MBBS ka kharcha 2024-25: एमबीबीएस करने का कितना खर्चा आता है | टॉप कॉलेज की फीस जाने

एमबीबीएस करने का खर्चा कितना होता है (mbbs ka kharcha) सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज कौन-कौन से है (sabse sasta medical college) या फिर भारत मे सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज कौन सा है, जब हम मेडिकल कोर्स करने के बारे मे सोचते है तो हमारे दिमाग मे इस तरह के ख्याल आते रहते है

क्युकी मेडिकल की पढ़ाई काफी महंगी होती है इसलिए छात्र सोचते है की उन्हे कोई सस्ता और कम खर्च वाला अच्छा मेडिकल कॉलेज मिल जाए, पर उन्हे ये नहीं पता होता है की कौस-सा कॉलेज सस्ता है और कौन-सा महंगा है यहाँ तक की उन्हे ढूढने मे काफी दिककते आती है।

पर हम आपको इस लेख मे बताएंगे की कौन-सा मेडिकल कॉलेज सबसे सस्ता और कम खर्च वाला कॉलेज है जहां आप अपनी मेडिकल की पढ़ाई आसानी से पूरी कर सके और अपना भविष्य बना सके।

एमबीबीएस करने का खर्चा-mbbs ka kharcha- 2023-24
एमबीबीएस करने का खर्चा-mbbs ka kharcha 2024-25
Join Our WhatsApp Group
Join Our Telegram Channel

भारत के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज (MBBS ka kharcha)

  1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), नई दिल्ली
  2. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), गोरखपुर
  3. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU), बनारस
  4. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)
  5. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS),राय बरेली
  6. ओसमानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद
  7. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), दिल्ली
  8. किंग जॉर्ज्स मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), उत्तर प्रदेश
  9. राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (RIMS), रांची
  10. महात्मा गांधी चिकित्सा विज्ञान संस्थान, वर्धा
  11. मद्रास मेडिकल कॉलेज (MMC), चेन्नई
  12. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – [PGIMER], चंडीगढ़
  13. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC), दिल्ली
  14. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी
  15. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर
  16. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
  17. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तमिलनाडु
  18. आर. जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता
  19. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस

1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), नई दिल्ली

AIIMS भारत के शीर्ष मेडिकल शिक्षण संस्थानों मे से एक है जिसे सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है यह पूरे भारत का नंबर 1 कॉलेज है इसने NIRF Ranking 2023 मे 94.32 स्कोरके साथ नंबर 1 स्थान पर पहले की तरह खुद को बरकरार रखा है

इससे पहले इसने 2022 मे 91.6 स्कोर के साथ पहले पायदान पर था।यहां पर एमबीबीएस मे प्रवेश पाने के लिए आपको नीट एग्जाम मे अच्छे नंबर लाने होंगे तभी आपको अड्मिशन मिल पाएग , बहोत सेछात्र का सवाल होता है की AIIMS दिल्ली मे अड्मिशन के लिए नीट मे कितने मार्क्स चाहिए(AIIMS me admission ke liye NEET me kitne marks chahiye) या aiims दिल्ली मे mbbs की कितनी फीस है

तो हम आपको बता दे की एम्स मे अड्मिशन के लिए आपको 705+ से भी अधिक मार्क्स होने चाहिए तभी यहां आपको प्रवेश मिल पाएगा।AIIMS दिल्ली के MBBS की फीस की बात करे तो यहा की सालाना फीस 1,628 रुपए प्रतिवर्ष होती है एम्स मे mbbs की कुल फीस 8 हजार 140 रुपए है जिसे एक साधारण व्यक्ति भी आसानी से अफोर्ड कर सकता है।

कॉलेज का नाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली-(एम्स दिल्ली)
स्थापना1956
कुल फीस 8140 रुपए
mbbs सीट राष्ट्रीय सीट (125) अन्तराष्ट्रिय (7)
अवधि 5.5 साल
राज्य नई दिल्ली

2. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), गोरखपुर

(AIIMS), गोरखपुर उत्तर का बेस्ट मेडिकल कॉलेज है यह NIRF Ranking 2023 मे 11 वें स्थान पर था जो पहले से कही ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन रहा, इस कॉलेज के एमबीबीएस का खर्चा काफी कम है सभी जगहों की तरह यहा भी mbbs मे दाखिले के लिए नीट एग्जाम पास करने के बाद ही प्रवेश मिलता है एम्स गोरखपुर की mbbs की कुल फीस 6,100 रुपए है जो एक निजी कॉलेजों से कई लाख गुना कम है।

कॉलेज का नाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर-(उत्तर प्रदेश)
स्थापना  24 फरवरी, 2019
कुल फीस 6,100 रुपए
mbbs सीट 125 सीट
अवधि 4.5+1 साल इंटर्नशिप
हॉस्टल फीस एक साल की फीस 6,000 है
राज्य उत्तर प्रदेश

3. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU), बनारस

BHU यूनिवर्सिटी इसे कौन नहीं जानता है यह उनुवर्सिटी भारत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों मे से एक है जिसमे हर छात्र का पढ़ने का सपना होता है यहाँ पर भी एमबीबीएस की पढ़ाई बहोत ही कम फीस मे होती है बीएचयू मे प्रवेश लेने के लिए आपनों नीट का एन्ट्रन्स एग्जाम अच्छे नंबरों से पास करना होगा तभी आपको यहाँ दाखिला मिल पाएगा,अब mbbs की फीस की बात करे तो पूरे साल की फीस 1,50,000 रुपए है जहां छात्र अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई कम पैसे मे पूरी कर सकते है।

कॉलेज का नाम बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
स्थापना 1916
कुल फीस 1,50,000
mbbs सीट 100
अवधि 5 साल
हॉस्टल फीस एक साल की फीस 4,500 है
राज्य उत्तर प्रदेश

4. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पूरे भारत के टॉप विश्वविद्यालय मे से एक है यहाँ से पढ़ने के बाद छात्र देश-विदेश मे भारत का नाम रौशन कर रहेहै यहाँ पढ़ने के लिए छात्र तरसते है क्युकी उन्हे पता है यहाँ से पढ़ने के बाद उनकी लाइफ सेट है पर एएमयू मे अड्मिशन आसानी से नहीं मिलताआपको काफी मशक्कत और मेहनत करनी पड़ती है यहाँ पर विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम चलाए जाते है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश मे स्थित है

आप यहा से बहुत ही कम खर्च मे एमबीबीएस कर सकते है।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के mbbs की फीस की बात करे तो पूरे एमबीबीएस की फीस 2.09 लाख रुपए है एक साल की फीस 46,040 रुपए है यदि हम महीने की बात करे तो इसकी एकमहीने की फीस सिर्फ 3833 रुपए है जो भारत के निजी कॉलेजों के मुकाबले बहुत कम फीस है।

कॉलेज का नाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
स्थापना1920
कुल फीस 2.09 लाख रुपए है
mbbs सीट 145 सीट
अवधि 4.6+ साल
हॉस्टल फीस एक साल की फीस 3,200 है
राज्य उत्तर प्रदेश

इसे भी पढ़े:

5. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, दिल्ली

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज दिल्ली का मशहूर कॉलेज है जिसे पूरे भारत मे एमबीबीएस के लिए लोग जानते है यहाँ के एमबीबीएस की फीस 31,000 हजार रुपए एक साल की फीस हैइस तरह से यह भी भारत का सस्ता कॉलेज है जिसमे हर छात्र अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहता है।

कॉलेज का नाम वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
स्थापना2009
कुल फीस 1 लाख 60,000 रुपए है
mbbs सीट 150 सीट
अवधि 4.5+1 साल इंटर्नशिप
हॉस्टल फीस एक साल की फीस 6,000 है
राज्य नई दिल्ली

6. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS),राय बरेली

AIIMS राय बरेली, उत्तर प्रदेश मे स्थित है जो एमबीबीएस के लिए एक बहुत ही अच्छा कॉलेज है इसके mbbs की फीस 4,500 रुपए है जोबहुत ही कम फीस है अगर हम इसके हॉस्टल की फीस की बात करे तो एक साल की फीस 4228 रुपए होती है।

कॉलेज का नाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, राय बरेली-(उत्तर प्रदेश)
स्थापना2013
कुल फीस 4,500 रुपए है
mbbs सीट 100 सीट
अवधि 5.5+ साल
हॉस्टल फीस 4228 एक साल की फीस है
राज्य उत्तर प्रदेश

7. ओसमानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद

6. ओसमानिया मेडिकल कॉलेज भारत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों मे से एक माना जाता है जो चिकित्सक के क्षेत्र मे ज्ञान प्रदान करता है ये कॉलेज चिकित्सा अनुसंधान में भी अग्रणी है जहां हर छात्र कुछ न कुछ नवाचार करता रहता है ओसमानिया के छात्र चिकित्सा अनुसंधान मे काफी भाग लेते है यहाँ के अध्यापक उच्च गुणवत्ता के होते है जो छात्रों को अनुसंधान मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते है इस कॉलेज की एमबीबीएस की फीस 28,000 के आस-पास प्रतिवर्ष होती है जहां से आप अपनी एमबीबीएस पढ़ाई पूरी कर सकते है यह यूनिवर्सिटी QS World Raanking मे 1201-1400 रैंक पर था जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है

कॉलेज का नाम ओसमानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद
स्थापना1918
कुल फीस 1,50,000 रुपए है
mbbs सीट 250 सीट
अवधि 4.5+1 साल इंटर्नशिप
हॉस्टल फीस 8,200 एक साल की फीस है
राज्य तेलंगाना

8. आर जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता

आर. जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोलकाता का सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों मे से एक है जो कम फीस मे आपके एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कराता है यह कॉलेज भी काफी पूराना है जो कई सालों से स्टूडेंट्स को डॉक्टर बना रहा है यहा एमबीबीएस पाठ्यक्रम 5.5 साल का होता है

और सबसे मजेदार बात ये है की इस कॉलेज के हॉस्टल की फीस 12 रुपए महिना है आपको ये सुन कर हसी आ रही होगी पर ये सच है हमने इसे काफी रिसर्च के बाद लिखा है ये डेटा इस कॉलेज की अफिशल वेबसाईट पर मौजूद है।

कॉलेज का नाम आर. जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता
स्थापना1886
कुल फीस 66,520 रुपए है
mbbs सीट 200 सीट
अवधि 5.5 साल
हॉस्टल फीस 12 रुपए महिना
राज्य वेस्ट बंगाल

9. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), दिल्ली

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) भारत का बहुत ही प्रमुख कॉलेज है जो चिकित्सा और सर्जरी के क्षेत्र मे शिक्षा प्रदान करता है यह कॉलेज उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए जानाजाता है इस कॉलेज का अनुसंधान केंद्र काफी अच्छा है MAMC का अलुमनाई नेटवर्क काफी अच्छा है जिसमे वैज्ञानिक, और मेडिकल पेशेवर्स शामिल हैं जो कई क्षेत्रो मे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के mbbs की एक साल की फीस 11,000 रुपए है इस प्रकार लगभग 60 से 70 हजार रुपए मे आप अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई यहाँ से कर सकते है।

कॉलेज का नाम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), दिल्ली
स्थापना1956
कुल फीस 60,000 से 70,000 रुपए है
mbbs सीट 250 सीट
अवधि 5.5 साल
हॉस्टल फीस 4640 एक साल की फीस है
राज्य नई दिल्ली

8.बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर

बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट एमबीबीएस के लिए काफी सस्ता कॉलेज है इस कॉलेज के एमबीबीएस की  5 साल की फीस 72,670 है इस हिस्साब से यह एक सस्ता कॉलेज है जिसे कोई भी अफोर्ड कर सकता है और यहाँ से मेडिकल के फील्ड मे ज्ञान प्राप्त कर सकता है।

कॉलेज का नाम बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
स्थापना1955
कुल फीस 72,670 रुपए है
mbbs सीट 250 सीट
अवधि 5.6 साल
हॉस्टल फीस 60 से 70 हजार रुपए एक साल की फीस है
राज्य कर्नाटक

9. किंग जॉर्ज्स मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), उत्तर प्रदेश

किंग जॉर्ज्स मेडिकल यूनिवर्सिटी mbbs का बेस्ट कॉलेज है जहां से आपको बेहतरीन शिक्षा प्राप्त होती है इस कॉलेज को सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है यह कॉलेज उत्तर प्रदेश केलखनऊ मे स्थित है इस कॉलेज से पढ़े हुए लोग विभिन्न देशों मे अपनी सेवा दे रहे है।

यहां पर अड्मिशन के लिए आपको सभी कॉलेज की तरह नीट एग्जाम क्लेयर करने के बाद ही प्रवेश मिलता है।किंग जॉर्ज्स मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU (King George’s Medical University) के एमबीबीएस की कुल फीस 2,50,000 लाख रुपए है जो प्राइवेट कॉलेजों से कही अधिक कम फीस है

कॉलेज का नाम किंग जॉर्ज्स मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU)
स्थापना1911
कुल फीस 1,50,000 रुपए है
mbbs सीट 250 सीट
अवधि 5 साल
हॉस्टल फीस 3,600 एक साल की फीस है
राज्य उत्तर प्रदेश

10. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC), दिल्ली

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस कोर्स की फीस 1355 रुपए महिना है इस हिसाब से यह काफी सस्ता कॉलेज है जहां कोई भी आसानी से पढ़ाई कर सकता है इसकी एक साल की फीस लगभग 16,260 रुपए होगी।

कॉलेज का नाम लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC), दिल्ली
स्थापना1914
कुल फीस 81300 रुपए है
mbbs सीट 200 सीट
अवधि 4.5+1 साल इंटर्नशिप
हॉस्टल फीस 490 रुपए पर मन्थ 6,360 एक साल की फीस है
राज्य नई दिल्ली

11. राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (RIMS), रांची

राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (RIMS) भारत के अच्छे व सबसे सस्ते कॉलेजों मे से एक है इस कॉलेज के एमबीबीएस की फीस 6,500 रुपए प्रतिवर्ष है जिसे एक गरीब बच्चा भी अफोर्ड कर सकता है यह कॉलेज झारखंड राज्य का सबसे बेस्ट कॉलेज है यहाँ पर छात्रों को चिकित्सा और सर्जरी के क्षेत्र मे ज्ञान दिया जाता है।

कॉलेज का नाम राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (RIMS)
स्थापना1960
कुल फीस लगभग 30,000 रुपए है
mbbs सीट 180 सीट
अवधि 4.5+1 साल इंटर्नशिप
हॉस्टल फीस 3,500 एक साल की फीस है
राज्य झारखंड

12. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) इस कॉलेज को भी सरकार के द्वारा चलाया जाता हैइसलिए यह काफी कम खर्च मे एमबीबीएस कोर्स कराता है आगर आप भी एक सस्ते कॉलेज की तलाश कर रहे है तो ये कॉलेज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

कॉलेज का नाम जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी
स्थापना1 जनवरी 1823
कुल फीस 6,770 प्रतिवर्ष है 34,290 सालाना है।
mbbs सीट 250 सीट
अवधि 4.5+1 साल इंटर्नशिप
हॉस्टल फीस 9,000 एक साल की फीस है
राज्य तमिलनाडु

13. महात्मा गांधी चिकित्सा विज्ञान संस्थान, वर्धा

महात्मा गांधी चिकित्सा विज्ञान संस्थान महाराष्ट्र का बेहतरीन मेडिकल कॉलेज है जो बहुत कम फीस मे एमबीबीएस की पढ़ाई कराता है यहाँ की कुल फीस 3,04,400 रुपए है जो किसी प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कम है।

कॉलेज का नाम महात्मा गांधी चिकित्सा विज्ञान संस्थान, वर्धा
स्थापना1969
कुल फीस 3,04,400 रुपए है
mbbs सीट 120 सीट
अवधि 4.5+1 साल इंटर्नशिप
हॉस्टल फीस 1,00,000 एक साल की फीस है
राज्य महाराष्ट्र

14. मद्रास मेडिकल कॉलेज (MMC), चेन्नई

मद्रास मेडिकल कॉलेज (MMC) एमबीबीएस के लिए भारत मे खूब जाना जाता है और यह भारत का तीसरा सबसे पूराना और सस्ता कॉलेज हैयहाँ के mbbs की फीस 5320 रुपए प्रति वर्ष है इस तरह देखा जाए तो यह बहुत ही सस्ता कॉलेज है जहां से आप अपनी मेडिकल की पढ़ाई आसानी कर सकते है।

कॉलेज का नाम मद्रास मेडिकल कॉलेज (MMC)
स्थापना1835
कुल फीस लगभग 68,000 रुपए है
mbbs सीट 250 सीट
अवधि 5.6 साल
हॉस्टल फीस 50,000 एक साल की फीस है
राज्य चेन्नई

15. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – [PGIMER], चंडीगढ़

ये शिक्षण सस्थान मेडिकल कॉलेज की दुनिया मे अपना अच्छा स्थान बनाया हुआ है जहां से आप mbbs कोर्स को सस्ते पैसों मे कर सकते है आप चाहे तो इस सस्ते कॉलेज से एमबीबीएस पढ़ाई किसी भी चिकित्सक फील्ड मे पूरा कर सकते है।

कॉलेज का नाम पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – [PGIMER], चंडीगढ़
स्थापना1962
कुल फीस 6,440 एक साल की फीस है
mbbs सीट 100 सीट
अवधि 3 साल
हॉस्टल फीस 80,000 एक साल की फीस है
राज्य पंजाब

16. उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस उत्तर प्रदेश के बेस्ट कॉलेजों मे से एक प्रतिष्ठित कॉलेज है यहाँ से आप एमबीबीएस कम फीस मे कर सकते है यहाँ की ट्यूशन फीस 18,000 हजार रुपए है डेवलपमेंट और Other फीस 2000/4000 हजार रुपए है सिक्युरिटी के तौर पर आपको 10,000 रुपए कॉलेज मे जमा करना होगा, पर ये फीस आपको बाद मे लौटा दी जाएगी।

कॉलेज का नाम उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस
स्थापना2016
कुल फीस 90,000 रुपए है
mbbs सीट 200 सीट
अवधि 4.5+1 साल इंटर्नशिप
हॉस्टल फीस बॉय्ज़ 3,600 एक साल की फीस है
हॉस्टल फीस गर्ल्स 2,400 एक साल की फीस है
राज्य उत्तर प्रदेश

17. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तमिलनाडु

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर जो तमिलनाडु मे स्थित है इस कॉलेज को भी तमिलनाडु का सबसे सस्ता कॉलेज कहा जाता है जहां से छात्र आसानी से मेडिकल की पढ़ाई को कर सकते है। इस कॉलेज की ट्यूशन फीस 3,000 हजार रुपए है अड्मिशन फीस 8,800 है जो आपको सिर्फ एक बार देना होगा, यूनिवर्सिटी वन टाइम पेमेंट 15,105 रुपए जमा कराने होंगे ये फीस भी एक बार ही आपसे ली जाएगी।

कॉलेज का नाम उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस
स्थापना1900
कुल फीस 1,12,750 रुपए है
mbbs सीट 100 सीट
अवधि 4.5+1 साल इंटर्नशिप
हॉस्टल फीस बॉय्ज़ 10,000 एक साल की फीस है
हॉस्टल फीस गर्ल्स4,000 एक साल की फीस है
राज्य उत्तर प्रदेश

सस्ते सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के नाम

मेडिकल कॉलेज का नामप्रति वर्ष फीसराज्यस्थापना
राजकीय आल्लोपैथिक मेडिकल कॉलेज, बहराइच36,000उत्तर प्रदेश2019
महामाया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर144,000उत्तर प्रदेश2011
जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद8,25,000गुजरात 2011
पंडित बीडी शर्मा विश्वविद्यालय, रोहतक (निजी)5,00,000हरियाणा1960
डॉ. आर.एम.एल.आई.एम.एस मेडिकल कॉलेज, लखनऊ49,700उत्तर प्रदेश2017
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़210,000उत्तर प्रदेश2013
इएसआईसी मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद1,00,000हरियाणा2019
आर.डी. गार्ड मेडिकल कॉलेज, उज्जैन8,33,000मध्य प्रदेश2001
जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज, गांधीनगर8,25,000गुजरात 2012
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कन्नौज153,000उत्तर प्रदेश2012
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, डूंगरपुर7,50,000राजस्तान 2017
जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज, वडोदरा8,25,000गुजरात 2011
एसजीटी विश्वविद्यालय, बुढ़ेरा, गुरुग्राम9,00,000हरियाणा2013
एल.एल.आर.एम मेडिकल कॉलेज, मेरठ140,000उत्तर प्रदेश1966
जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज, जूनागढ़8,25,000गुजरात 2015
एम.एस. रामैया मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर, कर्नाटक9,94,406कर्नाटक 1979
एम.ई.एस. मेडिकल कॉलेज, पेरिन्थलमन्न, केरल10,48,000केरल2002
बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर231,000उत्तर प्रदेश1972
यूपी रूरल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और रिसर्च, सैफई इटावा210,000उत्तर प्रदेश2006
एस.एम.आई.ई.आर, सूरत14,82,000गुजरात 2019
जीएसएल मेडिकल कॉलेज12,00,00आंध्र प्रदेश2006
हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, देहरादून13,32,000उत्तराखंड1995
महर्षि विश्वामित्र ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, ग़ाज़ीपुर36,000 उत्तर प्रदेश2021
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद140,000उत्तर प्रदेश1961
जुबली मिशन मेडिकल कॉलेज, त्रिशूर7,65,000केरल2002
माता गुजरी विश्वविद्यालय, किशनगंज8,38,000बिहार 2019
मलबार मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड, केरल12,37,000केरल2010
महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज, झांसी190,000उत्तर प्रदेश1968
लोर्ड बुद्ध कोशी मेडिकल कॉलेज, सहरसा12,00,000 बिहार1975
मां विंध्यावासिनी ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, मिर्ज़ापुर36,000उत्तर प्रदेश2021
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बंदा159,000उत्तर प्रदेश2016
एस. निजलिंगप्पा मेडिकल कॉलेज, बागलकोट9,94,406कर्नाटक2000
BSc क्या है इसके लिए क्या योग्यता चाहिए, फीस , करियर, सैलरी भी जाने
BSc Nursing क्या होता है इसकी डेमाण्ड क्यू बड़ रही है
MSc कैसे करे इसके बाद क्या करिया विकल्प है ?

सबसे सस्ता मेडिकल कॉलेज कौन सा है?

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), नई दिल्ली
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), गोरखपुर
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU), बनारस

मेडिकल करने में कितना पैसा लगता है?

भारत के सरकारी कॉलेज से यह औसतन 10 से 80 हजार हो सकता है जबकि किसी प्राइवेट कॉलेज से 20 से 60 लाख रुपए हो सकता है।

विश्व की सबसे ऊंची डिग्री कौन सी है?

पूरे विश्व मे पीएचडी डिग्री को सबसे उच्च डिग्री मानी जाती है

भारत के टॉप एमबीबीएस कॉलेज कौन से है ?

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS), नई दिल्ली
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU), बनारस
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)
किंग जॉर्ज्स मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), उत्तर प्रदेश

निष्कर्ष:-

हमने इस लेख मे भारत के जीतने भी सस्ते कॉलेज थे उनके नाम और एमबीबीएस की फीस कितनी है सारी चीजे बताई है साथ उन मेडिकल कॉलेजों की सीट कितनी है हॉस्टल फीस कितनी है मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब हुई थी

वो किस राज्य मे है ये सारी चीजे हमने इस ब्लॉग मे कवर की है उम्मीद है आपको ये लेख अच्छा लगा होगा अगर आपका इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे हमे लिख कर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *