mba kitne year ka hota hai- एमबीए कितने साल का होता हैं ? 2025-26

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

इस ब्लॉग पोस्ट मे हम आपको बटाएगे की एमबीए कितने ईयर का होता mba kitne year ka hota hai है या एमबीए कितने साल का होता है यदि आप अपनी 12वीं या ग्रेजुएशन की

पड़ाई खत्म कर चुके है और सोच रहे एमबीए कितने ईयर का होता है तो ये ब्लॉग आपके लिए ही लिखा जा रहा है इस पोस्ट मे आपको एमबीए से सम्बंधित सारी जानकारी प्रदान की जाएगी

जैसे एमबीए की अवधि कितनी होती है उसके लिए एलिजबिलिटी क्राइटेरिया क्या है एमबीए कितने साल का होता है एमबीए के लिए आपको कौन से एग्जाम देने होंगे, एमबीए की फीस कितनी होती है, एमबीए कोर्स क्या होता है,

एमबीए के क्या फायदे होते है, एमबीए मे कौन सी जॉब मिलती है, एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है आदि जानकारी आपको इस लेख मे मिल जाएगी।

mba kitne year ka hota hai (mba kitne saal ka hota hai एमबीए कितने साल का होता है
mba kitne year ka hota hai (mba kitne saal ka hota hai एमबीए कितने साल का होता है

बहोत से ऐसे छात्र होते है जिनका मन शुरू से ही Business करने का होता है या उनका मन MNC जैसी कंपनियों मे जॉब करने का होता है

या तो वो एक अच्छे उघमि (Entrepreneur) बनना चाहते है पर इसके लिए आपको बिजनस का गहरा ज्ञान होना आवश्यक होता है तभी आप एक बिजनस को संभाल सकते हो।

इसके लिए पूरे वर्ल्ड मे एमबीए को सबसे प्रतिष्ठित कोर्स माना जाता है जो सिर्फ बिजनस के लिए ही जाना जाता है यह कोर्स भारत के टॉप कॉलजो मे पाड़ाया जाता है जैसे की आईआईएम अहमदाबाद जो एमबीए के लिए काफी प्रतिष्ठित कॉलेज है।

एमबीए करने से आपको बिजनस की गहरी ज्ञान प्राप्त हो जाती है जिससे आप अपना खुद का व्यसाय शुरू कर सकते है और खुद को एक

उघमि बना सकते है भारत मे बहोत से ऐसे छात्र है जो एमबीए करने के बाद आज इंडिया को नई उचाइयों पर ले जा रहे है साथ मे खुद का भविष्य

बना रहे है भारत मे आईआईएम के अलावा और भी बहोत से ऐसे प्रतिष्ठित कॉलेज भी है जो कम फीस मे एमबीए कराते है और हाई पैकेज प्रदान करते है।

चलिए जानते है की एमबीए कितने साल का होता है (mba kitne year ka hota hai) और इसके क्या प्रोसीजर होते है।

(एमबीए) कितने ईयर का होता है (mba kitne year ka hota hai) या एमबीए कितने साल का होता है

MBA पूरे 2 वर्ष का कोर्स होता है जिसमे 4 सेमेस्टर होते है आपको हर 3-3 महीने मे एक मिड टर्म एग्जाम देना होता है जो 30 नंबर के आस-पास होते है इसके बाद आपको हर 6-6 महीने पर एमबीए का एग्जाम देना होता है जो

लगभग 70 नंबर का होता है इन सब को जोड़कर कुल 100 नंबर का पेपर बनाया जाता है और अगर MBA के फूल फ़ॉर्म की बात करे तो (Masters of Business Administration) इसे हिन्दी मे व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कहते है।

इस 2 ईयर के एमबीए पाठ्यक्रम मे आपको बिजनस या व्यसाय से संबंधित जानकारी दी जाती है ताकि आपको व्यसाय की अच्छी जानकारी मिल सके और आप एक उघमि, बिजनेसमैन, या सीईओ और फाउन्डर बन सके।

एमबीए कितने ईयर का होता है (mba kitne year ka hota hai) ये इस बात पर निर्भर करता है की आप कितने ईयर वाला एमबीए करना चाहते है आमतौर पर एमबीए 2 ईयर के होते है

पर अब एमबीए विभिन्न प्रकार के आ गए है जैसे की अगर आप ऑनलाइन एमबीए करना चाहते है तो कर सकते है, आप 1 साल वाला भी एमबीए कर सकते है, आप अपने व्यसाय के साथ एमबीए

अलग से कर सकते है यानि ये अब आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कौन सा एमबीए प्रोग्राम करना चाहते है।

इस एमबीए प्रोग्राम मे आपको विभिन्न क्षेत्रो के बारे मे शिक्षा दी जाती है जैसे की फाइनैन्स,मार्केटिंग, हुमन रिसोर्स, आदि क्षेत्रो से अवगत कराया जाता है ताकि आप जिस फील्ड मे जाना चाहते है उसे चुन ले और अपना करिअर बनाए।

MBA क्या है (MBA course kya hai)

MBA एक पोस्टग्रेजुएट कोर्स है जो 2 Year का होता है जिसमे आपको मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनैन्स मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बिजनस आदि चीजे सिखाई जाती है इसमे मुख्य रूप से बिजनस पर अधिक ध्यान दिया जाता है एमबीए मे प्रवेश

लेने के लिए आपको एन्ट्रन्स एग्जाम देना होता है और ग्रेजुएशन मे आपका 50% से अधिक मार्क्स होने चाहिए तभी आप इस Course को एक अच्छे कॉलेज से कर पाएंगे।

इसे भी ज़रूर पढ़े:

एमबीए का फुल फॉर्म क्या है ? (MBA Full Form Hindi) एमबीए का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है

एमबीए का इंग्लिश मे फूल फ़ॉर्म (Master of Business Administration) होता है तथा इसे हिन्दी मे व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कहते है इसमे विभिन्न कॉर्सेस शामिल कीये जाते है जैसे की एमबीए मानव संसाधन प्रबंधन, एमबीए इन

मार्केटिंग, एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स, एमबीए इन फाइनैन्स मैनेजमेंट जैसे व्यवसाय प्रबंधन विशेषज्ञता के आधार पर एमबीए प्रोग्राम मे शामिल कीये जाते है एमबीए की फीस ज़्यादा भी होती है और सस्ते कम फीस वाले एमबीए कॉलेज भी होते है।

(12th ke baad mba kitne saal ka hota hai)-12वीं के बाद एमबीए कितने साल का होता है 

अगर आप ये सोच रहे है की 12वीं के बाद एमबीए कितने ईयर का होता है (mba kitne year ka hota hai) 12वीं के बाद भी एमबीए 2 साल का ही होता है बशर्ते इससे पहले आपका 3 साल का ग्रेजुएशन आवश्यक है जैसे की बीकॉम,

बीबीए, बीए, बीएससी या आपका कोई भी फील्ड मे ग्रेजुएशन होना चाहिए तभी आप एमबीए के लिए एलिजबल हो पाएंगे।

अगर आप बिजनस के क्षेत्र मे ही जाने की ठान ली है तो 12वीं के बाद आप BBA करे क्युकी यह एमबीए का बेस माना जाता है जो आगे आपके

एमबीए प्रोग्राम मे काफी मदद करेगा BBA मे भी एमबीए का शुरुवाती पार्ट सिखाया जाता है जैसे प्रिन्सपल ऑफ मैनेजमेंट, ईकनामिक्स, अकाउंट, हुमन रिसोर्स जैसे सब्जेक्ट को पाड़ाया जाता है।

एमबीए मे प्रवेश प्रक्रिया क्या है (MBA course details in hindi) mba Admission process

एमबीए मे अड्मिशन लेने के लिए उसके (MBA course details in hindi) कोर्स की डिटेल्स की जानकारी होना अवशयक है जैसे mba ka admission process क्या है कैसे अड्मिशन ले ये ज्ञान आपको होना चाहिए।

एमबीए मे अड्मिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर दी जाती है और यह 2 साल का कोर्स होता है एमबीए के लिए आपको विभिन्न एग्जामो मे से किसी एक को पास करनी होती है जो नीचे बताए जा रहे है:

Course NameDetails
MBA ka full formMaster Of Business Administration 
Duration of Course2 वर्ष
Entrance Exam-शीर्ष राष्ट्रीय स्तर के MBA प्रवेश परीक्षाएँ ये है CAT, XAT, MAT, CMAT, IIFT
विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षाCUSAT, NMAT/ NMIMS, SNAP, IPU CET,TISSNET
MBA IIM Course Fees2300000 लाख से लेकेर 32000000 लाख तक
Non IIM MBA Course Fees32,000 से लेकर 1500000 लाख तक
Course Specialisation MBA in Finance, MBA in Marketing, MBA in Human Resource, MBA in International Business, MBA in IT

एमबीए मे कितने सबजेक्ट्स होते है-mba me kitne subject hote hai

जब आपके मन मे आता एमबीए करना तो आप सोचते होंगे एमबीए मे कितने सब्जेक्ट होते है (mba me kitne subject hote hai) एमबीए 2 साल का कोर्स होता है जिसमे 4 अलग-अलग

सेमेस्टर होते है और साथ मे इंटर्नशिप भी होती है जिसे आपको 2-3 महीने की करनी होती है इन 4 सेमेस्टर मे कितने सब्जेक्ट है ये नीचे एमबीए विषय की सूची बनाई गई है:

सेमेस्टर 1 -एमबीए का सिलेबस

Financial AccountingMarketing Management
Managerial EconomicsOrganizational Behaviour
Human Resource ManagementManagement Information System
Business CommunicationQuantitative Methods

सेमेस्टर 2 -एमबीए का सिलेबस

Business Environment Management Accounting
Production and Operation Management Research Methods for Business
Information System Management Corporate Governance
Legal Aspects of BusinessOrganization Effectiveness

सेमेस्टर 3 -एमबीए का सिलेबस

Innovation and Entrepreneurship Summer Internship
Business Analytics/ Artificial
Intelligence in Business/ (Elective Course)
Investment Analysis/ and Portfolio Management/
Corporate Tax Planning (Elective Course)
Project Management/ Financial System
(Elective Course)
Management of Financial Institutions/
Banking and Insurance (Elective Course)

सेमेस्टर 4 -एमबीए का सिलेबस

Strategic Management/ Dissertation
Merchant Banking and Financial Services/
Micro Finance and Social Banking (Elective Course)
Behavioral Finance/ Financial Derivation (Elective Course)
Corporates Valuation and Mergers (Elective Course) International Financial Management (Elective Course)

(एमबीए) कितने प्रकार का होता है ? mba kitne prakar ka hota hai

भारत मे एमबीए 6 प्रकार के उपलब्ध है इन सभी मे सब्जेक्ट अलग-अलग होते है

Full Time MBAPart-time MBA
1 Year MBA- साथ मे 3 साल का इक्स्पीरीअन्स Online MBA
Distance MBAExecutive MBA- साथ मे 3 साल का इक्स्पीरीअन्स

एमबीए करने के लिए क्या qualification होनी चाहिए- mba karne ke liye kya qualification honi chahiye

एमबीए करने के लिए क्या qualification होनी चाहिए (mba karne ke liye kya qualification honi chahiye) इसकी विस्तरित जानकारी हम नीचे बता रहे है:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आपकी स्नातक की डिग्री पूरी हो
  • ग्रेजुएशन  मे 50% से अधिक मार्क्स होना अनिवार्य है
  • अगर उम्मीदवार आईआईएम मे अड्मिशन लेना चाहता है तो CAT एग्जाम क्लेयर किया हो

एमबीए की प्रवेश परीक्षा-MBA course details in hindi – (MBA Entrance Exams)

एमबीए मे विभिन्न प्रकार के एन्ट्रन्स एग्जाम होते है जिनमे से किसी एक एग्जाम को आपको पास करनी होती है तभी आप एमबीए मे अड्मिशन ले पायेगे इसके लिए आपको मेहनत करनी होती है

ताकि आपका सिलेक्शन हो सके। कैट एग्जाम का फूल फ़ॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट Common Admission Test (CAT) होता है नीचे हम एमबीए के लिए जो एग्जाम दिए जाते है उसके नाम बता रहे है:

CAT (Common Admission Test)XAT (Xavier Aptitude Test)
IIFT  (Indian Institute of Foreign Trade)NMAT (NMIMS Management Aptitude Test)
GMAT (Graduate Management Aptitude Test)SNAP (Symbiosis National Aptitude Test)
ATMA (AIMS Test for Management Admissions)CMAT (Common Management Admission Test)
TISSNET (Tata Institute of Social Sciences)IRMA (Institute of Rural Management Anand)

कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट (Common Admission Test (CAT)

कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट (CAT) को भारत के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज आईआईएम अहमदाबाद के द्वारा आयोजित किया जाता है इस टेस्ट से भारत के टॉप एमबीए कॉलेजों मे प्रवेश मिलता है

आमतौर पर भी भारत के टॉप कॉलेज प्रवेश के लिए कैट एग्जाम मागते है जो उम्मीदवार आईआईएम जैसे कॉलेजों मे प्रवेश लेना चाहते है वो कैट एग्जाम की तैयारी करे।

जेवियर्स एप्टीट्यूड टेस्ट -Xavier’s Aptitude Test (XAT)

जेवियर्स एप्टीट्यूड टेस्ट को भारत के एक्सएलआरआई जमशेदपुर (XLRI,Jamshedpur) द्वारा आयोजित की जाती है इस एग्जाम से आप भारत के विभिन्न कॉलेजों मे प्रवेश ले सकते है जेवियर्स एप्टीट्यूड टेस्ट को भारत के लगभग 170 से ज्यादा कॉलेजों के द्वारा प्रवेश दिया जाता है।

आईआईएफटी (भारतीय विदेश व्यापार संस्थान) Indian Institute of Foreign Trade (IIFT)

आईआईएफटी टेस्ट को Indian Institute of Foreign Trade (IIFT) Delhi के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कराता है जिसे कैट के बाद दूसरा सबसे बेस्ट टेस्ट माना जाता है इस एग्जाम से आप भारत के टॉप एमबीए कॉलेजों मे प्रवेश पा सकते है।

इसे भी जरूर पड़े:-

  1. सरकारी कॉलेज फॉर एमबीए इन देल्ही कम फीस मे हाई पैकेज
  2. कम फीस वाले एमबीए कॉलेज
  3. कम फीस वाले एमबीबीएस कॉलेज

टॉप एमबीए कॉलेज इन इंडिया- Top mba colleges in india

यदि आप ये जानना चाहते है की भारत मे टॉप एमबीए कॉलेज कौन-कौन से है या एमबीए कोर्स की डिटेल्स इन हिन्दी मे जानना चाहते है (MBA course details in hindi) तो भारत के कई

top mba college है जो आपका भविष्य बना देंगे इसकी जानकारी हम नीचे प्रदान कर रहे है:

IIM AhmedabadIIM Bangalore
IIM KozhikodeIIM Calcutta
IIM LuckonwIIM Indore
Faculty of Management Studies, Delhi (FMS)Indian Institute of Technology Delhi
National Institute of Industrial Engineering, MumbaiIndian Institute of Technology Bombay
XLRI-Xavier School of ManagementS.P. Jain Institute of Management & Research
Great Lakes Institute of ManagementInternational Management Institute
Indian Institute of Foreign Trade (IIFT) DelhiK J Somaiya Institute of Management Studies and Research
MICA UPES
Symbiosis UniversityIBS Hyderabad
IIM RohtakIIM Udaipur

एमबीए कैट कटऑफ (MBA CAT Cut off)-कैट एग्जाम फुल डिटेल्स

कैट एग्जाम की कटऑफ प्रत्येक एमबीए कॉलेज पर निर्भर करती है क्युकी प्रत्येक कॉलेज की कटऑफ अलग-अलग होती है ज़्यादा प्रतिष्ठित

कॉलेज अपनी कटऑफ हाई रखते है ताकि उन्हे सबसे अच्छे छात्र मिल सके कैट एग्जाम की फूल डिटेल्स और उसकी कटऑफ नीचे दी गई है।

CAT Cut-off
IIM Ahmedabad80 पर्सेन्टाइल for Gen, 75 FOr OBC
IIM Bangalore90 पर्सेन्टाइल
IIM Lucknow90 पर्सेन्टाइल
IIM Kozhikode85 पर्सेन्टाइल
IIM Rohtak92-95 पर्सेन्टाइल
S.P. Jain Institute of Management & Research75-80 पर्सेन्टाइल
IBS Hyderabad75 पर्सेन्टाइल
Indian Institute of Technology Delhi98 पर्सेन्टाइल
Faculty of Management Studies, Delhi (FMS)99-99.5 पर्सेन्टाइल
UPES50-60 पर्सेन्टाइल

एमबीए करने के क्या फायदे है (MBA Karne Ke Fayde)

एमबीए करने से आपको कई प्रकार के फायदे होते है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपका दूसरों के सामने हिचकिचाना हेज़िटेशन होना सब खत्म हो जाता है आप इतने काबिल बन

जाते है की आप अपना खुद का बिजनस शुरू कर सकते है आपके अंदर एक लीडर्शिप आ जाती है। आइए इसके थोड़ा और फायदे के बारे मे जानते है:-

  • एमबीए करने के बाद आपका कम्यूनिकेशन स्किल स्ट्रैटिजी मैनेजमेंट काफी अच्छा हो जाता है।
  • MBA के बाद आपको MNC जैसी कंपनियों मे जॉब मिलती है जो दूसरे कोर्स मे ऐसी opportunity नहीं होती है।
  • एमबीए के बाद आपको सैलरी काफी अच्छी मिलती है।
  • एमबीए की पढ़ाई करने के बाद आप अपना खुद का स्टार्टअप startup शुरू कर सकते है।
  • एमबीए के बाद आपको विभिन्न नौकरियों के अवसर प्राप्त होते है जैसे की फाइनैन्स, मार्केटिंग, सेल्स से सम्बंधित जॉब मिलती है।
  • एमबीए करने के बाद आप किसी भी कंपनी के मैनेजर, एमडी, ऐनलिस्ट, मैनेजमेंट कन्सल्टन्ट आदि बन सकते है।
  • एमबीए के बाद आप मार्केटिंग मैनेजर, हेल्थ मैनेजर, आईटी मैनेजर भी बन सकते है।
  • यदि आपका प्रदर्शन कंपनी मे अच्छा रहा तो आपको सीईओ ceo का भी पद दिया जा सकता है।
  • एमबीए के बाद आपके अंदर इतनी कैपबिलटी आ जाती है की आप किसी दूसरी कंपनी का बिजनस मोडेल आसानी से समझ लेते है।
  • mba के बाद आप लोकल मार्केट को भी आसानी से ऐनलाइज़ कर लेते है की मार्केट मे किसकी डिमान्ड चल रही है।
  • यदि आपने एमबीए फाइनैन्स से किया है तो आप शेयर मार्केट को करीब से जान लेते है
  • एमबीए के बाद आपको इनवेस्टमेंट की काफी जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे आप इन्वेस्ट करना सीख जाते है।
  • एमबीए करने के बाद आपकी मार्केट मे काफी अच्छी पकड़ बन जाती है।

एमबीए करने के बाद कौनसी जॉब मिलती है-mba karne ke baad kaunsi job milti hai

एमबीए करने के बाद आपको नौकरी के विभिन्न प्रकार के अवसर मिलते है जैसे उद्योग से सम्बंधित, हुमन रिसोर्स से सम्बंधित मार्केटिंग से सम्बंधित, फाइनैन्स से सम्बंधित आदि मे जॉब के अवसर दिए जाते है। चलिए हम नीचे विस्तार से जानते है:-

Manager-प्रबंधकOperation Manager-संचालन प्रबंधक
Sales Manager-बिक्री प्रबंधकFinance Manager-वित्त प्रबंधक
Marketing Manager-विपणन प्रबंधकIT Manager-आईटी प्रबंधक
Management Consultant-प्रबंधन सुझाव देने वालाHR Manager-मानव संसाधन प्रबंधक
Senior Project Manager-वरिष्ठ प्रोजेक्ट मैनेजरSenior Product Manager-वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक
Investment Banker-निवेश बैंकरChief Technology Officer (CTO)-मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी
Senior Data Analyst-वरिष्ठ डेटा विश्लेषकPrivate Equity Associate-निजी इक्विटी एसोसिएट
Operations Research Analyst-संचालन अनुसंधान विश्लेषक Public relations manager-जन संपर्क प्रबंधक

1. Manager- प्रबंधक

प्रबंधक का कार्य होता है कंपनी के सभी वर्कर को साथ मे जोड़े रखना और विभाग या संगठन की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लिए रहना, कंपनी के वर्कर पर नजर रखना, एक टीम की तरह काम करना एक प्रबंधक की ये सब जिम्मेदारी होती है।

2.Marketing Manager-विपणन प्रबंधक

विपणन प्रबंधक का काम होता है अभियान चलाना, बिक्री कार्य को देखना, बाजार मे क्या डिमान्ड मे चल रहा है उसका पता लगाना, ग्राहको को हैन्डल करना, समय-समय पर चेंजेस लाना, मार्केट को ऐनलाइज़ करना आदि जिम्मेदारियों को संभालना पड़ता है।

3. Sales Manager- बिक्री प्रबंधक

बिक्री प्रबंधक का कार्य होता है कितना माल बिका है कितना नहीं बिका है और साथ मे कंपनी की बिक्री को बड़ाना होता है ताकि लक्ष्यों को पूरा किया जा सके और कंपनी के लिए ज़्यादा से ज़्यादा लाभ कमाया जा सके।

4. Finance Manager-वित्त प्रबंधक

वित्त प्रबंधक का कार्य होता है कंपनी के सारे लेंन-देन या लेखा-जोखा रखना, कंपनी के कितने माल बिके है इस साल कितने स्टॉक मे बचे हुए, कितना नुकसान हुआ है कितना लाभ हुआ है

ये सब हर साल उसे अपडेट करना होता है कंपनी की हर साल प्रॉफ़िट एण्ड लॉस अकाउंट और बैलन्शीट बनानी पड़ती है।

एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है-(mba karne ke baad salary kitni milti hai)

एमबीए करने के बाद एक फ्रेशर छात्र (Fresher Student) को उसकी जॉब पर निर्भर करता है की उसे किस फील्ड मे जॉब मिली है और ये थोड़ा कॉलेज पर भी निर्भर करता है की छात्र

किस कॉलेज से अपना एमबीए पूरा किया हुआ है जैसे की यदि छात्र आईआईएम से एमबीए किया हुआ है तो उसकी सैलरी नॉर्मल कॉलेजों से कही ज़्यादा होगी, यदि छात्र टियर 1 टियर 2 टियर 3 कॉलेजों से अपना एमबीए किया हुआ है तो

उसकी सैलरी आईआईएम के मुकाबले कम होती है क्युकी बड़ी कंपनिया आईआईएम जैसे कॉलेजों मे जाना ज़्यादा पसंद करती है और इसकी एक वजह ये भी है की कंपनियों को

आईआईएम से छात्र काफी अच्छे मिल जाते है। अब बात करे सैलरी की तो 300000 से लेकर 1 करोड़ से ऊपर सैलरी मिलती है। नीचे हम जॉब पोस्ट के अनुसार सैलरी बता रहे है:-

एमबीए की जॉब पोस्ट एमबीए की (वार्षिक) सैलरी
Marketing Manager7-23 लाख तक
Manager6-16 लाख तक
Finance Manager12.5- 30 लाख तक
Operation Manager6.8-14 लाख तक
Sales Manager6.3-10.5 लाख तक
HR Manager6-14 लाख तक
IT Manager5-25 लाख तक
Management Consultant7-25 लाख तक
Senior Product Manager6-30 लाख तक
Investment Banker6-7 लाख तक
 Public relations manager3-18 लाख तक
Chief Technology Officer (CTO)10-45 लाख तक
Senior Data Analyst8-22 लाख तक
Operations Research Analyst6 लाख तक

एमबीए करने के बाद क्या करे (MBA karne ke baad kya kare)

एमबीए करने के बाद उम्मीदवार किसी भी कंपनी मे अच्छी सैलरी के साथ काम कर सकता है या अपना खुद का स्टार्टअप startup शुरू कर सकता है एमबीए के बाद आपके अंदर इतनी

कैपबिलिटी आ जाएगी की आप अपना बिजनस खुद शुरू कर सकते है और यदि उम्मीदवार आगे और पड़ना चाहता है तो वो मार्केटिंग, फाइनैन्स, हुमन रिसोर्स, मे पीएचडी प्रोग्राम कर सकता है।

भारत में टॉप सरकारी एमबीए कॉलेज-(top mba colleges in india)

भारत का सरकारी कॉलेज एमबीए की फील्ड मे सबसे सर्वश्रेष्ठ कॉलेज माना जाता है क्युकी सरकारी कॉलेजों का प्लेसमेंट निजी कॉलेजों के मुकाबले कही ज़्यादा अच्छा होता है यहा के

(ROI) रिटर्न ऑन इन्वेस्ट बहुत ही बेस्ट होता है और सबसे खास बात ये है की ये कम फीस मे उपलब्ध होते है नीचे हम कुछ टॉप कॉलेजों के नाम बता रहे है।

IIM Bangalore-बैंगलोर भारतीय प्रबंधन संस्थानIIM Indore- इंदौर भारतीय प्रबंधन संस्थान
Indian Institute of Foreign TradeFaculty of Management Studies, Delhi (FMS)
Indian Institute of Technology (Indian School of Mines)Indian Institute of Technology Kanpur
National Institute of Industrial Engineering, MumbaiIIM Ranchi
IIM Ahmedabad-अहमदाबाद भारतीय प्रबंधन संस्थानIIM Shillong
IIM TiruchirappalliIIM Jammu (IIMJ)

टॉप प्राइवेट एमबीए कॉलेज इन इंडिया- top private mba colleges in india

XLRI-Xavier School of ManagementIndian Institute of Foreign Trade
Symbiosis Institute of Business ManagementGreat Lakes Institute of Management
SVKM`s Narsee Monjee Institute of Management StudiesChandigarh University
International Management InstituteInstitute of Management Technology, Ghaziabad
ICFAI Foundation for Higher Education, Hyderabad(MICA) Mudra Institute of Communications,
Goa Institute of ManagementK J Somaiya Institute of Management Studies and Research

MBA मे बेस्ट कोर्स-mba me best course

mba मे बेस्ट कोर्स की बात करे तो भारत मे मार्केटिंग और फाइनैन्स को छात्रों के द्वारा सबसे अधिक चुना जाता है पर आज की टेक्निकल दुनिया मे काफी छात्र बिजनस एनालिटिक्स, और सप्लाइ चैन मैनेजमेंट को भी चुन रहे है

ताकि वो मार्केट के देमाण्ड के हिस्साब से चले और अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सके, बिजनस एनालिटिक्स को भी आप सोच रहे होंगे की इसमे एमबीए कितने साल का होता हैं (mba kitne year ka hota hai) दरअसल ये कोर्स भी 2 साल का ही होता है।

एमबीए के बाद क्या करे-mba ke baad kya kare (mba ke baad konsa course kare)

आप अपना एमबीए कोर्स को पूरा करने के बाद अगर आगे और पढ़ना चाहते है तो Phd करे सकते है जिसके बाद आपको प्रोफेसर का पद मिल सकता है या फिर आप किसी बड़ी यूनिवर्सिटी मे जाकर अध्यापक बन सकते है

और अच्छा पैसा कमा सकते है पढ़ाने के साथ-साथ आप अपना रिसर्च जारी रखे ताकी आप आगे कोई एक नई बुक पब्लिश कर सके और उससे अलग से पैसा बना सकते है।

एमबीए करने के लिए क्या qualification होनी चाहिए

1. स्नातक की डिग्री कम्प्लीट होना चाहिए
2. ग्रेजुएशन  मे 50% से अधिक मार्क्स होना अनिवार्य है
3. यदि आप आईआईएम मे प्रवेश लेना चाहते है तो कैट (CAT) एग्जाम मे 85 पर्सेन्टाइल से ऊपर होना चाहिए।

एमबीए कितने साल का होता है

आमतौर पर एमबीए 2 साल का होता है पर आप अब 1 साल भी एमबीए कर सकते है पार्ट टाइम भी कर सकते है।

एमबीए का फुल फॉर्म

MBA का फुल फ़ॉर्म मास्टर ऑफ बिजनस ऐड्मिनिस्ट्रैशन (Master of Business Administration) होता है।

(एमबीए) कितने प्रकार का होता है

एमबीए 6 प्रकार का होता है
1. Full time MBA
2. Part-time MBA
3. 1 year MBA
4. Online MBA
5. Distance MBA
6. Executive MBA

टॉप एमबीए कॉलेज इन इंडिया

1.अहमदाबाद भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम )
2.IIM Bangalore-बैंगलोर भारतीय प्रबंधन संस्थान
3.IIM Indore- इंदौर भारतीय प्रबंधन संस्थान

एमबीए कैट कटऑफ

कैट एग्जाम की कैट ऑफ 85 पर्सेन्टाइल से ऊपर जाती है।

एमबीए करने के बाद कौनसी जॉब मिलती है

Manager-प्रबंधक
Operation Manager-संचालन प्रबंधक
Sales Manager-बिक्री प्रबंधक
Finance Manager-वित्त प्रबंधक
Marketing Manager-विपणन प्रबंधक
IT Manager-आईटी प्रबंधक
Management Consultant-प्रबंधन सुझाव देने वाला
HR Manager-मानव संसाधन प्रबंधक
Senior Project Manager-वरिष्ठ प्रोजेक्ट मैनेजर
Senior Product Manager-वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक
Investment Banker-निवेश बैंकर
Chief Technology Officer (CTO)-मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी

एमबीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है

एमबीए करने के बाद 3 लाख से लेकर 1 करोड़ से ज़्यादा सैलरी मिलती है।

टॉप प्राइवेट एमबीए कॉलेज इन इंडिया

1.XLRI-Xavier School of Management
2.Indian Institute of Foreign Trade
3.Symbiosis Institute of Business Management
4.Great Lakes Institute of Management
5.SVKM`s Narsee Monjee Institute of Management Studies

6.Chandigarh University
7.International Management Institute
8.Institute of Management Technology, Ghaziabad
9.ICFAI Foundation for Higher Education, Hyderabad
10.(MICA) Mudra Institute of Communications

निष्कर्ष:-

इस लेख मे हमने एमबीए से सम्बंधित सारी जानकारी प्रदान की है जैसे की एमबीए की फीस, एमबीए कितने साल (mba kitne year ka hota hai) का होता है, एमबीए कितने ईयर का होता है, एमबीए डिटेल्स इन हिन्दी, एमबीए के टॉप कॉलेज, एमबीए के प्राइवेट टॉप कॉलेज आदि की जानकारी इस ब्लॉग मे दी गई है।

यदि ये लेख आपको अच्छा लगा हो तो कमेन्ट मे जरूर बताए और अगर आपका कोई प्रश्न हो तो हमे जरूर बताए।

4 thoughts on “mba kitne year ka hota hai- एमबीए कितने साल का होता हैं ? 2025-26

    1. आपका मेरी वेबसाईट पर आने के लिए धन्यवाद, ऐसे ही आप मेरी साइट पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *