केटिंग 6,60,340 से 14,65,908
अनलाइन मार्केटिंग 4,12,346 से 10,16,451
मार्केटिंग रिसर्च ऐनालिस्ट 8,80,431 से 22,56,731
बिजनस डेवलपमेंट मैनेजर 5,50,000 से 16,50,860
प्रोडक्ट मैनेजर 6,58,341 से 35,63,750
कस्टमर रीलैशन्शिप मैनेजर 3,90,650 से 12,14,533

IIM Rohtak Placement Report 2021-23

आईआईएम रोहतक प्लेसमेंट रिपोर्ट(iim rohtak placement report) आईआईएम रोहतक का पहले के मुकाबले काफी अच्छा प्लेसमेंट रिकार्ड हुआ है जो 16.7% बढ़ा है

एमबीए की कितनी सैलरी होती है-mba ki kitni salary hoti hai-2023-24
mba ki kitni salary hoti hai-2024-25

इसे भी जरूर पढ़े:

2. वित्त से MBA (MBA in Finance Salary)

फाइनैन्स यानि वित्त जिसे भारत मे छात्रों के द्वारा सबसे ज़्यादा चुना जाने वाला Specialization Stream माना जाता है क्युकी भारत मे बैंकों के द्वारा इस Specialization के MBA करने वालों की ज़्यादा डेमाण्ड होती है इस Specialization Stream से एमबीए करने के बाद बैंकों मे सबसे ज़्यादा जॉब्स मिलती है

यदि हम वित्त मे कितना वेतन मिलता है इसकी बात करे तो इसमे औसत वेतन 4,00,000 लाख रुपए से लेकर 35 से 40 लाख रुपए प्रतिवर्ष होती है।यदि आपने वित्त से एमबीए किया हुआ है तो आपको अलग-अलग क्षेत्रो मे नौकरी आसानी से मिल जाएगी नीचे हम उन क्षेत्रो के नाम बता रहे है:

  • टैक्सैशन
  • कॉर्पोरेट बैंकिंग
  • इनवेस्टमेंट
  • कॉर्पोरेट वित्त
  • स्टॉक एक्सचेंज
  • निजी पूँजी
  • बैंक
  • क्रेडिट जोखिम प्रबंधन
  • बिक्री और व्यापार
  • इनवेस्टमेंट बैंकिंग
  • संपत्ति प्रबंध
  • फाइनैन्शल अनैलिसिस
  • पब्लिक एण्ड प्राइवेट बैंक सेक्टर

Finance se MBA karne ke baad Salary in HINDI

पोस्टप्रतिवर्ष सैलरी
फाइनैन्स मैनेजर8,60,560 से 25,44,342
रिस्क मैनेजमेंट3,90,453 से 28,25,341
कॉर्पोरेट कन्ट्रोलर9,10,000 से 97,12,245
अकाउंट मैनेजमेंट3,90,000 से 15,35,430
क्रेडिट ऐनालिस्ट 9,10,342 से 16,74,560
ब्रांच मैनेजर6,70,550 से 11,50,000
टैक्स प्लानिंग 3,95,780 से 15,23,752
चीफ फाइनैन्शल ऑफिसर 12,75,760 से 1 cr
अकाउंट मैनेजर 7,50,443 से 17,44,785
क्रेडिट मैनेजर 4,50,000 से 16,50,766

IIM Indore Placement Report 2021-23

image 5
IIM Indore placements

3. हुमन रिसोर्स से MBA

अगर आपने एमबीए हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट से किया हुआ है तो इस फील्ड मे भी काफी जॉब्स है एक रिपोर्ट मे बताया गया है की HR मे पहले के मुकाबले काफी बढ़ोतरी हुई है जो एक अच्छी खबर है इस कोर्स के बाद भारत की बड़ी-बड़ी कंपनिया छात्रों को हायर करती है वो भी अच्छे पैसों के साथ, क्युकी आज के वक्त मे एक HR का होना बहुत ज़रूरी है

एक HR ही कंपनी के कर्मचारियों की देख-रेख और उनसे फीडबैक लेना उनके साथ मिलजुल कर रहना, कंपनी को आगे बढ़ाना आदि काम एचआर ही करता है। एमबीए एचआर से करने केे बाद इसकी शुरुवाती वेतन 5,50,000 से लेकर 16,50,000 रुपए प्रतिवर्ष मिलती है अगर आपके पास अनुभव है तो ये वेतन और भी बड़ कर मिलती है।

  • हुमन रिसोर्स मैनेजर
  • हुमन रिसोर्स डायरेक्टर
  • ऑपरेशन मैनेजर
  • हुमन रिसोर्स ऑफिसर

Human Resource se MBA karne ke baad Salary in HINDI

जॉब पोस्ट प्रतिवर्ष सैलरी
एम्प्लोयी रीलैशन्शिप मैनेजर6,70,650 से 20,80,432
स्टाफिंग डायरेक्टर 7,44,530 से 13,23,451
टेक्निकल रिक्रूटर 3,90,650 से 8,10,780
कन्सल्टन्ट हुमन रिसोर्स 5,00,000 से 11,13,246
कमपनसेशन मैनेजमेंट 7,60,980 से 21,43,573
हुमन रिसोर्स मैनेजर 6,70,000 से 18,70,543
एचआर जेनरलिस्ट 4,70,000 से 9,86,540
ट्रैनिंग एण्ड डेवलपमेंट मैनेजर 5,56,908 से 24,56,230
लेबर रीलैशन्शिप मैनेजर 7,50,000 से 20,20,342
हुमन रिसोर्स अनालीटिकल स्पेशलिस्ट 7,86,130 से 20,32,345

IIM Bangalore Placement Report 2021-23

image 7
IIM Bangalore placements

4. बिजनेस एनालिटिक्स से MBA

बिजनस एनालिटिक्स आज का उभरता हुआ Specialization है जिसे बहुत से छात्र चुनने लगे है इस Specialization की आज के समय मे काफी मांग है क्युकी आज की दुनिया टेक्निकल है इसलिए इसकी मांग बहुत बढ़ती जा रही है।

इस कोर्स को करने के बाद विभिन्न प्रकार की नौकरियों के अवसर मिलते है जैसे की आज के समय मे इसकी सबसे अधिक मांग ई-कॉमर्स कंपनियों मे है इस फील्ड के वेतन की बात करे तो एक फ्रेशर छात्र को लगभग 5 से 7 लाख रुपए सालाना मिलता है जबकि अगर आपके पास अनुभव है तो ये बढ़कर 45 से 50 लाख रुपए तक मिल सकता है। इस कोर्स के बाद आप इनफार्मेशन टेक्नॉलजी आदि मे जॉब ढूढ सकते है।

  • पब्लिक सेक्टर organization
  • मैनेजमेंट कंसल्टेंट फर्म
  • मार्केट रिसर्च
  • मशीन लर्निंग
  • बिग डेटा ऐनालिस्ट

Business Analytics se MBA karne ke baad Salary in HINDI

जॉब पोस्ट प्रतिवर्ष सैलरी
डेटा ऐनालिस्ट5,60,000 से 12,50,000
बिजनस ऐनालिस्ट 8,50,230 से 15,20,890
बिग डेटा ऐनालिस्ट 7,30,000 से 17,60,000
कस्टमर सर्विस मैनेजर 4,90,268 से 14,72,544
फाइनैन्शल ऐड्वाइज़र 5,57,182 से 6,98,768
डेटा साइंटिस्ट4,28,344 से 25,21,566
एनालिटिक्स मैनेजर 8,40,892 से 40,52,370
सप्लाइ चैन ऐनालिस्ट 7,22,980 से 13,50,541

5. ऑपरेशन मैनेजमेंट से MBA

ऑपरेशन मैनेजमेंट एक ऐसा Specialization होता है जिसमे छात्रों को विभिन्न ऑपरेशनल प्रक्रियाओ को प्रबंध, बजट और वित्त मे माहिर बनाता है जिससे छात्र इंडस्ट्री और उघोग मे काम करने के काबिल हो जाते है। इस फील्ड मे शुरुवाती सैलरी 6,00,000 से 10,00,000 लाख रुपए तक मिलती है अनुभव होने पर यह बढ़कर 13 लाख से 20 लाख हो जाती है। इस Specialization से कोर्स पूरा करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रो मे नौकरी ढूढ सकते है

  • निर्माण
  • वित्त
  • उघोग
  • लोजिस्टिक्स
  • विपणन
  • वर्किंग विद सप्लायर
  • बैंकिंग सिस्टम

Opration Management se MBA karne ke baad Salary in HINDI

जॉब पोस्टप्रतिवर्ष सैलरी
ऑपरेशन मैनेजर7,00,000 से 20,00,000
लोजिस्टिक्स मैनेजर6,20,000 से 16,30,000
प्रोडकशन मैनेजर 3,92,000 से 24,50,000
इन्वेन्टरी मैनेजर5,20,620 से 12,10,540
सप्लाइ चैन मैनेजर7,21,650 से 29,80,000
विपणन मैनेजर5,60,271 से 14,12,872
परचेसिंग मैनेजर6,30,920 से 15,80,571
क्वालिटी ऐनालिस्ट 8,20,980 से 32,50,860

6. इंटरनेशनल बिजनेस से MBA

अगर आपने अपना एमबीए इंटरनेशनल बिजनस से किया है तो आप भी सोच रहे होंगे की एमबीए की कितनी सैलरी होती है या इस Specialization मे कितनी सैलरी होगी, लेकिन हम आपको बता दे की इस Specialization से एमबीए करने के बाद आपको विदेशों मे भी नौकरी बड़ी आसानी से मिल जाती है

यहाँ तक की विदेशी कंपनिया भारत मे आकार छात्रों को हायर करती है और साथ मे लाखों का पैकेज भी प्रदान करती है। अगर हम वेतन की बात करे तो इसमे औसतन भारत मे 4 लाख से 8 लाख रुपए तक का पैकेज मिलता है और यदि आपके पास अनुभव है तो ये मात्रा बड़ कर 15 लाख से 20 लाख रुपए हो जाती है। इस फील्ड से एमबीए करने के बाद आप नौकरी विभिन्न क्षेत्रो मे तलाश सकते है:

  • इम्पोर्ट एण्ड एक्सपोर्ट
  • ग्लोबल शिपिंग कम्पनीज
  • इंटरनेशनल कन्सल्टेन्सी फर्म
  • ग्लोबल टुरिज़म सेक्टर
  • इंटरनेशनल लोजिस्टिक्स
  • कोरियर कम्पनीज

International Business se MBA karne ke baad Salary in HINDI

जॉब पोस्टप्रतिवर्ष सैलरी
अंतरराष्ट्रीय विपणन प्रबंधन6,00,000 से 15,00,760
विदेशी मुद्रा वित्त प्रबंधक7,21,000 से 25,20,000
अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रबंधक6,22,600 से 22,10,680
अंतरराष्ट्रीय बाजार अनुसंधान विशेषज्ञ4,90,000 से 14,80,000
ग्लोबल व्यवस्था संचालन विशेषज्ञ 5,20,000 से 16,18,000
विदेश निवेश प्रबंधक 7,50,000 से 26,20,000
विदेश विपणन अनुसंधान प्रबंदक 6,80,000 से 25,12,000
निर्यात-आयात प्रबंधक 6,00,000 से 18,14,000

7. मैनेजमेंट कंसल्टेंट से MBA

मैनेजमेंट कंसल्टेंट से एमबीए करने से आपको कई प्रकार की नौकरियां मिलती है जैसे की वित्त के क्षेत्र मे, विनिर्माण के क्षेत्र मे, व्यवसाय के क्षेत्र मे, तकनीकी क्षेत्र आदि मे अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिलती है।

आमतौर पर देखा गया है की इस क्षेत्र मे 5,00,000 से लेकर 30,00,000 लाख तक कंपनियों के द्वारा पैकेज ऑफर किया जाता है और ये वेतन आपके अनुभव कौशल और क्षेत्र, शहर, के ऊपर भी निर्भर करती है। नीचे हम ग्राफ मे कुछ इस Specialization से सम्बंधित नौकरी के बारे मे बता रहे है:

Management Consultant se MBA karne ke baad Salary in HINDI

जॉब पोस्टप्रतिवर्ष सैलरी
मैनेजमेंट कंसल्टेंट5,51,430 से 20,00,000
विपणन सलाहकार 4,22350 से 15,24,630
संगठन सलाहकार 610,750 से 22,18,155
प्रबंधन सलाहकार 5,70,560 से 25,12,210
वित्तीय कंसल्टेंट 4,50,250 से 18,60,520
उत्पाद सलाहकार 5,22,360 से 20,11,452
प्राविधि सलाहकार 6,70,855 से 25,50,321
अधिशासनिक सलाहकार 3,90,540 से 15,80000

Average Package of MBA Colleges in India in HINDI

भारत मे एमबीए कॉलेजों मे औसत पैकेज अलग-अलग होता है जैसे की यदि आपने भारत के किसी नॉर्मल कॉलेज से एमबीए किया हुआ है तो आपको 4,00,000 से लेकर 8,00,000 लाख रुपए तक की प्रतिवर्ष पैकेज मिल सकता है। और यदि आपने भारत के किसी टॉप कॉलेज से अपना MBA किया हुआ है तो ये बढ़कर औसत पैकेज लगभग 15,00,000 से लेकर 35,00,000 रुपए तक जाती है।

MBA Finance Salary in HINDI

बहोत से छात्रों का एक सवाल होता है की अगर हम एमबीए फाइनैन्स से करते है तो क्या हमे नौकरी मिलेगी या फिर इस कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है, हम आपको बता दे की भारत मे फाइनैन्स की काफी डेमाण्ड है और इस Specialization के छात्रों को बैंक मे सबसे ज़्यादा डेमाण्ड होती है तो आप ये फिक्र छोड़ दे की इस सब्जेक्ट से नौकरी मिलेगी या फिर नहीं। इस Specialization के बाद आपकी सैलरी लगभग 3,90,000 से 8,00,00 लाख रुपए प्रतिवर्ष होती है।

MBA Placement Salary in HINDI

भारत के लगभग सभी MBA कॉलेजों मे प्लेसमेंट होता है और छात्रों को अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है कई कॉलेजों मे भारत की टॉप कंपनिया भी छात्रों को हायर करती है अगर आप ये सोच रहे है की इसमे कितना पैसा मिलता है तो ये आपके सब्जेक्ट और जिस शहर मे नौकरी मिली है और आपके अनुभव पर भी काफी हद तक निर्भर करता है अगर आपके पास अनुभव है तो आपको एक अच्छी सैलरी मिल सकती है।

IIM Packages | IIM MBA Package in HINDI

भारत मे MBA के लिए IIM को सबसे बेस्ट माना जाता है ये कॉलेजेस लाखों करोड़ों का पैकेज दिलाते है यहाँ अड्मिशन पाने के लिए लोग तरसते है यहाँ से एमबीए करने के बाद छात्रों को विदेशों मे नौकरी मिलती है यहाँ अड्मिशन लेने के लिए आपको कैट एग्जाम को क्लेयर करना होता है उसके बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू होता है उसके बाद ही आपको यहाँ प्रवेश दिया जाता है।

आईआईएम मे पैकेज की बात करे तो ये कॉलेज भारत मे एमबीए मे सबसे ज़्यादा पैकेज देते प्रदान करते है यहाँ पर इंटरनेशनल कंपनिया प्लेसमेंट मे भाग लेती है और लाखों करोड़ों का पैकेज देती है अगर कंपनियों की बात करे तो, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, देलोइट, इंफ़ोसिस, हिंदुस्तान उनीलीवर, प्राक्टर एण्ड गैम्बल, टाटा, गोदरेज, एलजी, जेपी मॉर्गन, केपीएमजी, टीसीएस, आदि कंपनिया रीक्रूट्मेन्ट के लिए आती है।

IIM vs IIT salary in HINDI

आईआईएम और आईआईटी दोनों ही संस्थान अपनी-अपनी फील्ड मे अच्छी सैलरी दिलाते है अगर हम दोनों मे अंतर की बात करे तो आईआईटी का पैकेज भारत मे सबसे अधिक जाता है जैसे की अभी हाल ही मे आईआईटी बॉम्बे के एक छात्र को 3.76 करोड़ का पैकेज ऑफर किया गया है जबकि आईआईएम का अबतक का हाईएस्ट पैकेज 1.16 करोड़ से ऊपर नहीं गया है पर करोड़ों का पैकेज कुछ ही आईआईटी मे मिलता है

जैसे की आईआईटी देल्ही,आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खरगपुर, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी रूरकी, आईआईटी बीएचयू, इसी प्रकार से कुछ ही आईआईएम मे करोड़ों का पैकेज मिलता है जैसे की आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम इंदौर, आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम लखनऊ आदि।

MBA करने के लिए सबसे सस्ता सरकारी कॉलेज
दिल्ली मे MBA के लिए सरकारी कॉलेज जो देते है लाखों करोड़ों का पैकेज
ME क्या है इसके बाद करियर विकल्प के है सैलरी कितनी मिलती है
MBBS क्या है इसके बाद सरकारी नौकरी और उनकी सैलरी की पूरी जानकारी यहाँ देखे


MBA के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

MBA के बाद इसका औसत वेतन 4,00,000 से 8,50,000 हजार रुपए मिलते है यदि हम आईआईएम की बात करे तो यहाँ औसत वेतन 25,00,000 लाख से 35,00,000 लाख रुपए मिलता है।

कौन सा एमबीए कॉलेज सबसे ज्यादा सैलरी देता है?

भारत मे एमबीए के लिए सबसे बेस्ट कॉलेज मे आईआईएम अहमदाबाद है जो करोड़ों की सैलरी प्रदान करता है।


एमबीए या इंजीनियर कौन ज्यादा कमाता है?

अगर आप भारत के किसी टॉप इंजीनियर कॉलेज से पढ़ाई करते है आपको औसत सैलरी 12,00,000 लाख रुपए मिलता है जबकि यदि आप भारत के किसी टॉप एमबीए कॉलेज से पढ़ाई करते है तो औसत सैलरी 22,00,000 लाख रुपए मिलता है।

भारत से एमबीए करना चाहिए या विदेश से?

यदि आप विदेश से एमबीए का खर्च सहन का सकते है तो यह भारत से बेहतर होगा क्युकी विदेश का रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट भारत से काफी बेहतर मिलता है।

निष्कर्ष:

इस लेख मे हमने MBA के बाद कितनी सैलरी मिलती है इसकी पूरी जानकारी आपको दे दी है यहाँ तक की हमने इस ब्लॉग मे आईआईएम और आईआईटी की कितनी सैलरी होती है ये भी बताया है हमने ये लेख काफी रिसर्च के बाद लिखी है ताकी आपका कोई डाउट न रहे। अगर ये लेख आपको पसंद आया हो तो हमे कमेन्ट बॉक्स कमेन्ट करके जरूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *